एएनएम के लिए योग्यता | ANM Ke Liye Qualification

5/5 - (1 vote)

नमस्कार साथियों हमारे वेबसाइट खाब डॉट इन पर बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। यदि आप एक नर्स बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि नर्सिंग के क्षेत्र में एएनएम के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए– ANM Ke Liye Qualification in Hindi.

ANM Course करके चिकित्सा के क्षेत्र में अपना भविष्य उज्जवल बनाना चाहते हैं, तो आइए बताने जा रहे हैं कि एएनएम कोर्स के लिए शैक्षित योग्यता क्या है? (ANM Ke Liye Qualification in Hindi) इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले है।

एएनएम के लिए योग्यता | ANM Ke Liye Qualification
एएनएम के लिए योग्यता | ANM Ke Liye Qualification in Hindi

एएनएम का कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है इस कोर्स को सिर्फ लड़कियां ही कर सकती है, क्योंकि गर्ल्स गायनोलॉजिस्ट की सहायता भी कर सकती हैं इसी वजह से लड़कियों के लिए ही यह कोर्स है।

यदि कोई लड़के Nursing के Field में जाना चाहते है तो उनलोगों के लिए GNM का Course होता है वो जीएनएम का कोर्स करके नर्सिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं। आज के समय पर मेडिकल के क्षेत्र में ज्यादातर स्टूडेंट्स जाना चाहते हैं।

क्योंकि नर्सिंग के क्षेत्र में कोई डिप्लोमा कोर्स कर लेते हैं तो उन्हें नौकरियां आराम से मिल जाते हैं, जबकि दूसरे क्षेत्रों में काफी मेहनत एवं उच्च योग्यता (High Qualification) करने के बाद ही जॉब मिलते हैं।

एएनएम के कोर्स में हॉस्पिटल नर्सिंग से संबंधित कोर्स हैं इसमें जनरल चिकित्सा की जानकारी, डॉक्टर का मदद करना तथा मरीजों की देखभाल करना इत्यादि कामों के बारे में एएनएम का कोर्स में सिखाया जाता है।

एएनएम के लिए योग्यता (ANM Ke Liye Qualification In Hindi)

एएनएम कोर्स के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है:–

  • एएनएम कोर्स को करने के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • एएनएम कोर्स करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होने चाहिए। ‌
  • ANM का Course सिर्फ लड़कियां ही कर सकती हैं।
  • छात्रों को मेडिकल में पूर्ण रूप से फिट होना चाहिए।
  • बारहवीं कक्षा स्ट्रीम से चाहे उम्मीदवार आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स स्ट्रीम से क्यों ना हो।
  • कुछ कॉलेजों में साइंस स्ट्रीम से पीसीबी ग्रुप मांगा जाता है इसके साथ ही 45 % अंक भी होना अनिवार्य है।

एएनएम कोर्स क्या है? (ANM Course Details In Hindi)

ANM का फुल फॉर्म “Auxiliary Nurse Midwifery” होता है, जिसे हिंदी भाषा में “सहायक नर्स दाई सेवा” आ जाता है। एएनएम कोर्स के अंतर्गत लड़कियों को अपना कैरियर बनाने का सुनहरा मौका दिया जाता है। Anm का कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स हैं।

आपके मन में प्रश्न होंगे कि एएनएम का कोर्स कौन-कौन कर सकता है? एएनएम का कोर्स सिर्फ लड़कियां ही कर सकती हैं, जबकि जीएनएम का कोर्स लड़के एवं लड़कियां दोनों ही कर सकते हैं।

Anm के कोर्स में चिकित्सा से संबंधित जानकारियां दी जाती है जैसे कि मरीजों की देखभाल करना, डॉक्टरों की सहायता करना, मरीजों को समय-समय पर दवा देना, गांव एवं शहरों में बच्चों का टीका लगाना तथा अस्पतालों में उपकरणों एवं मशीनों की जानकारी देना इत्यादि के बारे में ANM Course में सिखाया जाता है।

ALSO READS:-

◆ एएनएम कोर्स कितने साल का होता है?
एएनएम की सैलरी कितनी होती है?
ए एन एम के कार्य क्या होते है?
जीएनएम  में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

बारहवीं मैथ के बाद अन्म कोर्स कर सकते हैं क्या?

जी बिल्कुल, 12वीं मैथ के बाद ANM का Course कर सकते हैं लेकिन सभी कॉलेजों से एएनएम का कोर्स नहीं कर सकते हैं।

क्योंकि कुछ कॉलेजों में एएनएम की शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा पास साइंस स्ट्रीम में भौतिक (Physics), रासायनिक (Chemistry), और जीवविज्ञान (Biology) लेकर पास होने चाहिए तभी जाकर एएनएम का कोर्स कर सकते हैं।

बारहवीं मैथ के बाद अन्म कोर्स कर सकते हैं क्या? हां कर सकते हैं ज्यादातर कॉलेजों में 12वीं कक्षा पास मांगे जाते हैं स्ट्रीम नहीं देखे जाते हैं।

क्या मैथ वाले बीएससी नर्सिंग कर सकते हैं?

