5/5 - (5 votes)

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बताने वाले हैं कि एमबीबीएस की सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस तथा प्राइवेट मेडिकल कॉलेज फीस कितनी होती है किसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।

यदि आपलोग भी एमबीबीएस करना चाहते हैं और आपके मन में भी Government Medical College Fees & Private Medical College Fees Kitni Hai जानना चाहते हैं तो एकदम सही जगह आए हुए हैं क्योंकि हम इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। 

सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस | प्राइवेट मेडिकल कॉलेज फीस
सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस | प्राइवेट मेडिकल कॉलेज फीस

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि कोई भी कोर्स करने से पहले उस कोर्स की फीस के बारे में जानते हैं कि उस कोर्स की सरकारी एवं प्राइवेट फीस कितनी है उस कोर्स को करने के लिए हम उतना फिश दे पाएंगे या नहीं।

एमबीबीएस की सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस तथा प्राइवेट मेडिकल कॉलेज फीस कितनी है? यदि आप भी एक डॉक्टर बनना चाहते हैं आपका भी सपना है कि एक डॉक्टर बनके हमारे देश के मरीजों का सेवा करना तो अच्छी बात है, लेकिन MBBS Course करने के लिए काफी Fees भरनी पड़ती है।

यदि आप एक मध्यमवर्ग परिवार से आते हैं और कम पैसे में एमबीबीएस कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है, सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला प्राप्त करें।

Government Medical College Ki Fees कम लगती है Private Medical College Ki Fees तुलना में इसके साथ ही सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की फूल के लिए सब्सिडी भी हमें दी जाती है इसी वजह से सरकारी मेडिकल कॉलेज में फिश कम होती है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

हमारे देश में सभी राज्य कोटा के अनुसार सीटों के लिए अलग-अलग फीस होती है, इसमें जो फीस लगता है यह सिर्फ मेडिकल कोर्स फीस ही इतना लेते हैं। इसके अलावा एग्जाम  फीस,  रजिस्ट्रेशन फीस तथा रहने के लिए हॉस्टल फीस  यह सब अलग से देना पड़ सकता है।

चलिए हम सबसे पहले जानने वाले हैं कि एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस (Government Medical College Ki Fees)  कितनी होती है इसके बाद हम आप लोगों को टेबल में बताने वाले हैं की सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस तथा प्राइवेट मेडिकल कॉलेज फीस कितनी होती है।

सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस (Government Medical College Ki Fees)

सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस (Government Medical College Ki Fees) 50,000 से लेकर लगभग 10 लाख तक प्रति वर्ष सरकारी कॉलेजों में खर्चा हो सकते हैं। इसके अलावा भी दूसरा विकल्प है ऑल इंडिया कोटा सीट अखिल भारतीय कोटे की सीटों के लिए MBBS Course की सालाना फीस सबसे कम मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में होती है। जोकि ₹240 प्रति वर्ष तथा सबसे अधिक गोवा मेडिकल कॉलेज पणजी में जोकि  इसकी फीस 89,500 रुपए प्रति वर्ष है।

देश के कुछ मेडिकल संस्थान के नाम और उनकी फीस:– 

  • नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना:– एडमिशन फी लगभग ₹12,000 इसके बाद वार्षिक फीस लगभग 7,000 रुपए छात्रावास फीस लगभग ₹500 हैं। 
  • आंध्र मेडिकल कॉलेज, विशाखापट्टनम:– एडमिशन फीस लगभग 31,600 उसके बाद वार्षिक फीस 10,250 तथा छात्रावास फीस लगभग ₹3000 रुपए हैं।
  • इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज पटना:–  एडमिशन फीस लगभग ₹90,000 उसके बाद वार्षिक फीस ₹50,000 तथा छात्रावास फीस लगभग ₹2000 हैं।

सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस | प्राइवेट मेडिकल कॉलेज फीस

 एमबीबीएस की सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस तथा प्राइवेट मेडिकल कॉलेज फीस कितनी होती है आइए आप जानने वाले हैं:–

कॉलेज का नामवार्षिक शुल्क प्रवेश शुल्क छात्रावास शुल्क 
MGM Medical College, Navi Mumbai2000002000007500
MGM Medical College, Aurangabad2000002000005000
Hamdard Institute of Medical Sciences and Research, Delhi1200000126200010000
Kasturba Medical College, Mangalore, Manipal Academy of Higher Education1310000131000012450
K S Hegde Medical Academy, Manglauru143500014415008000
Smt B. K. Shah Medical Institute and Research Centre, Sumandeep Vidyapeeth1595000159500016500
M.M. Institute of Medical Sciences and Research, Mullana1500000155830014170
Sri Devaraj Urs Academy of Higher Education and Research, Kolar145000014500005100
Sri Siddhartha Medical College, Tumkur1565750156575010000
Amrita Institute of Medical Sciences, Kochi180000019361005584
BLDE Deemed University, Bijapur170000017150009000
Bharati Vidyapeeth Deemed to be University Medical College and Hospital Sangli173000019030007583
Jawaharlal Nehru Medical College, Belagavi1524000152400010000
JSS Medical College and Hospital, Jagadguru1471750147175014300
Yenepoya Medical College, Mangalore1600000160000011667
Bharati Vidyapeeth University, Pune173000019030007583
Jawaharlal Nehru Medical College, Datta Meghe, Wardha1715000185000015200
Krishna Institute of Medical Sciences, Karad195000019500005833
Dr. D.Y. Patil Medical College, Hospital and Research Centre, Pune2200000286070023392
Dr. DY Patil Medical College, Mumbai2575000257500017500
D Y Patil Medical College, Kolhapur206000020600008334
GITAM Institute of Medical Sciences and Research, Visakhapatnam1881000188100014000
Institute of Medical Sciences and SUM Hospital, Bhubaneswar179000017900004000
Kalinga Institute of Medical Sciences, Bhubaneswar1600000160000014000
Rural Medical College and PIMS, Loni127500012750003333
Sri Siddhartha Academy of Higher Education, Begur1115750111575010000
Aarupadai Veedu Medical College and Hospital, Puducherry1950000200855010000
Mahatma Gandhi Medical College and Research Institute, Puducherry2000000200000014500
Vinayaka Missions Medical College and Hospital, Karaikal180000018585505000
Saveetha Medical College, Chennai220000023400008000
Sri Lakshmi Narayana Institute of Medical Sciences, Puducherry2150000215000010416
Shri Sathya Sai Medical College and Research Institute, Kancheepuram1800000180000014500
A.C.S. Medical College and Hospital, Chennai2300000244000015417
Chettinad Hospital and Research Institute, Kancheepuram2200000220000026250
Meenakshi Medical College and Research Institute, Chennai2250000225000012500
Shree Balaji Medical College and Hospital, Chennai247500024750006250
RajaRajeswari Medical College, Bengaluru2350000235000012500
Sri Ramachandra Medical College and Research Institute, Chennai22000002260000200000
Santosh Medical College and Hospital, Ghaziabad, NCR Delhi2400000240000016667
SRM Medical College Hospital and Research Centre, Chennai2250000226000022000
Vinayaka Missions Kirupananda Variyar Medical College and Hospital, Salem200000020585505000

देश के कुछ सरकारी शीर्ष मेडिकल कॉलेज (Government Top Medical College)

  1. BHU Varanasi.
  2. Institute of Liver and Biliary Sciences, New Delhi.
  3. Jawaharlal Nehru Medical College, Aligarh.
  4. JIPMER Puducherry.
  5. King George’s Medical University, Lucknow.
  6. Vardhman Mahavir Medical College & Safdarjung Hospital, New Delhi.
  7. AIIMS New Delhi.
  8. PGIMER, Chandigarh.
  9. King George’s Medical University, Lucknow.
  10. JIPMER Puducherry.
  11. Vardhman Mahavir Medical College & Safdarjung H
  12. ospital, New Delhi
  13. Institute of Liver and Biliary Sciences, New Delhi.
  14. Jawaharlal Nehru Medical College, Aligarh.

FAQ’S: सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस | प्राइवेट मेडिकल कॉलेज फीस

Q.1  एमबीबीएस कोर्स के लिए सबसे सस्ता कॉलेज कौन सा है?

ANS सबसे कम Fees मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज है। 

Q.2 एमबीबीएस का कोर्स कितने साल का होता है?

ANS इंडिया में एमबीबीएस कोर्स साढ़े  5 साल का होता है।

Q.3 नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है?

ANS हां, नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है। 

FINAL WORDS: सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस / प्राइवेट मेडिकल कॉलेज फीस

जो उम्मीदवार कम पैसों में एमबीबीएस का कोर्स करना चाहता है आशा करता हूं कि उनलोगों को आज का यह पोस्ट सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस तथा प्राइवेट मेडिकल कॉलेज फीस कितनी होती है? काफी ज्यादा पसंद आया होगा अगर वाकई में पसंद आया तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दे जो कि मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस (Government medical college ki fees) तथा प्राइवेट मेडिकल कॉलेज फीस (Private medical college ki fees ) कितनी होती है? इस लेख से संबंधित आपलोगों के मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं।

 धन्यवाद।

Khab Team

सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस | प्राइवेट मेडिकल कॉलेज फीस

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now