राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता | Rajasthan Police Constable Ke Liye Qualification

5/5 - (2 votes)
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता: भर्ती, आयु सीमा obc, हाइट | Rajasthan Police Constable Yogyata

इस पोस्ट में हम बताने वाले है कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा obc, राजस्थान पुलिस में हाइट कितनी चाहिए? इत्यादि जैसे सवालों के बारे में विस्तार पूर्वक हम चाचा करने वाले हैं। 

यदि आप राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की नौकरी करना चाहते हैं। तो राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि आपको राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की पूरी जानकारी मिल सके।

काफी सारी विद्यार्थियों के मन में तरह-तरह के सवाल हो रहे हैं जैसे कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा obc, राजस्थान पुलिस में हाइट कितनी चाहिए, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 आदि जैसे सवाल आपके मन में भी जरूर होंगे।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए योग्यता (Rajasthan Police Constable Ke Liye Qualification)

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता (Rajasthan Police Constable Yogyata) की बात किया जाए तो न्यूनतम 10वीं एवं 12वीं पास होने चाहिए। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 मैं अलग-अलग पदों के लिए योग्यताएं अलग-अलग मांगी गई है जोकि पौधों के बारे में एवं राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल की योग्यता एकदम विस्तृत से नीचे बताया है:– 

  1. सिपाही (RAC/MBC)– 10कक्षा पास होनी चाहिए।
  2. सिपाही (जनरल)– 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
  3. सिपाही (ड्राइवर/ चालक)– 12वीं पास + Driving Licence (LMV /HMV)।

शैक्षणिक योग्यता (राजस्थान सिपाही भर्ती 2023)

पदों के नामन्यूनतम योग्यता
कांस्टेबल (सामान्य/जीडी)उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम योग्यता 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
कांस्टेबल (आरएसी/एमबीसी)उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी माध्यमिक शिक्षा 10वीं कक्षा पास होनी चाहिए। 
कांस्टेबल टेली-संचारउम्मीदवारों को अनिवार्य विषयों के रूप में Math/Computer के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
कांस्टेबल ड्राइवरउम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पूरी करनी चाहिए और उनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 (Rajasthan Police Constable Bharti 2023)

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के बारे में विस्तार से हमने बताने का कोशिश की है:–

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
विवरणराजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023
विभाग का नाम (Vibhag Ka Naam)राजस्थान पुलिस
पद का नाम (Post Ka Naam)सिपाही / कांस्टेबल (पुरुष, महिला)
आयु (Age Limit)न्यूनतम– 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु– 24 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता (Qualification)10वीं एवं 12वीं पास 
राष्ट्रीयता (Nationality)भारत, नेपाल या भूटान का नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
वेबसाइट (Official Website)www.police.rajasthan.gov.in
ALSO READS

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा obc (Rajasthan Police Constable Age Limit In Hindi)

पुरुष उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 से 24 वर्ष एवं पुरुष कांस्टेबल ड्राइवर की उम्र सीमा 18 से 27 वर्ष होने चाहिए। जबकि महिला उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 29 वर्ष के बीच में होने चाहिए एवं महिला कांस्टेबल ड्राइवर की आयु सीमा 18 से 32 वर्ष होने चाहिए। 

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा की बात किया जाए तो OBC/एससी/एसटी/एसबीसी (पुरुष) उम्मीदवारों को 5 साल की एवं महिला उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाती है। 

श्रेणियाँआयु सीमा
कांस्टेबल पुरुष जीडी/बैंड/टेली कॉम18 से 24 वर्ष
कांस्टेबल महिला जीडी/बैंड/टेली कॉम18 से 29 वर्ष
कांस्टेबल चालक महिला18 से 32 वर्ष
कांस्टेबल ड्राइवर18 से 27 वर्ष

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा में छूट

श्रेणियाँआयु में छूट
महिला अभ्यर्थी5 साल
SC/ ST/ OBC/ SBC (पुरुष)5 साल
SC/ ST/ OBC/ SBC (महिला)10 वर्ष
Ex-Servicemenअधिकतम- 42 वर्ष
राज्य सरकार अपने कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान मारे गए कर्मचारियों के आश्रित03 वर्ष

राजस्थान पुलिस में हाइट कितनी चाहिए? (Rajasthan Police Me Height Kitni Chahiye)

राजस्थान पुलिस में हाइट के बाद किया जाए तो पुरुष उम्मीदवारों के हाइट 160 सेमी-168 सेमी होनी चाहिए, जबकि महिला उम्मीदवारों की हाइट की बात किया जाए तो 145 सेमी-152 सेमी होनी चाहिए। 

उम्मीदवारराजस्थान पुलिस में हाइट
पुरुष160 cm -168 cm
महिला145 cm -152 cm

FAQ’S:

प्रश्न : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता

उत्तर– राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की योग्यता देखा जाये तो राजस्थान पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होने के लिए न्यूनतम 10वीं एवं 12वीं पास होने चाहिए। 

प्रश्न : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा obc

उत्तर– राजस्थान Police Constable आयु सीमा की बात किया जाए तो OBC/एससी/एसटी/एसबीसी (पुरुष) उम्मीदवारों को 5 साल की एवं महिला उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाती है। 

प्रश्न : राजस्थान पुलिस में हाइट कितनी चाहिए?

उत्तर– राजस्थान Police में Height के बाद किया जाए तो पुरुष उम्मीदवारों के हाइट 160 cm -168 cm होनी चाहिए, जबकि महिला उम्मीदवारों की Height की बात किया जाए तो 145 cm -152 cm होनी चाहिए। 

Join on Telegram ChannelClick Here
Join on Telegram GroupClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here
Join Whatsapp CommunityClick Here
Home PageClick Here

FINAL WORDS:–

साथियों उम्मीद करता हूं कि आज का पोस्ट आप सभी को जरूर पसंद आए होंगे हमने पोस्ट के माध्यम से काफी सारे सवालों के बारे में जाने जैसे कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा obc, राजस्थान पुलिस में हाइट कितनी चाहिए, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 इत्यादि प्रश्नों का जवाब विस्तार से मिल चुका है। 

यदि दोस्तों राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता पोस्ट से संबंधित आप सभी के मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते हैं। ऐसे ही और भी इंटरेस्टिंग पोस्ट की जानकारियां पढ़ने के लिए हमारे दिए गए टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर जॉइन कर ले क्योंकि नए-नए पोस्टों की जानकारी इन रूपों में डाली जाती है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now