हम आप सभी को बताने वाले है की बीएसटीसी की फीस कितनी है: अवधी, पेपर, कैरियर, फायदे, सब्जेक्ट, मार्क्स, इन सभी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है यदि आप भी बीएसटीसी कोर्स को करना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए है जरूर आवश्यक पढ़ें।
जैसे कि हम जानते हैं कि बीएसटीसी राजस्थान का एक प्रसिद्ध दो वर्षीय टीचर ट्रेनिंग कोर्स है जिसका पूरा नाम बुनियादी विद्यालय शिक्षण प्रमाण पत्र होता है एवं इसमें प्राइमरी कक्षाओं के छात्रों को पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है तथा 12वीं पास विद्यार्थी इस कोर्स के योग्य होते हैं।
बीएसटीसी में जॉब पाने के लिए उम्मीदवार को आयोजित परीक्षा में निर्धारित किए गए अंक लाना अनिवार्य होता है इसके बारे में हमने इस लेख में विस्तार पूर्वक से बताया है।
बीएसटीसी की फीस कितनी है (BSTC Ki Fees Kitni Hoti Hai)
सरकारी कॉलेज में बीएसटीसी की फीस लगभग 25000 सालाना तक का हो सकता है इसके अलावा आवेदन शुल्क लगभग ₹500 तक का होता है।
प्राइवेट कॉलेज में सालाना बीएसटीसी की फीस लगभग 60,000 से लेकर के लगभग 65,000 तक का हो सकता है ऐसे में प्राइवेट कॉलेज की खर्च लगभग 2 लाख तक का हो सकता है।
जबकि सरकारी कॉलेज में बीएसटीसी की फीस लगभग 70 से 1 लाख तक का हो सकता है यह फीस अलग-अलग college व University में अलग-अलग निर्धारित होता है।
बीएसटीसी कितने साल की होती है (BSTC Kitne Saal Ki Hoti Hai)
बीएसटीसी राजस्थान का 2 साल का टीचर ट्रेनिंग कोर्स है जिसका पूरा नाम Basic School Training Certificate अर्थात जिसे हम बुनियादी विद्यालय शिक्षण प्रमाण पत्र कहते हैं।
पर अब बीएसटीसी (BSTC) को D.EL.ED. यानी की Diploma In Elementary Education के नाम से जाना जाता है 12वीं के बाद इस कोर्स में दाखिला हो सकते हैं जिसका कार्य प्राइमरी छात्रों को पढ़ना होता है।
बीएसटीसी का पेपर कैसा आता है?
बीएसटीसी 2023 का पेपर निम्नलिखित प्रकार से आता है:-
- राजस्थान बीएसटीसी 2023 का पेपर कुल 4 खंड आता है तथा प्रत्येक खंड में 50 – 50 प्रश्न अंकित होते हैं।
- चारों खंड में प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी भाषा में होता है एवं परीक्षा में 200 प्रश्न और 600 अंक दिए होते हैं।
- इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार और बहुविकल्पीय प्रश्न होगा।
- सभी प्रश्न तीन-तीन अंक का होता है।
- बीएसटीसी परीक्षा में 3 घंटे का समय निर्धारित होता है।
- कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होता है।
बीएसटीसी के बाद क्या करना पड़ता है?
बीएसटीसी के बाद अभ्यर्थी को UGC NET एग्जाम में क्वालीफाई करना होता है जिससे राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के द्वारा उम्मीदवार को एक UGC NET Certificate प्रदान करता है।
इसके पश्चात वह कक्षा 1 से लेकर के कक्षा 5 तक के छात्रों को पढ़ा सकते हैं बीएसटीसी करने के बाद विद्यार्थी के पास काफी सारे जॉब्स ऑप्शन खुल जाते हैं और यदि उम्मीदवार चाहे तो वह अपने आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं।
बीएसटीसी के फायदे क्या है?
बीएसटीसी राजस्थान के शिक्षण क्षेत्र का एक लोकप्रिय कोर्स माना जाता है जिसको करने से उम्मीदवार को काफी सारे फायदे होते हैं 12वीं के बाद बीएसटीसी कोर्स करने से अभ्यर्थी को निम्नलिखित फायदे होते हैं:-
- बीएसटीसी के बाद स्नातक करके बीएड कर सकते है।
- सरकारी स्कूल में प्राइमरी कक्षाओं के अध्यापक बन सकते है।
- अध्यापन के लिए सरकारी सर्टिफिकेट मिल जाता है।
- प्राइवेट स्कूलों में प्राइमरी छात्रों के लिए टीचिंग का जॉब आसानी से मिल जाता है।
बीएसटीसी में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
बीएसटीसी में चार सब्जेक्ट होते हैं जो निम्नलिखित है:-
- Language (भाषा)
- Mental Ability (मानसिक योग्यता)
- Teaching Aptitude (शिक्षण अभिक्षमता)
- General Awareness of Rajasthan (राजस्थान का सामान्य ज्ञान ).
ऊपर दिए गए चारों सब्जेक्ट के अंतर्गत बीएसटीसी के एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें मान्यता प्राप्त करना अति आवश्यक माना जाता है।
चारों सब्जेक्ट से 50-50 प्रश्न पूछे जाते हैं यानी कि कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें तीन नंबर का मार्क्स अंकित किए जाते हैं अर्थात कुल 600 मार्क्स अंकित होते हैं।
बीएसटीसी में कितने नंबर लाना जरूरी है?
बीएसटीसी में जाने के लिए उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में न्यूनतम 40% अंक लाना जरूरी होता है।
अलग-अलग वर्ग के आवेदक के लिए अलग-अलग पासिंग अंक निर्धारित की गई है:–
- सामान्य वर्ग के लाभार्थी को न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य होता है।
- अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के उम्मीदवार को न्यूनतम 40% अंक लाना जरूरी होता है।
- अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए न्यूनतम 40% अंक आवश्यक होता है।
- पिछड़ा वर्ग (OBC) को भी बीएसटीसी में जाने के लिए न्यूनतम 40% अंक मान्य होता है।
बीएसटीसी में दाखिला अंक पाठ्यक्रम विवरण
वर्ग | निर्धारित अंक |
सामान्य वर्ग | 50% |
अनुसूचित जाति (SC) | 40% |
अनुसूचित जनजाति (ST) | 40% |
पिछड़ा वर्ग (OBC) | 40% |
बीएसटीसी में कितने नंबर लाने पर कॉलेज मिलती है?
बीएसटीसी (BSTC) में न्यूनतम 40 फीसदी अंक लाने पर एक अच्छे कॉलेज में दाखिला का अवसर मिलता है इसके अलावा ब्राह्य एवं आंतरिक मूल्यांकन के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित किया गया है।
विभिन्न कॉलेजों में मूल्यांकन के अंकों और नियमों में परिवर्तन हुआ है अर्थात अलग-अलग कॉलेज में दाखिला के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित किए होते हैं।
बीएसटीसी में कितने नंबर चाहिए 2023-24
बीएसटीसी में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 430 से 450 अंक लाना होता है जबकि अलग-अलग वर्ग के उम्मीदवार के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए हैं।
बीएसटीसी 2023-24 में पुरुष कैंडिडेट एवं महिला कैंडिडेट के लिए भिन्न-भिन्न अंक निर्धारित किया गया है जो कि नीचे इस प्रकार से है:–
बीएसटीसी के लिए निर्धारित अंक पाठ्यक्रम विवरण 2023
वर्ग | पुरुष कैंडिडेट | महिला कैंडिडेट |
सामान्य वर्ग | लगभग 430 से 450 | लगभग 420 से 430 |
अनुसूचित जाति (SC) | लगभग 350 से 370 | लगभग 320 से 340 |
अनुसूचित जनजाति (ST) | लगभग 340 से 360 | लगभग 310 से 330 |
पिछड़ा वर्ग (OBC) | लगभग 420 से 430 | लगभग 410 से 420 |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (MBS) | लगभग 400 से 420 | लगभग 380 से 390 |
आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) | लगभग 400 से 420 | लगभग 390 से 400 |
FAQ’S
प्रश्न: बीएसटीसी में कितने नंबर लाना जरूरी है?
उत्तर- बीएसटीसी में न्यूनतम 40% अंक लाना जरूरी होता है तथा अलग-अलग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए हैं।
प्रश्न: स्पेशल बीएसटीसी कितने साल की होती है?
उत्तर- SPECIAL BSTC दो साल का एक कोर्स है जिसमें राजस्थान के दिव्यांक स्टूडेंट को पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
प्रश्न: बीएसटीसी की फीस कितनी है?
उत्तर- बीएसटीसी कि फीस लगभग 1 से 2 लाख के अंतर्गत हो सकता है जबकि अलग-अलग कॉलेज व यूनिवर्सिटीयों में अलग-अलग फीस निर्धारित होता है।
Join on Telegram Channel | Click Here |
Join on Telegram Group | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Whatsapp Community | Click Here |
Home Page | Click Here |
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।