ए एन एम के कार्य | Work of ANM in hindi

5/5 - (3 votes)

हेलो साथियों मैं बताने वाला हूं कि ए एन एम के कार्य (Work of ANM in hindi) क्या होते हैं इसी के बारे में विस्तार से एकदम सरल भाषा में जानकारी देने वाले हैं। 

जो भी विद्यार्थियों एएनएम का कोर्स करना चाहते हैं उनलोगों को एएनएम कोर्स के बारे में जानकारी होना चाहिए जैसे कि ए एन एम के कार्य (Work of ANM in hindi) क्या होते हैं, एएनएम कोर्स क्या है, एएनएम कोर्स करने के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए।

ए एन एम के कार्य | Work of ANM in hindi
ए एन एम के कार्य | Work of ANM in hindi

एएनएम के बाद क्या करें, ANM और GNM में अंतर इत्यादि इससे जुड़े इन सारे सवालों के बारे में बारे में चर्चा करने वाले हैं यदि आप भी एक नर्स बनना चाहते हैं तो एकदम सही जगह आए हुए हैं क्योंकि हमारे वेबसाइट पर पूरी जानकारी मिलने वाले हैं।

ANM का Course अधिकतर लड़कियां ही करती है क्योंकि यह कोर्स लड़कों के लिए नहीं है इस कोर्स को करने के बाद अपना भविष्य को बेहतर बना सकते हैं यह जो कोर्स है अस्पताल नर्सिंग से संबंधित कोर्स है इसमें साधारण चिकित्सा जानकारी के साथ डॉक्टरों की सहायता करने एवं मरीजों की देखभाल करने  के बारे में सिखाया जाता है। 

आज के समय पर मेडिकल के क्षेत्र में भविष्य को लेकर काफी ज्यादा क्रेज बढ़ रहे हैं मेडिकल के क्षेत्र में डॉक्टरों का अहम भूमिकाएं होती है।  यदि आप भी  एएनएम का कोर्स करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही बात है क्योंकि इस क्षेत्र में वर्तमान समय में नौकरियां आसानी से मिल जाती है।

तो आइए देखते हैं की एएनएम का काम क्या होते हैं (ANM Ka Kaam Kya Hote Hai) इसके बाद जानेंगे की एएनएम कोर्स क्या होता है (What is anm course).

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

ए एन एम के कार्य (Work of ANM in hindi)

ANM का मुख्य कार्य क्या है? तथा ANM Nursing कोर्स करने के बाद कौन-कौन से काम करने होते है नीचे बताए गए हैं कि ए एन एम के उम्मीदवारों को क्या-क्या कार्य करने होते हैं, जोकि निम्न है:–

  • बच्चे को टिकाकरण करवाना।
  • डॉक्टर का मदद करना।
  • मरीजों को समय-समय पर दवाई देना एवं उन्हें देखभाल करना।
  • डॉक्टर के आदेशनुसार मरीजों को दवाई देना या मरीजों को दिए गए दवाइयों को लेने को कहना।
  • मरीजों को इलाज करते समय एकदम सही तरीके से सभी चीजों का ध्यान रखना इनके कार्य होते हैं।
  • प्रथम उपचार (First Aid ), नुट्रिशन, सामान्य बीमारियों का उपचार करना इत्यादि इनके काम होते हैं। 
  • डॉक्टर के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसारअस्पतालों में लोगों को पालन करवाना। इत्यादि एएनएम के  कार्य होते हैं।

एएनएम कोर्स क्या है? (What is anm course in hindi)

एनएम कोर्स मेडिकल से संबंधित एक डिप्लोमा कोर्स है, इस कोर्स को करने के बाद आप एक सहायक नर्स के रूप में कार्य कर सकते हैं। एएनएम का कोर्स 12वीं कक्षा पास करने के बाद आप कर सकते हैं इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है। आपलोगों को बता दें कि एएनएम का कोर्स सिर्फ महिला या लड़कियां ही कर सकते हैं, बल्कि लड़के नहीं कर सकते हैं।

यदि लड़के Nursing के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो उनलोगों के लिए जीएनएम का कोर्स होता है, उन्हें कर सकते हैं। वह भी एक डिप्लोमा कोर्स होता है जोकि बारहवीं कक्षा के बाद कर सकते हैं।

यह जो जीएनएम का कोर्स है इस कोर्स को लड़के और लड़कियां दोनों ही कर सकते हैं तो चलिए हम  मुख्य मुद्दे पर आते हैं हम जाने वाले हैं एएनएम कोर्स के बारे में जैसे कि ऊपर में हमलोग जाने की एएनएम का कार्य क्या क्या होते हैं।

एएनएम कोर्स के 2 वर्षों के दौरान 18 महीने की पढ़ाई होती है एवं 6 महीने की इंटर्नशिप दी जाती है। इसमें यही सिखाया जाता है कि मरीजों का प्राथमिक उपचार देना एवं मरीजों को देखभाल करना,  डॉक्टर की सहायता करना इत्यादि प्रकार के काम सिखाए जाते हैं।

