बीएएमएस कितने साल का कोर्स है | BAMS Kitne Saal Ka Course Hai

5/5 - (2 votes)

क्या साथियों आपका भी एक आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने का सपना है और जानना चाहते हैं कि बीएएमएस कितने साल का कोर्स है (BAMS Kitne Saal Ka Course Hai) इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

इस आर्टिकल में आपको बीएएमएस कोर्स कितने साल का होता है – BAMS Course Kitne Saal Ka Hota Hai इसी के बारे में इस आर्टिकल में जानकारी देने वाले हैं, यदि आप BAMS में कैरियर बनाना चाहते हैं तो बना सकते हैं।

बीएएमएस कितने साल का कोर्स है | BAMS Kitne Saal Ka Course Hai
बीएएमएस कितने साल का कोर्स है?

हमारे भारत देश में आयुर्वेदिक उपचार का एक अहम योगदान है। मेडिकल के क्षेत्र में आयुर्वेदिक डॉक्टर की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। 

जैसे ही आयुर्वेदिक डॉक्टर की मांग बढ़ रही है वैसे ही इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ते ही जा रहे हैं। यदि आप BAMS Course में अपना कैरियर बनाने की सोच रहे हैं तो एकदम सही रास्ते पर जा रहे हैं।

क्योंकि इस क्षेत्र में जॉब आसानी से मिल जाएंगे। और BAMS डॉक्टर बनने के बाद आपको अच्छी खासी सैलरी भी दी जाएगी। BAMS कितने साल का कोर्स है आइए अब हम बताने जा रहे हैं।

BAMS कितने साल का कोर्स है (BAMS Kitne Saal Ka Course Hai)

आपको बता दें कि बीएएमएस कोर्स की अवधि 5 साल 6 महीने की होती है। जिसमें की साढ़े 4 वर्ष पढ़ाई करनी पड़ती है और अंत के 1 वर्ष इंटर्नशिप करनी होती है। 

BAMS कोर्स एक Under Graduation डिग्री कोर्स है। इस कोर्स में आयुर्वेद चिकित्सा से संबंधित शिक्षा दी जाती है इस कोर्स की अवधि साढ़े 5 साल की होती हैं अंत में 1 साल इंटर्नशिप यानी की ट्रेनिंग करनी पड़ती है बीएएमएस की कोर्स को करने के लिए 12वीं कक्षा के बाद आप कर सकते हैं।

बीएएमएस कोर्स आयुर्वेदिक चिकित्सा का सर्वश्रेष्ठ कोर्सों में से एक है। जब आप इस अवधि को पूरा कर लेते हैं तब आप एक आयुर्वेदिक डॉक्टर के रूप में कार्य करने के लिए सक्षम हो जाते हैं।

BAMS Course हमारे देश भारत में सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन के अंतर्गत आते हैं इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको राष्ट्रीय स्तर या राज्य स्तर पर प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन होता है इसी के तहत आपको प्रवेश मिलती है।

बीएएमएस क्या है (BAMS Course Details in Hindi)

BAMS एक मेडिकल कोर्स है, जोकि बीएएमएस कोर्स एक अंडर ग्रैजुएट डिग्री की कोर्स होती है इस कोर्स की अवधि साढ़े 5 साल होती है BAMS का फुल फॉर्म Bachelor of Ayurvedic medicine and Surgery होती है।

जिसे हिंदी में आयुर्वेदिक चिकित्सा और सर्जरी होती है। यदि आपके मन में सवाल आ रहा है कि BAMS का कोर्स कौन कर सकता है? तो बता दें कि जो उम्मीदवार 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं, वे लोग योग्य हैं इस कोर्स को करने के लिए‌।

BAMS Course वर्तमान समय में काफी पॉपुलर हो चुके हैं और दिन-ब-दिन इसकी मांग भी बढ़ती ही जा रही है यदि कोई विद्यार्थी बीएएमएस का कोर्स करना चाहते हैं तो एकदम सही डिसीजन ले रहे हैं क्योंकि नौकरी का अवसर आसानी से प्राप्त होते हैं।

बीएएमएस की फीस कितनी होती है (BAMS Course Fees Kitni Hoti Hai)

बीएएमएस की फीस की बात किया जाए तो सरकारी या प्राइवेट कॉलेजों में अलग-अलग होती है। BAMS की पढ़ाई के लिए सरकारी कॉलेजों की औसतन फीस लगभग 20,000 से लेकर 50,000 तक प्रतिवर्ष खर्चा हो सकते हैं।

जबकि प्राइवेट कॉलेजों में बीएएमएस की फीस (BAMS Course Ki Fees) औसतन लगभग 1,00,000-2,00,000 रुपए प्रति वर्ष फीस देनी पड़ सकती है। सभी कॉलेजों की फीस अलग-अलग होती है।

सरकारी कॉलेजों की तुलना में प्राइवेट कॉलेजों में काफी ज्यादा फीस (Fees) देनी पड़ती है। नीचे में उल्लेख किया गया कुछ सरकारी कॉलेजों की फीस तथा कुछ प्राइवेट कॉलेजों की फीस के बारे में टेबल में बताए गए।

सरकारी कॉलेज में बीएएमएस कोर्स की फीस

सरकारी कॉलेजों में BAMS Course की फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग होती है, जोकि हमने कुछ कॉलेजों के बारे में बताया है:-

