पीसीएस अधिकारी कौन होता है | PCS Officer Kaun Hota Hai

5/5 - (2 votes)

आज के इस लेख में बताने जा रहे हैं कि पीसीएस अधिकारी कौन होता है (PCS Officer Kaun Hota Hai), तथा पीसीएस अधिकारी कैसे बनते हैं इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाला हूँ। यदि आप भी एक PCS Adhikari बनना चाहते हैं तो एकदम सही जगह आए हुए हैं।

पीसीएस अधिकारी कौन होता है | PCS Officer Kaun Hota Hai 2022
पीसीएस अधिकारी कौन होता है | PCS Officer Kaun Hota Hai

PCS का फुल फॉर्म Provincial Civil Services होता है, जिसे हिंदी में प्रांतीय / राज्य सिविल सेवा कहते है। ये एक संस्था है जोकि प्रत्येक राज्य के लिए अलग-अलग बोर्ड बनाए गए हैं उन्हीं बोर्ड के द्वारा अपने राज्य के लिए पदों की नियुक्ति करते हैं।

राज्य स्तर पर राज्य सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करते हैं एवं पीसीएस अधिकारी के अंतर्गत आने वाली कई सारे पद  जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, डीएसपी, एसडीम, बीडीओ, एआरटीओ इत्यादि होते हैं। PCS ऑफिसर कैसे बनें ये जानने से पहले जानेंगे कि PCS Adhikari Kaun Hota Hai होता हैं? अब बिना देर करते हुए चलिए शुरू करते हैं।

पीसीएस अधिकारी कौन होता है (PCS Officer Kaun Hota Hai)

अक्सर विद्यार्थी पीसीएस ऑफिसर बनना चाहते हैं, लेकिन कुछ विद्यार्थियों को यह पता नहीं होता है कि पीसीएस अधिकारी कौन होता है (PCS Officer Kaun Hota Hai) तो मैं उनलोगों को बता दूं कि पीसीएस ऑफीसर या अधिकारी राज्य के प्रशासनिक अधिकारी होते हैं।

राज्य की प्रशासन व्यवस्था को संचालन करते हैं पीसीएस अधिकारी का नौकरी एक सम्मानजनक नौकरियों में से एक है इसमें अच्छी खासी सैलरी भी मिलते हैं। पीसीएस अधिकारी बनने के लिए कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करना पड़ता है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

तभी जाकर पीसीएस की परीक्षाओं में पास कर सकते हैं, क्योंकि पीसीएस का परीक्षा कठिन होता है। यदि आप भी सपना देख रहे हैं कि एक pcs officer बनने का तो एकदम सही बात है देख सकते हैं।

पीसीएस अधिकारी कैसे बने  (PCS Officer Kaise Bane)

Step 1. PCS Adhikari बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री करनी होगी।

Step 2. स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद पीसीएस एग्जाम के लिए फॉर्म आवेदन करना होगा।

Step 3. सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन राज्य स्तरीय सिविल सेवा के द्वारा तीन चरणों में परीक्षाओं का आयोजन करते हैं।

Step 4. पहले प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा तभी जाकर मुख्य परीक्षा में बैठ सकते हैं।

Step 5. जब मुख्य परीक्षा में अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करते हैं तभी जाकर आपका मैरिट बनता है।

Step 6. इसके बाद साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाता है।

Step 7. इंटरव्यू क्लियर करने के बाद मैरिट बनता है इसी के आधार पर पीसीएस ऑफीसर बन सकते हैं।

MUST READ » बीपीएससी के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए?

पीसीएस में कौन कौन सी पोस्ट होती है? (Pcs post list in hindi)

पीसीएस के अंतर्गत कई सारे पोस्ट होते हैं जो कि हमने नीचे कुछ पोस्टों के बारे में बताया है:–

Sr. No PCS Post Details In Hindi 
1.Assistant Employment Officer
2.Assistant Sugar Commissioner
3.Deputy Secretary Madhyamik Shiksha
4.District Food Marketing officer
5.Statistical Officer
6.District Handicapped Welfare Officer
7.District Backward Class Welfare Officer
8.District Youth Welfare and Pradesh Vikas Dal Officer
9.Commercial Tax Officer etc…
PCS Post List In Hindi

PCS की सैलरी कितनी होती है?

