बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज | बीएससी नर्सिंग प्राइवेट कॉलेज फीस

4.3/5 - (6 votes)

आज हम जानेंगे कि बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज (B.Sc. Nursing Government College List In Hindi) कौन-कौन से हैं? एवं बीएससी नर्सिंग प्राइवेट कॉलेज फीस (BSc Nursing Fees in Private College) इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं। 

यदि गरीब परिवार से आते हैं और बीएससी नर्सिंग का कोर्स करने के लिए आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो आप लोग सरकारी कॉलेजों (govt nursing college list) से कम फीस में बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं।

खासकर आज का यह पोस्ट उन विद्यार्थियों के लिए है जो लोग कम पैसों में बीएससी नर्सिंग का कोर्स करना चाहते हैं और अपना भविष्य को मेडिकल के क्षेत्र में बेहतर बनाना चाहते हैं।

अक्सर विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं कि भारत में B.Sc. Nursing का गवर्नमेंट कॉलेज कौन-कौन सा है? हम इस लेख में एकदम विस्तार से B.Sc. Nursing Government College List In Hindi एवं बीएससी नर्सिंग प्राइवेट कॉलेज फीस (BSc Nursing Fees in Private College) के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं। इस पोस्ट में अंत तक बने रहे ताकि पूरी जानकारी मिल सके।

बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज | B.Sc. Nursing Government College List In Hindi

इसके अलावा यह भी बताने वाले हैं कि बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज फीस, बीएससी नर्सिंग प्राइवेट कॉलेज फीस कितनी होती है? बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज (B.Sc. Nursing Government College List In Hindi) कौन-कौन सा है, चलिए बिना देर करते हुए शुरू करते हैं। 

बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज (B.Sc. Nursing Government College List In Hindi)

बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेजों की सूची (B.Sc. Nursing Government College List In Hindi) निम्न है:-

  1. Aryabhatta knowledge university, patna 
  2. Aligarh muslim university – (amu), aligarh
  3. Banaras hindu university – [bhu], varanasi
  4. Christian medical college – [cmc], vellore
  5. St john’s medical college, bangalore
  6. Sanjay gandhi postgraduate institute of medical sciences – (sgpgims), lucknow
  7. Jawaharlal institute of postgraduate medical education and research (Jipmer]), pondicherry
  8. King george’s medical university – (kgmu), lucknow
  9. Post graduate institute of medical education & research – [pgimer], chandigarh
  10. Sri ramachandra institute of higher education and research, chennai
  11. Manipal academy of higher education – [mahe], manipal
  12. Jamia hamdard university, new delhi
  13. Kasturba medical college – [kmc], mangalore
  14. Christian medical college – [cmc], ludhiana
  15. Jss medical college and hospital – [jssmch], mysore
  16. Dr dy patil vidyapeeth – [dpu], pune
  17. Vardhman mahavir medical college – [vmmc], new delhi
  18. Siksha ‘o’ anusandhan university – [soa], bhubaneswar
  19. Srm institute of science and technology – [srmist], chennai
  20. Guru gobind singh indraprastha university – [ggsipu], new delhi
  21. Dayanand medical college and hospital – [dmch], ludhiana
  22. Saveetha medical college, chennai
  23. Dy patil university, navi mumbai
  24. Nshm knowledge campus, durgapur
  25. Armed forces medical college – [afmc], pune
  26. Kolkata medical college, kolkata
  27. Bangalore medical college and research institute – [bmcri], bangalore etc……….

बीएससी नर्सिंग प्राइवेट कॉलेज फीस (BSc Nursing Fees in Private College)

बीएससी नर्सिंग फीस प्राइवेट कॉलेज की फीस की बात किया जाए प्राइवेट कॉलेज में तो सरकारी कॉलेजों की तुलना में काफी ज्यादा फीस भरनी पड़ती है प्राइवेट कॉलेज की फीस लगभग ₹12,000 से लेकर 4,00,000 तक या इससे अधिक भी खर्च हो सकते हैं।

बीएससी नर्सिंग प्राइवेट कॉलेज की फीस कितनी है? (BSc Nursing Fees in Private College)

बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए प्राइवेट कॉलेज भी कई सारे हैं, लेकिन कुछ कॉलेजों के बारे में ही हमने सूची में बताया  है:-

College NameFees (INR)
RIMS Imphalप्राइवेट कॉलेज फीस 11,050 रुपए
CMC Velloreप्राइवेट कॉलेज फीस 31,740 रुपए
SGPGI Lucknowप्राइवेट कॉलेज फीस 68,800 रुपए
Dayanand Medical College And Hospitalप्राइवेट कॉलेज फीस 78,750 रुपए
CMC Ludhianaप्राइवेट कॉलेज फीस 1,48,000 रुपए
Teerthanker Mahaveer Universityप्राइवेट कॉलेज फीस 1,50,700 रुपए
Manipal Academy of Higher Educationप्राइवेट कॉलेज फीस 1,55,000 रुपए
KIIT Universityप्राइवेट कॉलेज फीस 1,79,000 रुपए
RR Nursing Institutionsप्राइवेट कॉलेज फीस 1,95,000 रुपए
Brainware Universityप्राइवेट कॉलेज फीस 6,44,800 रुपए
Fees in Private College

बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज फीस

बीएससी नर्सिंग में कितनी फीस लगती है? अब हम बताने जा रहे हैं आपलोगों को मैं बता दूं कि बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेजों में फीस अलग अलग होती है, लेकिन सरकारी कॉलेजों की फीस की बात किया जाए तो लगभग 6,500 से ₹1,20000 तक हो सकती है।

सरकारी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी है? (BSc Nursing Fees in Government College)

 B.Sc. Nursing कोर्स के लिए कई सारे सरकारी कॉलेज है, उनमें से हम कुछ कॉलेजों के बारे में बताया है:-

College NameFees (INR)
AIIMS Delhiसरकारी कॉलेज फीस 1,685 रुपए 
Banaras Hindu Universityसरकारी कॉलेज फीस 2,381 रुपए 
JIPMERसरकारी कॉलेज फीस 3760 रुपए 
PGIMER Chandigarhसरकारी कॉलेज फीस 6,036 रुपए 
Institute Of Post Graduate Medical Education And Researchसरकारी कॉलेज फीस 12,500 रुपए 
Government Medical College, Kozhikodeसरकारी कॉलेज फीस 22,070 रुपए 
T.D. Medical College, Keralaसरकारी कॉलेज फीस 53,000 रुपए 
West Bengal University of Health Sciencesसरकारी कॉलेज फीस 61,500 रुपए 
MGM Medical College, Navi Mumbaसरकारी कॉलेज फीस 95,000 रुपए 
Institute Of Medical Sciences, Varanasiसरकारी कॉलेज फीस 2,00,000 रुपए 
Fees in Government College

बीएससी नर्सिंग क्या होता है?

बीएससी नर्सिंग एक Undergraduate (UG) यानि कि बैचलर डिग्री ।कोर्स है जोकि 4 साल होती है, यह कोर्स 4 साल के अवधि के दौरान 8 सेमेस्टर होते हैं। जोकि 6 महीने की अंतराल में होती है। 

B.Sc. Nursing का कोर्स लड़के एवं लड़कियां दोनों ही बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं लेकिन आपलोगों को मैं बता दूं कि कुछ ऐसे भी कॉलेज होते हैं, जहां पर सिर्फ लड़कियों को ही एडमिशन दी जाती है।

जिस समय कॉलेज का चुनाव करेंगे कि किस कॉलेज में हमें एडमिशन लेना है, उसी समय जानकारी प्राप्त कर लेना है कि हम जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उस कॉलेज में लड़कों का एडमिशन होता है या नहीं।

लेकिन ज्यादातर कॉलेजों में लड़के एवं लड़कियों दोनों का एडमिशन हो जाते हैं कुछ ऐसे कॉलेज होते हैं जहां पर सिर्फ लड़कियों का ही प्रवेश ली जाती है।

Join on Telegram ChannelClick Here
Join on Telegram GroupClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here
Join Whatsapp CommunityClick Here
Home PageClick Here

बीएससी नर्सिंग के लिए योग्यताएं?

बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए योग्यताएं क्या-क्या मांगी जाती है आइए उनके बारे में एक झलक देख लेते हैं।

  1. B.Sc. Nursing कोर्स करने के लिए साइंस स्ट्रीम में पीसीबी ग्रुप लेना पड़ता है इसके साथ ही अंग्रेजी विषय भी लेना अति आवश्यक है।
  2. 12वीं कक्षा न्यूनतम 45 से 50% अंक से पास करना अति आवश्यक है।
  3. उम्मीदवारों की आयु सीमा 17 वर्ष होनी चाहिए।
  4. यदि कोई उम्मीदवार 12वीं कक्षा में Arts या Commerce स्ट्रीम से पढ़ाई किए है तो उन्हें सबसे पहले ANM तथा GNM का कोर्स करना होगा तभी जाकर B.Sc. Nursing के कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

FAQ’S:

 प्रश्न 1. बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी होती है?

 उत्तर: लगभग 6,500 से ₹1,20,000 तक सरकारी कॉलेज में जबकि प्राइवेट कॉलेज में लगभग ₹12,000 से लेकर 4,00,000 तक या इससे अधिक भी हो सकती है।

प्रश्न 2. क्या बीएससी नर्सिंग कोर्स लड़के भी कर सकते हैं?

उत्तर: हां, बीएससी नर्सिंग कोर्स लड़के  एवं लड़कियां दोनों ही कर सकते हैं लड़किया दोनो कर सकते हैं।

प्रश्न 3. बीएससी नर्सिंग के बाद सैलरी कितनी होती है?

उत्तर: बीएससी नर्सिंग की सैलरी 10,000₹ से 50,000₹ महीने व इससे ज्यादा भी होती है।

FINAL WORDS:

बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज (B.Sc. Nursing Government College List In Hindi) यह पोस्ट आप लोगों को कैसा लगा कमेंट का जरूर बताएं अगर पसंद आया तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दे। 

इस आर्टिकल बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज (B.Sc. Nursing Government College List In Hindi)  से संबंधित आप लोगों के मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें बता सकते हैं। 

उम्मीद करता हूं कि आपलोगों के मन में जो सवाल था कि बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज (B.Sc. Nursing Government College List In Hindi) कौन-कौन से हैं?  इसका जवाब मिल चुका है। 

बीएससी नर्सिंग प्राइवेट कॉलेज फीस (BSc Nursing Fees in Private College)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now