BAMS कोर्स के लिए सरकारी कॉलेज का नामसरकारी कॉलेज में बीएएमएस कोर्स की फीस
Government Ayurved College, Vadodaraफीस 18,000 रुपए
Government Akhandanand Ayurved College, Ahmedabadफीस 18,000 रुपए
Dr NTR University Of Health Sciences, Vijayawadaफीस 38,250 रुपए
National Institute Of Ayurved, Jaipurफीस 88,350 रुपए
Government Ashtang Ayurved College, Indoreफीस 2,60,760 रुपए
Ch Brahm Prakash Ayurved Charak Sansthan, New Delhiफीस 293,000 रुपए

प्राइवेट कॉलेज में बीएएमएस कोर्स की फीस

अब हम जानने वाले हैं कि प्राइवेट कॉलेज में बीएएमएस कोर्स की फीस के बारे में:-

BAMS कोर्स के लिए प्राइवेट कॉलेज का नामप्राइवेट कॉलेज में बीएएमएस कोर्स की फीस
S C Mutha Aryangla Vaidyak Mahavidyalaya, Sataraफीस 1,88,250 रुपए
Vidarbha AyurvedMahavidyalaya, Amravatiफीस 2,85,075 रुपए
Jupiter Ayurved MedicalCollege, Nagpurफीस  4,95,000 रुपए
Sumatibhai Shah Ayurved Mahavidyalaya Malwadi, Puneफीस 7,87,500 रुपए
Patanjali Ayurved College,Haridwarफीस 9,67,500 रुपए
Yashwant Ayurvedic College, Kolhapurफीस 11,11,500 रुपए
Shree Swaminarayan Ayurvedic College, Kalolफीस 11,70,000 रुपए
Dr GD Pol Foundation YMT Ayurvedic Medical College And Hospital PG Institute, Navi Mumbaiफीस 12,47,000 रुपए
Bharati Vidyapeeth Deemed University College Of Ayurved, Puneफीस 15,71,625 रुपए
Abhilashi University, Mandiफीस 16,50,000 रुपए
Jayoti Vidyapeeth Women’s University, Jaipurफीस  21,25,000 रुपए
Dr DY Patil University, Navi Mumbaiफीस 27,00,000 रुपए

बीएएमएस कोर्स के लिए सरकारी कॉलेज (BAMS Government College List In Hindi)

  • KUHS, त्रिशूर
  • NIA, जयपुर
  • GGSIPU, नई दिल्ली
  • IMS BHU, बनारस
  • गवर्नमेंट आयुर्वेद कॉलेज एवं हॉस्पिटल, नागपुर
  • मदन मोहन मालवीय गवर्नमेंट आयुर्वेद महाविद्यालय, उदयपुर, राजस्थान
  • गवर्नमेंट आयुर्वेदिक कॉलेज हॉस्पिटल, पटना
  • MUHS, महाराष्ट्र
  • पोदार आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, मुंबई
  • छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय(CSJMU), कानपुर
  • ऋषिकुल शासकीय पीजी आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल, हरिद्वार

बीएएमएस कोर्स के लिए प्राइवेट कॉलेज की सूची (BAMS Private College List In Hindi)

  • पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज, हरिद्वार
  • तिलक आयुर्वेद महाविद्यालय, पुणे
  • JSSAMC, मैसूर
  • डॉ DY पाटिल विश्वविद्यालय, नवी मुंबई
  • श्री गुरु गोबिंद सिंह त्रिशताब्दी विश्वविद्यालय, गुड़गांव, हरियाणा
  • DMIMS, महाराष्ट्र
  • उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज, देहरादून
  • अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय, पुणे
  • KG मित्तल आयुर्वेदिक कॉलेज, मुंबई
  • हिमालिया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, देहरादून
  • विदर्भ आयुर्वेद महाविद्यालय, अमरावती, महाराष्ट्र
FAQ’S:—

प्रश्न 1. BAMS कोर्स कितने साल का होता है?

उत्तर बीएएमएस कोर्स की अवधि (BAMS Course Duration) 5 साल 6 महीने की होती है।

प्रश्न 2. बीएएमएस की फीस कितनी होती है?

उत्तर सरकारी कॉलेजों की औसतन फीस लगभग 20,000 से लेकर 50,000 तक प्रति वर्ष खर्चा हो सकते हैं, जबकि प्राइवेट कॉलेजों में बीएएमएस की फीस औसतन लगभग 1,00,000-2,00,000 रुपए प्रति वर्ष फीस देनी पड़ सकती है।

प्रश्न 3. BAMS का फुल फॉर्म होता है?

उत्तर BAMS का फुल फॉर्म Bachelor of Ayurvedic medicine and Surgery होती है।

MUST READS:—
FINAL WORDS:—

तो साथियों आज का लेख बीएएमएस कोर्स कितने साल का होता है – BAMS Course Kitne Saal Ka Hota Hai आपलोगों को कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा अगर वाकई में पसंद आया है तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें। 

यदि इस पोस्ट से बीएएमएस कोर्स कितने साल का होता हैBAMS Course Kitne Saal Ka Hota Hai  आपलोगों के मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें बता सकते हैं।

बीएएमएस कितने साल का कोर्स है | BAMS Kitne Saal Ka Course Hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now