वैसे कॉलेज बहुत ही कम संख्या में आपको मिलेंगे। लगभग 99% कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग के एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन दिया जाता है। जिन लोगों के मन में सवाल था कि क्या बीएससी नर्सिंग के लिए नीट एग्जाम जरूरी है?
इस आर्टिकल के माध्यम से हम ऐसे कोर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसका नाम है बीएससी नर्सिंग इसी के बारे में बताने वाले हैं कि बीएससी नर्सिंग के लिए नीट जरूरी है क्या– B.Sc Nursing Ke Liye NEET Jaruri Hai Kya.
जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि सभी विद्यार्थियों का अपना अपना एक लक्ष्य होता है कोई इंजीनियर में कैरियर बनाना चाहता है कोई पुलिस, कोई मेडिकल में Career बनाना चाहता है, यदि आप भी Medical में कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
अगर आप B.Sc Nursing का Course करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि बीएससी नर्सिंग के लिए नीट जरूरी है क्या (B.Sc Nursing Ke Liye NEET Jaruri Hai Kya) इसके बारे में विस्तार से एक दम सरल भाषा में जानकारी देने जा रहे हैं।
बीएससी नर्सिंग के लिए नीट जरूरी है क्या (B.Sc Nursing Ke Liye NEET Jaruri Hai Kya)
बीएससी नर्सिंग के लिए नीट की परीक्षा जरूरी नहीं है। मेडिकल कॉलेजों में नीट परीक्षा के बिना एडमिशन लें सकते हैं, क्योंकि B.Sc Nursing के खुद का एंट्रेंस एग्जाम या राज्य के द्वारा आयोजित Entrance Exam पास करने के बाद B.Sc Nursing में Admission पाने के लिए योग्य हो जाते हैं।
यदि आप एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस इत्यादि जैसे कोर्सों को करने के लिए नीट एग्जाम देना जरूरी होता है तभी जाकर इन कोर्सों में दाखिला पा सकते हैं अन्यथा इन कॉलेजों में एडमिशन नहीं देते हैं।
हालांकि नीट की परीक्षा को पास कर लेते हैं और इसके बाद आप बीएससी नर्सिंग में दाखिला प्राप्त करना चाहते हैं तो आराम से बीएससी नर्सिंग के लिए एडमिशन मिल जाते हैं। जहां पर नीट परीक्षा के आधार पर बीएससी नर्सिंग के लिए एडमिशन लिया जाता है।
उम्मीद करता हूं कि इस सवाल का जवाब मिल चुका है। B.Sc Nursing कोर्स करने के लिए NEET Exam जरूरी नहीं होते हैं, ज्यादातर ऐसे कॉलेज मिल जाएंगे जहां पर नीट एग्जाम बिना के दाखिला एडमिशन मिलते हैं। उन कॉलेजों से B.Sc Nursing का Course कर सकते हैं।
बीएससी नर्सिंग क्या है (B.Sc. Course Details In Hindi)
बीएससी नर्सिंग इसके नाम सही पता चलता है कि यह एक नर्सिंग का कोर्स है, बीएससी नर्सिंग यह एक बैचलर डिग्री का कोर्स होता है इस कोर्स की अवधि 4 साल की होती है।
यदि आप 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम से PCB Group यानी कि Physics, Chemistry, Biology तथा English विषय लेकर इसके साथ ही 45% अंको के साथ पास होना अनिवार्य है।
बीएससी नर्सिंग कोर्स को करने के लिए आयु सीमा की बात किया जाए तो न्यूनतम 17 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए। तभी जाकर बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए योग्य होंगे।
ALSO READS
- नीट एग्जाम के बाद क्या करें?
- नीट में कितने चांस मिलते है?
- कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करे?
- बी फार्मा के लिए सरकारी कॉलेज कैसे मिलेगा?
- जीएनएम करने के बाद क्या कर सकते हैं?
