सामान्य श्रेणी के लिए NEET में कुल सीटों

Rate this post

क्या दोस्तों आप भी सामान्य श्रेणी के लिए उम्मीदवार हैं और जानना चाहते हैं कि सामान्य श्रेणी के लिए NEET में कुल सीटों की संख्या कितनी है तो एकदम सही जगह आए हुए हैं क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं कि जनरल कैटेगरी के लिए नीट में कुल सीटों की संख्या कितनी है?

हमारे देश में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों की कुल संख्या लगभग 532 है, लेकिन इन कॉलेजों में एमबीबीएस करने वाले स्टूडेंट्स की कुल सीटें 76928 उपलब्ध हैं तथा पूरे भारत में 9 AIIMS MBBS प्रोग्राम है। जिसमें कि प्रत्येक कॉलेजों में 727 सीटें अतिरिक्त है। एवं 200 अतिरिक्त जिपमर MBBS प्रोग्राम उपलब्ध हैं।

सामान्य श्रेणी के लिए NEET में कुल सीटों

जनरल कैटेगरी के लिए एमबीबीएस की कितनी सीटें हैं? (General Category Ke Liye MBBS Ki Total Seat) आइए अब हम बताने जा रहे हैं।

Table of Contents

सामान्य श्रेणी के लिए NEET में कुल सीटों (General Category Ke Liye MBBS Ki Total Seat)

ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटें के अंतर्गत गवर्नमेंट के द्वारा संचालित MBBS, BDS जैसे कोर्सों के लिए कुल सीटों का 15% है। ऑल इंडिया कोटा के तहत सीटों को विभाजित करने वाली NEET (UG) मापदंडों के अनुसार 15% है तथा पहले सुप्रीम कोर्ट ने एसटी (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 7.5 प्रतिशत एवं एससी (SC) कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 15% से NEET आरक्षण निर्धारित किया था।

NEET आरक्षण मानदंड के लिए सरकारी नियमों के अनुसार, OBC के लिए 27% सीटें, EWS के लिए 10% सीटें, SC के लिए 15% सीटें और ST के लिए 7.5% सीटें केंद्रीय विश्वविद्यालयों और राज्य के मेडिकल कॉलेजों में आरक्षित हैं।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

भारत में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कितनी सीटें हैं?

भारत में कुल 562 मेडिकल कॉलेज हैं, जिसमें की 286 सरकारी कॉलेज हैं एवं 276 प्राइवेट कॉलेज हैं पूरे भारत में टोटल 562 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए 84,649 सीटें उपलब्ध हैं। सरकारी कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए नीट की परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ पास करना होता है तभी जाकर भारत के बेस्ट कॉलेजों में दाखिला मिल पाते हैं। 

भारत में एमबीबीएस में कितनी सीटें हैं?

भारत में MBBS की सीटों की संख्या लगभग 65,000 सीटें उपलब्ध है, जिसमें से लगभग 25000-27000 सरकारी सीटें हैं (जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित) तथा महाराष्ट्र की बात किया जाए लगभग 3000 सीटें हैं।

MBBS के लिए NEET में कितने अंक आवश्यक हैं? (MBBS Ke Liye Minimum Marks)

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एमबीबीएस में प्रवेश पाने के लिए नीट की परीक्षा में आवश्यक अंक क्या मांगे जाते हैं आई जानते हैं:–

वर्गनीट कटऑफ प्रतिशतककट-ऑफ अंक 
सामान्यसामान्य 50 वाँ प्रतिशतक720-138
अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा40 वाँ प्रतिशतक137-108
जनरल-पीडब्ल्यूडी45 वाँ प्रतिशतक137-122

किस राज्य में MBBS की कितनी सीटें हैं?

अलग-अलग राज्यों में एमबीबीएस की सीटों की संख्या अलग-अलग होती है तो आइए नीचे बताए गए हैं देखते हैं:–

  • आंध्र प्रदेश में कुल 13 सरकारी कॉलेज हैं जिसमें की 2485 सरकारी सीटें उपलब्ध हैं।
  • मध्य प्रदेश में कुल 14 सरकारी मेडिकल कॉलेज है यहां पर टोटल 2180 गवर्नमेंट सीटें हैं।
  • राजस्थान की बात किया जाए तो यहां पर 17 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं लेकिन कुल एमबीबीएस सीटों की संख्या के बात किया जाए तो 3055 सरकारी सीटें हैं।
  • गुजरात के 18 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में टोटल सीटों की संख्या 3700  उपलब्ध है।
  • पश्चिम बंगाल में 20 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं, इनमें  3225 सीटें उपलब्ध हैं।
  • कर्नाटक के 21 सरकारी कॉलेजों में 3150 सीटें उपलब्ध हैं।
  • महाराष्ट्र के 29 सरकारी कॉलेजों में 4825 सरकारी सीटें उपलब्ध हैं।
  • उत्तर प्रदेश में 35 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 4303 सरकारी MBBS सीटें हैं।
  • तमिलनाडु में 46 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 5225 सीटें उपलब्ध हैं।
1.BHMS के लिए NEET में कितने नंबर चाहिए? 
2.BDS के लिए नीट में कितने अंक चाहिए? 
3.MBBS के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? 
4.नीट एग्जाम के बाद क्या करें? 
5.नीट की तैयारी के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए? 

