आज हम जानेंगे कि बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज (B.Sc. Nursing Government College List In Hindi) कौन-कौन से हैं? एवं बीएससी नर्सिंग प्राइवेट कॉलेज फीस (BSc Nursing Fees in Private College) इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।
यदि गरीब परिवार से आते हैं और बीएससी नर्सिंग का कोर्स करने के लिए आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो आप लोग सरकारी कॉलेजों (govt nursing college list) से कम फीस में बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं।
खासकर आज का यह पोस्ट उन विद्यार्थियों के लिए है जो लोग कम पैसों में बीएससी नर्सिंग का कोर्स करना चाहते हैं और अपना भविष्य को मेडिकल के क्षेत्र में बेहतर बनाना चाहते हैं।
अक्सर विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं कि भारत में B.Sc. Nursing का गवर्नमेंट कॉलेज कौन-कौन सा है? हम इस लेख में एकदम विस्तार से B.Sc. Nursing Government College List In Hindi एवं बीएससी नर्सिंग प्राइवेट कॉलेज फीस (BSc Nursing Fees in Private College) के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं। इस पोस्ट में अंत तक बने रहे ताकि पूरी जानकारी मिल सके।
इसके अलावा यह भी बताने वाले हैं कि बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज फीस, बीएससी नर्सिंग प्राइवेट कॉलेज फीस कितनी होती है? बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज (B.Sc. Nursing Government College List In Hindi) कौन-कौन सा है, चलिए बिना देर करते हुए शुरू करते हैं।
बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज (B.Sc. Nursing Government College List In Hindi)
बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेजों की सूची (B.Sc. Nursing Government College List In Hindi) निम्न है:-
- Aryabhatta knowledge university, patna
- Aligarh muslim university – (amu), aligarh
- Banaras hindu university – [bhu], varanasi
- Christian medical college – [cmc], vellore
- St john’s medical college, bangalore
- Sanjay gandhi postgraduate institute of medical sciences – (sgpgims), lucknow
- Jawaharlal institute of postgraduate medical education and research (Jipmer]), pondicherry
- King george’s medical university – (kgmu), lucknow
- Post graduate institute of medical education & research – [pgimer], chandigarh
- Sri ramachandra institute of higher education and research, chennai
- Manipal academy of higher education – [mahe], manipal
- Jamia hamdard university, new delhi
- Kasturba medical college – [kmc], mangalore
- Christian medical college – [cmc], ludhiana
- Jss medical college and hospital – [jssmch], mysore
- Dr dy patil vidyapeeth – [dpu], pune
- Vardhman mahavir medical college – [vmmc], new delhi
- Siksha ‘o’ anusandhan university – [soa], bhubaneswar
- Srm institute of science and technology – [srmist], chennai
- Guru gobind singh indraprastha university – [ggsipu], new delhi
- Dayanand medical college and hospital – [dmch], ludhiana
- Saveetha medical college, chennai
- Dy patil university, navi mumbai
- Nshm knowledge campus, durgapur
- Armed forces medical college – [afmc], pune
- Kolkata medical college, kolkata
- Bangalore medical college and research institute – [bmcri], bangalore etc……….
बीएससी नर्सिंग प्राइवेट कॉलेज फीस (BSc Nursing Fees in Private College)
बीएससी नर्सिंग फीस प्राइवेट कॉलेज की फीस की बात किया जाए प्राइवेट कॉलेज में तो सरकारी कॉलेजों की तुलना में काफी ज्यादा फीस भरनी पड़ती है प्राइवेट कॉलेज की फीस लगभग ₹12,000 से लेकर 4,00,000 तक या इससे अधिक भी खर्च हो सकते हैं।
बीएससी नर्सिंग प्राइवेट कॉलेज की फीस कितनी है? (BSc Nursing Fees in Private College)
बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए प्राइवेट कॉलेज भी कई सारे हैं, लेकिन कुछ कॉलेजों के बारे में ही हमने सूची में बताया है:-
College Name | Fees (INR) |
RIMS Imphal | प्राइवेट कॉलेज फीस 11,050 रुपए |
CMC Vellore | प्राइवेट कॉलेज फीस 31,740 रुपए |
SGPGI Lucknow | प्राइवेट कॉलेज फीस 68,800 रुपए |
Dayanand Medical College And Hospital | प्राइवेट कॉलेज फीस 78,750 रुपए |
CMC Ludhiana | प्राइवेट कॉलेज फीस 1,48,000 रुपए |
Teerthanker Mahaveer University | प्राइवेट कॉलेज फीस 1,50,700 रुपए |
Manipal Academy of Higher Education | प्राइवेट कॉलेज फीस 1,55,000 रुपए |
KIIT University | प्राइवेट कॉलेज फीस 1,79,000 रुपए |
RR Nursing Institutions | प्राइवेट कॉलेज फीस 1,95,000 रुपए |
Brainware University | प्राइवेट कॉलेज फीस 6,44,800 रुपए |
बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज फीस
बीएससी नर्सिंग में कितनी फीस लगती है? अब हम बताने जा रहे हैं आपलोगों को मैं बता दूं कि बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेजों में फीस अलग अलग होती है, लेकिन सरकारी कॉलेजों की फीस की बात किया जाए तो लगभग 6,500 से ₹1,20000 तक हो सकती है।
सरकारी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी है? (BSc Nursing Fees in Government College)
B.Sc. Nursing कोर्स के लिए कई सारे सरकारी कॉलेज है, उनमें से हम कुछ कॉलेजों के बारे में बताया है:-
College Name | Fees (INR) |
AIIMS Delhi | सरकारी कॉलेज फीस 1,685 रुपए |
Banaras Hindu University | सरकारी कॉलेज फीस 2,381 रुपए |
JIPMER | सरकारी कॉलेज फीस 3760 रुपए |
PGIMER Chandigarh | सरकारी कॉलेज फीस 6,036 रुपए |
Institute Of Post Graduate Medical Education And Research | सरकारी कॉलेज फीस 12,500 रुपए |
Government Medical College, Kozhikode | सरकारी कॉलेज फीस 22,070 रुपए |
T.D. Medical College, Kerala | सरकारी कॉलेज फीस 53,000 रुपए |
West Bengal University of Health Sciences | सरकारी कॉलेज फीस 61,500 रुपए |
MGM Medical College, Navi Mumba | सरकारी कॉलेज फीस 95,000 रुपए |
Institute Of Medical Sciences, Varanasi | सरकारी कॉलेज फीस 2,00,000 रुपए |
बीएससी नर्सिंग क्या होता है?
