नीट की तैयारी सबसे अच्छी कहां होती है | NEET Ki Taiyari Sabse Best Kahan Hoti Hai

4.7/5 - (3 votes)

इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं कि नीट की तैयारी सबसे अच्छी कहां होती है | NEET Ki Taiyari Sabse Best Kahan Hoti Hai इसके बारे में विस्तार से संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं यदि नीट परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए है।

काफी सारे विद्यार्थियों के मन में तरह-तरह के सवाल होते हैं जैसे कि नीट की तैयारी सबसे अच्छी कहां होती है, सबसे अच्छी कोचिंग कौन सी है, नीट के लिए बेस्ट कोचिंग सेंटर, टॉप 10 NEET कोचिंग इत्यादि जैसे काफी सारे सवाल होते हैं।

नीट की तैयारी सबसे अच्छी कहां होती है | NEET Ki Taiyari Sabse Best Kahan Hoti Hai

अक्सर विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहे हैं, क्योंकि सही राह ना मिलने के कारण गलत दिशाओं में भटक जाते हैं और सही ढंग से नीट परीक्षा की तैयारी कर नहीं पाते हैं एवं आखिर में असफल हो जाते हैं।

हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारत की बेस्ट नीट परीक्षा की कोचिंग के बारे में बताने वाले हैं कि नीट की तैयारी सबसे अच्छी कहां होती है– NEET Ki Taiyari Sabse Best Kahan Hoti Hai.

अगर आप भी एक डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं और भारत के मेडिकल कॉलेजों से MBBS, BDS, BAMS इत्यादि जैसे कोर्सों में एडमिशन लेना चाहते हैं। 

तो इसके लिए एक अच्छा कोचिंग संस्थान से तैयारी करना अति आवश्यक है तभी जाकर आप अच्छे अंको से नीट परीक्षा में पास कर पाएंगे। तभी जाकर आपको एक अच्छे कॉलेजों में MBBS जैसे कोर्सों में दाखिला मिल पाएंगे।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

नीट की तैयारी सबसे अच्छी कहां होती है (NEET Ki Taiyari Sabse Best Kahan Hoti Hai)

नीट की तैयारी सबसे अच्छी यहां से होती है हम बात करने वाले हैं भारत के टॉप 12 कोचिंग संस्थानों के बारे में जहां से प्रत्येक वर्ष हजारों स्टूडेंट सफल होते हैं।

  1. Aakash Institute New Delhi
  2. Allen Career Institute Kota, Rajasthan
  3. Career Point Kota, Rajasthan
  4. Gyanaj.com Noida
  5. Physics Wallah Kota, Rajasthan
  6. Toppers Academy Noida
  7. Resonance Coaching Kota, Rajasthan
  8. Rao Academy Andheri(E), Mumbai
  9. Narayana Academy Hyderabad, Telangana
  10. FIITJEE Institute New Delhi
  11. PACE Institution ONGOLE – AP
  12. Unacademy Kota, Rajasthan

नीट के लिए बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट कैसे चुनें?

NEET Exam के लिए Best Coaching Institute चुनने के लिए निम्नलिखित तारीके हैं:–

  • किसी भी कोचिंग या संस्थान चुनने से पहले कोचिंग सेंटर की पिछली उपलब्धियां एवं बैकग्राउंड के बारे में पता होना चाहिए।
  • नए विद्यार्थियों को कोचिंग संस्थान के सफल अनुपातों के बारे में जानकारी करना आवश्यक हैं।
  • आप जिस कोचिंग संस्थान का चयन करते हैं इसके बाद उस कोचिंग या संस्थान से पढ़ने वाले विद्यार्थियों से टीचर एवं फैसिलिटी के बारे में फीडबैक लेना चाहिए।
  • आप जिस कोचिंग संस्थान से तैयारी करना चाहते हैं उस कोचिंग की स्थान एवं समय को ध्यान में रखना आवश्यक है।
  • स्टूडेंट्स को वैसे कोचिंग सेंटर तलाश करना चाहिए जो विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा एवं स्टडी मैटेरियल दें।
  • आप जिस कोचिंग या संस्थान से नीट की तैयारी करना चाहते हैं उस कोचिंग की फीस के बारे में पता होना अनिवार्य हैं।
  • आप जिस कोचिंग का सिलेक्शन किए हैं वहां के वातावरण शांत एवं शांतिपूर्ण होने चाहिए।
  • विद्यार्थियों को सिर्फ अच्छे कोचिंग या संस्थान चुनना ही सिर्फ नहीं है, बल्कि उन्हें खूब मेहनत भी करनी चाहिए।

नीट की तैयारी कहां कहां होती है?

Physics Wallah

AddressPW Vidyapeeth Kota – Kalam Tower
Fee structure80,000 रुपए 
Websitepw.live
Email Addresssupport@pw.live
Contact Number07019-243-492

Toppers Academy

AddressSector 2 Noida
Fee structure60,000 रुपए
Websitetoppersacademy.app
Email Addressinfo@toppersacademy.app
Contact Number7827048964

Allen Career Institute

AddressIndra Vihar Kota (Rajasthan)
Fee structure3,00,000 रुपए
Websiteallen.ac.in
Email Addressinfo@allen.ac.in
Contact Number+91-744-2757575

Aakash Institute

AddressPusa Road, New Delhi
Fee structure80,000 रुपए
Websiteaakash.ac.in
Email Addresscorporate@aesl.in
Contact Number+91-11–47623456

Gyanaj.com

AddressSector 15 & 16 Noida
Fee structureN/A
Websitegyanaj.com
Email Addressinfo@gyanaj.com
Contact Number09318362700

Narayana Academy

AddressMadhapur, Hyderabad, Telangana
Fee structure1,90,000 रुपए
Websitenarayanacoachingcenters.in
Email Addressinfo@narayanagroup.com
Contact Number1800 102 3344

Resonance Coaching

AddressJhalawar Road, Kota (Rajasthan)
Fee structure1,80,000 रुपए
Websiteresonance.ac.in
Contact Number+91-744-2777777, 2777700
Email Addresscontact@resonance.ac.in

FIITJEE Institute

AddressSARVAPRIYA VIHAR, NEW DELHI
Contact Number011-26513942
Fee structure1,50,000 रुपए
Websitefiitjee.com
Email AddressINFO@FIITJEE.COM

PACE Institution

AddressNEAR VALLURAMMA TEMPLE, ONGOLE – AP
Fee structure1,80,000 रुपए
Websitepace.ac.in
Email Addressinfo@pace.ac.in
Contact Number9581456310

Career Point

AddressIPIA, Kota (Rajasthan)
Fee structure1,50,000 रुपए
Websitecareerpoint.ac.in
Email Addressinfo@cpil.in
Contact Number080-47250011/8824907193/8824907190

Unacademy

AddressUnacademy Centre – Talwandi, Kota, Rajasthan
Fee structure1,15,000 रुपए
WebsiteUnacademy offline centres
Email Addresshelp@unacademy.com
Contact Number085858 58585

Rao Academy

AddressChandivali, Andheri(E), Mumbai
Fee structure1,80,000 रुपए
Websiteraoiit.com
Email Addresslive@raoiit.com
Contact Number8657560765 / 8291863032

NEET के लिए Best Coaching सेंटर कौन कौन से हैं?

भारत में NEET परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ श्रेष्ठ कोचिंग संस्थान निम्नलिखित हैं:–

Aakash Institute

नीट परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पुराना आकाश इंस्टीट्यूट है यह भारत में डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल कोर्सों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करवाती है।

भारत के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन दिलाने के कारण यह संस्थान की विश्वासीयता वर्तमान समय पर बनी हुई है आकाश इंस्टिट्यूट के सेंटर दिल्ली को मिलाकर तकरीबन एक सौ शहरों में आकाश इंस्टिट्यूट के सेंटर हैं।  Aakash Institute की ऑफिशियल वेबसाइट aakash.ac.in  है।

ALLEN Coaching Center

यह कोचिंग कोटा, मुंबई तथा अहमदाबाद मिलाकर कई शहरों में भारत के एलन कोचिंग सेंटर है। Allen Career Institute ऑफिशियल वेबसाइट allen.ac.in है। इस वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह कोचिंग इंस्टीट्यूट NEET परीक्षा की तैयारी के लिए प्रचलित में है जो कि प्रतिवर्ष हजारों स्टूडेंट की भविष्य बनाते हैं।

Pace IIT and Medical Coaching Center

नीट की तैयारी के लिए Pace IIT and Medical कोचिंग सेंटर को जाना जाता है यह कोचिंग संस्थान भी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई इसके अलावा भारत के कई शहरों में इनके सेंटर उपलब्ध है। इस कोचिंग के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस कोचिंग की ऑफिशल वेबसाइट iitianspace.com है।

Career Point

केरियर पॉइंट कोचिंग सेंटर को भी नेट की तैयारी के लिए जाने जाते हैं यह संस्थान राजस्थान की कोटा राज्य में स्थित है। इस कोचिंग की ऑफिशियल वेबसाइट careerpoint.ac.in है। इस वेबसाइट के माध्यम से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Resonance Coaching Center

राजस्थान की कोटा राज्य में Resonance Coaching Center उपलब्ध हैं, जोकि नीट परीक्षा की तैयारी कराते हैं। इस कोचिंग के बारे में और जानना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट resonance.ac.in  पर जा सकते हैं। 

भारत की टॉप 10 NEET कोचिंग कौन सी है?

रैंक के अनुसार भारत के टॉप टेन नीट कोचिंग सेंटर की सूची सारणी में बताए गए हैं:–

RankLocationNEET Coaching Name
1Kota, RajasthanAllen Career Institute
2New DelhiAakash Institute
3Kota, RajasthanUnacademy
4Kota, RajasthanPhysics Wallah
5NoidaToppers Academy
6Kota, RajasthanResonance Coaching
7New DelhiFIITJEE Institute
8ONGOLE – APPACE Institution
9Kota, RajasthanCareer Point
10Andheri(E), MumbaiRao Academy
11NoidaGyanaj.com
12Hyderabad, TelanganaNarayana Academy

FAQ’S– नीट की तैयारी सबसे अच्छी कहां होती है | NEET Ki Taiyari Sabse Best Kahan Hoti Hai 

प्रश्न 1) नीट की तैयारी सबसे अच्छी कहां होती है?

उत्तर– नीट की तैयारी सबसे अच्छी कई जगह से होती है जैसे कि राजस्थान, नई दिल्ली, नोएडा, मुंबई, आंध्र प्रदेश, हैदराबाद इत्यादि जगहों से अच्छी तैयारी होती है।

प्रश्न 2) NEET कोचिंग के लिए सबसे अच्छा शहर कौन सा है?

उत्तर– नीट कोचिंग के लिए सबसे अच्छा शहर कोटा राजस्थान तथा नोएडा इत्यादि इन शहरों को विशेष रूप से सबसे अच्छा शहर नीट परीक्षा की तैयारी के लिए माना जाता है। इन शहरों में उच्च उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा एवं अच्छी सुविधाएं प्रदान की जाती है।

प्रश्न 3) NEET का फुल फॉर्म क्या होता है?

उत्तर– NEET का फुल फॉर्म National Eligibility Cum Entrance Test है, जिसे हिंदी भाषा में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा कहते हैं।

प्रश्न 4) NEET के लिए बेस्ट कोचिंग संस्थान कौन से हैं?

उत्तर– नीट परीक्षा के लिए बेस्ट कोचिंग Toppers Academy, Allen Career Institute, FIITJEE Institute, Gyanaj.com, Aakash Institute, Resonance Coaching, PACE Institution and Career Point NEET इत्यादि हैं।

नीट की तैयारी सबसे अच्छी कहां होती है | NEET Ki Taiyari Sabse Best Kahan Hoti Hai 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now