CA बनने के लिए क्या पढ़े: अब आप यह पढ़ाई करने पर CA बन जायेंगे

3.5/5 - (2 votes)

CA बनने के लिए क्या पढ़े | CA Banne Ke Liye Kya Padhe | सीए बनने के लिए योग्यताएं | CA Ke Liye Yogyata | C A Qualification In Hindi.

CA बनने के लिए क्या पढ़े (CA Banne Ke Liye Kya Padhe)

CA बनने के लिए क्या पढ़े यदि यह सवाल आपके मन में भी आ रहे हैं तो एकदम सही जगह आए हुए हैं, क्योंकि हम इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं कि CA बनने के लिए क्या पढ़े– CA Banne Ke Liye Kya Padhe इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं।

आप में से कुछ लोग सीए यानी कि चार्टर्ड अकाउंटेंट के बारे में तो सुने ही होंगे। जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं क्योंकि हमारे इस पोस्ट के माध्यम से आपको संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।

CA का फुल फॉर्म Chartered Accountant होता हैं। का एक प्रोफेशन है जिसको काफी सारे लोग पसंद करते हैं इनका कार्य होता है वित्तीय सलाह देना एवं लोगों का वित्तीय लेखा जोखा तैयार करना होता हैं।

C.A. (Chartered Accountant)  की नौकरी उच्च सैलरी वाली नौकरियों की सूची में आते हैं सीए बनने के लिए पूरे लगन के साथ पढ़ाई करने होते हैं एवं सी बनने के लिए डिग्री लेनी आवश्यक होती है तभी जाकर आप इस प्रोफेशन में काम कर सकते हैं।

CA बनने के लिए क्या पढ़े (CA Banne Ke Liye Kya Padhe)

सीए बनने के लिए योग्यता की बात किया जाए तो निम्न है:–

  • CA बनने के लिए सबसे पहले 10वीं एवं 12वीं की पढ़ाई पढ़ें।
  • सीए बनने के लिए CA Foundation/ CPT (Common Proficiency Test) पढ़े और पास करें।
  • इसके बाद CA IPCC (Integrated Professional Competence Course) पढ़ें।
  • CA Final यानी की आर्टिकलशिप प्रशिक्षण पूरी करें।
  • आखरी में  चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने के लिए आपको सीए फाइनल के दोनों ग्रुप को पास करना होगा।

CA Course Details In Hindi

कोर्स स्तरमापदंड
CA फुल फॉर्मचार्टर्ड एकाउंटेंट
CA की योग्यतान्यूनतम 50-60% कुल अंकों के साथ 10+2
कोर्स के स्तर3 स्तर
CA औसत वार्षिक शुल्क50,000 से 3,00,000 रुपए।
CA की वार्षिक सैलरी लगभग 5 लाख से 25 लाख रुपए।
CA की जॉबएकाउंटेंट्स, एकाउंटिंग मैनेजर, टैक्सेशन एक्सपर्ट्स, ऑडिटिंग एक्सपर्ट्स आदि।
परीक्षा प्रकारस्तर आधारित
प्रवेश प्रक्रियाडायरेक्ट
C A

सीए बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए (CA Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye) 

सीए बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए (CA Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye) 

सीए (Chartered Accountant) बनने के लिए 11वीं और 12वीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम (Commerce Stream) का चयन करना चाहिए। यदि आप दसवीं (10th) कक्षा पास करने के बाद ही तय कर लिए हैं कि हमें चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना है, तो इसके लिए कॉमर्स यानी कि वाणिज्य स्ट्रीम से 11वीं एवं 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करनी चाहिए ताकि आपको आगे की पढ़ाई करते समय काफी मदद मिल सके।

सीए बनने के लिए योग्यता (CA Ke Liye Qualification)

सीए बनने के लिए योग्यता (CA Ke Liye Qualification) की बात किया जाए तो न्यूनतम 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है इसके साथ ही सभी विषयों में कुल मिलाकर 50% अंक होना चाहिए। सीए बनने के लिए आयु सीमा की बात किया जाए तो इसमें कोई निर्धारित आयु सीमा नहीं रखी गई है। 

सीए बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता कॉमर्स स्ट्रीम से 11वीं एवं 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करते हैं तो बेहतर माना जाता है, क्योंकि आगे चलकर उन विद्यार्थियों को काफी ज्यादा मदद मिलते हैं।

सीए बनने के लिए भारत के टॉप कॉलेजों की सूची

सीए बनने के लिए भारत की टॉप कॉलेजों की सूची निम्न है:–

  • लेडी श्री राम कॉलेज ऑफ विमेन, नई दिल्ली
  • हिंदू कॉलेज विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
  • श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली
  • हंसराज कॉलेज, दिल्ली
  • लोयोला कॉलेज, चेन्नई
  • मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई
  • स्टेला मारी कॉलेज, चेन्नई
  • संत जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
  • नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, महाराष्ट्र।

प्रश्न: सीए का फुल फॉर्म क्या होता है?

उत्तर- CA का फुल फॉर्म चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered Accountant) होता है।

प्रश्न: CA बनने के योग्यता क्या होनी चाहिए?

उत्तर- CA बनने के योग्यता न्यूनतम 12वीं कक्षा 50-60% कुल अंकों के साथ पास होनी चाहिए।

प्रश्न: सीए की सैलरी कितनी होती हैं?

उत्तर- CA की सैलरी लगभग 5 लाख से 25 लाख रुपए तक होती हैं।

प्रश्न: CA बनने के लिए क्या पढ़े?

उत्तर– CA बनने के लिए आपको  सबसे पहले 10वीं एवं 12वीं कक्षा पास करने होंगे उसके बाद सीए फाउंडेशन की परीक्षा पास करनी होगी तथा सीए इंटरमीडिएट के दोनों ग्रुपों को उत्तीर्ण करना होगा यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद सीए आर्टिकलशिप ट्रेनिंग कंप्लीट करने होंगे।

प्रश्न: सीए बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

उत्तर– C A  बनने के लिए 11वीं और 12वीं कक्षा में Commerce Stream का चयन करना चाहिए।

CA बनने के लिए क्या पढ़े (CA Banne Ke Liye Kya Padhe)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now