यदि आप टीचिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि इस लेख में हम बताने वाले हैं कि बीटीसी की फीस कितनी है (BTC Ki Fees Kitni Hoti Hai).
यह जो कोर्स है सबसे पॉपुलर कोर्सों में से एक बीटीसी यानी कि डीएलएड कोर्स भी है। यदि आप शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको टीचिंग के लिए कोई कोर्स करना पड़ता है।

तभी जाकर आप एक टीचर बन सकते हैं। टीचर बनने के लिए कई सारे कोर्स (Courses) उपलब्ध है जैसे कि बीएड, बीएसटीसी, m.ed उसी प्रकार BTC भी एक टीचिंग कोर्स का डिग्री है।
अगर आप भी बीटीसी का कोर्स करना चाहते हैं वह जानना चाहते हैं कि बीटीसी कोर्स करने के लिए कितने पैसे लगते हैं तो हमारे आर्टिकल में बने रहिए क्योंकि हम पूरी जानकारी देने वाले हैं।
बीटीसी की फीस कितनी है (BTC Ki Fees Kitni Hoti Hai)
बीटीसी की फीस (BTC Course Fees) लगभग ₹10,000 से लेकर ₹1,00,000 तक बीटीसी कोर्स करने के लिए पैसे खर्च होते हैं।
बीटीसी कोर्स की फीस कॉलेजों पर निर्भर करता है यदि आप सरकारी कॉलेजों से बीटीसी का कोर्स करते हैं तो फीस कम होते हैं।
जबकि प्राइवेट कॉलेजों से बीटीसी का कोर्स करते हैं तो सरकारी कॉलेजों के तुलना में ज्यादा फीस होते हैं। बीटीसी का कोर्स 2 वर्ष का होता है प्रत्येक वर्ष ₹10000 से लेकर ₹50000 तक खर्चा हो सकते हैं।
ALSO READS:–
- यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस कितनी है?
- रूस में एमबीबीएस की फीस कितनी है?
- जीएनएम कोर्स की फीस कितनी है?
- बी फार्मा की फीस कितनी है?
- एमबीबीएस भारत में सबसे कम पैकेज
बीटीसी कोर्स क्या होता है?
BTC Full Form | Basic Training Teacher |
Course Level | Certificate |
Btc Course Fees | 10 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक |
Course Duration | 2 Years |
बीटीसी टीचिंग के क्षेत्र में सर्टिफिकेट कोर्स है। BTC का फुल फॉर्म Basic Training Certificate होता है। इस कोर्स की अवधि 2 साल की होती है। बीटीसी कोर्स पूरा करने के बाद आप एक प्राइमरी एवं जूनियर स्कूल के टीचर बन सकते हैं।
बीटीसी (D.el.ed) कोर्स को बनाया गया है, खास तौर पर जो उम्मीदवार प्राइमरी या जूनियर स्कूल के शिक्षक बनना चाहते हैं उनके लिए यह कोर्स है।
सरकारी स्कूल के शिक्षक बनने के लिए बीटीसी / डीएलएड कोर्स करने के बाद TET या CTET की परीक्षा पास करना अनिवार्य है तभी जाकर आप एक शिक्षक बन पाएंगे।
बीटीसी (बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट) के लिए योग्यता
बीटीसी यानी कि बेसिक टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम योग्यता की बात किया जाए तो 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।
चाहे किसी भी स्ट्रीम क्यों ना हो (Arts, Science, Commerce) सिर्फ 12वीं कक्षा पास होना चाहिए इसके साथ ही 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
बीटीसी के बाद क्या करें?
बीटीसी कोर्स करने के बाद कई सारे अवसर प्रदान होते हैं जो कि आप अपना भविष्य बना सकते हैं:–
- बीटीसी के बाद सरकारी स्कूल के टीचर बन सकते हैं।
- बीटीसी के बाद प्राइवेट स्कूल के शिक्षक बन सकते हैं।
- बीटीसी करने के बाद किसी संस्थान में ट्यूशन पढ़ा सकते हैं।
बीटीसी करने के फायदें
बीटीसी करने के कई सारे फायदे हैं जो कि हमने नीचे कुछ फायदे के बारे में चर्चा किया है:–
- बीटीसी करने के मुख्य फायदा यह है कि आप प्राइमरी या जूनियर स्कूल के गवर्नमेंट टीचर बन सकते हैं।
- टीचिंग के क्षेत्र में बीटीसी करने के बाद सरकारी नौकरियां की ज्यादा संभावना है।
- इसके अलावा आप प्राइवेट क्षेत्र में भी शिक्षक के तौर पर नौकरियां कर सकते हैं।
प्राइमरी स्कूल के शिक्षक बनने के लिए बीटीसी कोर्स की डिग्री करना अनिवार्य कर दिया गया है। जो उम्मीदवार बीएड करते हैं वह लोग भी प्राइमरी टीचर बनने के लिए योग्य होते हैं।
प्राइमरी स्कूल के शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बीटीसी या डीएलएड कोर्स को बनाया गया है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य यही है कि प्राइमरी स्कूल के बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जाए।
बीटीसी के बाद जॉब (BTC Ke Baad Jobs)
बीटीसी का कोर्स करने पर कई सारे नौकरियां मिलते हैं जैसे कि:– Teacher, Government Primary Teacher, Assistant Teacher, Student Counselor, Tutor, Primary Teacher, Elementary School Teacher, Nursery Teacher etc….
बीटीसी के बाद नौकरियों के अवसर
बीटीसी करने के बाद कई क्षेत्र में नौकरियों के अवसर मिलते हैं:– Private Schools, Government Schools, Nursery, Coaching and Private Tuition Classes and more…
FAQ’S
प्रश्न: बीटीसी कोर्स की फीस कितनी होती हैं?
उत्तर– बीटीसी कोर्स की फीस लगभग 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक बीटीसी कोर्स करने के लिए पैसे खर्च होते हैं।
प्रश्न: BTC का फुल फॉर्म क्या होता हैं?
उत्तर– BTC का फुल फॉर्म Basic Training Certificate होता है।
प्रश्न: बीटीसी करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी हैं?
उत्तर– Content Writer, Front Office Coordinator, Training Coordinator, Teacher/Lecturer, Executive Trainee Recruiter etc…
सरकारी टीचर कैसे बनें? (Sarkari Teacher Kaise Bane)
Step 1: सबसे पहले 12वीं की परीक्षा पास करें।
Step 2: इसके बाद Graduation Course करें।
Step 3: Post Graduation Course करें। (केवल उच्च शिक्षा का अध्यापक बनने के लिए ही करें)
Step 4: B.Ed Course करें।
Step 5: CTET और TET परीक्षाओं को Clear करें।
FINAL WORDS:–
टीचर बनने के लिए सबसे पहले टीचिंग के प्रति आपका रुचि होना चाहिए जोकि आपको एक टीचर बनने के लिए आपको प्रेरित करेगा।
टीचर की नौकरी सर्वश्रेष्ठ नौकरियों में से एक है। एक टीचर हमारे देश के बच्चों के लिए भविष्य बनाते हैं। यदि आप भी हमारे देश के बच्चों का भविष्य बनाना चाहते हैं तो यह नौकरी आपके लिए सबसे बेहतर साबित हो सकता है।
इस आर्टिकल से संबंधित आपलोगों के मन में किसी भी प्रकार के सवाल हो तो बेहिचक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं।
टीचर बनने के लिए कई सारे कोर्स होते हैं जैसे कि बीएड, डीएलएड, बीटीसी, बीएसटीसी इत्यादि कोर्स होते हैं निर्भर करता है कि आप कौन सा टीचर बनना चाहते हैं उसके अनुसार आपको इन डिग्रियों को करना होता है तभी जाकर अब टीचर बनने के योग्य होते हैं।
अक्सर विद्यार्थियों को सवाल रहता है कि बीटीसी कोर्स करने के लिए कितना पैसा लगता है या बीटीसी कोर्स करने के लिए कितने पैसे खर्च होते हैं?
उम्मीद करता हूं कि यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप सभी को इस तरह के तमाम सवालों के बारे में जवाब मिल चुके हैं।