बीटीसी करने के लिए कितना परसेंटेज चाहिए | BTC Mein Kitna Percentage Chahiye

5/5 - (3 votes)

यदि आप भी बीटीसी का कोर्स करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि बीटीसी करने के लिए कितना परसेंटेज चाहिए– BTC Mein Kitna Percentage Chahiye तो हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बनें रहिए, क्योंकि हम पूरी जानकारी देने वाले हैं।

BTC कोर्स को D.El.Ed के नाम से जाना जाता है। पहले बीटीसी के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसका नाम बदलकर D.El.Ed कर दिया गया है यह एक टीचर ट्रेनिंग कोर्स हैं और इस कोर्स को करने के बाद प्राइमरी स्कूल के बच्चों को पढ़ा सकते हैं।

बीटीसी करने के लिए कितना परसेंटेज चाहिए | BTC Mein Kitna Percentage Chahiye
बीटीसी करने के लिए कितना परसेंटेज चाहिए | BTC Mein Kitna Percentage Chahiye

सभी विद्यार्थियों का लक्ष अलग-अलग होते हैं उसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरे लगन से पढ़ाई के साथ मेहनत करते हैं यदि आप भी मेहनत करने के लिए सक्षम है और शिक्षा के क्षेत्र में जाना चाहते हैं बच्चों का भविष्य को बेहतर बनाना है तो जा सकते हैं।

लेकिन मैं आपको सलाह देना चाहूंगा कि आज के समय पर बीटीसी या डीएलएड कोर्स से बेहतर b.ed का कोर्स होता है‌‌। तो आइए अब जानेंगे कि बीटीसी करने के लिए कितना परसेंटेज चाहिए (BTC Mein Kitna Percentage Chahiye).

बीटीसी करने के लिए कितना परसेंटेज चाहिए (BTC Mein Kitna Percentage Chahiye)

बीटीसी का कोर्स करने के लिए न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य है। बीटीसी कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता (Qualification) की बात किया जाए तो 12वीं कक्षा/ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। तब आप BTC कोर्स को करने के लिए योग्य होंगे। 

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

बीटीसी कोर्स दो स्तर पर कराए जाते हैं पहले स्तर में योग्यता 12वीं कक्षा में मांगी जाती है एवं दूसरी स्तर में ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी जाती है। साधारण वर्ग के उम्मीदवारों को 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए एवं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5 % की छूट दी जाती है।

बीटीसी कोर्स क्या है? (BTC Course Kya Hai)

बीटीसी एक टीचर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स है, इस कोर्स को आज के समय पर डीएलएड के नाम से जाने जाते हैं यदि आप भी प्राइमरी स्कूल के शिक्षक बनना चाहते हैं तो बीटीसी या डीएलएड का कोर्स कर सकते हैं।

BTC कोर्स का नाम बदलकर D.El.Ed कर दिया गया है। बीटीसी या डीएलएड कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है इस कोर्स को करने के लिए किसी भी स्ट्रीम के छात्र आसानी से कर सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद शिक्षक बनने का सपना को पूरा कर सकते हैं।

बीटीसी करने के लिए योग्यता (BTC Karne Ke Liye Qualification)

बीटीसी कोर्स करने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं मांगी जाती है:–

  • बीटीसी कोर्स करने के लिए क्वालिफिकेशन की बात करें तो 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • बीटीसी कोर्स करने के लिए 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।
  • आप जिस स्ट्रीम से बीटीसी का कोर्स करना चाहते हैं चाहे आर्ट्स, साइंस तथा कॉमर्स क्यों ना हो कर सकते हैं।

बीटीसी का पूरा नाम क्या है? (BTC Ka Fullform In Hindi)

बी टी सी का पूरा नाम बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होता है जिसे कि डीएलएड भी कहते हैं। यह एक प्राइमरी स्कूल के शिक्षक बनने के लिए कोर्स है। बीटीसी का कोर्स करने के बाद आप किसी सरकारी या प्राइवेट विद्यालयों में शिक्षक बन सकते हैं।

B.T.C. Course को हिंदी भाषा में देखा जाए तो इसे साधारण शिक्षण कोर्स भी कहे जाते हैं। जो उम्मीदवार 12वीं कक्षा पास करने के बाद शिक्षक बनना चाहते हैं उन लोगों के लिए खास तौर पर BTC या D. El. Ed कोर्स हैं।

❁ इसे अवश्य पढ़ें ❁

बीटीसी कितने साल का कोर्स है?
बीटीसी की फीस कितनी है?
इंटर के बाद बीटीसी कर सकते हैं?
नीट के लिए 12 वीं में न्यूनतम प्रतिशत

FAQ’S:–

प्रश्न 1. बीटीसी करने के लिए कितना परसेंटेज चाहिए?

उत्तर– BTC का कोर्स करने के लिए न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य है।

प्रश्न 2. बीटीसी कोर्स क्या है?

उत्तर– बीटीसी एक टीचिंग के क्षेत्र में बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स है।

प्रश्न 3. BTC के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

उत्तर– बीटीसी कोर्स को करने के लिए न्यूनतम योग्यता बारहवीं कक्षा पास होना चाहिए इसके साथ ही 50 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक है।

FINAL WORDS:–

आपके सवाल बीटीसी करने के लिए कितना परसेंटेज चाहिए (BTC Mein Kitna Percentage Chahiye) साथियों उम्मीद करता हूं कि इसका जवाब विस्तार से आप लोगों को मिल चुका है। यदि साथियों बीटीसी कोर्स से जुड़े आपके मन में किसी भी प्रकार के प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बेहिचक पूछ सकते हैं।

  • बीटीसी करने के लिए कितना परसेंटेज चाहिए
  • btc ke liye kitne percentage chahiye
  • बीटीसी कोर्स क्या है
  • btc me admission kaise le
  • btc ke liye qualification
  • btc kaise kare
  • btc government college ke liye kitne percentage chahiye
  • btc eligibility in hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now