आप बैंक में जॉब करने के लिए सपना देख रहे हैं और जानना चाहते हैं कि बैंकिंग कोर्स कितने साल का होता है (Banking Course Kitne Saal Ka Hota Hai) और कौन सा कोर्स करने पर बैंक में जॉब मिलते हैं आइए इनके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
ज्यादातर विद्यार्थीयों का रुचि बैंकिंग के क्षेत्र में होते हैं, लेकिन इस क्षेत्र में जानकारी ना होने के कारण बैंकिंग के सेक्टर में जा नहीं पाते हैं। मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पूरी जानकारी मिल जाएंगे।

कुछ स्टूडेंट्स समय को लेकर परेशान है यानी कि बैंकिंग कोर्स करने की अवधि कितनी होती है? तथा बैंकिंग कोर्स कौन-कौन से होते हैं इन सभी के बारे में बताने वाले हैं आज के इस आर्टिकल का मुख्य टॉपिक यह है कि बैंकिंग कोर्स कितने साल का होता है?
12वीं कक्षा पास करने के बाद बैंकिंग में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं तथा इन डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद बैंकिंग के क्षेत्र में नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं और अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।
बैंकिंग कोर्स कितने साल का होता है?
बैंकिंग कोर्स की अवधि(Banking Course Duration) साधारणतः 6 महीने से लेकर 3 साल तक होते हैं, जबकि 6 महीने से 2 साल तक बैंकिंग सर्टिफिकेट कोर्स होता है तथा 3 साल का डिग्री कोर्स होता है। 12वीं कक्षा के बाद बैंकिंग कोर्स कर सकते हैं।
इन बैंकिंग कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स एकाउंटिंग और फाइनेंस की अच्छी खासी जानकारी हो जाती है। बैंकिंग कोर्स मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं जैसे कि डिप्लोमा कोर्स, बैचलर डिग्री कोर्स तथा शॉर्ट-टर्म बैंकिंग कोर्स इन तीनों कोर्सों की अवधी अलग-अलग है।
बैंकिंग कोर्स क्या है? (Banking Course Kya Hai)
बैंकिंग कोर्स एक महत्वपूर्ण भाग है, जोकि बैंकिंग और वित्त का उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था का पार्ट है। बैंकिंग सेक्टर में तो हर कोई नौकरी करना चाहता है, लेकिन सही दिशा न मिलने के कारण दूसरे सेक्टर में चले जाते हैं। और बैंकिंग में कैरियर बना नहीं पाते हैं।
बैंकिंग में 2 तरीके से जॉब कर सकते हैं पहला 12वीं कक्षा पास करने के बाद डिप्लोमा कोर्स करके तथा दूसरा ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद कंपटीशन एग्जाम देकर बैंक की नौकरी कर सकते हैं।
कहने का मतलब यह नहीं है कि 12वीं कक्षा के बाद Diploma Course करने के बाद ही Jobs मिल जाएंगे इसके लिए भी परीक्षा लिया जाता है उसी के आधार पर जॉब मिलते हैं।
बैंकिंग सेक्टर में जॉब करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है बैंकिंग कोर्सों को करके जॉब प्राप्त कर सकते हैं। बैंकिंग कोर्स में बैंकिंग, फाइनेंस, टैक्सेशन, मैनेजमेंट, रिस्क मैनेजमेंट, होम लोन इत्यादि के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दी जाती है।
12वीं के बाद बैंकिंग डिप्लोमा कोर्स कौन कौन से हैं?
बैंकिंग डिप्लोमा कोर्स की अवधि 1 साल से लेकर 2 साल तक होती है 12वीं कक्षा पास करने के बाद कई सारे बैंकिंग डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध है:–
- Advanced Diploma Course in Banking Services
- Advanced Diploma Urban Co-operative Banking
- Business Analyst
- Diploma in Banking and Insurance
- Diploma in Banking and Insurance Management
- Diploma in Banking Management
- Diploma in Banking Services
- Post Graduate Diploma in Bank Management
- Diploma in Actuarial science
- Diploma in Banking and Finance
- Diploma in Banking, Finance and Insurance
- Diploma in Banking Laws
- Diploma in Home Loan Advising
- Risk Analyst
- Development and Investment Banking
- Post Graduate Diploma in Islamic Banking and Finance
- Post Graduate Diploma in Banking
- Post Graduate Diploma in Banking and Financial Management
- Post Graduate Diploma in
12वीं के बाद बैंकिंग के क्षेत्र में बैचलर डिग्री का कोर्स
बारहवीं कक्षा के बाद बैंकिंग के क्षेत्र में बैचलर डिग्री का कोर्स निम्नलिखित है जो आप कर सकते हैं नीचे में उल्लेख किया गया:–
- BCom Finance
- BBA in Banking
- BA in Banking and Finance
- BA in International Banking and Finance
- BBA Hons. In Finance and Banking
- B.Com in Banking and Finance
- BCom in Banking Management
- BCom in Banking & Insurance
- BCom (Hons.) in Banking & Insurance
- Bachelor of Business and Bachelor of Finance and Banking
- BCom in Bank Management
- BCom in Banking & Insurance Management
- BCom in Finance, Banking & Risk Management
- BSc in Banking and Finance
- MBA in in Banking & Taxation
- MBA in Banking and Finance
- MSc in Banking and Finance
- Master in Banking/Finance/Insurance
- Ph.D. in Banking & Finance
शॉर्ट-टर्म बैंकिंग कोर्स कौन-कौन से हैं?
