बीबीए के लिए योग्यता: BBA करने के बाद इन क्षेत्रों में जॉब कर सकते है

Rate this post

इस लेख में आप बीबीए के लिए योग्यता– BBA Ke Liye Qualification, बीबीए कोर्स डिटेल, बीबीए कोर्स प्रवेश परीक्षा और BBA करने के बाद कौन कौन से जॉब कर सकते है? के बारे में विस्तारपूर्वक से जानेंगे।

बीबीए के लिए योग्यता

बिजनेस से संबंधित पाठ्यक्रम की जानकारी व्यवसायिक प्रबंधन स्नातक की कोर्स (BBA) में पढ़ाया जाता है ऐसे में यदि आप भी बीबीए कि कोर्स को करने का सोच रहे हैं तो BBA में आवेदक से पूर्व बीबीए के लिए योग्यता को जानना अति आवश्यक है जोकि इस आर्टिकल में स्पष्ट रूप से बताया गया है।

बीबीए के लिए योग्यता (BBA Ke Liye Qualification)

बीबीए के लिए योग्यता की बात किया जाए तो न्यूनतम

50% अंक के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए।

  1. बीबीए के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए
  2. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
  3. 12वीं में न्यूनतम 50% अंक के साथ मान्यता प्राप्त करना होता है।
  4. इसके अलावा कम्युनिकेशन स्किल्स और इंग्लिश स्किल्स का होना अति आवश्यक है।

BBA Course Details 2023 In Hindi

BBA Course Details 2023 निम्न प्रकार से दर्शाए गए हैं:-  

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

बीबीए कि कोर्स 3 वर्ष का होता है जिसमे 6 सेमेस्टर का एक अंडर ग्रैजुएट कोर्स है तथा इस कोर्स में बिजनेस से संबंधित ज्ञान प्रदान करता है जैसे- Business Communication, Principles of Management, Macro Economic, Business Statistics, Financial Accounting आदि के बारे में जानकारी प्रदान करता है।

योग्यता:- 

न्यूनतम 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए।

आयु सीमा:- 

उम्मीदवार का उम्र सीमा 17 वर्ष से 25 तक कि होनी चाहिए जबकि अलग-अलग वर्ग के उम्मीदवार के लिए उम्र सिमा में छुट का प्रावधान भी दिए गए हैं। 

BBA Course Details 2023 In Hindi Syllabus 

Course BBA
Full Form Bachelor Of Business Administration 
Subject 12th Pass In English 
Syllabus Leval Undergraduate 
Duration 3 years
Age Limit Between 17 and 25
Entrance Exam Entrance Exam Based and Merit Based 
Salary 4.5 To 5 Lakh Per Year 
Course Fees 50 Thousand to 6 Lakh Per Year

BBA Course Entrance Exam 2023 In Hindi

बीबीए प्रवेश परीक्षा हिंदी में नीचे कुछ स्पष्ट रूप से दर्शाए गए हैं जिसके पश्चात उम्मीदवार बीबीए कोर्स में दाखिला के पत्र हो सकते हैं:–

  • IPU CET प्रवेश परीक्षा।
  • IPMAT प्रवेश परीक्षा।
  • AIMA प्रवेश परीक्षा।
  • CUET प्रवेश परीक्षा।
  • SET प्रवेश परीक्षा।

BBA करने के बाद कौन कौन Job कर सकते है?

बीबीए कोर्स करने के बाद उम्मीदवार निम्नलिखित जॉब के लिए पात्र होंगे:–

  1. Supply Chain Management
  2. Marketing Organizations
  3. Multinational Companies
  4. Marketing Management
  5. Business Consultancies
  6. Tourism Management
  7. Export Companies
  8. HR Management
MUST READS:–
1.पीटीआई के लिए योग्यता 
2.MP पटवारी के लिए योग्यता 
3.एसएससी CHSL के लिए योग्यता 
4.सी डी एस परीक्षा के लिए योग्यता 
5.डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए योग्यता 
Join Telegram Groupशिक्षा परिवार 

FAQ’S:–

प्रश्न. BBA कितने साल का होता है?

उत्तर:- बीबीए कोर्स 3 साल एवं 6 सेमेस्टर का होता है जिसमें प्रत्येक साल में 2 – 2 सेमेस्टर का एग्जाम लिया जाता है अर्थात कॉल 6 सेमेस्टर होते हैं।

प्रश्न. BBA करने से क्या फायदा है?

उत्तर: बीबीए परीक्षा पूरा करने के बाद स्टैटिस्टिक्स, एकाउंटेंसी, कम्युनिकेशन स्किल, बिजनेस मैनेजमेंट, स्किल एन्हांसमेंट आदि के जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

प्रश्न. बीबीए करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है?

उत्तर: बीबीए कोर्स से उम्मीदवार विपणन संगठन, बहुराष्ट्रीय कंपनियां, निर्यात कंपनियाँ, पर्यटन प्रबंधन व्यापार परामर्श, एच आर प्रबंधन आंधी की जॉब मिल सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now