टॉप मेडिकल कॉलेज की सूची (Top Medical Colleges List In Hindi)

  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, दिल्ली
  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी
  • पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
  • अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
  • राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान, बैंगलोर
  • संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
  • जिगर और पित्त विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  • सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बेंगलुरु
  • मद्रास मेडिकल कॉलेज और सरकारी सामान्य अस्पताल, चेन्नई
  • श्री चित्रा तिरुनल आयुर्विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान, तिरुवनंतपुरम
  • श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, चेन्नई
  • स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, कोलकाता
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली
  • दत्ता मेघे आयुर्विज्ञान संस्थान, वर्धा
  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, जोधपुर
  • डॉ. डी. वाई. पाटिल विद्यापीठ, पुणे
  • शिक्षा ओ अनुसंधान, भुवनेश्वर
  • वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली
  • सरकार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, चंडीगढ़
  • एस.आर.एम. विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान, चेन्नई
  • यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली
  • लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
  • कलिंग औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान, भुवनेश्वर
  • सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भुवनेश्वर, खोरधा

FAQ’S:– सामान्य श्रेणी के लिए NEET में कुल सीटों

जनरल कैटेगरी के लिए एमबीबीएस की कितनी सीटें हैं?

उत्तर– जनरल कैटेगरी के लिए एमबीबीएस की सीटों की संख्या लगभग 65000 हैं जिसमें से लगभग 25000 से 27000 गवर्नमेंट सीटें उपलब्ध है।

सामान्य वर्ग के लिए नीट में स्कोर क्या है?

उत्तर– सामान्य वर्ग के लिए नीट में स्कोर सामान्य श्रेणी के लिए 720-138 अंक, एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी के लिए 137-108 अंक, सामान्य पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 137-122 अंक थे।

नीट में जनरल के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

उत्तर– NEET में जनरल, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 600+ स्कोर लाना होता है यदि आप 540+ नंबर लाते हैं तो इसके लिए BAMS, BDS, BHMS और BSc Nursing जैसे कोर्सों में आराम से प्रवेश मिल जाएंगे। 

720 में से एमबीबीएस के लिए नीट में कितने अंक चाहिए?

उत्तर– 720 में से एमबीबीएस के लिए नीट में 600+ अंक लाने चाहिए तब जाकर आपको एक अच्छे मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिल जाएंगे यदि आप MBBS के अलावा किसी दूसरे कोर्सों (BDS, BUMS, BAMS Etc) में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आराम से आपका एडमिशन हो जाएंगे। 

क्या मुझे नीट में 550 अंकों के साथ सरकारी मेडिकल कॉलेज मिल सकता है?

उत्तर– जी हां, NEET में 550+ अंकों के साथ सरकारी मेडिकल कॉलेज बिल्कुल मिल सकता है। आपके वर्गों पर निर्भर करता है यानी कि आप किस कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं। 

क्या 2023 में एमबीबीएस की सीटें बढ़ गई हैं?

उत्तर– जी हां,  2023 में एमबीबीएस की सीटें बढ़ गई है नीट यूजी 2023 में MBBS के लिए 97 फीसदी सीटों में बढ़ोतरी की है नए जानकारी के मुताबिक नीट परीक्षा के लिए 97% सीटों में 2023 को बढ़ोतरी की है तथा मेडिकल कॉलेजों में 71% बढ़ोतरी की है। 

FINAL WORDS:– सामान्य श्रेणी के लिए NEET में कुल सीटों की संख्या कितनी है (General Category Ke Liye MBBS Ki Total Seat)

सामान्य श्रेणी के लिए NEET में कुल सीटों की संख्या कितनी है (General Category Ke Liye MBBS Ki Total Seat) आशा करता हूं कि आप सभी को इसके बारे में पूरी जानकारी मिल चुके हैं हमने इस लेख के माध्यम से संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया।

हमारे इस आर्टिकल सामान्य श्रेणी के लिए NEET में कुल सीटों या जनरल कैटेगरी के लिए एमबीबीएस की कितनी सीटें हैं? इससे संबंधित कोई सवाल है तो COMMENT BOX में बता सकते हैं।

अगर हमारे वेबसाइट से ऐसे ही और इंटरेस्टिंग जानकारियां या सरकारी नौकरियों की जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर जॉइन कर ले।

सामान्य श्रेणी के लिए NEET में कुल सीटों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now