यदि GNM का कोर्स करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि GNM कोर्स फीस (GNM Ki Fees Kitni Hai) के बारे में तो इस आर्टिकल में बने रहिए क्योंकि पूरी जानकारी देने वाले हैं।
अगर दोस्तों आपके मन में भी सवाल है कि जीएनएम का कोर्स करने के लिए कितना पैसा खर्चा होता है तो आज के इस पोस्ट में आपलोगों को जीएनएम कोर्स की फीस कितनी है? (GNM Course Ki Fees Kitni Hai) इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
किस कॉलेज में जीएनएम का कोर्स (gnm course fees) करने में कितना पैसा लगता है तथा किस कॉलेज में ज्यादा और किस कॉलेज में कम फीस लगता है, उन कॉलेजों के नाम भी जानेंगे।
आप अपने बजट के अनुसार मनपसंद कॉलेजों में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि कोई भी कोर्स करने से पहले हमलोग उन कोर्सों की फीस (Fees) के बारे में पहले जानते हैं।
क्या मैं जिस कोर्स करना चाह रहा हूं उस कोर्स के लिए हमारे पास उतना बजट है या नहीं पहले यह देखते हैं। यदि उतना बजट मेरे पास है तो उस कोर्स को करने के लिए आगे बढ़ते हैं अगर उतना फीस (Fees) नहीं होने पर हम कोई दूसरा कोर्स कर लेते हैं।
जो विद्यार्थी Medical के क्षेत्र में अपना Career बनाना चाहता है, लेकिन उनलोगों के पास ज्यादा पैसे नहीं है तो उन लोगों के लिए GNM का Course बेहतर है। GNM Course करने में कितना पैसा लगता है यानी कि GNM कोर्स फीस (GNM Ki Fees Kitni Hai) आइए जानने वाले हैं।
जीएनएम कोर्स की फीस कितनी है? (GNM Course Ki Fees Kitni Hai)
GNM नर्सिंग कोर्स फीस की बात करें तो GNM Course Fees लगभग औसतन ₹30,000-₹40,000 खर्चा से लेकर लगभग 1 लाख से 4 लाख रुपए तक खर्चा हो सकते हैं। जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि मेडिकल कॉलेज में अलग-अलग फीस होते हैं, उसी प्रकार जीएनएम की कोर्स करने के लिए भी अलग-अलग कॉलेजों में फीस अलग-अलग होती है।
जो स्टूडेंट कम पैसों में जीएनएम का कोर्स करना चाहते हैं उन लोगों के लिए Government College बेहतर है, क्योंकि सरकारी कॉलेजों में एकदम कम Fees में GNM Course की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। जबकि प्राइवेट कॉलेजों में जीएनएम कोर्स की फीस काफी ज्यादा होते हैं सरकारी कॉलेजों के तुलना में प्राइवेट कॉलेजों में अत्यधिक फीस भरनी पड़ती है।
GNM कोर्स फीस इन गवर्नमेंट कॉलेज (gnm ki government fees kitni hai) में लगभग ₹30,000 से लेकर 40,000 रुपए में जीएनएम का कोर्स पूरा कर सकते हैं, जबकि gnm कोर्स फीस इन प्राइवेट कॉलेज ₹1,00,000 से लेकर ₹4,00,000 तक फीस लग सकता है। यदि दोस्तों आपलोगों का किसी अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन हो जाते हैं जैसे कि AIIMS, BHU इत्यादि में तो दूसरे सरकारी कॉलेज के तुलना में एकदम कम फीस भरनी होती है।
GNM कोर्स फीस कुछ कॉलेजों के (GNM Course Fees In Hindi)
फीस के बारे में हमने कहा है कि, GNM course की फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग होती है। सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में जीएनएम कोर्स की फीस में अंतर होता है। देश के कुछ अच्छे GNM colleges और उनकी फीस की सूची कुछ इस प्रकार है –
कुछ जीएनएम कॉलेजों के नाम (Colleges Name) | GNM कोर्स फीस (GNM Course Avg Fees) |
YBN University, Ranchi | जीएनएम कोर्स फीस 3,03,500 रूपए |
Jagannath Gupta Institute of Medical Sciences and Hospital, Kolkata | Gnm course fees 2,55,000 रुपए |
Shri Guru Ram Rai University, Dehradun | gnm नर्सिंग कोर्स फीस 2,53,000 रुपए |
Sharda University, Greater Noida | GNM कोर्स फीस 2,50,000 रुपए |
Jamia Hamdard, New Delhi | Gnm course fees 2,25,000 रुपए |
IIMT University, Meerut | जीएनएम कोर्स फीस 2,14,500 रुपए |
Peoples University, Bhopal | gnm नर्सिंग कोर्स फीस 1,92,000 रुपए |
Lord Krishna College of Nursing, Datia | Gnm course fees 1,70,000 रुपए |
Maharishi Markandeshwar University, Solan | जीएनएम कोर्स फीस 1,70,000 रुपए |
Hind Institute of Medical Sciences, Barabanki | Gnm की फीस 1,62,000 रुपए |
Guru Nanak College of Nursing, Dhahan Kaleran | Gnm course fees 1,51,000 रुपए |
Indira Gandhi Institute of Medical Sciences, Patna | जीएनएम कोर्स फीस 1,38,000 रुपए |
Bharati Vidyapeeth, Pune | जीएनएम फीस 1,35,000 रुपए |
Sri Guru Ram Das University of Health Sciences, Amritsar | Gnm course fees 89,250 रुपए |
Uttar Pradesh University of Medical Sciences, Saifai | जीएनएम कोर्स फीस 43,000 रुपए |
Banaras Hindu University | gnm नर्सिंग कोर्स फीस 40,000 रुपए |
Dr NTR University of Health Sciences, Vijayawada | Gnm Course की फीस 22,000 रुपए |
इसे भी जरूर पढ़ें:
- जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें?