ए एन एम के कार्य (Work of ANM in hindi) क्या होते हैं, एएनएम कोर्स क्या होता है यह जानने के बाद अब हम बात करने वाले हैं कि एएनएम कोर्स को करने के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए।

ए एन एम कोर्स के लिए योग्यताएं (ANM Ke Liye Qualification)

हम जानने वाले हैं कि एएनएम कोर्स को करने के लिए हमें योग्यताएं क्या क्या होनी चाहिए:-

◈ शैक्षिक योग्यता: एएनएम कोर्स करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय या विश्वविद्यालय से बारहवीं कक्षा में 45% अंकों  के साथ पास होना चाहिए।

◈ उम्र सीमा: एएनएम कोर्स करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 साल एवं अधिकतम आयु सीमा 35 साल होना चाहिए।

प्रवेश प्रक्रिया: एएनएम के कोर्स में प्रवेश लेने के लिए एक विशेष  व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर प्रवेश लिया जाता है बारहवीं कक्षा के अंक के आधार पर एडमिशन मिलते हैं। साथियों में आपलोगों को बता दूं कि प्रवेश का जो प्रक्रिया है सभी कॉलेजों में अलग-अलग होती है।

मेडिकल सर्टिफिकेट: उम्मीदवारों को मेडिकल के क्षेत्र में पूरी तरह फिट होने चाहिए तथा किसी भी डॉक्टर के द्वारा घोषित प्रमाण पत्र प्राप्त करना हो सकते हैं।

ए एन एम के बारे में बताइए (ANM Course Details In Hindi)

ANM का स्तरडिप्लोमा कोर्स
ANM का पूरा नामAUXILIARY NURSE MIDWIFERY
ANM कोर्स की अवधि2 वर्ष
ANM कोर्स की फीसप्राइवेट कॉलेज 60 हजार से 1 लाख प्रतिवर्ष
सरकारी कॉलेजबहुत ही कम
शैक्षणिक योग्यता12th पास (कम से कम 45% के साथ)
आयु सीमान्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष

एएनएम कोर्स की फीस

एएनएम कोर्स की फीस (ANM Course Ki Fees) सरकारी कॉलेजों में फीस लगभग 15,000 रुपए से 20,000 रुपए तक या इससे कम फीस में सरकारी कॉलेजों से ANM Nursing Course की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

जबकि प्राइवेट कॉलेजों में एएनएम कोर्स की फीस लगभग औसतन ₹50000 से लेकर ₹100000 तक फीस हो सकती है। सरकारी कॉलेजों एवं प्राइवेट कॉलेजों में एनम (ANM) कोर्स की फीस अलग अलग हो सकती है।

एएनएम की सैलरी कितनी होती है?

ANM की सैलरी सरकारी अस्पतालों में लगभग 18000 रुपए से लेकर 30,000 रुपए तक प्रति महीने सैलरी मिलती है, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में एएनएम की सैलरी लगभग 8000 रुपए से लेकर लगभग 20,000 हजार रुपए तक सैलरी होती है।

एएनएम करने के लिए कितने परसेंट चाहिए?

एएनएम नर्सिंग कोर्स में दाखिला लेने के लिए 12वीं कक्षा में न्यूनतम 45% अंकों के साथ पास होना आवश्यक है आपको बता दें कि अलग-अलग प्रवेश परीक्षाओं में यह परसेंट अलग-अलग मांगे जा सकते हैं।

Must Reads

FAQ’S:– ए एन एम के कार्य

 प्रश्न 1. ए एन एम के कार्य

उत्तर– मरीजों को समय-समय पर दवाई देना एवं उन्हें देखभाल करना, प्रथम उपचार (First Aid ), नुट्रिशन, सामान्य बीमारियों का उपचार करना इत्यादि इनके काम होते हैं। 

प्रश्न 2. ANM इसका मतलब क्या होता है?

उत्तर– ANM कोर्स का मतलब Auxiliary Nursing Midwifery होता है, जिसे हिंदी में सहायक नर्स दाई होता है।

प्रश्न 3. ANM कोर्स कितने साल का होता है?

उत्तर– ANM कोर्स 2 साल का होता है।

FINAL WORDS:- ए एन एम के कार्य | Work of ANM in hindi

ए एन एम के कार्य (Work of ANM in hindi) यह जाना इस आर्टिकल में एकदम विस्तार से यदि साथियों आप लोगों के मन में इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल यह सुझाव हो तो हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं इसका जवाब  जल्द से जल्द देने का प्रयास करूंगा।

जो भी उम्मीदवार Nursing के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनलोगों के लिए ANM तथा GNM का कोर्स बहुत ही बढ़िया है अगर कम समय में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तथा लोगों की सेवा करना चाहते हैं तो मेडिकल का क्षेत्र बहुत ही बढ़िया है।

क्योंकि नौकरी के साथ-साथ आपका समाज सेवा भी करने का मौका मिलता है। वर्तमान समय में Nursing Courses का डिमांड बहुत ही ज्यादा है। इसका Scope फ्यूचर में भी बहुत ही बेहतर रहने वाला है।

ए एन एम के कार्य | ANM ka kaam kya hota hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now