NEET में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
नीट की परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 50% अंक, PH उम्मीदवारों के लिए 45% अंक और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40% लाना अनिवार्य है।
NEET Exam 2022 के रिजल्ट घोषित होने के बाद एनटीए के द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नीट एग्जाम 2022 के कट-ऑफ को प्रकाशित किया गया है।
अलग-अलग वर्गों के उम्मीदवारों का नीट में कट ऑफ मार्क्स अलग-अलग निर्धारित किया गया है:–
Category | NEET Exam 2022 Cut Off Marks | NEET Cut Off % |
UR/EWS | 715-117 | 50% |
OBC/ SC/ ST | 116-93 | 40% |
General– PH | 116-105 | 45% |
OBC/ SC/ ST- PH | 104-93 | 40% |
नीट में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा? (NEET me kitne number par sarkari college milega)
नीट की परीक्षा में पास करने के बाद सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 620 अंक से ज्यादा अंक लाना होगा तभी जाकर सरकारी कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा।
वोही अगर राज्य स्तर पर सरकारी कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए नीट एग्जाम में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम अंक 585 से ज्यादा अंक लाना होगा तभी जाकर सरकारी कॉलेजों में दाखिला मिलेगा।
भारत में लगभग 532 सरकारी कॉलेज हैं, इन मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करना चाहते हैं तो नीट की परीक्षा के आधार पर दाखिला दिया जाता है।
अन्य वर्गों के उम्मीदवारों की बात किया जाए तो आप जिस वर्ष में नीट की परीक्षा देंगे उस वर्ष नीट परीक्षा के कट ऑफ जितना रहेगा उसी के आधार पर सरकारी कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा।
नीट में कितने नंबर पर प्राइवेट कॉलेज मिलेगा? (NEET me Kitne marks Chahiye Private College ke liye)
यदि आप प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं तो नीट एग्जाम में लगभग 550 नंबर से ज्यादा लाने होंगे तभी जाकर किसे अच्छे कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं। वैसे तो कम मार्क्स लाने के बाद भी प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन मिल जाते हैं लेकिन आपको ज्यादा फीस देने होंगे।
अगर आप सरकारी कॉलेजों से मेडिकल की पढ़ाई करते हैं तो कम पैसों में आपकी मेडिकल की पढ़ाई पूरी हो जाएंगी जबकि प्राइवेट कॉलेजों में सरकारी कॉलेजों की तुलना में काफी ज्यादा फीस भरनी पड़ती है।
भारत में लगभग 276 प्राइवेट कॉलेज हैं, इन कॉलेजों में नेट की परीक्षा के आधार पर एडमिशन दिया जाता है इसके साथ ही नीट की परीक्षा में कम नंबर होने पर एडमिशन लेने के काफी पैसे भी देने पड़ते हैं।
बीएससी नर्सिंग में रोजगार के क्षेत्र
बीएससी नर्सिंग में रोजगार के कई सारे क्षेत्र होते हैं कुछ मुख्य क्षेत्रों के बारे में बताया हैं।
- रक्षा सेवाएं
- औद्योगिक घर / कारखाने
- हेल्थ विभाग
- अस्पताल / क्लीनिक
- नर्सिंग साइंस स्कूल
- रेलवे और मेडिकल विभाग
- कॉलेज और विश्वविद्यालय
बीएससी नर्सिंग में नौकरी प्रकार
- नर्स (Nurse)
- नर्सिंग ट्यूटर (Nursing Tutor)
- नर्सिंग शिक्षक (Nursing Teacher)
- नर्सरी स्कूल नर्स (Nursery School Nurse)
- नर्स और रोगी शिक्षक
- होम केयर नर्स
- नर्सिंग असिस्टेंट
- नर्स प्रबंधक
- वार्ड नर्स और संक्रमण नियंत्रण नर्स
- जूनियर मनश्चिकित्सीय नर्स
बीएससी नर्सिंग में समान कोर्स
- B.Sc. Nursing Honours बीएससी (ऑनर्स) (नर्सिंग)
बीएससी नर्सिंग में एडवांस कोर्स
- M.Sc (नर्सिंग)
- M.Phil (नर्सिंग)
- Ph.D (नर्सिंग)
बीएससी नर्सिंग प्राइवेट कॉलेज
बीएससी नर्सिंग के लिए प्राइवेट कॉलेज कॉलेज कई सारे हैं, जोकि नीचे हमने सूची में बताया हैं:–
- Abhilashi College of Nursing (ACN)
- Apollo College of Nursing
- AB Shetty Memorial Institute of Dental Sciences
- BM Birla College of Nursing. Kolkata, West Bengal
- Christian Medical College
- Father Muller College of Nursing – FMCN
- Kol Valley Institute of Nursing
- Sikkim Manipal College of Nursing Gangtok, Sikkim
- Sri Ramachandra Institute of Higher Education and Research
बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज
बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज कई सारे हैं, जोकि नीचे हमने सूची में बताया हैं:–
- Aligarh Muslim University, Aligarh
- All India Institute of Medical Sciences, Delhi
- Armed Forces Medical College, Pune
- Banaras Hindu University, Varanasi
- College of Nursing, Kanpur
- Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research, Puducherry
- Post Graduate Institute of Medical Education and Research, Chandigarh
- King George’s Medical University, Lucknow
- Rajasthan University of Health Sciences, Jaipur
FAQ’S:–
Q1: बीएससी नर्सिंग के लिए नीट जरूरी है क्या?
Ans→ B.Sc. Nursing के लिए नीट की परीक्षा जरूरी नहीं है। यदि आप उच्च मेडिकल डिग्री करना चाहते हैं जैसे कि MBBS, BDS, BHMS इत्यादि तब NEET Exam जरूरी है।
Q2: बीएससी नर्सिंग कितने साल का कोर्स है?
Ans→ B.Sc. Nursing कोर्स की अवधि 4 साल का होता हैं। इस कोर्स को करने के लिए Bio Science से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
Q3: बीएससी नर्सिंग कोर्स की सरकारी फीस कितनी है?
Ans→ बीएससी नर्सिंग कोर्स की सरकारी फीस लगभग 6,000 रुपये महीने होते हैं, जबकि प्राइवेट कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग की फीस लगभग 10,000 से लेकर 40,000 तक प्रति महीने फीस होती हैं।
FINAL WORDS:– बीएससी नर्सिंग के लिए नीट जरूरी है क्या?
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।
B sc nursing ke liya kitni fees Dani hogi Bina neet ke kya Bina neet ke admission nhi ho sakta hai kya
Fees college par depend hai aur neet ke bina b Sc nursing me admission bilkul ho sakta hai