जो स्टूडेंट्स शॉर्ट-टर्म बैंकिंग कोर्स(Short Term Banking Course) करना चाहता है, उनके लिए नीचे में बताए गए विकल्प सबसे अच्छा है।
- Advanced Certificate in Commercial Banking
- Advanced Certificate in Banking Laws and Loan Management
- Certificate in Bank Analysis
- Certificate Course in Banking Management
- Certificate in Banking
- Certificate in Rural Banking
- Diploma in Banking Courses
- Diploma in Banking And Finance
- Diploma in Banking
- Banking and Economics
- PGD in Management in Banking, Insurance and Financial Service
- PG Certificate in Banking
- PG Certificate in Banking and Finance
- Post-Degree Diploma in Global
बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या करें?
बैंक मैनेजर बनने के लिए प्रक्रिया निम्नलिखित है जो कि हमने स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है:–
- सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करना होगा।
- 12वीं कक्षा पास करने के बाद किसी भी स्त्री में जैसे कि साइंस, आर्ट्स तथा कॉमर्स से स्नातक की डिग्री करनी होगी।
- जब सरकार के द्वारा बैंक की वैकेंसी निकाली जाएगी उस समय उस वैकेंसी को आवेदन करना हो गया।
- इसके बाद बैंक पीओ का परीक्षा देना होगा।
- बैंक पीओ का परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
- इंटरव्यू देने के बाद आपको बैंक पीओ की ट्रेनिंग करवाई जाएगी।
- इसके बाद आप एक बैंक मैनेजर बन जाएंगे।
बैंकिंग एंट्रेंस एग्जाम कौन-कौन से हैं?
बैंकिंग के लिए एंट्रेंस एग्जाम कई सारे हैं जोकि इन एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद आपको बैंक में जॉब मिलते है।
- NABARD
- SBI Clerk
- SBI PO
- SBI SO
- IBPS Clerk (CWE Clerical)
- IBPS RRB (CWE RRB)
- IBPS PO (CWE PO/MT)
- IBPS SO (CWE SO)
- RBI Office Assistant
- RBI Officer Grade B
- RBI Officer Grade C
भारत के प्रमुख भर्ती कर्ता बैंक कौन कौन से हैं?
- State Bank of India
- Bank of India
- ICICI Bank
- Union Bank of India
- Punjab National Bank
- Indian Bank
- South Indian Bank
- Bank Of Maharashtra
- City Union Bank
- IDBI Bank
- HDFC bank
- Punjab And Sind Bank
- Central Bank Of India
- Vijaya Bank
- Indian Overseas Bank
- UCO Bank
बिना गणित के बैंकिंग कोर्स
हमने नीचे बताया है कुछ ऐसे बैंकिंग कोर्सों के बारे में जिसमें की बिना गणित के बैंकिंग कोर्स हैं:–
➺ | B.Com (Banking & Insurance) |
➺ | B.Com (Banking & Finance) |
➺ | B.Com (Banking Management) |
➺ | B.Com (Finance) |
➺ | B.B.A (Marketing) |
➺ | Bachelor of Management Studies |
Also Reads
- ➛ पायलट का कोर्स कितने साल का होता है?
- ➛ बीए कितने साल का कोर्स होता है?
- ➛ कंप्यूटर कोर्स कितने महीने का होता है?
- ➛ बी फार्मा कितने साल का होता है?
- ➛ MBBS कितने साल का कोर्स है?
FAQ’S
प्रश्न◆ बैंकिंग कोर्स कितने महीने का होता है? (Banking Course Kitne Mahine Ka Hota Hai)
उत्तर➢ बैंकिंग कोर्स कोर्स की अवधि 6 महीने से 36 महीने यानी 3 वर्ष तक हो सकते हैं। 12वीं कक्षा पास करने के बाद Certificate Diploma, Bachelor Degree, Short Term Diploma Course कर सकते हैं।
प्रश्न◆ BANK में सबसे अच्छी पोस्ट कौन सी होती है?
उत्तर➢ बैंक में सबसे अच्छी पोस्ट मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ (CEO) का पद होती है। बैंकिंग के क्षेत्र में यह पोस्ट सबसे ऊंचे पोस्ट होते हैं।
प्रश्न◆ बैंक में नौकरी के लिए कौन सा कोर्स करें?
उत्तर➢ बैंकिंग में नौकरी करने के लिए 12वीं कक्षा या स्नातक की डिग्री करने के बाद कंप्यूटर का कोर्स होना चाहिए इसके साथ ही डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है।
FINAL WORDS➛
आशा करता हूं कि आप सभी के मन में जो सवाल थे कि बैंकिंग कोर्स कितने साल का होता है | Banking Course Kitne Saal Ka Hota Hai इसके बारे में जानकारी मिल चुके हैं।
यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके COMMENT BOX में जरूर बताइए।