एसडीएम बनने के लिए क्या करना चाहिए? | SDM banne ke liye kya kare

3.7/5 - (4 votes)

Sdm Kaise Bane, एसडीएम बनने के लिए कितना हाइट चाहिए (SDM Officer banne ke liye hight), एसडीएम की सैलरी कितनी होती है? (SDM Ki Salary Kitni Hoti Hai), एसडीएम बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? (SDM banne ke liye qualification) इत्यादि के बारे में जानने वाले हैं।

एसडीएम बनने के लिए क्या करना चाहिए? (SDM banne ke liye kya kare), एसडीएम कैसे बनें (SDM Kaise Bane), SDM Officer बनने के लिए क्या करना चाहिए? (SDM Officer banne ke liye kya kare).

जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि आज के समय पर एक सरकारी नौकरी हासिल करना कितना कठिन परिश्रम करना पड़ता है, यदि उनमें से आप भी एक हैं और कठिन परिश्रम करने के लिए तैयार हैं तो इस लेख में बने रहिए हम बताने वाले हैं कि एसडीएम बनने के लिए क्या करना चाहिए? (SDM Kaise Bane).

एसडीएम बनने के लिए क्या करना चाहिए?
एसडीएम बनने के लिए क्या करना चाहिए? | SDM banne ke liye kya kare

अगर आपका भी सपना है कि सिविल सर्विस में ऑफिसर बनना है तो इसके लिए सही मार्गदर्शन एवं सटीक जानकारी का होना अति आवश्यक है। तभी जाकर SDM की तैयारी करने के लिए तैयार होंगे।

एक बात हमेशा याद रखना कि कोई भी गवर्नमेंट जॉब छोटा नहीं होता हैं, प्रत्येक पद की अपनी भूमिका होती है। जैसे कि SDM का पद है जो। जिले की देखभाल के लिए भारत के सभी जिलों में SDM यानी प्रशासनिक अधिकारी को नियुक्त किया गया है। 

एसडीएम बनने के लिए क्या करना चाहिए? (SDM banne ke liye kya kare) या एसडीएम कैसे बनें (SDM Kaise Bane) चलिए अब जानेंगे।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Table of Contents

एसडीएम बनने के लिए क्या करना चाहिए? (SDM banne ke liye kya kare)

Civil Service Officer बनने वाले अक्सर स्टूडेंट्स के मन में सवाल गूजंता है कि SDM कैसे बनते हैं या एसडीएम बनने के लिए क्या करना चाहिए? (SDM banne ke liye kya kare)

  1. एसडीएम ऑफिसर (SDM Officer) बनने के लिए सबसे पहले ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करनी होगी।
  2. यदि आपलोग फाइनल इयर में हैं तो भी योग्य हैं। UPSC एवं State PSC एग्जाम को आवेदन करने के लिए।
  3. SDM ऑफिसर बनने के लिए दो रास्ते होते हैं पहला UPSC दूसरा State PCS एग्जाम के लिए तैयारी करना होगा।
  4. इसमें कोई अंक निर्धारित नहीं की गई हैं।
  5. सबसे पहले Prelims Exam देंना होगा।
  6. उसके बाद Mains Exam देना पड़ता है।
  7. अब इंटरव्यू क्लीयर करना पड़ता हैं।
  8. क्वालीफाई उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दी जाती है उसके बाद जॉइनिंग कराती है।
  9. ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद एक Sdm Officer बन जाते हैं।

MUST READ:- सीजीपीएससी में कितने पोस्ट होते हैं?

एसडीएम को हिंदी में क्या कहते हैं (SDM ko hindi main kya kahte hai)

एसडीएम को हिंदी में क्या कहते हैं (SDM ko hindi main kya kahte hai) आइए जानेंगे एसडीएम को हिंदी में उप जिला अधिकारी कहते है। एसडीएम का फुल फॉर्म Sub Divisional Magistrate होता हैं। SDM Officer को उप प्रभागीय न्यायाधीश भी कहते है।

12वीं के बाद एसडीएम कैसे बने? (12th ke baad SDM kaise bane)

SDM Officer बनना चाहते हैं तो इसके लिए दो रास्ते हैं जो कि एक यूपीएससी परीक्षा एवं दूसरा राज्य स्तरीय पीएससी परीक्षा इन दोनों के लिए प्रत्येक वर्ष लाखों विद्यार्थियों एसडीएम बनने के लिए तैयारी करते हैं। 

हालांकि, कुछ ही ऐसे कैंडिडेट होते हैं जो क्वालीफाई करते हैं। सिविल सर्विस एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए सही मार्गदर्शन एवं सटीक जानकारी प्राप्त करना होगा इसके साथ ही पूरे मेहनत के साथ तैयारी तभी जाकर यूपीएससी के परीक्षाओं को क्लियर कर सकते हैं। 

आपलोगों को मैं बता दूं कि इसमें जो प्रथम पद मिलते हैं वह पद SDM Officer का होता है। जबकि स्टेट पीएससी में भी कुछ इसी प्रकार के होते हैं उसमें जो उच्च अंक या अच्छे रैंक लाते हैं, उन्हीं उम्मीदवारों को एसडीएम की पोस्ट (Post of SDM Officer) मिलती है।

  • सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करनी होगी।
  • इसके बाद स्नातक की पढ़ाई पूरी करनी होगी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/यूनिवर्सिटी (किसी भी स्ट्रीम) में उत्तीर्ण होना चाहिए। 
  • SDM– Sub Divisional Magistrate बनने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में आवेदन करना होगा।
  • यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में प्रत्येक चरणों को पास करना होगा।
  • इसके बाद ट्रेनिंग दी जाती है ट्रेनिंग को पूरी करने के बाद एक Sdm ऑफिसर बन जाते हैं।

MUST READ:- जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें? 

एसडीएम बनने के लिए कितना हाइट चाहिए (SDM banne ke liye hight)

सिविल सेवा में जाने वाले विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं कि एसडीएम बनने के लिए कितना हाइट चाहिए (SDM banne ke liye hight) तो बता दें कि SDM एक लोक प्रशासन से जुड़ा हुआ पद (Post) है। जोकि इसमें कोई फिजिकल टेस्ट नहीं होते हैं।

यदि आपकी योग्यता एवं उम्र सीमा की रिक्वायरमेंट को पूरा कर लेते हैं तो दूसरे उम्मीदवारों की तरह आप भी परीक्षाओं में पास करके एक एसडीएम ऑफिसर बन सकते हैं हालांकि, आपकी हाइट कितनी भी क्यों न हो।

आपलोगों को और एक बात बता देता हूं कि दिव्यांग उम्मीदवार भी सिविल सेवा के लिए योग्य होते हैं। ऐसे कई सारे कर्तव्यनिष्ठ और कड़क अधिकारियों के बारे में सुने होंगे या तो इंटरनेट पर देख सकते आसानी से मिल जाएंगे।

दोस्तों, इसलिए SDM Officer बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए इसका कोई क्राइटेरिया नहीं रखा गया है। चलिए अब बात करने वाले हैं कि एसडीएम बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए (SDM banne ke liye age limit).

एसडीएम बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए (SDM Ki Age Limit)

एसडीएम ऑफिसर (SDM Officer banne) बनने के लिए उम्र सीमा (SDM Ki Age Limit) की बात किया जाए तो:–

  • SDM बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होने चाहिए।
  • वर्ग के अनुसार देखा जाए तो ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल एवं SC / ST उम्मीदवारों के लिए 5 साल की छूट दी जाती है।
  • PWD वर्ग के लिए न्यूनतम 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच में होने चाहिए।
Category Age Relaxation
OBC05 साल
SC/ST05 साल
PWD15 साल

MUST READ:- Gnm की सैलरी कितनी होती है?

एसडीएम बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? (SDM banne ke liye kya qualification chahiye)

एसडीएम बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? (sdm banne ke liye kya qualification chahiye):– एसडीएम ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम योग्यता स्नातक (Graduation) की डिग्री पूरी होनी चाहिए।

आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की हो तो एसडीएम (SDM) बनने के लिए आप योग्य है। आपलोग UPSC या State PSC का फॉर्म आवेदन करने के बाद परीक्षा दे सकते हैं।

एसडीएम की सैलरी कितनी होती है? (SDM Ki Salary Kitni Hoti Hai)

क्या साथियों आप भी जानना चाहते हैं कि SDM की सैलरी कितनी होती है? (SDM Ki Salary Kitni Hoti Hai) अगर हां तो चलिए शुरू करते हैं:–

एसडीएम ऑफिसर वेतन(Salary) ग्रेड पे के मुताबिक न्यूनतम सैलरी 53,100 रुपए से लेकर 67,700 रुपये तक होती है। एसडीम ऑफिसर की अधिकतम सैलरी की बात किया जाए तो 1,03, 314 रुपये सैलरी मिलते हैं।

एसडीएम ऑफिसर का काम क्या होता है? (Sdm Officer Ka Kaam Kya Hota Hai)

एसडीएम ऑफिसर का काम क्या होता है? (Sdm Officer Ka Kaam Kya Hota Hai) आप लोगों को बता दूं कि आई डी ऑफिसर का काम निम्नलिखित होते हैं जैसे कि नीचे में बताएं गए हैं:–

  1. अनेक प्रकार के लाइसेंस जारी करवाना,
  2. विभिन्न प्रकार के पंजीकरण, 
  3. प्राकृतिक/दैवीय आपदा (बाढ़, अग्निकांड, भूकंप, भूस्खलन, शीतलहरों, बादल फटने, ओलावृष्टि, अतिवृष्टि, विद्युत प्रभाव, लू-प्रकोप, हिम स्खलन, कीट आकृमण) आदि से प्रभावित व्यक्तियों को सहायता उपलब्ध करवाना आदि प्रमुख कार्य है, 
  4. नवीकरण करवाना, 
  5. अपनें जिले की भूमि का लेखा-जोखा एसडीएम के देखरेख में होता है, 
  6. एसडीएम के उपखंड के सभी तहसीलदारों पर  प्रत्यक्ष नियंत्रण होता है, 
  7. इसके अतिरिक्त विवाह रजिस्ट्रेशन।
  8. etc………..

MUST READ:- बीपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है?

एसडीएम के लिए कौन सा एग्जाम देना पड़ता है? 

एसडीएम ऑफिसर बनने के लिए 3 एग्जाम देना पड़ता है जो निम्न है:–

  • Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा)
  • Main Exam (मुख्य परीक्षा)
  • Interview Exam (साक्षात्कार परीक्षा)

FAQ’S :– एसडीएम बनने के लिए क्या करना चाहिए?

Q.1 एक जिले में कितने एसडीएम होते हैं? (Ek jile main kitne SDM hote hai)

Ans साधारणतः एक SDM और इससे ज्यादा भी हो सकती हैं।

Q.2 एसडीएम की सैलरी कितनी होती है? (SDM Ki Salary Kitni Hoti Hai)

Ans SDM की सैलरी न्यूनतम 53,100-67,700 रुपये तक होती है। अधिकतम सैलरी की बात किया जाए तो 1,03, 314 रुपये सैलरी होती हैं।

Q.3 एसडीएम को हिंदी में क्या कहते हैं (SDM ko hindi main kya kahte hai)

Ans एसडीएम का फुल फॉर्म उप प्रभागीय न्यायाधीश (Sub Divisional Magistrate) होता है।

MUST READS:-

  1. सीजीपीएससी में कौन कौन सी पद होती है?
  2. एयरपोर्ट पर कौन कौन सी जॉब होती हैं?
  3. सीजीपीएससी में कितने पोस्ट होते हैं?
  4. जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें? 
  5. Gnm की सैलरी कितनी होती है?
  6. बीपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है?
FINAL WORDS:– एसडीएम बनने के लिए क्या करना चाहिए? (SDM banne ke liye kya kare)

एसडीएम बनने के लिए क्या करना चाहिए? (SDM banne ke liye kya kare) इस आर्टिकल से संबंधित आप लोगों के मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं मैं इसका जवाब जल्द से जल्द आने का कोशिश करूंगा।

एसडीएम कैसे बनें? (Sdm Officer kaise bane) इस पोस्ट को पसंद आया है तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें एवं फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्मों में भी शेयर कर दें।

एसडीएम बनने के लिए क्या करना चाहिए? (SDM banne ke liye kya kare), एसडीएम को हिंदी में क्या कहते हैं (SDM ko hindi main kya kahte hai), 12वीं के बाद एसडीएम कैसे बने? (12th ke baad SDM kaise bane), एसडीएम बनने के लिए कितना हाइट चाहिए (SDM banne ke liye hight)

एसडीएम बनने के लिए क्या करना चाहिए? | SDM banne ke liye kya kare

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now