टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए | Teacher Banne Ke Liye Age Limit 

5/5 - (1 vote)

टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए | Teacher Banne Ke Liye Age Limit, Teacher Age Limit Criteria In Hindi, शिक्षक बनने के लिए उम्र सीमा (Age limit criteria for teacher), शिक्षक के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए.

यदि आप एक टीचर बनने का सपना देख रहे हैं और आपको पता नहीं है कि टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए तो इसके बारे में जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए– Teacher Banne Ke Liye Age Limit
शिक्षक बनने के लिए उम्र सीमा (Age limit criteria for teacher)

टीचर का पद एक ऐसा पद है जो कि हमारे भारत देश में बहुत ही सम्मानजनक पदों में से एक है। गवर्नमेंट टीचर का दर्जा कुछ अलग ही होता है कई सारे विद्यार्थियां गवर्नमेंट टीचर बनने का सपना भी देखते हैं।

ज्यादातर विद्यार्थियां टीचर बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता है कि टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए– Teacher Banne Ke Liye Age Limit कौन सा टीचर का आयु सीमा क्या क्या होते हैं?

इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कि टीचर बनने के लिए आपकी एज लिमिट कितनी होनी चाहिए, प्राइमरी टीचर बनने के लिए उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए, टीचर बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए? इत्यादि सवालों के बारे में इस लेख में बताया गया है।

Table of Contents

टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए (Teacher Age Limit Criteria In Hindi)

टीचर बनने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष होने चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए तभी जाकर टीचर बनने के लिए आप एलिजिबल होंगे।

  1. प्राइमरी टीचर की उम्र सीमा 18-35 वर्ष 
  2. ट्रेंड ग्रेजुएशन टीचर (TGT) उम्र सीमा 18-35 वर्ष
  3. पोस्ट ग्रेजुएशन टीचर (PGT) बनने के लिए न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए।

अब निर्भर है आपके ऊपर क्योंकि आप कौन सा टीचर बनना चाहते हैं। शिक्षक के प्रत्येक स्तर का उम्र सीमा अलग-अलग निर्धारित किया गया हैं। 

रिजर्व वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट का प्रावधान दिया जाता है। यदि आप रिजर्व कैटेगरी के अंदर आते हैं तो आपको ओर 5 साल का समय दिया जाएगा।

टीचर बनने के लिए कितने परसेंट होना चाहिए? (Teacher banne ke liye kitne percent chahiye)

टीचर बनने के लिए आवश्यक परसेंट किसी भी स्ट्रीम से 50% अंक प्राप्त करना होगा 12वीं कक्षा एवं स्नातक में इसके बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद B.ed करना होगा। इसके बाद CTET या TET की परीक्षा पास करने के बाद आप टीचर बन सकते हैं।

शिक्षक का उम्र सीमा क्या है? 2022

टीचर के प्रकारटीचर के आयु सीमा
PGT– Primary Teacher18-35
TGT– Secondary or Trained Graduate Teacher18-35
PGT– Post Graduate Teacher18-40
टीचर के प्रकार

ALSO READS

सरकारी टीचर बनने के लिए योग्यता 2022-23

टीचर बनने के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए नीचे में बताए गए हैं आइए जानते हैं:–

  • किसी भी स्ट्रीम से चाहे साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स से सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करें।
  • इसके बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करें 50% अंकों के साथ।
  • B.ed/D.El.ed की डिग्री पूरी करने के बाद केंद्र तथा राज्य सरकार के द्वारा आयोजित होने वाली एंट्रेंस एग्जाम CTET या TET पास करें।
  • इसके बाद आप टीचर बनने के लिए योग्य हो जाएंगे।

टीचर कितने प्रकार के होते हैं? 

टीचर तीन प्रकार के होते हैं इन तीनों टीचरों के बारे में हमने नीचे बताया है:–

➢ Primary Teacher (PGT):–

प्राइमरी टीचर बनने के लिए उम्र सीमा 18-35 होने चाहिए तभी जाकर प्राइमरी टीचर बनने के लिए आप एलिजिबल होंगे। प्राइमरी टीचर को प्राथमिक स्कूल के बच्चों को पढ़ाना पड़ता है कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक पढ़ना पड़ता है।

➢ Trained Graduate Teacher (TGT):–

मध्य विद्यालय के टीचर बनने के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होने चाहिए तभी जाकर टीजीटी टीचर बनने के लिए एलिजिबल होंगे। 

ट्रेंड ग्रैजुएट टीचर मध्य विद्यालय के बच्चों को पढ़ाना पड़ता है कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक के बच्चों को पढ़ाना होता है।

➢ Post Graduate Teacher (PGT):–

उच्च विद्यालय के टीचर बनने के लिए उम्र सीमा 18-40 वर्ष होने चाहिए। पोस्ट ग्रैजुएट टीचर को हाई स्कूल के बच्चों को कक्षा 11वीं एवं 12वीं कक्षा को पढ़ाना पड़ता है।

1. Primary Teacher बनने के लिए क्या करें?

  • प्राइमरी टीचर बनने के लिए 12वीं कक्षा के बाद बेसिक टीचर ट्रेनिंग स्केल को डेवलप करना होगा।
  • किसी भी प्राइवेट स्कूलों में प्री प्राइमरी टीचर के तौर पर बच्चों को पढ़ाने का काम कर सकते हैं।
  • ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद D.Ed/D.El.Ed की डिग्री करना होगा।
  • इसके बाद सरकारी टीचर बनने के लिए पीआरटी परीक्षा को पास करने होंगे उसके बाद आप कक्षा 1 से 5:00 तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं।

