बीटीसी कितने साल का कोर्स है | BTC Kitne Saal Ka Hota Hai

4.5/5 - (2 votes)
बीटीसी कितने साल का कोर्स है | BTC Kitne Saal Ka Course Hota Hai

इस आर्टिकल का टॉपिक यह है कि बीटीसी कितने साल का कोर्स है– BTC Kitne Saal Ka Hota Hai इसके बारे में हम संपूर्ण जानकारी आपको देने वाले हैं।

BTC का फुल फॉर्म BTC (Basic Training Certificate) बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होता है। यह बीटीसी का कोर्स 2 वर्ष का होता है। जो स्टूडेंट्स गवर्नमेंट Primary School की टीचर बनना चाहते हैं। उन लोगों के लिए बीटीसी का कोर्स बेस्ट साबित हो सकता है। बीटीसी कोर्स का मतलब है प्रथमिक स्तर के शिक्षा को मजबूत बनाना यही इनका उद्देश्य है।

बीटीसी का कोर्स करने के लिए फेस की बात किया जाए तो लगभग 10,000 रुपए से लेकर 50,000 रुपए तक फीस लगते हैं। बीटीसी करने के बाद आपकी सैलरी की बात करें तो औसतन ₹10000 से लेकर ₹20000 तक मिल सकते हैं। यदि आप सरकारी टीचर बन जाते हैं तो आपकी सैलरी ₹20000 से लेकर ₹30000 तक मिल सकते हैं।

जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं अपने जीवन में हर व्यक्ति कोई ना कोई लक्ष्य जरूर रखते हैं और उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरे जी-जान लगा देते हैं।

जिस प्रकार सभी विद्यार्थियों का लक्ष्य अलग-अलग क्षेत्र में होते हैं, उसी प्रकार Teacher के क्षेत्र में जिन लोगों का है, उन लोगों के लिए BTC का कोर्स (Basic Training Certificate) सबसे अच्छा कोर्स है। 

यदि आप भी पूरे शिद्दत से मेहनत करने के लिए तैयार हैं तो BTC का कोर्स कर सकते हैं, क्योंकि इस क्षेत्र में बच्चों को पढ़ाने काम होते हैं। और शिक्षक का नौकरी एक सम्मानजनक नौकरियों में से एक है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

ज्यादातर स्टूडेंट्स का यही सवाल रहता है कि BTC कोर्स की अवधि कितनी होती है या बीटीसी कोर्स करने के लिए कितने साल लगते हैं? (BTC Kitne Year Ka Hota Hai).

बीटीसी कितने साल का कोर्स है? (BTC Kitne Saal Ka Course Hai)

BTC का फुलफॉर्म “Basic Training Certificate” होता है इस कोर्स की अवधि 2 साल का होता है, जिसमें की 4 सेमेस्टर में बांटा गया है प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है। इसमें इन दोनों वर्षों में यह सिखाया जाता है कि प्राइमरी स्तर के बच्चों को कैसे पढ़ाना होता है।

इसी के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है बीटीसी की कोर्स में तथा विभिन्न विषय के बारे में भी जानकारी दिया जाता हैं। BTC (Basic Training Certificate) इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप एक शिक्षक बन सकते हैं। 

BTC का कोर्स प्राइमरी स्कूल के टीचर के लिए खास तौर पर बनाया गया है। ताकि प्राइमरी स्कूल की शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो और बच्चों को अच्छी गुणवत्ता वाली पढ़ाई मिलें।

ALSO READS:–

बीटीसी के लिए न्यूनतम योग्यता (BTC Ke Liye Yogyata)

बीटीसी या डीएलएड के लिए न्यूनतम योग्यता अलग अलग राज्य में अलग अलग रखे गए हैं जोकि ज्यादातर राज्यों में साधारण योग्यता मांगी जाती है उनके बारे में नीचे बताया है:–

  • सबसे पहले 10वीं एवं 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करें।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को BTC या D.El.Ed करने के लिए योग्यता स्नातक (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है।
  • बीटीसी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष 35 वर्ष होना चाहिए।
  • विभिन्न राज्यों में उम्र सीमा अलग-अलग हो सकते हैं।

