आज के इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कि डी एल एड के लिए योग्यता कितनी चाहिए कई सारे विद्यार्थी अपने ही क्षेत्र और राज्य के अंदर एक अच्छी जॉब करना चाहते हैं तो वैसे विद्यार्थियों के लिए टीचर की जॉब एकदम परफेक्ट है।
एक टीचर का स्थान समाज में सर्वपरी है समाज के हर स्थान में इन्हें सम्मान दिया जाता है ऐसे में यदि आप भी प्राइमरी टीचर कि नौकरी करना चाहते हैं।
तो आपको डीएलएडी कोर्स करना होगा इस कोर्स को करने से पहले यह जानना जरूरी है कि डी एल एड के लिए योग्यता कितनी चाहिए तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार पूर्वक से जानेंगे।
डी एल एड के लिए योग्यता (D.El.Ed Ke Liye Qualification)
प्राइमरी टीचर की नौकरी पाने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा में 50% अंक के साथ पास होना चाहिए।
- दसवीं कक्षा में उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य होता है।
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होनी चाहिए।
- 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50%अंक लाना अति आवश्यक है।
- आरक्षित वर्ग के लिए 12वीं कक्षा में न्यूनतम 45% अंक की आवश्यकता होती है।
डी एल एड क्या होता है (D.El.Ed Kya Hota Hai)
डीएलएड 2 साल तथा 4 सेमेस्टर का प्रारंभिक डिप्लोमा शिक्षक ट्रेनिंग कोर्स है जिसका फुल फॉर्म Diploma in Elementary Education होता है तथा इस कोर्स में प्रत्येक वर्ष में दो दो सेमेस्टर का एग्जाम देना होता है।
इस कोर्स के लिए डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कोर्स में उम्मीदवार को किसी भी मान्यता बोर्ड एग्जाम से 12वीं कक्षा में पास होने चाहिए 12वीं कक्षा में मान्यता प्राप्त उम्मीदवार है इस कोर्स के लिए योग्य माने जाते हैं।
D.El.Ed Course Detail In Hindi 2023
Course | D.El.Ed |
Full Form | Diploma in Elementary Education |
Duration | 2 Years |
Syllabus Leval | Diploma |
Subject | 12th Pass |
Salary | Minimum 32000 Per Month |
Fees | 82,000 Rupees |
Telegram Group | Shiksha Pariwar |
MUST READS–
- एएनएम के लिए योग्यता
- एयरफोर्स के लिए योग्यता
- नीट एग्जाम के लिए योग्यता
- एमबीए करने के लिए योग्यता
- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता
डीएलएड टॉप कॉलेज (D.El.Ed Top College)
डीएलडी कोर्स के लिए काफी सारे टॉप कॉलेजेस व यूनिवर्सिटी होते हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार है:–
- Kota University
- Barkatullah University
- University of Rajasthan
- University Of Lucknow
- Devi Ahilya Vishwavidyalaya
- Jamia Millia Islamia University
- Uttar Pradesh Technical University
- Dr. Bhim Rao Ambedkar University
- Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth
- Chaudhary Charan Singh University
- Maharishi Dayanand Saraswati University
- Indira Gandhi National Open University
- Maharaja Chhatrasal Bundelkhand University
- Chatrapati Sahuji Maharaj Kanpur University
FAQ’S:–
प्रश्न- डीएलएड कौन सा कोर्स होता है?
उत्तरः डीएलएड 2 साल तथा 4 सेमेस्टर का प्रारंभिक एक डिप्लोमा शिक्षक ट्रेनिंग कोर्स है जिसका फुल फॉर्म डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन कोर्स होता है।
प्रश्न- B ED और D El ED में क्या अंतर है?
उत्तरः B ED और D El ED दोनों ही 2 साल के कोर्स होते हैं लेकिन बीएड एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स होता है और डीएलएड एक डिप्लोमा कोर्स होता है अंततः दोनों कोर्स टीचर बनने के लिए है आयोजित किए गए हैं।
प्रश्न- डीएलएड करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?
उत्तरः डीएलएड करने के बाद सरकारी और प्राइवेट स्कूल मे प्राइमरी टीचर, टीचर, अंग्रेजी टीचर, मिडिल स्कूल की टीचर हाई स्कूल के टीचर आदि का जॉब मिल सकता है।
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।