पैरामेडिकल कोर्स की फीस कितनी होती है | Paramedical Course Fees In Hindi

Rate this post

पैरामेडिकल कोर्स फीस | Paramedical Course Ki Fees | पैरामेडिकल कोर्स की फीस कितनी होती है | Paramedical Course Ki Fees Kitni Hai | पैरामेडिकल कोर्स करने के लिए कितने पैसे लगते हैं | Paramedical Course Fees In Hindi.

आज हम बात करने वाले हैं कि पैरामेडिकल कोर्स फीस कितनी है (Paramedical Course Ke Fees) इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। यदि पैरामेडिकल का कोर्स करना चाहते हैं जानना चाहते कि पैरामेडिकल कोर्स फीस कितनी होती है यानी कि पैरामेडिकल कोर्स करने के लिए कितने पैसे खर्च होते हैं तो हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिए।

क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं कि पैरामेडिकल कोर्स फीस (Paramedical Course Fees In Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। अगर आप 10वीं या 12वीं कक्षा पास करने के बाद मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो कम पैसों में बना सकते हैं पैरामेडिकल का कोर्स एक ऐसा कोर्स हैं। 

पैरामेडिकल कोर्स की फीस कितनी होती है | Paramedical Course Fees In Hindi

जहां पर इसका स्कोप देश विदेशों में काफी ज्यादा है। पैरामेडिकल के कोर्स में कई सारे ऐसे कोर्स है आप अपने रूचि के अनुसार उन कोर्सों का चयन कर सकते हैं और आगे अपना करियर बना सकते हैं।

पैरामेडिकल कोर्स फीस (Paramedical Course Fees In Hindi)

पैरामेडिकल कोर्स फीस की बात करें तो सर्टिफिकेट कोर्सों के लिए औसतन लगभग 4 हजार से लेकर 40 हजार तक कोर्स फीस होती है, जबकि डिप्लोमा कोर्सों के लिए फीस 10 हजार रुपए से लेकर 1,00,000 रुपए तक कोर्स फीस होती है। 

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

यही अगर बात करें कि बैचलर डिग्री के लिए पैरामेडिकल कोर्स फीस ₹20,000 से लेकर ₹5,00,000 तक एवं पोस्ट ग्रेजुएट के उम्मीदवारों के लिए पैरामेडिकल कोर्स फीस ₹20,000 से लेकर ₹1,20,000 तक हो सकती है।

सभी विद्यार्थियों के मन में एडमिशन लेने से पहले यह सवाल जरूर होते हैं कि पैरामेडिकल कोर्स की फीस कितनी होती है तो उन लोगों को मैं बताना चाहूंगा कि Paramedical के अंतर्गत बहुत सारे Course उपलब्ध है उन सभी कोर्सों का फीस अलग-अलग निर्धारित किया गया है।

पैरामेडिकल कोर्स की फीस एवं कॉलेजों के नाम

पैरामेडिकल कोर्स में कई सारे कोर्स उपलब्ध है उनकी फीस अलग-अलग कॉलेजों में विभिन्न कोर्सों के हिसाब से अलग-अलग होते हैं:–

कॉलेज या संस्थान का नामपैरामेडिकल कोर्स की फीस (लगभग)
अन्नामलाई विश्वविद्यालयपैरामेडिकल कोर्स की फीस 56,580 रुपए 
आईएमएस बीएचयू, वाराणसीParamedical कोर्स Fees 11,500 रुपए
एनएसएचएम2, 02, 000 रुपए
एम्स नई दिल्लीपैरामेडिकल कोर्स फीस 10,000 रुपए
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज1, 75, 000 रुपए
जिपमर पुडुचेरीपैरामेडिकल कोर्स की फीस INR 12,000
मकाउत90,000 रुपए
वनस्थली विद्यापीठ71,000 रुपए
सीएमसी वेल्लोरपैरामेडिकल कोर्स की फीस 23,000

पैरामेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स की सूची (Paramedical Certificate Course List In Hindi)

पैरामेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स के अंतर्गत बहुत सारे कोर्स हैं जो कि कुछ इस प्रकार हैं:–

  • Certificate in Dialysis Technician
  • Certificate in Operation Theatre Technology (COTT)
  • Certificate in Assistant Nursing (CAN)
  • Certificate in X-ray and Electrocardiogram
  • Certificate in Medical Laboratory Technology 
  • Certificate in Physiotherapy
  • Certificate in Radio Imaging Technology
  • Certificate in ECG Technology

पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स की सूची (Paramedical Diploma Course List In Hindi)

पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स में भी कई प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं, जोकि नीचे बताए गए हैं:–

  • डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (D.M.L.T)
  • डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नीशियन (D.D.T)
  • डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी (D.P.T)
  • डिप्लोमा इन ऑप्थलमिक टेक्नोलॉजी (D.OPT)
  • डिप्लोमा इन डेंटल टेक्नीशियन
  • डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नीशियन
  • डिप्लोमा इन कैथ-लैब टेक्नीशियन (DCLT)
  • डिप्लोमा इन परफ्यूसन टेक्नीशियन (D.P.F.T)
  • डिप्लोमा इन ईसीजी टेक्नीशियन (ECG Technician)
  • डिप्लोमा इन न्यूरो इलेक्ट्रो फिजियोलॉजी (DNEP)
  • डिप्लोमा इन क्रिटिकल केअर टेक्नोलॉजी (DCCT)
  • पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (PG.DMLT)
  • डिप्लोमा इन आपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी (D.O.T.T)
  • डिप्लोमा इन असिस्टेंट नर्सिंग (D.A.N)
  • डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियोलॉजी टेक्नोलॉजी (D.M.R.T)
  • डिप्लोमा इन नर्सिंग केअर असिस्टेंट (D.N.C.A)
  • डिप्लोमा इन डियाबेटिस केअर टेक्नोलॉजी (DDCT)

पैरामेडिकल ग्रेजुएशन कोर्स की सूची 

  • बैचलर ऑफ साइंस इन प्रोस्थेसिस एंड ऑर्थोटिक्स
  • बैचलर ऑफ साइंस इन ऑर्थोटिक थेरेपी
  • बैचलर ऑफ साइंस इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी
  • बैचलर ऑफ साइंस इन ऑप्थलमिक टेक्नोलॉजी
  • बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग
  • बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी
  • बैचलर ऑफ साइंस इन रेडियोलोजी
  • बैचलर ऑफ साइंस इन रेडियोग्राफी
  • बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी
  • बैचलर ऑफ फिजिकल थेरेपी
  • बैचलर ऑफ साइंस इन क्रिटिकल केअर टेक्नोलॉजी
  • बैचलर इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन
  • बैचलर ऑफ आपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी
  • बैचलर इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन
  • बैचलर ऑफ साइंस इन परफ्यूसन टेक्नोलॉजी
  • बैचलर ऑफ फिजिशियन असिस्टेंटशिप
  • बैचलर ऑफ साइंस इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंगुएज पैथोलॉजी

पैरामेडिकल पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्स

  • पोस्टग्रेजुएट इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी
  • पोस्टग्रेजुएट इन रेडिएशन टेक्नोलॉजी
  • पोस्टग्रेजुएट इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी
  • पोस्टग्रेजुएट इन फिजियोथेरेपी
  • पोस्टग्रेजुएट इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन
  • पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन चाइल्ड हेल्थ
  • पोस्टग्रेजुएट इन कम्युनिटी हेल्थ साइंस
  • पोस्टग्रेजुएट इन चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग
  • पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन हॉस्पिटल एंड हेल्थ मैनेजमेंट

पैरा मेडिकल कॉलेजों की सूची (Paramedical Colleges List In Hindi)

पैरा मेडिकल कोर्सों के लिए कई सारे कॉलेज हैं:–

  •  Armed Forces Medical College, Pune, Maharashtra
  • AIIMS Delhi, Delhi
  • Banaras Hindu University, Varanasi, Uttar pradesh
  • Bundelkhand University, Jhansi, Uttar pradesh
  • Government Medical College & Hospital, Chandigarh
  • Govt Medical College, Nagpur, Maharashtra
  • Govt. Medical College, Kottayam, Kerala
  • Maulana Azad Medical College, Delhi
  • Kle University, Belgaum, Karnatak
  • Rajeev Gandhi College, Bhopal, Madhya Pradesh

पैरामेडिकल कोर्स की अवधि एवं उनके फीस

कोर्स का नामअवधिपैरामेडिकल कोर्स फीस (लगभग)
B.Sc (Audiology and Speech Therapy)3 वर्षफीस 10,000-5,00,000 रुपये
B.Sc (Nuclear Medicine)3 वर्षफीस 4,00,000-5,00,000 रुपये
B.Sc (Ophthalmic Technology)3 वर्षपैरामेडिकल फीस 2,00,000-6,00,000 रुपये
B.Sc (Radiography)3 वर्षफीस 2,00,000-10,00,000 रुपये
BPT – Bachelor of Physio / Physical Therapy3-5 सालफीस 1,00,000-5,00,000 रुपये
BOT – Bachelor of Occupational Therapy3-5 सालपैरामेडिकल फीस 4,00,000 रुपये
B.Sc (Medical Lab Technology)3 वर्षफीस 3,00,000- 4,00,000 रुपये
B.Sc (Respiratory Therapy Technology)3 वर्षफीस 2,00,000-4,00,000 रुपए 
B.Sc (Radio Therapy)3 वर्षफीस 5,00,000- 6,00,000 रुपये 
B.Sc (Allied Health Services)4 वर्षउपलब्ध नहीं है
B.Sc in Dialysis Therapy3 वर्षफीस 20,000-रुपये 3,00,000
B.Sc in Operation Theatre Technology3 वर्षफीस 3,50,000-रुपये 5,50,000
Bachelor of Naturopathy & Yogic Science5 सालफीस 30,000-रुपये 11,00,000
B.Sc in Critical Care Technology3 वर्षफीस 1,25,000-रुपये 3,50,000
B.Sc Nursing4 वर्षफीस 1,00,000- 2,00,000 रुपये
Bachelor of Physiotherapy4 वर्ष1,00,000 रुपये -3,00,000 रुपये
Diploma in Physiotherapy2 सालपैरामेडिकल कोर्स फीस 1,00,000 रुपये 
Diploma in Dialysis Technology2 सालपैरामेडिकल कोर्स फीस 85,000 रुपये
Diploma in Medical Laboratory Technology3 वर्षपैरामेडिकल कोर्स फीस 75,000 रुपये
Diploma in Anaesthesia2 सालफीस 1,00,000 – 1,50,000 रुपये
Diploma in OT Technician2 सालफीस 50,000 रुपए 
Diploma in Medical Imaging Technology2 सालपैरामेडिकल कोर्स फीस 50,000 रुपये
Diploma in Nursing Care Assistant2 सालफीस 1,00,000 रुपये
Diploma in Rural Health Care1 सालफीस 50,000 रुपये
Diploma in Ophthalmic Technology2 सालFees 1,00,000 रुपये
Diploma in Dental Hygienist2 सालParamedical Course Fees 70,000 रुपये
Diploma in Hear Language and Speech2 सालपैरामेडिकल कोर्स फीस 50,000 रुपये
Diploma in X-Ray Technology2 सालपैरामेडिकल कोर्स फीस 50,000 रुपये
Diploma in Medical Record Technology2 सालपैरामेडिकल कोर्स फीस 50,000 रुपये

सवाल: पैरामेडिकल कोर्स की फीस कितनी होती है?

जवाब– पैरामेडिकल कोर्स की फीस औसतन लगभग 4,000 रुपए से लेकर 5,00,000 रुपए तक पैरामेडिकल कोर्स की फीस होती है। यह निर्भर करता है कोर्सों के ऊपर आप कौन सा कोर्स करना चाहते हैं एवं कहां से करना चाहते हैं। सभी कॉलेजों में भी पैरामेडिकल कोर्स की फीस अलग-अलग हो सकती है।

सवाल: पैरामेडिकल की सैलरी कितनी होती है?

जवाब– एक फ्रेशर पैरामेडिकल स्टाफ की सैलरी होती है लगभग ₹8000 से लेकर ₹15000 तक प्रति महीने सैलरी होती है। जिस उम्मीदवार का अनुभव है परा मेडिकल के क्षेत्र में उनकी सैलरी लगभग ₹20000 से लेकर ₹25000 तक प्रति महीने सैलरी होती है।

सवाल: पैरामेडिकल में डिप्लोमा कोर्स कौन-कौन से हैं?

जवाब– डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (D.M.L.T), डिप्लोमा इन ईसीजी टेक्नीशियन (ECG Technician), डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नीशियन (D.D.T), डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी (D.P.T), डिप्लोमा इन डेंटल टेक्नीशियन, डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नीशियन इत्यादि।

FAQ’S:– 

FINAL WORDS:

पैरामेडिकल कोर्स फीस के बारे में पूरी जानकारी आप सभी को मिल चुके हैं यदि हमारे इस आर्टिकल से जुड़े आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें बता सकते हैं।

यदि और भी हमारे वेबसाइट के द्वारा ऐसे ही इंटरेस्टिंग जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ सकते हैं। समय-समय पर आप सभी को हमारे वेबसाइट के द्वारा नई-नई जानकारियों को मिलती रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now