अब जिस राज्य से आते हैं उस राज्य के बीटीसी डीएलएड कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करें। उस राज्य के उम्मीदवारों के लिए योग्यता क्या रखा गया है।

B.Ed और BTC में अंतर क्या है? (B Ed Aur BTC or D El Ed Mein Antar)

बीएड और बीटीसी में अंतर निम्नलिखित है:–

➢ B.Ed में अंतर

  • B.Ed कोर्स एक डिग्री कोर्स है।
  • बीएड कोर्स को करने के बाद प्राइमरी स्कूल से लेकर हाई स्कूल तक के टीचर बन सकते हैं।
  • बीएड कोर्स को करने की लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • b.ed कोर्स की अवधि भी 2 वर्ष की होती है।
  • बीटीसी कोर्स की तुलना में b.ed कोर्स ज्यादा नौकरी का अवसर मिलते हैं।

➢ B.T.C/D.El.Ed में अंतर

  • BTC कोर्स को D El.Ed के नाम से भी जाना जाता है।
  • बीटीसी एक डिप्लोमा कोर्स है।
  • बीटीसी कोर्स करने पर प्राइमरी स्कूल के शिक्षक बन सकते हैं।
  • बीटीसी कोर्स को करने के लिए 2 वर्ष का समय लगता है।
  • बीटीसी कोर्स को करने के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
FAQ’S

Q➺ बीटीसी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? (BTC Mein Kaun Kaun Se Subject Hote Hai)

Ans➢ बाल विकास एवं सीखने की प्रक्रिया, सामाजिक अध्ययन, संगीत, गणित, हिन्दी, कला, संस्कृत, शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य, शिक्षण अधिगम के सिद्धांत, शैक्षिक मूल्यांकन क्रियात्मक शोध एवं नवाचार, विज्ञान, वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारम्भिक शिक्षा इत्यादि।

Q➺ बीटीसी में कितने पेपर होते हैं? (BTC Mein Kitne Paper Hote Hai)

Ans➢ कुल 8 पेपर होते हैं। पहले सेमेस्टर में 2 पेपर, दूसरे एवं तीसरे सेमेस्टर में 3 पेपर होते हैं तथा चौथे सेमेस्टर में इंटर्नशिप एवं प्रैक्टिकल करना होता है।

Q➺ इंटर के बाद बीटीसी कर सकते हैं? (Inter Ke Baad BTC Kar Sakte Hai)

Ans➢ इंटर के बाद बीटीसी बिल्कुल कर सकते हैं। जी हां दोस्तों अगर आप 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं तो आपको सबसे पहले स्नातक की डिग्री करनी होगी उसके बाद आप बीटीसी करने के लिए योग्य होंगे।

Q➺ BTC की फीस कितनी है? (BTC Ki Fees Kitni Hai)

Ans➢ बीटीसी की फीस औसतन लगभग 10,000 रुपए से लेकर 50,000 रुपए तक फीस हो सकते हैं।

Q➺ BTC कितने साल का कोर्स है?

Ans➢ बीटीसी यानी की बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स 2 वर्ष का होता है जिसमें की 4 सेमेस्टर में विभाजित किया गया हैं।

Join on Telegram ChannelClick Here
Join on Telegram GroupClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here
Join Whatsapp CommunityClick Here
Home PageClick Here
FINAL WORDS:–

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आज का यह आर्टिकल आप लोगों के लिए काफी पसंद फायदेमंद हुआ होगा। यदि आप भी टीचिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। जैसे कि हमने ऊपर में बताया कि टीचर का पद एक सम्मानजनक वाली पद है।

जिसमें कि समाज में अच्छी मान सम्मान मिलते हैं। जैसा की हमने आपको आज के अपने इस आर्टिकल में BTC Kitne Saal Ka Course Hota Hai से जोड़ें सभी सवालों के बारे में आपको विस्तार से समझाने की कोशिश की है। 

बीटीसी कितने साल का कोर्स है? इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते हैं मैं जवाब देने का जरूर कोशिश करूंगा।

  • btc kitne saal ka hota hai
  • btc course duration
  • बीटीसी में कितने विषय होते हैं
  • बीटीसी कितने साल का कोर्स है
  • btc kitne saal ka hai
  • btc kitne year ka hota hai
  • btc course kitne saal ka hota hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now