बीपीएड की फीस कितनी है | BP Ed Ki Fees Kitni Hoti Hai

5/5 - (1 vote)

बीपीएड कोर्स की फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन” होती है। यह एक अंडर ग्रैजुएट स्तर का कोर्स है, जोकि 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट बीपीएड कोर्स को कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि बीपीएड की फीस कितनी है? (BP Ed Ki Fees Kitni Hoti Hai).

बीपीएड की फीस कितनी है
बीपीएड की फीस कितनी है (BP Ed Ki Fees Kitni Hoti Hai)

यदि आप किसी स्पोर्ट्स या गेम में रुचि रखते हैं तो उन विद्यार्थियों के लिए बीपीएड कोर्स बेहतर साबित हो सकते हैं, क्योंकि इस कोर्स में अभ्यर्थी को शारीरिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहने का शिक्षा दी जाती है।

अगर आप खेल के दुनिया में अपना पहचान बनाना चाहते हैं तो बीपीएड कोर्स (BP Ed Course) को करने के बाद फिजिकल ट्रेनिंग टीचर, फिटनेस इंचार्ज, फिटनेस ट्रेनर, जिम ट्रेनर तथा योग ट्रेनर इत्यादि के क्षेत्र में अपना करियर को बना सकते हैं।

काफी सारे स्टूडेंट के मन में प्रश्न होंगे कि बीपीएड कोर्स की फीस कितनी होती है? (BP Ed Course Fees In Hindi) इसी के बारे में हम चर्चा करने जा रहे हैं।

बीपीएड की फीस कितनी है? (BP Ed Ki Fees Kitni Hoti Hai)

बीपीएड कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों की फीस की बात करें तो लगभग 8,000 रुपए से लेकर 1,00,000 रुपए तक बीपीएड कोर्स की फीस होती है, जबकि प्राइवेट कॉलेजों की फीस की बात करें तो 40,000 रुपए से लेकर 3,00,000 रुपए तक बीपीएड कोर्स की फीस होती है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

बीपीएड कोर्स की फीस सभी कॉलेजों में अलग-अलग होती है। यदि गवर्नमेंट सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आपका एडमिशन हो जाते है तो आपको फीस मात्र 5,000 रुपए से 7,000 रुपए तक फीस सकते है।

परंतु, स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी से बीपीएड कोर्स करते हैं तो इसकी फीस लगभग 10,000 रुपए से 15,000 रुपए तक हो सकते हैं, वहीं अगर प्राइवेट यूनिवर्सिटी की बात करें तो एक अच्छे कॉलेज की बीपीएड कोर्स की फीस लगभग 1.5 लाख से लेकर 3 लाख तक हो सकती है।

बीपीएड कोर्स कितने साल के होते हैं? (BP Ed Course Kitne Sal Ke Hote Hai)

बीपीएड कोर्स की अवधि 1 साल से लेकर 4 साल तक के होते हैं। BPED का पूरा नाम “Bachelor of Physical Education” है। इसे हिंदी में  “शारीरिक शिक्षा में स्नातक” कहते है। कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 12वीं कक्षा या ग्रेजुएशन पास के बाद एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। 

ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स को करते हैं तो 2 साल का कोर्स होते हैं। बीपीएड कोर्स (BP Ed Course) करने के बाद आप जिम ट्रेनर (Gym Trainer), कोच (Coach), पर्सनल ट्रेनर (Personal Trainer), योगा ट्रेनर (Yoga Trainer) आदि बन सकते हैं।

B P Ed Course Details In Hindi

Course levelUndergraduate
बीपीएड कोर्स की अवधि1 साल से लेकर 4 साल
बीपीएड कोर्स की योग्यता10+2 or Bachelor’s Degree
B P Ed प्रवेश प्रक्रियामेरिट के आधार या एंट्रेंस एग्जाम 
एंट्रेंस एग्जाम का नामBHU UET, ITM NEST, LPUNEST
बीपीएड कोर्स फीस 8,000 रुपए से लेकर 60,000 रुपए
B P Ed औसतन सैलरी2.5 रुपए से 5 रुपए
टेलीग्राम ग्रुपशिक्षा परिवार

MORE READS:–

B P Ed कोर्स के बाद नौकरी (B.P.Ed Course Ke Baad Job)

  • Soft Skill Trainer, 
  • Yoga Trainer, 
  • Sports Trainer, 
  • Personal Trainer, 
  • Gym Trainer, 
  • Sports Journalist, 
  • Coach Commentator, 
  • Physical Education Teacher, 
  • Fitness In Charge etc.

शीर्ष B.P.Ed सरकारी कॉलेजों की सूची

सरकारी कॉलेजों के नामबीपीएड कोर्स फीस 
Banaras Hindu University8000
Bundelkhand University70,000-85,000
CCSU – Chaudhary Charan Singh University1,00,000
CSJM – Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University24,000
Devi Ahilya Vishwavidyalaya21,000
Dibrugarh University54,000
Indira Gandhi Institute of Physical Education and Sports Sciences43,000
Maharshi Dayanand University44,000
Panjab University27,000
University of Lucknow1,00,000

शीर्ष B.P.Ed प्राइवेट कॉलेजों की सूची 

प्राइवेट कॉलेजों के नाम बीपीएड कोर्स फीस 
Amity University, Noida2,00,000-3,00,000
Chandigarh University (CU)1,00,000
IIMT University60,000-73,000
Integral University1,00,000
Kalinga University1,00,000
LPU – Lovely Professional University2,00,000-3,00,000
NIMS University90,000 
Singhania University46,000 
SVSU – Swami Vivekanand Subharti University57,000-79,000
Teerthanker Mahaveer University83,000-92,000

FAQ’S

प्रश्न बीपीएड की फीस कितनी है?

उत्तर- सरकारी कॉलेजों की फीस लगभग 8,000 रुपए से लेकर 1,00,000 रुपए तक बीपीएड कोर्स की फीस होती है, जबकि प्राइवेट कॉलेजों की फीस की बात करें तो 40,000 रुपए से लेकर 3,00,000 रुपए तक बीपीएड कोर्स की फीस होती है।

प्रश्न बीपीएड कोर्स कितने साल के होते हैं?

उत्तर- बीपीएड कोर्स की अवधि 1 साल से लेकर 4 साल तक के होते हैं। BPED का पूरा नाम “Bachelor of Physical Education” है।

प्रश्न B P Ed कोर्स के बाद नौकरी कौन कौन से है?

उत्तर- Soft Skill Trainer, Yoga Trainer, Sports Trainer, Personal Trainer, 
Gym Trainer, Sports Journalist, Coach Commentator, Physical Education Teacher,

Join on Telegram ChannelClick Here
Join on Telegram GroupClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here
Join Whatsapp CommunityClick Here
Home PageClick Here
बीपीएड कोर्स कितने साल के होते हैं? (BP Ed Course Kitne Sal Ke Hote Hai)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now