- Gnm की सैलरी कितनी होती है?
- जीएनएम कोर्स कितने साल का होता है?
- जीएनएम के बाद सरकारी नौकरी
- GNM में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
जीएनएम कोर्स क्या होता है? (GNM Course Detail In Hindi)
GNM का फुल फॉर्म (GNM Full Form In Hindi) “General Nursing & Midwifery” होता है। हिंदी में GNM को जनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाईफरी कहा जाता है। जीएनएम कोर्स डिप्लोमा कोर्स जोकि इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष 6 महीने की होती है जीएनएम का कोर्स करने के लिए न्यूनतम योग्यताएं 12वीं कक्षा पास होने चाहिए तभी जाकर जीएनएम का कोर्स कर सकते हैं।
जो स्टूडेंट कम पैसे में मेडिकल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहता है उन लोगों के लिए जीएनएम का कोर्स बेहतर विकल्प है। जीएनएम का कोर्स करने के बाद आप अस्पताल, क्लीनिक, नर्सिंग होम इत्यादि में स्टाफ नर्स के पद पर काम कर सकते हैं आसानी से इन जगहों में जॉब मिल जाएंगे।
इस कोर्स में कम समय में व्यावसायिक और अच्छे नर्सिंग छात्रों को तैयार किया जाता है। जीएनएम कोर्स के खास बात बता दें कि जीएनएमGNM का कोर्स लड़के और लड़कियां दोनों ही कर सकते हैं चाहे किसी भी Stream से क्यों ना हो।
GNM के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए – GNM ke liye Qualification
यदि आपलोग जीएनएम का कोर्स करना चाहते हैं तो यह सवाल जरूर आपके मन में आएंगे GNM के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए (GNM ke liye Qualification):–
- GNM Course को करने के लिए योग्यता की बात किया जाए तो न्यूनतम 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
- 12वीं की पढ़ाई किसी भी स्ट्रीम से पास होना चाहिए परंतु इंग्लिश विषय होना अनिवार्य है।
- जीएनएम के लिए क्वालिफिकेशन 12वीं कक्षा में न्यूनतम 40 से 50% अंक लाना अनिवार्य है।
- जीएनएम कोर्स को करने के लिए आयु सीमा की बात किया जाए तो न्यूनतम 17 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष के बीच में होना चाहिए।
जीएनएम कोर्स के बाद क्या करें? (GNM Course Ke Baad Kya Kare)
जीएनएम कोर्स को करने के बाद आप इन इन सेक्टरों में जॉब कर सकते हैं:–
- गैर सरकारी संगठन (NGOs)
- निजी अस्पताल (Nursing Homes)
- सरकारी औषधालय (Government Dispensaries)
- ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र (Rural Health Centres)
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Centres)
- निजी अस्पताल/क्लीनिक (Private Hospitals/Clinics)
- सरकारी अस्पताल (Government Hospitals)
- सरकारी स्वास्थ्य योजनाएं (Government Health Schemes)
- वृद्धाश्रम (Old Age Homes) etc……………………….
जीएनएम नर्सिंग के बाद कौन सा कोर्स करें?
यदि आप लोग जीएनएम कोर्स को करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो आप लोगों के लिए यह कोर्स उपलब्ध है जीएनएम नर्सिंग के बाद कर सकते हैं:–
- बीएससी नर्सिंग (B Sc Nursing)
- पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (Post Basic B Sc Nursing)
- बीपीटी (BPT)
- मेडिकल लैब टेक्नीशियन (BMLT/DMLT/CMLT)
- ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन (OTT)
- एमबीबीएस (MBBS)
- बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)
जीएनएम का सिलेबस क्या होता है (Gnm Course Syllabus In Hindi)
जीएनएम कोर्स का सिलेबस निम्न है जोकि 3 वर्षों में बांटा गया है:–
जीएनएम का सिलेबस पहले वर्ष के लिए (GNM Syllabus For First Year In Hindi)
- कीटाणु-विज्ञान (Microbiology)
- व्यावहारिक विज्ञान (Applied science)
- मनोविज्ञान ( Psychology)
- बायो साइंसेज (Bio Sciences )
- शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान (Anatomy and physiology)
- प्राथमिक चिकित्सा (First Aid)
- सामुदायिक नर्सिंग (Community Nursing)
- पर्यावरण स्वच्छता (Environmental Sanitation)
- नागरिक सास्त्र (Civics)
- नर्सिंग फाउंडेशन (Nursing Foundation)
- नर्सिंग की मूल बातें (Basics of Nursing )
- स्वास्थ्य शिक्षा और संचार कौशल (Health Education and Communication Skills)
- पोषण (Nutrition)
- अंग्रेज़ी (English)
- कंप्यूटर शिक्षा (Computer Education)
- सह पाठ्यक्रम गतिविधियां (Co-curricular Activities)
जीएनएम का सिलेबस दूसरे वर्ष के लिए (GNM Syllabus For Second Year In Hindi)
- बाल स्वास्थ्य नर्सिंग (Child Health Nursing)
- मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग (Medical-Surgical Nursing)
- मानसिक स्वास्थ्य और मनोरोग नर्सिंग (Mental Health and Psychiatric Nursing)
- सह पाठ्यक्रम गतिविधियां (Co-curricular Activities)
जीएनएम का सिलेबस तीसरे वर्ष के लिए (GNM Syllabus For Third Year In Hindi)
- नर्सिंग शिक्षा (Nursing Education)
- अनुसंधान और सांख्यिकी का परिचय (Introduction to Research and Statistics)
- व्यावसायिक रुझान और समायोजन (Business Trends and Adjustments)
- मिडवाइफरी और गायनोकोलॉजिकल नर्सिंग (Midwifery and Gynecological Nursing)
- नर्सिंग प्रशासन और वार्ड प्रबंधन (Nursing Administration and Ward Management)
- सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी में नैदानिक क्षेत्र (Clinical Areas in General Nursing and Midwifery)
- सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग (Community Health Nursing)
- सह पाठ्यक्रम गतिविधियां (Co-curricular Activities)
जीएनएम नर्सिंग के टॉप कॉलेज
- Acharya’s NR School of Nursing, Bangalore
- A P S College of Nursing, Jalandhar
- A. Shama Rao Nursing School, Mangalore
- AECS Maaruti School of Nursing, Bangalore
- Aartissan Academy of Animation & Multimedia
- Bharati Vidyapeeth, Pune
- Jamia Hamdard, New Delhi
- Singhania University, Jhunjhunu
- Dr NTR University of Health Sciences, Vijayawada
- St John’s National Academy of Health Sciences, Bangalore
- Sharda University, Greater Noida
- Hind Institute of Medical Sciences, Barabanki
- SCB Medical College, Cuttack
- Shri Guru Ram Rai University, Dehradun
- Indira Gandhi Institute of Medical Sciences, Patna
- Shree Guru Gobind Singh Tricentenary University, Gurgaon
- Maharaja Agrasen Medical College, Agroha
- Uttar Pradesh University of Medical Sciences, Saifai
- Jagannath Gupta Institute of Medical Sciences and Hospital, Kolkata
FAQ’S:– GNM कोर्स फीस (GNM Ki Fees Kitni Hai)
प्रश्न 1. जीएनएम कोर्स की फीस कितनी है?
उत्तर GNM की फीस सरकारी कॉलेजों में लगभग ₹30,000 से लेकर 40,000 रुपए तथा प्राइवेट कॉलेजों की फीस ₹1,00,000 से लेकर ₹4,00,000 तक फीस लग सकता है।
प्रश्न 2. GNM का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर GNM का फुल फॉर्म (GNM Full Form In Hindi) “General Nursing & Midwifery” होता है। इसे हिंदी में GNM को जनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाईफरी कहा जाता है।
प्रश्न 3. जीएनएम कोर्स कितने साल का होता है?
उत्तर इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष 6 महीने की होती है जीएनएम के कोर्स में 3 साल की पाठ्यक्रम तथा 6 महीने की इंटर्नशिप होती है।
FINAL WORDS: GNM कोर्स फीस (GNM Ki Fees Kitni Hai)
इस पोस्ट जीएनएम कोर्स की फीस कितनी है? | GNM Course Ki Fees Kitni Hai आपलोगों को कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं अगर इस पोस्ट जीएनएम कोर्स की फीस कितनी है? – GNM Course Ki Fees Kitni Hai से संबंधित आपलोगों के मन में कोई सवाल हो तो बेहिचक कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं इसका जवाब जल्द से जल्द देने का कोशिश करूंगा।
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।
Very nice sir app ko
Thanks