इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं कि 10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें– 10th Ke Baad Police Ki Taiyari Kaise Kare यदि आप भी Police में कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज के समय पर हर एक विद्यार्थी Government Jobs प्राप्त करना चाहते हैं कुछ विद्यार्थियां Air Force, Indian Army, IAS या IPS ऑफिसर बनना पसंद करते हैं।
और कुछ विद्यार्थियां पुलिस की नौकरी करना पसंद करते हैं, जो उम्मीदवार पुलिस की जॉब करना चाहते हैं उन्हें मालूम नहीं होता हैं कि 10वीं कक्षा के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें? (Police Ki Taiyari Kaise Kare). या महिला पुलिस की तैयारी कैसे करें? (Mahila Police Ki Taiyari Kaise Kare).
इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं कि पुलिस में भर्ती होने के लिए लिखित परीक्षा शारीरिक परीक्षा एवं Medical Test की तैयारी कैसे करना है इसी के बारे में हम पूरी जानकारी देने वाले हैं यदि आप भी 10वीं कक्षा पास करने के बाद पुलिस में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो मैं आपको सही राह दिखाने वाला हूं।
10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें (10th Ke Baad Police Ki Taiyari Kaise Kare)
जिन उम्मीदवारों की मन में सवाल है कि 10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें 12वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें girl इन दोनों के बारे में नीचे बताया गया है:–
- पुरुष एवं महिलाएं सबसे पहले 10वीं या 12वीं कक्षा पास करें।
- प्रत्येक राज्य के द्वारा अलग-अलग राज्य में पुलिस भर्ती की किताब अलग-अलग होती है आप अपने राज्य की पुलिस भर्ती के किताब को खरीद कर पढ़ाई अवश्य करें।
- पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा की तैयारी करने के लिए भूख खरीदें।
- पुलिस भर्ती की परीक्षाओं में सरल सवाल ही पूछे जाते हैं लेकिन आपको सही ढंग से तैयारी करना अति आवश्यक है यानी कि मन लगाकर पढ़ाई करना होगा।
- फिजिकल Test में उम्मीदवारों की हाइट एवं छाती की जांच होती है।
- उम्मीदवारों की शरीर की लंबाई एवं छाती की चौड़ाई न्यूनतम मांगी गई क्राइटेरिया को पूरा करना होगा।
- यदि आपकी छाती की माप कम है तो आप प्रतिदिन सुबह दौड़े एवं पुश-अप अवश्य करें इसमें आपकी छाती की चौड़ाई बढ़ती है।
- यदि आपकी Height काम हो रहा है तो आप ताडासना योगा करने होंगे जिससे कि आपकी हाइट में वृद्धि होगी।
- दौड़ को बनाने के लिए प्रतिदिन सुबह उठकर दौड़ने का अभ्यास करें। ज्यादातर स्टूडेंट लिखित परीक्षा को पास कर लेते हैं लेकिन वह उम्मीदवार दौड़ में पीछे रह जाते हैं।
- जब आप Running की तैयारी करेंगे उस समय शुरुआत के दिनों में कम से कम दौड़े उसके बाद धीरे-धीरे करके अपनी दौड़ को अधिक करें और ज्यादा राउंड लगाने का कोशिश करें।
- इसके बाद मेडिकल Test में उम्मीदवारों की कोई गंभीर बीमारियां नहीं होनी चाहिए।
- स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन Exercise जरूर करें जिससे कि आपकी शरीर फीट रहते हैं।
महिला पुलिस की तैयारी कैसे करें? (Mahila Police ki Taiyari Kaise Kare)
महिला पुलिस की तैयारी करने के लिए सबसे पहले 10वीं कक्षा या 12वीं कक्षा पास करें उसके बाद आप अपने राज्य के लिए पुलिस भर्ती का किताब खरीद लें और पढ़ना शुरू कर दें।
Mahila Police की सिलेबस को देखते हुए अपनी तैयारी को समय से पहले पूरा कर ले ताकि परीक्षा सामने पहुंचने से पहले आपकी तैयारी एक बार से हो जाए जिससे कि आपकी तैयारी और जबरदस्त हो जाएंगे।
पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी करने की प्रक्रिया ऊपर में हमने जो बताया यही तरीका है महिला पुलिस की तैयारी करने का भी चाहे महिला हो या पुरुष हो दोनों को पुलिस की तैयारी करने के लिए यही परी क्रियाओं से होकर गुजर ना पड़ेगा जिससे कि ऊपर में बताएंगे तरीकों को फॉलो करके तैयारी कर सकते हैं।
साथियों मैं आप सभी से बताना चाहूंगा कि पुलिस भर्ती की तैयारी करना इतना आसान नहीं होता है इसमें काफी मेहनत करना होता है सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ाई करना अति आवश्यक होता है एवं फिजिकल टेस्ट एवं मेडिकल टेस्ट के लिए खुद को स्वस्थ रखना होता है।
1. | पीएचडी के लिए क्वालिफिकेशन क्या होने चाहिए? |
2. | एमबीए करने के लिए शैक्षणिक योग्यताएं क्या है? |
3. | एएनएम के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? |
4. | बीपीएससी के लिए क्या योग्यता चाहिए? |
पुलिस बनने के लिए शारीरिक योग्यता
पुलिस बनने के लिए शारीरिक योग्यता (Police Ke Physical Criteria) निम्नलिखित मांगी जाती है:–
- Police बनने के लिए उम्र सीमा की बात किया जाए तो न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होने चाहिए।
- महिला उम्मीदवार के लिए ऊंचाई 150 सेंटीमीटर होने चाहिए।
- पुरुष उम्मीदवार के लिए हाइट 165 सेंटीमीटर होने चाहिए।
- पुरुष उम्मीदवारों की छाती (Chest) की बात किया जाए तो 83 सेंटीमीटर होने चाहिए और फुलाने के बाद 87 सेंटीमीटर होने चाहिए।
- पुरुष उम्मीदवारों को 5 किलोमीटर की दौड़ 5 मिनट में तय करने होते हैं, जबकि महिला उम्मीदवारों को 15 मिनट में 2.5 किलोमीटर दौड़ना होता है।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाती है।
10वीं के बाद पुलिस के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?
10वीं के बाद पुलिस बनने के लिए सबसे अच्छा कोर्स कुछ नहीं होता है, बल्कि आप साधारण पढ़ाई करने के बाद पुलिस में करियर बना सकते हैं। पुलिस विभाग में अलग-अलग पदों के लिए योग्यता कम से कम 12वीं कक्षा पास होने चाहिए यदि आप दसवीं करने के बाद 12वीं कक्षा में विज्ञान (Science), वाणिज्य (Commerce) और कला (Arts) इनमें से किसी भी स्ट्रीम को लेकर पढ़ाई करते हैं तो दसवीं के बाद पुलिस बन सकते हैं।
पुलिस में भर्ती होने के लिए क्या करना चाहिए? (Police Me Bharti Hone Ke Liye Kya Karna Chahiye)
Police में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता पूरी होनी चाहिए जैसे कि पुलिस में भर्ती के लिए जिस पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस पदों के लिए आप एलिजिबल हो तथा आपकी आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष होने चाहिए एवं अधिकतम आयु सीमा पार नहीं होने चाहिए इसके साथ ही आप पूर्ण रुप से स्वस्थ होने चाहिए।
पुलिस बनने के लिए कौन सा विषय लेना पड़ता है? (Police Banne Ke Liye Subject Konsa Le)
पुलिस बनने के लिए आर्ट्स (Arts), कॉमर्स (Commerce) तथा साइंस (Science) विषय लेना पड़ता है। इनमें से कोई एक स्ट्रीम का विषय लेना चाहिए। सब्जेक्ट निर्भर करता है उम्मीदवारों के रूचि के अनुसार वह अपने इंटरेस्ट के आधार पर विषय का चयन कर सकते हैं।
पुलिस अधिकारी नौकरी की जिम्मेदारियां
पुलिस अधिकारी (Police Officer) नौकरी की जिम्मेदारियां निम्नलिखित होती है:–
- जनता के सदस्यों से प्राप्त जानकारी पर कार्रवाई करें।
- पैदल, कार और साइकिल से गश्ती कर्तव्यों का पालन करवाना।
- घटनाओं में उनकी सहायता करने के लिए जनता से कॉल और अनुरोधों का जवाब दें।
- टक्कर के दृश्य, वाहन चौकियों और यातायात अपराधों सहित सड़क से संबंधित घटनाओं में भाग लें।
- प्रारंभिक जांच करना, सबूत इकट्ठा करना, बयान लेना और प्रासंगिक कानूनी आवश्यकताओं का पालन करना।
- आंतरिक अपराध रिपोर्ट और आपराधिक खुफिया रिपोर्ट जमा करें इत्यादि पुलिस ऑफिसर की जिम्मेदारियां होती है।
FAQ’S
प्रश्न 1. पुलिस की हाइट कितनी होनी चाहिए?
उत्तर– पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई 165 cm होनी चाहिए और महिला की ऊंचाई (Height) 150 cm होनी चाहिए।
प्रश्न 2. पुलिस बनने के लिए उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए?
उत्तर– पुलिस बनने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष होना चाहिए।
प्रश्न 3. पुलिस की नौकरी 10वीं पास?
उत्तर– जी हां, 10वी पास छात्र भी पुलिस में नौकरी पा सकते है।
Final Words:–
10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें या 12वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें girl उम्मीद करता हूं कि इन सवालों का जवाब आप सभी को मिल चुका है।
10वीं एवं 12वीं कक्षा पास करने के बाद महिला एवं पुरुष दोनों ही पुलिस की नौकरी के लिए तैयारी कर सकते हैं और पुलिस में अपना करियर बना सकते हैं।
10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें या 12वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें girl इस लेख से संबंधित आपके मन में किसी प्रकार के कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते हैं।
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।