12 वीं के बाद फार्मेसी के लिए प्रवेश परीक्षा | 12th Ke Baad Pharmacy Ke Liye Entrance Exam

5/5 - (1 vote)

अगर आप भी फार्मेसी का कोर्स करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि 12 वीं के बाद फार्मेसी के लिए प्रवेश परीक्षा (12th Ke Baad Pharmacy Ke Liye Entrance Exam) कौन कौन से हैं? इसी के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाने वाली हैं।

12 वीं के बाद फार्मेसी के लिए प्रवेश परीक्षा | 12th Ke Baad Pharmacy Ke Liye Entrance Exam

यदि आप भी खुद का मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो फार्मेसी का कोर्स करना अनिवार्य होता है जबकि चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर अवसर प्रदान होते हैं। 

जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि आज के समय पर काफी सारे लोग बीमार से पीड़ित होते हैं इसके इलाज के लिए दवा का इस्तेमाल करते हैं। 

यदि आप भी मेडिकल के क्षेत्र में अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर फार्मेसी का कोर्स साबित हो सकता है।

फार्मेसी का कोर्स करने के लिए आइए जानते हैं कि 12 वीं के बाद फार्मेसी के लिए प्रवेश परीक्षा (12th Ke Baad Pharmacy Ke Liye Entrance Exam).

12 वीं के बाद फार्मेसी के लिए प्रवेश परीक्षा (12th Ke Baad Pharmacy Ke Liye Entrance Exam)

12 वीं के बाद फार्मेसी के लिए प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर कई सारे आयोजित किए जाते हैं:–

  • छत्तीसगढ़ प्री-फार्मेसी टेस्ट प्रवेश परीक्षा (CG PPHT)
  • राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (RUHS) फार्मेसी प्रवेश परीक्षा
  • NMIMS NPAT– नरसी मोंजी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज प्रवेश परीक्षा
  • ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) प्रवेश परीक्षा
  • TS EAMCET फार्मेसी प्रवेश परीक्षा
  • AP EAMCET फार्मेसी– आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग कृषि और फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम या NIPER JEE

फार्मेसी के लिए प्रवेश परीक्षा कोर्सेस (Entrance Exams for Pharmacy Courses)

फार्मेसी के लिए प्रवेश परीक्षा कई सारे उपलब्ध है राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर पर अलग-अलग एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाते हैं:–

  1. एपी ईएएमसीईटी (AP EAMCET)
  2. टीएस ईएएमसीईटी (TS EAMCET)
  3. बीसीईसीई (BCECE)
  4. डब्ल्यूबीजेईई (WBJEE)
  5. बीएससी फार्मा प्रवेश परीक्षा हिसार (B.Sc Pharma Entrance Exam Hisar)
  6. बीएससी फार्मा प्रवेश परीक्षा बरेली (B.Sc Pharma Entrance Exam Bareilly)
  7. बीएससी फार्मा प्रवेश परीक्षा रोहतक (B.Sc Pharma Entrance Exam Rohtak)
  8. पंजाब में बीएससी फार्मा प्रवेश परीक्षा (B.Sc Pharma Entrance Exam in Punjab)
  9. राजस्थान प्री एंट्रेंस टेस्ट फॉर फार्मेसी (Rajasthan Pre Entrance Test for Pharmacy) (RPETEAP)
  10. महाराष्ट्र बी.फार्मा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Maharashtra B.Pharm Common Entrance Test) (MHT-CET)
  11. बीएससी फार्मा कॉमन एंट्रेंस एग्जाम, केरल (B.Sc Pharma Common Entrance Exam, Kerala)
  12. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्नातक प्रवेश परीक्षा (Banaras Hindu University Undergraduate Entrance Test) (BHU UET)
  13. जीजीएसआईपीयू – बी फार्मा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GGSIPU – B. Pharma Common Entrance Test) (IPU CET)
  14. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला बी.फार्मा प्रवेश परीक्षा (Himachal Pradesh University Shimla B.Pharma Entrance Test)