बीएससी नर्सिंग एक Undergraduate (UG) यानि कि बैचलर डिग्री ।कोर्स है जोकि 4 साल होती है, यह कोर्स 4 साल के अवधि के दौरान 8 सेमेस्टर होते हैं। जोकि 6 महीने की अंतराल में होती है।
B.Sc. Nursing का कोर्स लड़के एवं लड़कियां दोनों ही बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं लेकिन आपलोगों को मैं बता दूं कि कुछ ऐसे भी कॉलेज होते हैं, जहां पर सिर्फ लड़कियों को ही एडमिशन दी जाती है।
जिस समय कॉलेज का चुनाव करेंगे कि किस कॉलेज में हमें एडमिशन लेना है, उसी समय जानकारी प्राप्त कर लेना है कि हम जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उस कॉलेज में लड़कों का एडमिशन होता है या नहीं।
लेकिन ज्यादातर कॉलेजों में लड़के एवं लड़कियों दोनों का एडमिशन हो जाते हैं कुछ ऐसे कॉलेज होते हैं जहां पर सिर्फ लड़कियों का ही प्रवेश ली जाती है।
Join on Telegram Channel | Click Here |
Join on Telegram Group | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Whatsapp Community | Click Here |
Home Page | Click Here |
बीएससी नर्सिंग के लिए योग्यताएं?
बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए योग्यताएं क्या-क्या मांगी जाती है आइए उनके बारे में एक झलक देख लेते हैं।
- B.Sc. Nursing कोर्स करने के लिए साइंस स्ट्रीम में पीसीबी ग्रुप लेना पड़ता है इसके साथ ही अंग्रेजी विषय भी लेना अति आवश्यक है।
- 12वीं कक्षा न्यूनतम 45 से 50% अंक से पास करना अति आवश्यक है।
- उम्मीदवारों की आयु सीमा 17 वर्ष होनी चाहिए।
- यदि कोई उम्मीदवार 12वीं कक्षा में Arts या Commerce स्ट्रीम से पढ़ाई किए है तो उन्हें सबसे पहले ANM तथा GNM का कोर्स करना होगा तभी जाकर B.Sc. Nursing के कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
FAQ’S:
प्रश्न 1. बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी होती है?
उत्तर: लगभग 6,500 से ₹1,20,000 तक सरकारी कॉलेज में जबकि प्राइवेट कॉलेज में लगभग ₹12,000 से लेकर 4,00,000 तक या इससे अधिक भी हो सकती है।
प्रश्न 2. क्या बीएससी नर्सिंग कोर्स लड़के भी कर सकते हैं?
उत्तर: हां, बीएससी नर्सिंग कोर्स लड़के एवं लड़कियां दोनों ही कर सकते हैं लड़किया दोनो कर सकते हैं।
प्रश्न 3. बीएससी नर्सिंग के बाद सैलरी कितनी होती है?
उत्तर: बीएससी नर्सिंग की सैलरी 10,000₹ से 50,000₹ महीने व इससे ज्यादा भी होती है।
- बीएससी नर्सिंग कोर्स कितने साल का होता है?
- एएनएम की सैलरी कितनी होती है?
- ए एन एम के कार्य क्या होते हैं?
- एएनएम कोर्स कितने साल का होता है?
- नर्स की सैलरी कितनी होती है?
FINAL WORDS:
बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज (B.Sc. Nursing Government College List In Hindi) यह पोस्ट आप लोगों को कैसा लगा कमेंट का जरूर बताएं अगर पसंद आया तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दे।
इस आर्टिकल बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज (B.Sc. Nursing Government College List In Hindi) से संबंधित आप लोगों के मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें बता सकते हैं।
उम्मीद करता हूं कि आपलोगों के मन में जो सवाल था कि बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज (B.Sc. Nursing Government College List In Hindi) कौन-कौन से हैं? इसका जवाब मिल चुका है।
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।