डी फार्मा करने के लिए योग्यता: मेडिकल स्टोर खुलने वालों के लिए खुशखबरी जानिए शैक्षणिक योग्यता के बारे में

Rate this post

आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि डी फार्मा करने के लिए योग्यता कितनी होनी चाहिए? डी फार्मेसी 2 साल का एक डिप्लोमा मेडिकल कोर्स है जिसमें चार सेमेस्टर होते हैं एवं इसका पूरा नाम Diploma in Pharmacy होता है योग्य उम्मीदवार ही इस कोर्स में भाग लेकर के भिन्न-भिन्न रोगों के लिए दवाइयों के बारे में ज्ञान हासिल करता है।

डी फार्मा करने के लिए योग्यता

D Pharma Course Details In Hindi 2023

Course D Pharma 
Full Form Diploma in Pharmacy
Eligibility12th Pass
Duration2 years
Admission ProcessEntrance Exams/Merit
Entrance examGUJCET, BITSAT, KCET, UPSEE, MHCET, AU AIMEE
जॉइन टेलीग्राम ग्रुप शिक्षा परिवार

डी फार्मा करने के लिए योग्यता (D Pharma Karne Ke Liye Yogyata)

डी फार्मा करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में मेथ साइंस स्ट्रीम या बायो साइंस स्ट्रीम से 55% अंक लाना अनिवार्य होता है:–

  • 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम या बायो स्ट्रीम्स के साथ 55%  अंक होना चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के लिए 10% अंक का छुठ दिया गया है।
  • अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवार को 55% प्रतिशत अंक चाहिए।
  • अनुसूचित जनजाति के लिए 55% अंक अनिवार्य होता है।
  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र सीमा 17 वर्ष चाहिए एवं अंग्रेजी की समझ अच्छी होनी चाहिए।
  • डी फार्मा कोर्स के लिए सामुदायिक वर्ग के उम्मीदवार को 50% अंक चाहिए।
MUST READS–
  1. एएनएम के लिए योग्यता
  2. एयरफोर्स के लिए योग्यता
  3. नीट एग्जाम के लिए योग्यता
  4. एमबीए करने के लिए योग्यता
  5. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता

Top D Pharma College List In Hindi

इस विवरण में निम्न सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज के नाम दर्शाए गए है। भारतीय टॉप कॉलेज पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम विवरण:-

कोर्सकॉलेज व यूनिवर्सिटी का निर्धारण स्थान
दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च।नई दिल्ली
बी के मोदी गवर्नमेंट फार्मेसी कॉलेजराजकोट
Dr D Y पाटिल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्चपुणे
चितकारा कॉलेज ऑफ फार्मेसीराजपुरा
जे एस एस कॉलेज ऑफ फार्मेसीमैसूर
अन्नामलाई विश्वविद्यालयअन्नामलाई नगर
इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसीजलपाईगुड़ी
गोवा कॉलेज ऑफ फार्मेसीपणजी
बिहार कॉलेज ऑफ फार्मेसीपटना
PSG कॉलेज ऑफ फार्मेसीकोयम्बटूर
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटींझांसी
नेशनल यूनिवर्सिटीजयपुर

FAQ’S:–

प्रश्न : डी फार्मा करने के लिए योग्यता

उत्तर– डी फार्मा करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में मेथ साइंस स्ट्रीम या बायो साइंस स्ट्रीम से 55% अंक लाना होगा साथ ही निर्धारित किया गया आयु सीमा में योग्य होना चाहिए।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

प्रश्न :  डी फार्मा के बाद नौकरी

उत्तर– डी फार्मा के बाद निम्न जॉब ऑप्शन होते हैं जैसे हॉस्पिटल ड्रग कोऑर्डिनेटर, पैथालॉजिकल साइंटिस्ट, एनालिटिकल केमिस्ट, रिसर्च ऑफिसर, फूड एंड ड्रग इंस्पेक्टर आदि।

प्रश्न : डी फार्मा सरकारी कॉलेज

उत्तर- डी फार्मा के लिए सरकारी कॉलेज व यूनिवर्सिटी Government Pharmacy Institute, Radha Govind University, Jharkhand University of Technology, The Assam Kaziranga University आदि होते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now