PCS की सैलरी कितनी होती है? (Pcs ki salary kitni hoti hai):– पीसीएस अधिकारी की सैलरी 7वें वेतन आयोग के अनुसार 56,100 रुपये से 1,32,000 रुपये के बीच में सैलरी मिलते हैं।

अनुभव होने के बाद यह सैलरी लगभग ₹1,82,200 से ₹2,24,100 तक यानी कि वेतन स्तर 15वें तक पहुंच जाते हैं। इसके अलावा कई सारे सुविधाएं भी उपलब्ध होती है। आइए देखते हैं कि पीसीएस अधिकारी को क्या-क्या सुविधाएं दी जाती हैं?

इसे आवश्यक पढ़ें→

पीसीएस अधिकारी को क्या-क्या सुविधाएं दी जाती हैं?

पीसीएस अधिकारी को महंगाई भत्ता निम्नलिखित की सुविधाएं उपलब्ध होती है:–

  • चिकित्सा सुविधाएं।
  • यात्रा भत्ता।
  • निवास स्थान।
  • बिजली और पानी का बिल।
  • मुफ्त फोन सेवाएं
  • घरेलू सहायक और सुरक्षा।
  • अध्ययन अवकाश।

PCS बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

  • रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • जीव विज्ञान (Zoology)
  • भौतिकी (Physics)
  • गणित (Mathematics)
  • कृषि (Agriculture)
  • अर्थशास्त्र (Economics)
  • भूगोल (Geography)
  • सामाजिक विज्ञान (Sociology)
  • सांख्यिकी (Statistics)
  • पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान (Animal Husbandry & Veterinary Science)
  • प्रबंधन (Management)
  • राजनीतिक विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध (Political Science & International Relations)
  • इतिहास (History)
  • सामाजिक कार्य (Social Work)
  • दर्शनशास्त्र (Philosophy)
  • भूगर्भशास्त्र (Geology)
  • मनोविज्ञान (Psychology)
  • वनस्पति विज्ञान (Botany)
  • कानून (Law)
  • लोक प्रशासन (Public Administration)
  • कृषि इंजीनियरिंग (Agricultural Engineering)
  • रक्षा अध्ययन (Defence Studies)
  • वाणिज्य एवं लेखा (Commerce & Accountancy)
  • मानवशास्त्र (Anthropology)
  • सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering)
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering)

पीसीएस अधिकारी बनने हेतु प्रोसेस और परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern to Become a PCS Officer)

अगर आपलोग एक पीसीएस अधिकारी (PCS Officer) बनना चाहते हैं, तो राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाएं तीन चरणों में संपन्न होती है:–

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  • इंटरव्यू (Interview)

FAQ’S»

प्रश्न 1.पीसीएस अधिकारी कौन होता है?

उत्तर→ पीसीएस अधिकारी राज्य के प्रशासनिक अधिकारी होते हैं।

प्रश्न 2.पीसीएस में कितने पेपर होते हैं?

उत्तर→ पीसीएस प्रीलिम्स में 2 पेपर होते हैं जबकि पीसीएस मैंस में 8 पेपर होते हैं।

प्रश्न 3.क्या पीसीएस में इंटरव्यू होता है?

उत्तर→ जी हां पीसीएस में इंटरव्यू होता है।

MUST READ:–

FINAL WORDS:»

पीसीएस अधिकारी कौन होता है उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को जानकारी प्राप्त हो गए होंगे। क्योंकि हमने इस लेख में पूरे विस्तार से बताए हैं।

पीसीएस अधिकारी कौन होता है (PCS Officer Kaun Hota Hai) यदि इस लेख से संबंधित आप लोगों के मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं।

आशा करता हूं कि आपलोगों को आज का यह लेख काफी पसंद आया होगा अगर पसंद आया है वाकई में तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें।

पीसीएस अधिकारी कौन होता है (PCS Officer Kaun Hota Hai), पीसीएस ऑफीसर कैसे बनें (PCS Officer Kaise Bane), पीसीएस में कौन कौन सी पोस्ट होती है? (PCS Mein Kaun Kaun Si Post Hoti Hai), PCS की सैलरी कितनी होती है? (Pcs ki salary kitni hoti hai) इन सब के बारे में हमने विस्तार से चर्चा किया।

यदि आपलोग भी PCS Adhikari बनना चाहते हैं तो 12वीं कक्षा पास करने के बाद ही पीसीएस की तैयारी करना शुरू कर दें क्योंकि पीसीएस के अधिकारी बनने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री की आवश्यकता होती है।

तभी जाकर पीसीएस के फॉर्म को आवेदन कर सकते हैं अन्यथा इस फॉर्म को आवेदन नहीं कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now