डी एल एड की फीस कितनी है: 12वीं के बाद शिक्षक बने इस कोर्स से 

Rate this post

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि डीएलएड की फीस कितनी होती है यह जानकारी उम्मीदवारों का सहयोगी होगा क्योंकि यह लेख मुख्त: डीएलएड की फीस के ऊपर निर्धारित है।

डी एल एड की फीस कितनी है

डी एल एड कोर्स प्राथमिक स्तर टीचर के लिए आयोजित किया गया एक कोर्स है जो 2 वर्ष एवं 4 सेमेस्टर का होता है जिसका फुल फॉर्म Diploma in Elementary Education होता है।

डी एल एड की फीस कितनी है? (D.El.Ed Ki Fees Kitni Hoti Hai)

डी एल एड कोर्स में जाने के लिए प्रथम वर्ष की फीस लगभग 10,200 से लेकर के लगभग 41,000 की हो सकती है जबकि द्वितीय वर्ष की फीस लगभग 20,500 से लेकर के लगभग 82,000 तक कि हो सकती है।

इसके अलावा लॉज में रहने वाले अभ्यर्थी के लिए लॉज की फीस लगभग 5000 प्रति माह साथ ही राशन का खर्च लगभग 3 से 5 हजार महीने की हो सकती है।

प्रथम वर्ष गवर्नमेंट कॉलेज कि फीस लगभग 10200 तक की हो सकती है जबकि द्वितीय वर्ष गवर्नमेंट कॉलेज कि फीस लगभग 20,500 तक कि हो सकती है। 

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

प्राइवेट कॉलेज व यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष की फीस लगभग 41,000 तक कि हो सकती है जबकि द्वितीय वर्ष कि फीस लगभग 82,000 तक की हो सकती है।

डीएलएडी फीस पाठ्यक्रम विवरण

डी एल एड के लिए फीस 
प्रथम वर्ष कोर्स फीस10200-41000
द्वितीय वर्ष कोर्स फीस20,500-82,000
लॉज फीस5000 प्रति माह 
राशन की फीस3 से 5 रुपए प्रति माह 
जॉइन टेलीग्राम ग्रुपशिक्षा परिवार

D.EL ED Course Fees in India

टॉप डीएलएडी कॉलेजस्थित स्थानडीएलएडी फीस 
दयालबाग शैक्षिक संस्थानआगराINR 5,950
ग्रीन वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशनभोपालINR 35,000
इंटीग्रल यूनिवर्सिटीलखनऊINR 50,000
पेसिफिक यूनिवर्सिटीउदयपुरINR 50,000
मुंबई टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजमुंबईINR 17,310
एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडाINR 60,000
मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालयहैदराबादINR 5,700
जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालयनई दिल्लीINR 6,900
डॉ। डीवाई पाटिल विद्या प्रतिष्ठान सोसायटीपुणेINR 13,340

D.EL ED Course Fees in Private Colleges

प्राइवेट डीएलएडी कोर्स स्थित स्थानडीएलएडी फीस 
बॉम्बे टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजमुंबईINR 36,000
ग्रीन वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशनभोपालINR 35,000
इंटीग्रल यूनिवर्सिटीलखनऊINR 50,000
एमिटी यूनिवर्सिटीनोएडाINR 60,000
पेसिफिक यूनिवर्सिटीउदयपुरINR 50,000

D EL ED Course Fees in Government Colleges

गवर्नमेंट डीएलएडी कोर्स स्थित स्थानडीएलएडी फीस 
जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालयनई दिल्लीINR 6,900
मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी,हैदराबादहैदराबादINR 5,700
सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, केरलकेरलाINR 10,000
मुंबई विश्वविद्यालयमुंबईINR 40,000

MORE READS-

डी एल एड क्या होता है (What Is DELED)

डी एल एड (DELED) टीचर विभाग का एक डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन कोर्स है जो प्राइमरी टीचर के लिए आयोजित किया जाता है यह कोर्स 2 साल के और 4 सेमेस्टर की होते हैं।

डी एल एड (DELED) को उत्तर प्रदेश में बीटीसी (BTC) के नाम से जाना जाता था लेकिन अब 2017 से बीटीसी कोर्स को डीएलएड कोर्स के नाम से जाना जाता है इस कोर्स के अभ्यर्थी को प्राइमरी टीचर के नाम से जाना जाता है एक प्राइमरी टीचर किसी प्राइमरी स्कूल के कक्षा 1 से लेकर के कक्षा 5 तक के छात्रों को शिक्षा प्रदान करता है।

डी एल एड कोर्स हेतु शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

डी एल एड कोर्स में जाने के लिए 12वीं कक्षा में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य होता है तभी जाकर के उम्मीदवार को इस कोर्स की योग्य समझा जाता है

डी एल एड कोर्स हेतु आयु सीमा (D.El.Ed Course Age Limit In Hindi)

डी एल एड कोर्स के लिए उम्मीदवार कि न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष से 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 34 से 35 वर्ष होता है आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सरकार के नियमानुसार उम्र सीमा में छुठ का प्रावधान भी दिया गया है। 

डी एल एड कोर्स फीस (Course Fees)

सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से डी एल एड कोर्स कि फीस न्यूनतम लगभग 10200 से लेकर के लगभग 20,500 तक की हो सकती है वहीं अगर प्राइवेट कॉलेज कि बाद किया जाए तो प्रथम वर्ष के न्यूनतम फीस लगभग 41000 और द्वितीय वर्ष में कोर्स फीस लगभग 82,000 तक की हो सकती है।

नोट:- भिन्न-भिन्न कॉलेज में डीएलएड कोर्स फीस अलग-अलग निर्धारित होता है।

FAQ’S 

प्रश्न. डी एल एड की फीस कितनी है?

उत्तर- डी एल एड कोर्स के लिए प्रथम वर्ष की फीस लगभग 10200 से लेकर के लगभग 41000 की हो सकती है जबकि द्वितीय वर्ष की फीस लगभग 20,500 से लेकर के लगभग 82,000 तक कि हो सकती है।

प्रश्न. डीएलएड करने के लिए कितना उम्र होना चाहिए?

उत्तर- डीएलएड कोर्स में दाखिला होने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 17 – 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 34 व 35 वर्ष तक की होनी चाहिए।

प्रश्न. डीएलएड का दूसरा नाम क्या है?

उत्तर- डी. एल. एड का पूरा नाम है डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन जिससे डी एल एड का फुल फॉर्म भी कहा जाता है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now