आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि ग्राहक सेवा केंद्र खोलने में कितना पैसा लगता है।
ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) जो ग्रामीण क्षेत्रों में एक मिनी बैंक होता है।
भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग से जुड़े हर एक नागरिकों को सुविधाएं देने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र को खोला जाता है।
किसी भी कंपनी के माध्यम से ग्राहक सेवा केंद्र को खोला जा सकता है सीएससी का पूरा नाम कस्टमर सर्विस प्वाइंट (Customer Service Point) होता है।
यदि आप उच्च डिग्रीधारक नहीं है और आपको कंप्यूटर का ज्ञान है तो आप CSP आईडी लेकर के महीने कि लगभग कम से कम 20 से 30,000 तक की कमा सकते है।
ग्राहक सेवा केंद्र खोलने में कितना पैसा लगता है? (CSP Kholne Me Kitna Paisa Lagta Hai)
ग्राहक सेवा केंद्र शुरू करने के लिए आपको न्यूनतम लगभग 1 से 1.5 लाख तक कि खर्च लग सकती है। इसके लिए आप किसी भी बैंक से लोन ले सकते हैं।
भारत सरकार के द्वारा ग्रामीणों के नागरिकों को बैंकिंग की सुविधा दिलाने के लिए में मेन ब्रांच के द्वारा मान्य मिनी बैंक को सीएसपी कहा जाता है।
यह सी एस पी बैंक किसी भी बैंक का हो सकता है जैसे – SBI BANK, JRGB BANK, ICICI BANK आदि।
ग्राहक सेवा केंद्र के बारे में जानकरी
योजना | ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले |
ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) फुल फॉर्म | कस्टमर सर्विस पॉइंट (Customer Service Point) |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया |
ग्राहक सेवा केंद्र हेल्पलाइन नंबर | +91-9477405076 |
योजना टाइप | भारत सरकार |
इनके द्वारा शुरू कि गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
कहा आवेदन करे ग्राहक सेवा केंद्र के लिए | बैंक या कम्पनी के जरिये से आप ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते है. |
ग्राहक सेवा केंद्र से प्रति महीने कमाए | 20,000 हजार से 30,000 हजार तक |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.digitalindiacsp.in/ |
FAQ’S:–
प्रश्न : ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए कितना लोन मिलेगा?
उत्तर– ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के लिए 50,000 से लेकर के 1 लाख तक का लोन उसी बैंक से दिया जाता है जिस बैंक से सीएसपी आईडी लेना चाहते हैं।
प्रश्न : आवेदन करने के कितने दिन बाद ग्राहक सेवा केंद्र के लिए Id Password मिल जाता है?
उत्तर– किसी भी बैंक में सीएससी आईडी आवेदन करने के 15 से 20 दिन बाद बैंक की ओर से अनुमति मिल जाती है जिसके पश्चात खुद का सीएसपी केंद्र खोल सकते हैं।
प्रश्न : ग्राहक सेवा केंद्र क्या है?
उत्तर– ग्रामीण क्षेत्र में नागरिकों को बैंक से संबंधित सारे सुविधाओं को देने वाला एक मिनी बैंक (Mini Bank) होता है जिसको हम सीएसपी (CSP) के नाम से जानते हैं।
प्रश्न : ग्राहक सेवा केंद्र पर कोन कोनसी योजनाओ के फॉर्म भर सकते है?
उत्तर– ग्राहक सेवा केंद्र में निम्नलिखित योजनाओं का फॉर्म भर सकते हैं- जीएसटी योजना, जन धन योजना और खाते, प्रधानमंत्री बीमा योजना, ग्राम परिवहन योजना, आसान ऋण योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आदि।
प्रश्न : ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के फायदे?
उत्तर– ग्राहक सेवा केंद्र खोलने से इसकी कमीशन पर आधारित फायदे एवं कमाई होते हैं 100 से कम के खाता ओपनिंग पर 15 रुपए और अधिक वालों से ₹20 कमीशन मिलता है।
Join on Telegram Channel | Click Here |
Join on Telegram Group | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Whatsapp Community | Click Here |
Home Page | Click Here |
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।