फार्मेसी कोर्स के लिए योग्यता (Pharmacy Qualification In Hindi)

फार्मेसी कोर्स करने के लिए योग्यताएं (Pharmacy Ke Liye Qualification) निम्नलिखित निर्धारित किए गए हैं:–

कोर्स नामबी फार्मा (B Pharma)डी फार्मा (D Pharma)
शैक्षणिक योग्यता साइंस स्ट्रीम में 10+2 / D Pharmaसाइंस स्ट्रीम में 10+2
आवश्यक विषयभौतिकी, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञानभौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित/जीव विज्ञान
न्यूनतम अंक सभी विषय में न्यूनतम 50% अंकसभी विषय में न्यूनतम 40% अंक
प्रवेश परीक्षा स्तरराज्य-स्तरीय या विश्वविद्यालय-स्तरीय प्रवेश परीक्षाविश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षा
ALSO READS:–

फार्मेसी के प्रकार तथा कोर्स एवं अवधि (Pharmacy Course Kitne Saal Ka Hota Hai)

कोर्स का नाम शॉर्ट नामकोर्स की अवधि
बैचलर इन फार्मेसी (Bachelor of Pharmacy)B Pharma4 वर्ष
डिप्लोमा इन फार्मेसी (Diploma in Pharmacy)D Pharma2 साल

फार्मेसी में कैरियर की संभावनाएं और नौकरी के अवसर

  • केमिकल/ड्रग टेक्निशियन (Chemical/Drug Technician)
  • औषधि चिकित्सक (Drug Therapist)
  • अस्पताल औषधि समन्वयक (Hospital Drug Coordinator)
  • जैव प्रौद्योगिकी उद्योग (Bio-Technology Industries)
  • ड्रग इंस्पेक्टर (Drug Inspector)
  • स्वास्थ्य निरीक्षक (Health Inspector)
  • मरीजों को प्रिस्क्रिप्शन बनाना (Making Prescription to Patients)
  • फार्मेसिस्ट (Pharmacist)
  • अनुसंधान अधिकारी (Research Officer)
  • पैथोलॉजिकल लैब Pathological Lab()
  • वैज्ञानिक (Scientist)
  • अनुसंधान एवं विकास (Research & Development)

FAQ’S:–

प्रश्न 1: 12 वीं के बाद फार्मेसी के लिए प्रवेश परीक्षा

उत्तर– छत्तीसगढ़ प्री-फार्मेसी टेस्ट प्रवेश परीक्षा (CG PPHT), राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (RUHS) फार्मेसी प्रवेश परीक्षा, NMIMS NPAT– नरसी मोंजी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज प्रवेश परीक्षा, ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) प्रवेश परीक्षा, NIPER JEE, TS EAMCET इत्यादि।

प्रश्न 2: फार्मेसी कोर्स के लिए योग्यताएं क्या है?

उत्तर– साइंस स्ट्रीम में 10+2 पास होने चाहिए सभी विषय में न्यूनतम 40%-50% अंक होना अनिवार्य हैं या D Pharma की डिग्री होनी चाहिए।

प्रश्न 3: फार्मेसी कोर्स करने के बाद नौकरी 

उत्तर– केमिकल/ड्रग टेक्निशियन (Chemical/Drug Technician), औषधि चिकित्सक (Drug Therapist), अस्पताल औषधि समन्वयक (Hospital Drug Coordinator), जैव प्रौद्योगिकी उद्योग (Bio-Technology Industries), ड्रग इंस्पेक्टर (Drug Inspector), स्वास्थ्य निरीक्षक (Health Inspector) इत्यादि।

FINAL WORDS:–

उम्मीद करता हूं कि आज का यह लेख 12 वीं के बाद फार्मेसी के लिए प्रवेश परीक्षा (12th Ke Baad Pharmacy Ke Liye Entrance Exam) आप सभी के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होंगे। 

यदि इस लेख से संबंधित आप सभी के मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं इसी तरह का और भी जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर जॉइन कर ले ताकि समय-समय पर आप सभी को जानकारियां मिल सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now