हां मैथ वाले बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं। लेकिन सभी कॉलेजों से नहीं कर सकते हैं क्योंकि कुछ कॉलेजों में बारहवीं कक्षा Bio Science (PCB) लेकर पास होने चाहिए तभी जाकर योग्य होंगे।

कुछ ऐसे भी कॉलेज हैं जहां पर सिर्फ 12वीं कक्षा पास होने चाहिए इसके साथ ही इंग्लिश विषय रहना चाहिए।

तब वह उम्मीदवार मैथ स्ट्रीम लेकर भी B.Sc Nursing का कोर्स कर सकते हैं।

ANM कोर्स की फीस कितनी होती है?

ANM कोर्स की फीस सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में अलग-अलग होते हैं। सरकारी कॉलेजों में एएनएम की फीस लगभग 10,000 से ₹20000 प्रति वर्ष होते हैं।

जबकि प्राइवेट कॉलेजों में एएनएम की फीस ₹25000 से लेकर ₹50000 तक प्रति वर्ष हो सकते है।

निर्धारित फीस तय नहीं किया जा सकता है, क्योंकि सभी कॉलेजों में अलग-अलग फीस होते है किसी कॉलेजों में एएनएम कोर्स की फीस कम होती है किसी कॉलेजों में एएनएम कोर्स की फीस अधिक होती है।

ANM कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

ANM Course करने के बाद एक Fresher Candidate को शुरुआती तौर पर लगभग ₹8000 से लेकर ₹15000 तक मिल सकते हैं। 

एएनएम कोर्स करने के बाद सैलरी की बात किया जाए तो दो बातों पर निर्भर करता है पहली बात है कि आप किस सेक्टर में काम कर रहे हैं दूसरी बात है कि आप कौन सा पोस्ट पर जॉब करें?

यदि आप किसी गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब करते हैं तो आपकी सैलरी इससे अधिक भी हो सकती है तथा प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने पर आपकी सैलरी लगभग इतना ही हो सकते हैं।

एएनएम कोर्स करने के लिए कुछ मेडिकल कॉलेज (ANM Course College List In Hindi)

  • आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल सिंबोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च साइंसेज, दिल्ली
  • आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, भुवनेश्वर
  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हाइजीन एंड पब्लिक हेल्थ, कोलकाता
  • बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
  • रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली
  • विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग लखनऊ
  • क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर, तमिलनाडु
  • राजीव गांधी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, दिल्ली
  • अपोलो स्कूल ऑफ नर्सिंग, दिल्ली
  • अहिल्याबाई कॉलेज ऑफ नर्सिंग, दिल्ली
  • बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंस
  • एरा नर्सिंग कॉलेज, लखनऊ

एएनएम कोर्स करने के बाद कौन कौन सी जॉब मिलते हैं?

  • हॉस्पिटल
  • गैर सरकारी संगठन
  • ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र
  • नर्सिंग होम
  • क्लिनिक
  • मेडिकल कॉलेज
  • एनजीओ
  • वृद्धावस्था घर
  • एजुकेशनल इंस्टीट्यूट

एएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (ANM Me Kitne Subject Hote Hai)

एएनएम में कुल 6 सब्जेक्ट से अधिक होते हैं लेकिन हमने मुख्य 6 विषयों के बारे में बताया हैं।

  1. प्राथमिकक स्वास्थ्य देखभाल नर्सिंग (Primary Health Care Nursing)
  2. दाई का काम (Midwifery)
  3. स्वास्थ्य प्रचार (Health Promotion)
  4. सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग (Community Health Nursing)
  5. बाल स्वास्थ्य नर्सिंग (Child Health Nursing)
  6. स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन (Health Center Management) इत्यादि।
FAQ’S

Question – ANM Ke Liye Qualification

Ans– एएनएम के लिए क्वालिफिकेशन 12वीं कक्षा पास होने चाहिए इसके साथ ही आयु सीमा की बात करें तो 17 वर्ष से 35 वर्ष के बीच में होने चाहिए।

Question– ANM Me Kitne Subjects Hote Hai

Ans– एएनएम कई सारे सब्जेक्ट होते हैं जैसे कि स्वास्थ्य प्रचार, सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल नर्सिंग, बाल स्वास्थ्य नर्सिंग, दाई का काम, स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन इत्यादि।

Question– ANM Full Form In Hindi 

Ans– ANM की फुल फॉर्म Auxiliary Nursing Midwifery होती है, जिसे हिंदी में सहायक नर्स दाई कहते है।

FINAL WORDS

ANM Ke Liye Qualification– एएनएम के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? इसके बारे में आप लोगों पूरी जानकारी दी गई है।

ANM Qualification Criteria In Hindi इस लेख से संबंधित आप लोगों के मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो बेहिचक पूछ सकते हैं।

जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि कोई भी कोर्स करने से पहले हम उनकी योग्यताओं के बारे में पहले जानकारी करते हैं। तभी जाकर आप आगे बढ़ सकते हैं।

anm qualification in hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *