स्पेशल बीएसटीसी कितने साल की होती है यदि यह सवाल आपके मन में भी है तो एकदम सही वेबसाइट पर आए हुए हैं, क्योंकि हम आपको इसी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं।
राजस्थान वालों के लिए स्पेशल बीएसटीसी (Special BSTC) एक प्रमुख पाठ्यक्रम है,जो उम्मीदवार बेसिक स्कूल टीचर सर्टिफिकेट करना चाहते हैं।
यह कोर्स राजस्थान के विभिन्न संस्थानों के द्वारा संचालित किया जाता है। बीएसटीसी कोर्स का मुख्य उद्देश्य है बेसिक स्कूल में शिक्षा प्रदान करने के लिए उम्मीदवार को तैयार करना होता है।
स्पेशल बीएसटीसी कोर्स की अवधि कितनी होती है (Special BSTC Kitne Saal Ki Hoti Hai) इसके बारे में हम बताने वाले हैं।
बीएसटीसी के पाठ्यक्रम में प्राथमिक स्तर के शिक्षा के क्षेत्र में टीचर के रूप में प्रशिक्षण कराए जाते हैं यहां पर उम्मीदवारों को बेसिक शिक्षा में एडमिशन करने में क्षमता प्रदान की जाती है।
स्पेशल बीएसटीसी कितने साल की होती है (Special BSTC Kitne Saal Ki Hoti Hai)
स्पेशल बीएसटीसी 2 साल की कोर्स होती है। इस कोर्स की पूरा नाम Basic School Teacher Certificate होता है। इस कोर्स के माध्यम से यह सिखाया जाता है कि दिव्यांग छात्रों को पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
इसी वजह से Special BSTC आवश्यकता वाले छात्रों को CWSN यानी की Child with Special Need को पढ़ना का कोर्स होता है। भारतीय पुनर्वास परिषद के द्वारा इस कोर्स की प्रशिक्षण करवाए जाते हैं। स्पेशल बीएसटीसी 2 साल की कोर्स को पूरा करने के बाद प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों द्वारा अध्ययन कराए जाते हैं।
स्पेशल बीएसटीसी कोर्स की अवधि | 2 साल |
स्पेशल बीएसटीसी की योग्यता | 12वीं में 50% अंकों के साथ पास करना अनिवार्य |
स्पेशल बीएसटीसी कोर्स की उम्र सीमा | उम्र सीमा का प्रावधान नहीं है। |
टेलीग्राम ग्रुप | शिक्षा परिवार |
स्पेशल बीएसटीसी कितने प्रकार की होती हैं?
स्पेशल बीएसटीसी (Special BSTC) कोर्स स्कूल 18 प्रकार केकराए जाते हैं उनमें से कुछ कोर्सों की सूची हमने नीचे बताएं हुए हैं:–
- HI– Hearing Impaired (सुनने में अक्षम)
- MI– Mobility Impaired (चलने फिरने में अक्षम)
- MD– Mental Disorder (मानसिक मंद)
- VI– Visually Impaired (दृष्टीबाधित)
- PI– Physically Impaired (शारीरिक अक्षम)
स्पेशल बीएसटीसी के लिए आयु सीमा क्या है?
स्पेशल बीएसटीसी (Special BSTC) के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं किया गया है। यानी कि आप किसी भी उम्र में स्पेशल बीएसटीसी का कोर्स करने के लिए योग्य हैं कुल मिलाकर बात किया जाए तो उम्र सीमा का प्रावधान नहीं रखा गया है।
Must Reads:–
- बीटीसी कितने साल का कोर्स है?
- बीसीए कितने साल की होती है?
- पैरामेडिकल कोर्स कितने साल का होता है?
- बैंकिंग कोर्स कितने साल का होता है?
- बीएएमएस कितने साल का कोर्स है?
स्पेशल बीएसटीसी के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए?
स्पेशल बीएसटीसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 12वीं कक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 50% अंकों के साथ पास करना अनिवार्य है तथा आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों के प्रतिशत में छूट दी जाती है।
स्पेशल बीएसटीसी के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट होनी चाहिए?
स्पेशल बीएसटीसी के लिए डॉक्यूमेंट कई सारे मांगे जाते हैं उनमें से हमने कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के बारे में नीचे बताया है:–
- 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- दसवीं और बारहवीं कक्षा का सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर
- पीडब्ल्यूडी छूट के लिए पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड या मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र या ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
नमस्कार दोस्तों, मैं मानिक इस वेबसाइट के लेखक एवं एडिटर हूं। शिक्षा की बात करें तो मैं M.A. की पढाई हिंदी से किया हूं। मुझे शिक्षा से जुड़े नई-नई चीजों के बारे सीखने और दूसरों को सीखाने में बहुत पसंद है।