2. TGT Teacher बनने के लिए क्या करें?

  • टीजीटी टीचर बनने के लिए 12वीं कक्षा में अपने मनपसंद विषय को चुनना होगा।
  • इसके बाद स्नातक की पढ़ाई पूरी करने होंगे।
  • ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद B.Ed का कोर्स करना अनिवार्य है।
  • B.Ed की पढ़ाई पूरी करने के बाद टीजीटी टीचर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • टीजीटी टीचर को कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक के बच्चों को पढ़ाने पढ़ते हैं।

3. PGT Teacher बनने के लिए क्या करें?

  • पीजीटी टीचर बनने के लिए 12वीं कक्षा पास करने के बाद ग्रेजुएशन करना होगा।
  • इसके बाद Post Graduation भी करना जरूरी होता है।
  • इसके बाद B.Ed की डिग्री करना होगा।
  • B.Ed की डिग्री कंप्लीट करने के बाद पीजीटी टीचर के लिए आवेदन करना होगा। उसके बाद परीक्षा में पास करना होगा। इसके बाद आप एक पीजीटी टीचर बन सकते हैं।
  • पीजीटी शिक्षक को कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ना पड़ता है।

प्राइमरी टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

शिक्षक बनने के लिए उम्र सीमा (Age limit criteria for teacher)

Primary Teacher बनने के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होने चाहिए तभी जाकर आप प्राइमरी टीचर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के वर्गों के अनुसार उम्र सीमा में छूट का प्रावधान दिया जाता है। रिजर्व वर्ग की उम्मीदवारों को 5 वर्ष का ओर समय दिया जाता है।

प्राइमरी टीचर बनने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए?

Primary Teacher बनने के लिए योग्यता बारहवीं कक्षा पास होने चाहिए इसके साथ ही D.El. Ed, B.El.Ed, BTC, NTT इत्यादि कोर्स की डिग्री होनी चाहिए। इन डिग्री को करने के बाद पीजीटी  टीचर बनने के लिए आप योग्य हो जाएंगे।

टीचर बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

शिक्षक बनने के लिए कई सारे डिग्रियां उपलब्ध है जैसे कि  D. EL. ED, B.ed इत्यादि टीचर बनने के लिए डिग्री चाहिए। टीचर बनने के लिए अन्य कौन-कौन सी डिग्रियां होते हैं, आइए आप  बताने जा रहे हैं:–

  • Diploma In Education (D.Ed.)
  • Bachelor Of Education (B.Ed) (Open And Distance Learning System)
  • Bachelor Of Physical Education (B.P.Ed.) Program
  • Physical Education Program (C.P.Ed.)
  • Preschool Teacher Education Program
  • Elementary Teacher Education Program
  • Nursery Teacher Education Program
  • Master Of Education Program (M.Ed.)
  • Master Of Education Program (M.Ed.) (Part-Time)
  • Master Of Education Program (M.Ed.) 

टीचर बनने के लिए BA में कौन सा सब्जेक्ट ले?

टीचर बनने के लिए BA में वह सब्जेक्ट ले जिसमें आपका रुचि हो जैसे कि Hindi, English, History, Political Science, सोशियोलॉजी, Economics, जियोग्राफी इत्यादि सब्जेक्ट ले। यह Subjects हर जगह  पढ़ाए जाते हैं। 

सरकारी टीचर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए?

Teacher Banne Ke Liye Konsa Course Kare – सरकारी टीचर बनने के लिए निम्न कोर्स करना चाहिए जो कि हमने नीचे उल्लेख किया है:

  • B.Ed. – Bachelor Of Education (B.Ed)
  • D.Ed. –Diploma in Education
  • B.T.C. – Basic Training Certificate
  • N.T.T. – Nursery Teacher Training
  • B.P.Ed. – Bachelor of Physical Education
  • J.B.T. – Junior Basic Training Course 

टीचर बनने के लिए 11वीं में कौन सा सब्जेक्ट ले?

टीचर बनने के लिए 11वीं में आर्ट्स स्ट्रीम के सब्जेक्ट (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास आदि), कॉमर्स स्ट्रीम के सब्जेक्ट (वाणिज्य, व्यावसायिक गणित, बिजनेस स्टडीज, अर्थशास्त्र, इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस, एंटरप्रेन्योरशिप, फिजिकल एजुकेशन) तथा साइंस स्ट्रीम के सब्जेक्ट (गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, बायोलॉजी) ले सकते हैं।

FAQ’S

प्रश्न टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

उत्तर टीचर बनने के लिए न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होने चाहिए। 

प्रश्न टीचर बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

उत्तर टीचर बनने के लिए B.ed/D.El.ed जैसे कोर्सों को करने चाहिए। 

प्रश्न टीचर बनने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए?

उत्तर टीचर बनने के लिए योग्यता स्नातक(Graduation) की डिग्री इसके साथ ही B.ed/D.El.ed जैसे टीचर ट्रेनिंग कोर्स की डिग्री होनी चाहिए। 

FINAL WORDS:

दोस्तों यह आर्टिकल टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए (Teacher Banne Ke Liye Age Limit) आप सभी को कैसे लगा कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं। यदि यह आर्टिकल आपलोगों के लिए फायदेमंद हुआ है और वाकई में पसंद आया है तो अपने साथियों को भी शेयर कर दे ताकि उन्हें भी शिक्षक के बारे में जानकारी मिल सके एक शिक्षक बनने के लिए आयु सीमा, योग्यता, डिग्रियां, सब्जेक्ट इत्यादि के बारे में बताया गया है। 

टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए | Teacher Banne Ke Liye Age Limit 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *