अधिकांश विद्यार्थियों के मन में यह प्रश्न हो रहे हैं कि NEET Ki Taiyari Kab Se Kare– नीट की तैयारी कब से करें? यानी कि नीट की तैयारी कब से शुरू करना चाहिए ताकि सही समय पर मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेकर और एक डॉक्टर बन पाएं।
जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि आज के समय पर सभी क्षेत्र में कंपटीशन बहुत ही ज्यादा है कैरियर के मामले में स्वास्थ्य एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें की केरियर बनाने के लिए बहुत अच्छा अवसर मिलते हैं।
चिकित्सा के क्षेत्र में Job पाना आसान है क्योंकि आज के समय पर अधिकतर लोग बीमारियों से पीड़ित है यदि हम डॉक्टर या नर्सों की बात करें तो सीमित है, असल में कहा जाए तो आदमी के तुलना में Doctor तथा Nurse बहुत कम है। जिससे कि आप आपना भविष्य मेडिकल के क्षेत्र में बना सकते हैं।
इस लेख में हम जानेंगे कि नीट की तैयारी कब से करें? (NEET Ki Taiyari Kab Se Kare) ताकि पहली बार में NEET EXAM क्रैक कर पाएं। अधिकतर लोगों को यह पता नहीं होता है कि डॉक्टर बनने के लिए या फिर मेडिकल लाइन(Medical Line) में अपना भविष्य बनाने के लिए कब से नीट की तैयारी शुरू करना चाहिए ताकि हम पहली बार में सफल हो पाए।
नीट की तैयारी कब से करें (NEET Ki Taiyari Kab Se Kare)
NEET Ki Taiyari Kab Se Kare– आप NEET की तैयारी तब से करें, जब आप 11वीं कक्षा में भर्ती होंगे तब से ही तैयारी करना शुरू कर दें क्योंकि NEET की EXAM में 11वीं एवं 12वीं कक्षा से ही ज्यादातर सवाल पूछे जाते हैं। पिछले साल देखे होंगे 70% सवाल NCERT BOOKS से पूछे गए थे।
यदि आप पहले से सोच कर रखे हैं कि Medical के क्षेत्र में हमें कैरियर बनाना है तो मैं उन लोगों को बताना चाहूंगा कि NEET Exam की तैयारी 10वीं कक्षा से ही शुरू कर दें ताकि आप पहले चांस में ही NEET की परीक्षा Crack कर पाएं।
हालांकि ऐसा बात नहीं है कि 11वीं कक्षा से तैयारी करने पर आप पहले चांस में क्रैक नहीं कर पाएंगे आप सही ढंग से तैयारी करते हैं तो 12वीं कक्षा पास करने के बाद पहले चांस में ही नीट की परीक्षा पास कर लेंगे।
नीट परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे अच्छा समय 11वीं कक्षा से ही माना जाता है, क्योंकि ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के पढ़ाई के साथ नीट परीक्षा की तैयारी भी साथ ही साथ होते जाएंगे जिससे कि आपको काफी मदद मिलने वाले हैं। इसलिए एडमिशन लेने के बाद से ही NEET Exam की तैयारी करना शुरू कर दें।
आशा करता हूं कि आपके सवाल नीट की तैयारी कब से करें (NEET Ki Taiyari Kab Se Kare) इसका जवाब विस्तार से मिल चुके हैं। यदि आपके मन में सवाल है कि नीट की परीक्षा पास करने के लिए कितने घंटे पढ़ने चाहिए? तो उन विद्यार्थियों को मैं बताना चाहूंगा कि नीट की परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 7 से 8 घंटे खुद से घर पर पढ़ने चाहिए।
NEET Exam Course Details In Hindi
Topic | नीट की तैयारी कब से करें (NEET Ki Taiyari Kab Se Kare) |
NEET Full Form | National Eligibility Entrance Test |
Conduct by | NTA |
Organization | National Testing Agency |
Exam type | Entrance Test |
Exam mode | Offline |
Official website | neet.nta.nic.in |
- नीट की तैयारी सबसे अच्छी कहां होती है?
- नीट के लिए 12 वीं में न्यूनतम प्रतिशत
- नीट करने के फायदे
- नीट में कितने चांस मिलते है?
- बीएससी नर्सिंग के लिए नीट जरूरी है क्या?
नीट की तैयारी कहां से करें? (NEET Ki Taiyari Kaha Se Kare)
नीट की तैयारी घर पर कर सकते हैं यदि आपको घर से वह सुविधा नहीं मिल पा रहे हैं तो आप कहीं बाहर हॉस्टल बगैरा मे रह कर नीट परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं कहने का मतलब है कि आपके ऊपर निर्भर है, जहां पर रहकर नीट की तैयारी अच्छी हो रही है वहां से आप कर सकते हैं।
साइंस स्ट्रीम के 11वीं और 12वीं कक्षा केमिस्ट्री, फिजिक्स तथा बायोलॉजी विषयों को लेकर पढ़ाई करने होते हैं, जिससे कि NEET Exam की तैयारी अच्छे तरीकों से हो जाते हैं क्योंकि नीट परीक्षा में 11वीं और 12वीं कक्षा से ही प्रश्न पूछे जाते हैं जिससे कि आपको तैयारी करने में सुविधाजनक होते हैं।
नीट की तैयारी सबसे अच्छी कहां होती है? (Neet ki taiyari ke liye best coaching)
NEET की तैयारी करने के लिए बेस्ट कोचिंग सेंटर (neet ki taiyari ke liye best coaching) निम्नलिखित है जोकि हमने कुछ कोचिंग संस्थानों के बारे में नीचे बताया है:–
- Aakash Institute New Delhi
- Allen Career Institute Kota, Rajasthan
- Career Point Kota, Rajasthan
- Physics Wallah Kota, Rajasthan
- Toppers Academy Noida
- Resonance Coaching Kota, Rajasthan
- Rao Academy Andheri(E), Mumbai
- Gyanaj.com Noida
- FIITJEE Institute New Delhi
- Narayana Academy Hyderabad, Telangana
- PACE Institution ONGOLE – AP
- Unacademy Kota, Rajasthan
1. | BHMS के लिए NEET में कितने नंबर चाहिए? |
2. | BDS के लिए नीट में कितने अंक चाहिए? |
3. | MBBS के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? |
4. | नीट एग्जाम के बाद क्या करें? |
5. | नीट की तैयारी के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए? |
नीट की तैयारी कैसे करे (NEET Ki Taiyari Kaise Kare)
पहले प्रयास में नीट कैसे पास करें? अगर आप NEET की परीक्षा पहले प्रयास में Crack करना चाहते हैं तो नीचे में बताएं गए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स को जरूर फॉलो करें ताकि आपको पहले प्रयास में सफल होने के लिए मदद मिल सकते हैं:–
- नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार NEET की तैयारी करें।
- एक व्यवहारिक Time Table बनाइए।
- एक अच्छी Study Material का चयन करें।
- जिस Subject में आप कमजोर है उस विषय पर ज्यादा ध्यान दें।
- प्रत्येक दिन सभी विषयों का पढ़ाई जरूर करें।
- पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को जरूर हल करें।
- किसी भी टॉपिक को पढ़ने के बाद उस टॉपिक का टेस्ट जरूर लगाएं ताकि आपको पता चले कि आपकी तैयारी उस टॉपिक में कितना हुआ।
- इस प्रकार के करके सभी विषयों को अच्छे से पढ़ाई करें।
- Mock Test जरूर लगाएं।
नीट की तैयारी के लिए कौन सी बुक पढ़े? (neet ki taiyari ke liye book)
NEET के लिए Biology की तैयारी के लिए बेस्ट बुक
- कक्षा 11वीं और 12वीं की Biology Book – NCERT
- Biology Volume 1 and Volume 2 by Trueman
- Biology Guide by Pradeep
- Biology – GR Bathla publication
- Objective Biology by Dinesh
- Objective Botany by Ansari
नीट की तैयारी के लिए क्या पढ़ना चाहिए?
- NEET Chemistry के लिए बेस्ट बुक
- कक्षा 11वीं और 12वीं की Chemistry Book – NCERT
- Physical Chemistry by OP Tandon
- ABC of chemistry for Class 11th and 12th – Modern
- Dinesh Chemistry Guide
- Concise Inorganic Chemistry by JD Lee
- Practice books – VK Jaiswal for inorganic, MS Chauhan for organic and N Awasthi for physical
नीट की तैयारी के लिए बुक 2023-24
- NEET Physics के लिए बेस्ट बुक
- कक्षा 11वीं और 12वीं की physics book- NCERT
- Concept of Physics by HC Verma
- Physics for NEET by DC Pandey
- Problems in general physics by IE Irodov
- Fundamentals of Physics by Halliday Resnick and Walker
- Fundamentals of Physics by Pradeep
FAQ’S:–
प्रश्न नीट की तैयारी कब से शुरू करें?
उत्तर– नीट की तैयारी 10वीं कक्षा पास करने के बाद शुरू करें यह समय उन विद्यार्थियों के लिए सबसे बेहतर समय माना जाता हैl 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपको नीट परीक्षा की तैयारी करना शुरू कर देना है, क्योंकि दसवीं कक्षा के बाद 11वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम के PCB ग्रुप में एडमिशन लेना होता हैl और NEET में भी 11वीं एवं 12वीं कक्षा भौतिकी, रासायन तथा जीव विज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैंl
प्रश्न नीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
उत्तर– यदि आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो NEET में पास होने के लिए लगभग 500 से 600 नंबर लाने चाहिए तभी जाकर आपको Government Colleges में एडमिशन मिल पाएंगेl यदि आप इससे कम नंबर लाते हैं तो NEET Exam में पास हो जाएंगे, लेकिन सरकारी कॉलेजों में अपने मनपसंद कोर्सों में एडमिशन नहीं ले पाएंगेl
प्रश्न नीट की तैयारी करने में कितने साल लगते हैं?
उत्तर– नीट की तैयारी करने के लिए कम से कम 6 से 8 महीने का समय लगते हैं यदि आप 10वीं कक्षा पास करने के बाद तैयारी करते हैं तो 2 साल का समय लगता है तैयारी करने के लिए कहने का मतलब है कि 12वीं कक्षा पास करने के बाद ही आप NEET की परीक्षा दे पाएंगे तब तक 2 वर्ष का समय लग जाएंगेl
FINAL WORDS:– नीट की तैयारी कब से करें?
अगर साथियों नए नए भर्तियां तथा नए आर्टिकल की जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे Telegram तथा Whatsapp Group को जरूर Join करें। हमारे Group को Join करने के बाद समय-समय पर आप सभी को नए-नए चीजों के बारे में जानकारियां मिलने को मिलेंगे।
नीट की तैयारी कब से करें (NEET Ki Taiyari Kab Se Kare) या नीट की तैयारी कब से करना चाहिए उम्मीद करता हूं कि आप सभी को भली-भांति जानकारियां मिल चुके हैं। इसके साथ ही आप लोगों को यह भी जानने को मिला है कि नीट की तैयारी करने के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए?
अगर साथियों हमारे इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में किसी भी प्रकार के कोई ना हो तो नीचे दिए गए Comments Box में कमेंट कर जरूर पूछ सकते हैं।
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।