बीटीसी में कितने विषय होते हैं | BTC Mein Kitne Subject Hote Hai

5/5 - (2 votes)

बीटीसी में कितने विषय होते हैं (BTC Mein Kitne Subject Hote Hai) एवं बीटीसी में कौन-कौन से विषय होते हैं? (BTC Subject List In Hindi) इसी के बारे में हम बताने वाले हैं। 

अगर आप भी BTC का कोर्स करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि बीटीसी की पढ़ाई करने पर हमें कौन-कौन से विषय को पढ़ाए करना पड़ता है इसी के बारे में हमने संपूर्ण जानकारी दी है।

बीटीसी में कितने विषय होते हैं | BTC Mein Kitne Subject Hote Hai

BTC एक डिप्लोमा कोर्स है, जिसका पूरा नाम “बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट” है। बीटीसी कोर्स का नाम बदलकर  हाल ही में D.EL.ED कर दिया गया है इस कोर्स की अवधि 2 साल की होती है। बीटीसी और डी.ई.एल.ईडी दोनों ही एक ही कोर्स हैं। 

बीटीसी कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को प्राइमरी स्कूल के छात्रों को पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। यानी कि बीटीसी कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को प्राइमरी स्कूल के स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए तैयार किए जाते हैं।

यदि आप प्राइमरी स्कूल के शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपके लिए बीटीसी का कोर्स बेहतर है आप BTC का कोर्स कर सकते हैं। बीटीसी कोर्स का मुख्य उद्देश्य यह है कि प्राथमिक स्तर की शिक्षा को मजबूत बनाना।

हाल ही में BTC कोर्स का नाम में परिवर्तन करके D.EL.ED कोर्स कर दिया गया है इन दोनों का मतलब एक ही होता है ताकि आप कन्फ्यूजन ना हो तो चलिए बताने जा रहे हैं कि बीटीसी में कितने विषय होते हैं– BTC Mein Kitne Subject Hote Hai एवं बीटीसी में कौन-कौन से विषय होते हैं– BTC Subject List In Hindi.

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

बीटीसी में कितने विषय होते हैं (BTC Mein Kitne Subject Hote Hai)

बीटीसी कोर्स में प्रत्येक सेमेस्टर में 8 से 10 विषय (Subject) होते हैं। बीटीसी का कोर्स 4 सेमेस्टर का हैं BTC का फुल फॉर्म ‘‘बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट’’ होता हैं। प्राथमिक स्कूल की शिक्षक बनने के लिए बीटीसी कोर्स करना अनिवार्य कर दिया गया है।

बीटीसी कोर्स में सब्जेक्ट जैसे कि गणित, विज्ञान, कला, संगीत, संस्कृत, हिंदी, इंग्लिश, कम्प्यूटर शिक्षा, समावेशी शिक्षा, शैक्षिक मूल्यांकन, सामाजिक अध्ययन, शारीरिक शिक्षा, प्रारम्भिक शिक्षा के नवीन प्रयास, शिक्षण अधिगम के सिद्धांत, वर्तमान भारतीय समाज, बाल विकास एवं सीखने की प्रक्रिया विषय हैं।

बीटीसी में कौन-कौन से विषय होते हैं? (BTC Subject List In Hindi)

बीटीसी के अंतर्गत निम्नलिखित सब्जेक्ट होते हैं उन सभी विषयों (Subjects) के बारे में नीचे बताया है:–

  • गणित (Math)
  • विज्ञान (Science)
  • कला (Arts)
  • हिंदी (Hindi)
  • इंग्लिश (English)
  • कम्प्यूटर शिक्षा 
  • संगीत (Music)
  • समावेशी शिक्षा
  • संस्कृत (Sanskrit)
  • शैक्षिक मूल्यांकन 
  • प्रारम्भिक शिक्षा के नवीन प्रयास
  • वर्तमान भारतीय समाज
  • शारीरिक शिक्षा
  • सामाजिक अध्ययन
  • शिक्षण अधिगम के सिद्धांत
  • बाल विकास एवं सीखने की प्रक्रिया
  1. बीटीसी कितने साल का कोर्स है?
  2. बीटीसी की फीस कितनी है?
  3. इंटर के बाद बीटीसी कर सकते हैं?
  4. बीटीसी करने के लिए कितना परसेंटेज चाहिए?
  5. टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

बीटीसी प्रथम सेमेस्टर के विषय (BTC/D.El.Ed 1st Semester Subject List In Hindi)

बीटीसी प्रथम सेमेस्टर के विषय 10 होते हैं इन विषयों को पहले सेमेस्टर में पढ़ना पड़ता है:–

Sr No.SemesterBTC Subject Name
1Sem 1बाल विकास एवं सीखने की प्रक्रिया
2Sem 1शिक्षण अधिगम के सिद्धांत
3Sem 1विज्ञान
4Sem 1गणित
5Sem 1सामाजिक अध्ययन
6Sem 1हिंदी
7Sem 1संस्कृत
8Sem 1शारीरिक शिक्षा
9Sem 1संगीत
10Sem 1कला

बीटीसी द्वितीय सेमेस्टर के विषय (BTC/D.El.Ed 2nd Semester Subject List In Hindi)

बीटीसी कोर्स के दूसरे सेमेस्टर में कुल 7 विषय होते हैं इन 7 विषयों का पढ़ाई करना होता है:–

Sr. No.SemesterBTC All Subject Name
1Sem 2वर्तमान भारतीय समाज
2Sem 2प्रारम्भिक शिक्षा के नवीन प्रयास
3Sem 2विज्ञान
4Sem 2गणित
5Sem 2सामाजिक अध्ययन
6Sem 2हिंदी
7Sem 2English

बीटीसी तृतीय सेमेस्टर के विषय (BTC/D.El.Ed 3rd Semester Subject List In Hindi)

बीटीसी कोर्स के तीसरे सेमेस्टर में 8 विषयों को पढ़ना होता है:– 

Sr No.SemesterBTC All Subject Name
1Sem 3शैक्षिक मूल्यांकन
2Sem 3समावेशी शिक्षा
3Sem 3विज्ञान
4Sem 3गणित
5Sem 3सामाजिक अध्ययन
6Sem 3हिंदी
7Sem 3संस्कृत
8Sem 3कम्प्यूटर शिक्षा

बीटीसी फोर्थ सेमेस्टर के विषय (BTC/D.El.Ed 4th Semester Subject List In Hindi)

बीटीसी कोर्स  के चौथे सेमेस्टर में भी 8 सब्जेक्ट को पढ़ना पड़ता है:–

Sr No.SemesterBTC Subject Name
1Sem 4आरंभिक स्तर पर भाषा पठन
2Sem 4शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन
3Sem 4विज्ञान
4Sem 4गणित
5Sem 4सामाजिक अध्ययन
6Sem 4हिंदी
7Sem 4शांति शिक्षा एवं सतत विकास
8Sem 4English

FAQ’S:–

प्रश्न : बीटीसी में कितने विषय होते हैं?

उत्तर– BTC कोर्स में कुल 33 (10+7+8+8) विषय (Subjects) होते हैं प्रथम सेमेस्टर में 10 सब्जेक्ट, दूसरे सेमेस्टर में 7 सब्जेक्ट, तीसरे एवं चौथे सेमेस्टर में 8-8 सब्जेक्ट होते हैं।

प्रश्न : बीटीसी में कौन-कौन से विषय होते हैं?

उत्तर– BTC कोर्स के कुछ मुख्य विषयों के नाम निम्नलिखित हैं Physical Education and Music, Moral Education, Hindi, English, Sanskrit/Urdu, Math, Education and Principles of Teaching, Psychological Basis of Child Development, Teaching Methodology, Curriculum Analysis, Education Evaluation, Community Education and Health Education.

प्रश्न : बीटीसी की तैयारी के लिए क्या करना होगा?

उत्तर– बीटीसी की तैयारी करने के लिए सबसे पहले 10वीं कक्षा पास करें उसके बाद 12वीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करना होगा। बीटीसी की तैयारी करने के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास होने चाहिए। 

प्रश्न : बीटीसी में गवर्नमेंट कॉलेज के लिए कितने प्रतिशत चाहिए?

उत्तर– बीटीसी में गवर्नमेंट कॉलेज के लिए न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए तभी जाकर सरकारी कॉलेजों में बीटीसी कोर्स करने के लिए एडमिशन ली जाएगी।

बीटीसी करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

उत्तर– बीटीसी कोर्स करने के बाद नौकरी की बात किया जाए तो सर्वप्रथम आप प्रथमिक स्कूल के सरकारी शिक्षक बन सकते हैं, माध्यमिक शिक्षक, सहायक शिक्षक, शिक्षक, छात्र परामर्शदाता इत्यादि की नौकरी मिल सकती है।

FINAL WORDS:–

उम्मीद करता हूं कि आज के इस पोस्ट में बीटीसी में कितने विषय होते हैं (BTC Mein Kitne Subject Hote Hai) एवं बीटीसी में कौन-कौन से विषय होते हैं? (BTC Subject List In Hindi) के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है। यदि बीटीसी या डीएलएड कोर्स से संबंधित कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं।

ऐसे ही और भी नए-नए पोस्टों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर ले ताकि आप सभी को प्रतिदिन अपडेट मिल सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now