SC श्रेणी के लिए NEET में कुल सीटों

Rate this post

अक्सर विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं कि SC श्रेणी के लिए NEET में कुल सीटों की संख्या कितनी होती है? यदि आपके मन में भी यह सवाल है तो बिल्कुल सही जगह आए हुए हैं क्योंकि हम इस लेख के अंदर आप सभी को बताने वाले हैं की SC श्रेणी के लिए NEET में कुल सीटों (SC Category Ke Liye NEET Mein Total Seats) की संख्या क्या है?

भारत में मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए दो प्रकार के Option होते हैं एक सरकारी कॉलेज एवं दूसरा प्राइवेट कॉलेज है, परंतु सरकारी कॉलेजों में प्रवेश पाना थोड़ा मुश्किल है, जबकि प्राइवेट कॉलेजों में प्रवेश पाना महंगा होते हैं। यदि आप सरकारी कॉलेजों से Medical Course करना चाहते हैं तो इसके लिए नीट की परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ क्वालीफाई करना होता है।

SC श्रेणी के लिए NEET में कुल सीटों (SC Category Ke Liye NEET Mein Total Seats)

हमारे आज की इस आर्टिकल में आप सभी को काफी को जानने को मिलेंगे जैसे कि SC श्रेणी के लिए NEET में कुल सीटों (SC Category Ke Liye NEET Mein Total Seats), सामान्य श्रेणी के लिए NEET में कुल सीटों, OBC श्रेणी के लिए NEET में कुल सीटों की संख्या कितनी होती है आप सभी को बता दे सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए कुल सीटों की संख्या अलग-अलग निर्धारित किया गया है। 

SC श्रेणी के लिए NEET में कुल सीटों (SC Category Ke Liye NEET Mein Total Seats) 

एससी (SC) श्रेणी के लिए NEET में कुल सीटों की संख्या 15% सीटें उपलब्ध हैं, जबकि ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 27% सीटें, EWS के लिए 10% सीटें, ST के लिए 7.5% सीटें केंद्रीय विश्वविद्यालयों और राज्य के मेडिकल कॉलेजों में आरक्षित हैं। NEETआरक्षण सरकारी नियमों के मापदंडों के अनुसार निर्धारित किया गया है।

भारत में कुल सरकारी एमबीबीएस सीटें

भारत में कुल मेडिकल कॉलेजों में लगभग 80,000 सीटें (Seats) हैं, जिसमें से 280 सरकारी कॉलेजों में 42,568 सीटें उपलब्ध हैं तथा शेष सीटें डीम्ड विश्वविद्यालयों और निजी मेडिकल कॉलेजों मैं उपलब्ध है। हमारे देश में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों की कुल सीटों को दो भागों में विभाजित किया गया:–

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
  1. अखिल भारतीय कोटा (AIQ- All India Quota)
  2. स्टेट कोटा (State Quota)

सरकारी कॉलेजों में 15% सीटें अखिल भारतीय कोटे (AIQ- All India Quota) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं तथा बाकी 85% सीटें राज्य कोटे की उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। गवर्नमेंट कॉलेजों में एमबीबीएस की 85% सीटों को भी चार भागों में अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार बांटा गया है:–

  1. एससी/एसटी/ओबीसी (SC/ST/OBC) शारीरिक रूप से विकलांग
  2. अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग
  3. अनारक्षित शारीरिक रूप से विकलांग (UR-PH)
  4. सामान्य और अनारक्षित श्रेणी (GEN/UR)
1.BHMS के लिए NEET में कितने नंबर चाहिए? 
2.BDS के लिए नीट में कितने अंक चाहिए? 
3.MBBS के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? 
4.नीट एग्जाम के बाद क्या करें? 
5.नीट की तैयारी के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए? 

एमबीबीएस और बीडीएस प्रवेश के लिए नीट रिजर्वेशन

MBBS और BDS प्रवेश के लिए NEET रिजर्वेश:–

श्रेणीअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिअन्य पिछड़ा वर्गईडब्ल्यूएस
आरक्षण15%7.5%27%10%

नीट 2023 में कितनी सीटें हैं?

नीट 2023 में सीटों की संख्या निम्नलिखित है अलग-अलग कोर्सों के लिए जैसे कि आयुष, बीडीएस, एमबीबीएस, बीयूएमएस, एम्स के लिए सीटों की संख्या का अंदाजा लगा सकते हैं:–

पाठ्यक्रमसीटों की संख्या
MBBS90,825
BDS27,948
AYUSH52,720
B.Sc. Nursing487

नीट में सिलेक्शन होने के लिए पासिंग मार्क्स (NEET CUT OFF 2022) 

वर्गयोग्यता मानदंडमार्क्स रेंज
UR/EWS50th percentile715-117
OBC40th percentile116-93
SC40th percentile116-93
ST40th percentile116-93
OBC & PH40th percentile104-93
ST & PH40th percentile104-93
SC & PH40th percentile104-93
UR/EWS & PH45th percentile116-105

FAQ’S:– 

नीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए SC?

नीट में पास होने के लिए SC उम्मीदवारों को 570+ नंबर लाने चाहिए यदि आप ST/SC वर्ग के उम्मीदवार हैं तो 570+ नंबर लाने पर सरकारी कॉलेजों में एडमिशन मिल जाएंगे।

एनईईटी में एससी के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं?

एनईईटी में एससी के लिए आरक्षित सीटों की संख्या 15% है जबकि ओबीसी वालों के लिए 27% सीटें, ईडब्ल्यूएस के लिए 10% सीटें तथा  एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 7.5% सीटें आरक्षित है।

SC आरक्षण कितना है 2023?

SC (अनुसूचित जातियों) को 15% आरक्षण तथा अनुसूचित जनजातियों (एसटी) को 7.5% आरक्षण है।

SC ST OBC आरक्षण कितना है 2023?

SC श्रेणियों के लिए 15%, ST श्रेणियों के लिए 7.5% तथा OBC श्रेणियों के लिए 27% आरक्षण है। 

FINAL WORDS:–

उम्मीद करता हूं कि दोस्तों आज का यह आर्टिकल SC श्रेणी के लिए NEET में कुल सीटों (SC Category Ke Liye NEET Mein Total Seats) आप सभी को पसंद आया होगा। वाकई में पसंद आया है तो अपने साथियों को भी शेयर कर दे।

 हमारे वेबसाइट www.khab.in पर और भी ऐसे इंटरेस्टिंग जानकारी तथा लेटेस्ट जॉब या न्यूज़ के बारे में अपडेट पाना चाहते हैं तो दिए गए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।

SC श्रेणी के लिए NEET में कुल सीटों (SC Category Ke Liye NEET Mein Total Seats)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now