एमबीबीएस के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए– MBBS Ke Liye Neet Me Kitne Marks Chahiye

5/5 - (4 votes)

एमबीबीएस के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए, MBBS Ke Liye Neet Me Kitne Marks Chahiye, How many marks are required in NEET for MBBS. 

भारत में एमबीबीएस के लिए एनईईटी में कितने अंक आवश्यक हैं? यानी कि एमबीबीएस के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए– MBBS Ke Liye Neet Me Kitne Marks Chahiye यदि आपके मन में भी प्रश्न है।

तो हमारे आज के इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिए ताकि पूरी जानकारी मिल सके मैं आपको वादा करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सवालों का जवाब मिल जाएंगे।

MBBS Ke Liye Neet Me Kitne Marks Chahiye– एमबीबीएस के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए?
MBBS Ke Liye Neet Me Kitne Marks Chahiye– एमबीबीएस के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए?

NEET का पूरा नाम  National Eligibility cum Entrance Test है। नीट की परीक्षा NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाती है, जो की प्रत्येक साल यह परीक्षा आयोजित कराती है।

जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि मेडिकल की उच्च कोर्सों को करने के लिए जैसे कि एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस इत्यादि कोर्सों को करने के लिए नीट एग्जाम क्वालीफाई करना पड़ता हैं तभी जाकर इन कोर्सों में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं।

एमबीबीएस में प्रवेश लेने के लिए एक कठिन प्रक्रिया है, सबसे पहले आपको नीट की परीक्षा को पास करना होगा उसके बाद काउंसलिंग में भाग लेना होगा तथा उन विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया में जमा करना होगा। भारत में चिकित्सा अध्ययन के लिए प्रवेश लेने के लिए कई चरणों से होकर गुजरना पड़ता है।

Table of Contents

एमबीबीएस के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए (MBBS Ke Liye Neet Me Kitne Marks Chahiye)

एमबीबीएस के लिए नीट की परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को MBBS में प्रवेश के लिए नीट की परीक्षा में न्यूनतम अंक 50% और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40% मार्क्स (Marks) लाने चाहिए।

नीट परीक्षा 2022 में पास होने के लिए 140 मार्क्स (Marks) से लेकर 720 मार्क्स (Marks) लाने होते हैं। यदि एक अच्छे सरकारी कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए नीट की परीक्षा में आपको 

लगभग 600 मार्क्स (Marks) से अधिक लाना होगा तथा एक अच्छे प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए 550 अंक से अधिक लाना होंगा।

Category NEET 2022 Cut Off Marks
OBC/ SC/ ST- PH104-93
OBC/ SC/ ST116-93
General – PH116-105
UR/EWS715-117

नीट की परीक्षा के अंकों के आधार पर ही मेडिकल के विद्यार्थियों को एमबीबीएस (MBBS), बीडीएस (BDS), बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) जैसे कोर्स में किसी अच्छे कॉलेजों में दाखिला मिल पाता है।

एमबीबीएस के लिए नीट में कितने परसेंटेज चाहिए? 

एमबीबीएस के लिए नीट की परीक्षा में पास होने के लिए परसेंटेज की बात किया जाए तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नीट में आवश्यक न्यूनतम अंक 50% आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40-45% है।

CategoryNEET 2022 Cut off Percentile Marks
UR/EWS50%
General – PH45%
OBC/ SC/ ST40%
OBC/ SC/ ST- PH40%

उम्मीदवार नीट के माध्यम से 2 तरीकों से बांटा गया है पहला तरीका है अखिल भारतीय कोटा एवं दूसरा तरीका है राज्य स्तरीय कोटा में एडमिशन ले सकते हैं।

अखिल भारतीय कोटा (AIQ) की सीटों की बात किया जाए तो 15% सीटें शामिल है एवं राज्य स्तरीय कोटे के अंतर्गत 85% शामिल है।

NEET करने के लिए 10 में कितने परसेंट चाहिए?

नीट करने के लिए 10वीं कक्षा में न्यूनतम 60% मार्क्स होने चाहिए। प्रतीक सब्जेक्ट में 60% अंक लाना अनिवार्य है, क्योंकि जब आप दसवीं कक्षा के बाद 11वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम का चुनाव करने पर किसी भी प्रकार का दिक्कत नहीं हो सकती है। 

अन्यथा 60% अंक ना होने पर कई सारे कॉलेजों में साइंस स्ट्रीम नहीं देते हैं। इसीलिए नीट करने के लिए 10वीं में कम से कम 60% अंक लाना चाहिए।

नीट के लिए 12वीं में कितने मार्क्स चाहिए?

नीट के लिए 12वीं कक्षा में न्यूनतम अंक की बात करें तो अनारक्षित श्रेणियों के लिए 45% अंक के साथ 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए तथा आरक्षित श्रेणियों  (एससी / एसटी / ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए 12वीं कक्षा में 40% मार्क्स होनी चाहिए।

720 में से एमबीबीएस के लिए नीट में कितने अंक चाहिए?

720 में से एमबीबीएस के लिए नीट में अंक 600+ होनी चाहिए तभी जाकर आपको एक अच्छी सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस की सीट मिल जाती है और आप एक अच्छे कॉलेजों से एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकते हैं। 

720 में से 200 स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स को नीट के लिए योग्य माने जाते हैं, लेकिन प्रवेश के लिए योग्य नहीं होते हैं भारत के शीर्ष मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए 720 अंकों में से 600 से ऊपर मार्क्स की आवश्यकता होती है।

नीट में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है?

नीट की परीक्षा में 620 नंबर से अधिक लाने पर अच्छे सरकारी मिलता है। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए जबकि ऐसी एसटी केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 450 से अधिक नंबर लाने पर सरकारी कॉलेज मिलता हैं। यदि आप एक अच्छे सरकारी कॉलेजों से मेडिकल कोर्स करना चाहते हैं तो इनके लिए आपको अच्छे अंक लाना अनिवार्य है। तभी जाकर आपको एक अच्छे गवर्नमेंट कॉलेज मिलता है।

BAMS के लिए NEET में कितने मार्क्स चाहिए? 

BAMS के लिए NEET में मार्क्स की बात किया जाए तो सरकारी कॉलेजों में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 550 से अधिक मार्क्स होने चाहिए जबकि प्राइवेट कॉलेजों में दाखिला पाने के लिए 180 ज्यादा मार्क्स लाने होते हैं। तब जाकर बीएएमएस में आपका एडमिशन हो जाते हैं।

BHMS के लिए NEET में कितने अंक चाहिए?

BHMS के लिए NEET में अंक न्यूनतम 180 से 550 तक अंक लाते हैं तो BHMS के लिए एडमिशन मिल जाते हैं। लेकिन मुख्य बात यह है कि आप सरकारी या प्राइवेट कॉलेजों से बीएचएमएस का कोर्स करना चाहते हैं तो आपके ऊपर निर्भर है। आप सभी को एक बात नहीं बता दूं कि NEET की परीक्षा कोई निर्धारित अंक नहीं है प्रत्येक वर्ष नीट की Cut off उनके अनुसार अंक निर्धारित किया जाता है।

ALSO READS

एमबीबीएस कोर्स क्या है? (MBBS Course Details in Hindi)

एमबीबीएस 1 मेडिकल के क्षेत्र में डॉक्टर की डिग्री है यदि MBBS का फुल फॉर्म की बात किया जाए तो ‘Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery’ होता है, जिसे हिंदी में ‘दवाइयों और सर्जरी का स्नातक’ भी कहा जा सकता है।

एमबीबीएस का कोर्स पूरी करने के बाद उम्मीदवारों के नाम के आगे डॉ. लग जाता है यानी कि आप एक MBBS डॉक्टर बन जाते हैं। 

चिकित्सा के क्षेत्र में एमबीबीएस एक बैचलर डिग्री कोर्स है, इस कोर्स को करने के लिए 12वीं कक्षा पास करने के बाद स्टूडेंट कर सकते हैं।

बारहवीं कक्षा बायो साइंस से पास करने के बाद NEET Exam देना पड़ता है यदि आप सरकारी कॉलेजों से एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको नीट की परीक्षा में अच्छे Marks लाने होंगे।

जबकि प्राइवेट कॉलेजों में कम Marks में भी एडमिशन मिल जाते हैं, लेकिन नीट की परीक्षा पास होनी चाहिए।  मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए प्राइवेट कॉलेजों में काफी ज्यादा फीस लगते हैं।

एमबीबीएस कोर्स करने के बाद नौकरी

एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत सारे नौकरियां मिल जाएंगे आपके ऊपर निर्भर है कि आप कौन से सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं यानी कि गवर्नमेंट सेक्टर या प्राइवेट सेक्टर इन दोनों सेक्टर में आसानी से जॉब मिल जाएंगे।

  • अस्पताल स्वास्थ्य केंद्र
  • बायोमेडिकल कंपनियां
  • बायोटेक्नोलॉजी कंपनियां
  • अस्पताल स्वास्थ्य केंद्र
  • प्रयोगशाला
  • निजी अस्पताल
  • फार्मास्युटिकल कंपनियां

एमबीबीएस कोर्स करने के बाद जॉब प्रोफाइल क्या-क्या होते हैं?

  • डॉक्टर
  • चिकित्सक
  • जूनियर सर्जन
  • शोधकर्ता
  • जूनियर डॉक्टर
  • मनोचिकित्सक
  • मनोविज्ञानी
  • वैज्ञानिक
  • मेडिकल प्रोफेसर या लेक्चरर
  • मेडिकल प्रोफेसर या लेक्चरर

नीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

नीट में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600+ नंबर चाहिए यदि आप ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार हैं तो सरकारी कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए न्यूनतम 575 से ज्यादा नंबर लाने होंगे।

नीट की परीक्षा पास करने के बाद क्या होता है?

यदि आपके मन में भी सवाल है कि नहीं की परीक्षा पास करने के बाद क्या होता तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि नीट की परीक्षा पास करने के बाद मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है इसके बाद आप एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष इत्यादि जैसे कोर्सों  की पढ़ाई कर सकते हैं।

एमबीबीएस करने में कितना पैसा लगता है?

एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए फीस की बात किया जाए तो सरकारी कॉलेजों में लगभग ₹2000 से लेकर ₹50000 तक प्रति वर्ष पैसे लग सकते हैं,  जबकि प्राइवेट कॉलेज में एमबीबीएस की फीस की बात किया जाए तो लगभग ₹50,00,00 से लेकर  ₹10,00,000 तक प्रति,वर्ष पैसे लग सकते हैं।

FAQ’S

Q1). एमबीबीएस के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए?

Ans– MBBS के लिए NEET Exam में Passing Marks जनरल वर्ग 50%, ओबीसी वर्ग 45%  तथा एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए के लिए 40% मार्क्स लाना चाहिए।

Q2). डॉक्टर की पढ़ाई कितने साल की होती है?

Ans– डॉक्टर की पढ़ाई करने के लिए 5.5 साल का समय लगता है, जिसमें कि 4.5 साल स्टडी करना पड़ता है तथा 1 साल का इंटर्नशिप होता है।

Q3). एमबीबीएस के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए कितने अंक चाहिए?

Ans–सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस के लिए प्रवेश पाने के लिए 600+ अंक लाना अनिवार्य है तभी जाकर एक अच्छे सरकारी कॉलेजों में दाखिला मिल पाते हैं।

FINAL WORDS:–

दोस्तों आज का यह जानकारी आपलोगों को कैसा लगा कमेंट कर जरूर बताएं अगर वाकई में पसंद आया तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दे।

क्योंकि यह जानकारी अपने दोस्तों को भी होना बहुत जरूरी है. क्योंकि अक्सर विद्यार्थियों के मन में यह सवाल होते हैं एमबीबीएस के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए– MBBS Ke Liye Neet Me Kitne Marks Chahiye.

उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट एमबीबीएस के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए– MBBS Ke Liye Neet Me Kitne Marks Chahiye आपलोगों को काफी पसंद आया होगा।

How many marks are required in NEET for MBBS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *