बी फार्मा कितने साल का होता है | b pharma kitne saal ka hota hai

Rate this post

बी फार्मा कितने साल का होता है (b pharma kitne saal ka hota hai) क्या आप बी फार्मा कोर्स करना चाहते हैं तो यह सवाल जरूर आपके मन में आए होंगे कि बी फार्मा कोर्स की अवधि कितनी होती है?

अगर जानना चाहते हैं कि बी फार्मा का कोर्स करने पर हमें कितने दिनों का समय लगता है तो इस पोस्ट में अंत तक बने रहिए B Pharma से संबंधित कई सारे सवालों के जवाब देने वाले है।

यदि आप फार्मेसी के क्षेत्र में अपने करियर बनाना चाहते है तो आज की आर्टिकल आपके लिए है। मैं आपको यकीन के साथ बता सकता हूं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपलोगों को पूरी जानकारी मिल जाएंगे। 

बी फार्मा कितने साल का होता है | b pharma kitne saal ka hota hai
बी फार्मा कितने साल का होता है | b pharma kitne saal ka hota hai 2022

बी फार्मा कितने साल का होता है, बी फार्मा की फीस कितनी होती है तथा बी फार्मा करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है? इन सारे सवालों के बारे में चर्चा करने वाले हैं। 

बी फार्मा कितने साल का होता है (b pharma kitne saal ka hota hai)

बी फार्मा कोर्स की अवधि 4 साल की होती है। जिसमें की सेमेस्टर में विभाजित किया गया है इन 4 सालों में 8 सेमेस्टर होते हैं, प्रत्येक साल 2 सेमेस्टर होते हैं।

जब आप 4 सालों की अवधि की पढ़ाई को पूरा कर लेते हैं उसके बाद चिकित्सा के क्षेत्र में नौकरी एवं रोजगार के अवसर खुल जाएंगे अच्छी सैलरी के साथ अच्छी पोस्ट पर जॉब भी मिल जाएंगे।

बी फार्मा की डिग्री करने वाले विद्यार्थियों के मन में अक्सर सवाल होते हैं की b-pharma कोर्स कितने साल का होता है। उम्मीद करता हूं कि इस सवालों का जवाब आपलोगों को मिल चुका है।

 बी फार्मा कोर्स क्या है (B Pharma Kya Hai)

मेडिकल के क्षेत्र B Pharma एक ग्रेजुएशन डिग्री का कोर्स है। इस  कोर्स को करने के लिए 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करनी होती है तभी जाकर बी फार्मा का कोर्स कर सकते हैं।

B Pharma में दवाई या ड्रग्स, मेडिसीन, औषधि से संबंधित जानकारी दी जाती है, जोकि 4 साल कोर्स पूरा करने के बाद किस बीमारी में कौन सी दवाई लेना चाहिए इन सभी के बारे में सिखाया जाता है।

बी फार्मा कोर्स को करने के बाद आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं यदि आप नौकरी करना चाहते हैं तो यह तो आप खुद का मेडिकल स्टोर चला सकते हैं।

बी फार्मा कोर्स साइंस स्ट्रीम के दोनों ग्रुप PCB & PCM के स्टूडेंट कर सकते हैं। अब हम बी फार्मा कोर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्वाइंटों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।

B Pharma Course Details In Hindi

Course NameB Pharma (Bachelor of Pharmacy)
Course Duration4 Years
Eligibility12th Pass Science Stream
Age Limit17-23 वर्ष होनी चाहिए
B Pharma Course Feesलगभग 40,000-2,00,000 प्रति वर्ष
B Pharma Salaryलगभग 15,000-80,000 रुपए प्रति महीने
B Pharma Course Details In Hindi

बी फार्मा की फीस कितनी होती है (B Pharma Fees Kitni Hoti Hai

बी फार्मा की फीस यानी कि बैचलर आँफ फार्मेसी करने के लिए इसकी बात किया जाए तो सरकारी कॉलेजों में  लगभग 20,000 से लेकर 60,000 तक फीस हो सकती है

जबकि प्राइवेट कॉलेजों में फीस की बात किया जाए b-pharma की तो 40000 से लेकर 200000 तक खर्चा हो सकती है यह कॉलेजों पर निर्भर रहता किस कॉलेज में क्या-क्या सुविधाएं हैं।

प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में सरकारी कॉलेजों में बी फार्मा की फीस काफी कम होती है, लेकिन आपको बता दें कि सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है तभी जाकर आपको एक अच्छा सरकारी कॉलेज मिल पाता है।

बी फार्मा की सैलरी कितनी होती है (B Pharma Ki Salary Kitni Hoti Hai)

बी फार्मा की सैलरी की बात किया जाए तो औसतन लगभग ₹15,000 से लेकर ₹30,000 तक मिलते हैं, जबकि एक सरकारी नौकरी की बात किया जाए तो लगभग ₹25,000 से लेकर ₹40,000 तक प्रति महीने मिलते हैं। 

अगर किसी कंपनी की बात किया जाए तो पोस्ट के अनुसार बी फार्मा की सैलरी इससे ज्यादा हो सकती है। आप किस पोस्ट पर उस कंपनी में जॉब कर रहे हैं उसके अनुसार आपकी सैलरी मिलती है।

यदि आप भी बी फार्मा का कोर्स कर लेते हैं तो आपके मन में भी जरूर सवाल आएंगे कि बी फार्मा कोर्स के बाद अगर हम कहीं जॉब करते हैं तो सैलरी कितनी मिलेगी।

MUST READS:

बी फार्मा कोर्स के लिए कुछ प्रवेश परीक्षा का नाम (B Pharma Course Some Entrance Exam)

  • BHU Entrance Exam
  • GPAT (Graduate Pharmacy Aptitude Test)
  • BCECEB (Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board)
  • BITSAT Entrance Exam
  • PUCET Panjab University Common Entrance Test
  • KCET (Karnataka Common Entrance Test)
  • MHT CET (Maharashtra Common Entrance Test)
  • NIPPER (National Institute of Pharmaceutical Education and Research) Entrance Exam
  • UPSEE (Uttar Pradesh State Entrance Examination)

बी फार्मा के शीर्ष कॉलेजों की सूची (B Pharma Top Collage List)

बी फार्मा के शीर्ष कॉलेजों की सूची (B Pharma Top Collage List) निम्नलिखित है जो कि हमने कुछ कॉलेजों की बारे में उल्लेख किया है:–

  • BITS Pilani, Pilani
  • Panjab University (PU), Chandigarh, Punjab
  • Jamia Hamdard University, New Delhi
  • Institute of Chemical Technology, Mumbai
  • BIT Mesra, Ranchi, Jharkhanad
  • SS College of Pharmacy, Udagamandalam, Tamil Nadu 
  • Poona College of Pharmacy (PCP), Pune 
  • Annamalai University,Chidambaram, Tamil Nadu 
  • Manipal College of Pharmaceutical Sciences,Manipal,Karnataka
  • Shobhaben Pratapbhai Patel School of Pharmacy and Technology Management, Mumbai, Maharashtra 

बी फार्मा के बाद कौन-कौन से जॉब मिल सकते हैं? (B Pharma Jobs List In Hi)

  • Analytical Chemist
  • Chemical Technician
  • Clinical Researcher      
  • Drug Inspector
  • Drug Therapist
  • Drug Technician
  • Food and Drug Inspector
  • Health Inspector
  • Pharmacist
  • Pathological Lab Scientist
  • Hospital Drug Coordinator
  • Medical Representative  
  • Research Officer
  • Research & Development Executive
  • Making Prescription to Patients 
  • Medical Writer 

FAQ’S :

Question – बी फार्मा कितने साल का कोर्स है?

Answer – B Pharma एक बैचलर डिग्री का कोर्स है, जोकि 4 साल का कोर्स होता है, इन 4 सालों में 8 सेमेस्टर में बांटा गया है।

Question – बी फार्मा की फीस कितनी है?

Answer –  बैचलर आँफ फार्मेसी करने के लिए इसकी बात किया जाए तो सरकारी कॉलेजों में  लगभग 20,000 से लेकर 60,000 तक फीस हो सकती है, जबकि प्राइवेट कॉलेजों में फीस की बात किया जाए b-pharma की तो 40,000 से लेकर 2,00,000 तक खर्चा हो सकती है।

Question  – B Pharma का फुल फॉर्म क्या है?

Answer – B Pharma का फुल फॉर्म  Bachelor of Pharmacy कहते है, जिसे हिंदी में औषधी निर्माण में स्नतक कहा जाता है। 

FINAL WORDS:–  बी फार्मा कितने साल का होता है

बी फार्मा कोर्स कितने साल का होता है इस आर्टिकल  से संबंधित आप लोगों के मन में कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। 

यदि यह पोस्ट बी फार्मा कितने साल का होता है | b pharma kitne saal ka hota hai 2022 आपलोगों को वाकई में पसंद आया है तो सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम इत्यादि में इस पोस्ट को शेयर कर दें।

बी फार्मा कितने साल का होता है | b pharma kitne saal ka hota hai 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *