नमस्कार साथियों हम आपको बताने जा रहे हैं कि NEET बिना एमबीबीएस में दाखिला | NEET Ke Bina MBBS Mein Admission कैसे लें इसी के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने जा जा रहे हैं।
एमबीबीएस एक सबसे प्रतिष्ठित डिग्रियों में से एक है इस कोर्स को उम्मीदवारों एवं अभिभावकों के द्वारा सबसे अधिक सम्मानजनक वाली कोर्स माने जाते हैं।
MBBS कोर्स की भारत में बात किया जाए तो सबसे अधिक महंगे की पढ़ाई भी कहे जा सकते हैं। वर्तमान समय में हमारे देश में डॉक्टर बनने के लिए नीट परीक्षा की आवश्यकता होती है तभी जाकर आप MBBS, BDS, BUMS जैसे कोर्सों को कर सकते हैं।

अधिकांश विद्यार्थियों के मन में सवाल होता है कि क्या नीट के बिना एमबीबीएस में सीधे दाखिला प्राप्त कर सकते हैं या NEET बिना एमबीबीएस में दाखिला | NEET Ke Bina MBBS Mein Admission कैसे लें इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
NEET बिना एमबीबीएस में दाखिला (NEET Ke Bina MBBS Mein Admission)
ज्यादातर विद्यार्थियों को मन में जो सवाल है कि NEET के बिना एमबीबीएस (MBBS) में दाखिला पाना संभव है तो बता दें कि जी हां, NEET बिना एमबीबीएस में दाखिला मिल सकता है।
परंतु भारत में NEET के बिना एमबीबीएस में प्रवेश पाना असंभव है। एमबीबीएस कोर्स करने के लिए नीट प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य होता है तभी जाकर भारत में एमबीबीएस (MBBS) कोर्स कर सकते हैं।
लेकिन विदेशों से NEET के बिना MBBS की डिग्री पाना संभव है विदेशों में आसानी से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की जा सकती है।
जो उम्मीदवार विदेशों से MBBS की पढ़ाई करना चाहता है और पढ़ाई को पूरी करने के बाद जब भारत में लौटकर आता है, तब उन्हें NEET की डिग्री मांगी जाती है।
NEET बिना मेडिकल कोर्सों की सूची
जो उम्मीदवार एमबीबीएस जैसे कोर्सों को करने के लिए सक्षम नहीं है और मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो उनलोगों के लिए नीट के बिना कई सारे मेडिकल कोर्स उपलब्ध है:–
- B.Sc Nursing
- B.Sc Audiology
- B.Sc MLT
- B.Sc Biomedical Science
- B.Sc Anesthesia Technology
- B.Sc Psychology
- B.Sc Nutrition and Dietetics
- B.Sc Dialysis Technology
- B.Sc Endoscopy and Gastrointestinal Imaging Technologies
- B.Sc Radiology and Imaging Technology
- B.Sc Blood Banking Technology
- B.Sc Cardiac Technology
- B.Sc Blood Transfusion Technology
- B.Sc Medical Imaging Technology
- B.Sc Paramedical Technology
- B.Sc Orthopedic Technology
- B.Sc Intensive Care Technology
- Bachelor in Prosthetics and Orthotics
क्या भारत में बिना नीट के एमबीबीएस करना संभव है?
जी नहीं, साथियों भारत में बिना NEET के MBBS करना संभव नहीं है भारत के उम्मीदवारों को नीट की परीक्षा में शामिल होना पड़ता है तभी जाकर एमबीबीएस कोर्स को चुनने के लिए संभव होता हैं।
भारत के उम्मीदवारों को NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा आयोजित NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) में शामिल होना अनिवार्य होता है।
नीट एंट्रेंस एग्जाम के सीटों को दो भागों में विभाजित किया गया है पहला AIQ सीटों के लिए 15% एवं दूसरा राज्य कोटे के लिए 85% सीटों के लिए निर्धारित किया गया है।
विदेश में नीट के बिना एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं लेकिन भारत के नियमों एवं शर्तों के अनुसार विदेशों में एमबीबीएस की पढ़ाई भारत के एमबीबीएस की पढ़ाई के समान ही है।
परंतु जो उम्मीदवार विदेश में पढ़ाई करना चाहता है और भारत में आकर अभ्यास करते हैं तो उन्हें नीट की डिग्री प्राप्त करनी आवश्यक होती है। तभी जाकर भारत में अभ्यास करने की अनुमति दी जाती है।
नीट परीक्षा क्या है?
यदि आप एमबीबीएस बीएएमएस बी डी एस बी यू एम एस जैसे अनय कोर्सों में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए नीट परीक्षा देना अनिवार्य होता है। एनईईटी एक प्रवेश परीक्षा होता है जिसका पूरा नाम नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट होता है।
नीट की परीक्षा NTA के द्वारा आयोजित किए जाते हैं, जिसका पूरा नाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी होता है और यह भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज एवं विदेशों में भी एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष जैसे अन्य स्नातक चिकित्सा कोर्सों में एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता मांगी जाती है।
1. | BHMS के लिए NEET में कितने नंबर चाहिए? |
2. | BDS के लिए नीट में कितने अंक चाहिए? |
3. | MBBS के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? |
4. | नीट एग्जाम के बाद क्या करें? |
5. | नीट की तैयारी के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए? |
बिना नीट के एमबीबीएस के लिए आवेदन कैसे करें?
NEET के बिना MBBS में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करना होता है, जो कि हमने नीचे बताया है:–
- सर्वप्रथम अपने पसंद के अनुसार टॉप एमबीबीएस कॉलेज का जानकारी करें।
- जो आप टॉप कॉलेजों को चुनेंगे उनमें से किसी एक कॉलेज का चयन करें।
- अब आप पता लगाइए की जिस कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करना चाहते हैं उस कॉलेज में NEET या किसी अन्य प्रवेश परीक्षा की आवश्यकता है क्या।
- सभी चीजों के बारे में जानकारी करने के बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स को जमा करके उस कॉलेज में आवेदन कर सकते हैं।
- इसके बाद राष्ट्रीय के लिए छात्र वीजा आवेदन करें।
- अब मेडिकल कोर्सों में एडमिशन ले सकते हैं।
FAQ’S:–
जीव विज्ञान (पीसीबी) वाले विज्ञान के छात्रों के लिए कौन सा क्षेत्र सबसे अच्छा है?
जीव विज्ञान (PCB) वाले छात्रों के लिए सबसे अच्छा क्षेत्र कई सारे हैं जैसे कि MBBS, BDS डेंटिस्ट्री, BAMS आयुर्वेद, BHMS होम्योपैथी, BUMS-यूनानी, पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन, बीएनवाईएस-नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस, बीएसएमएस – सिद्ध मेडिसिन एंड साइंसेज आदि।
क्या बिना नीट के एमबीबीएस में सीधे प्रवेश मिल सकता है?
जी नहीं, बिना NEET के MBBS में सीधे प्रवेश पाना संभव नहीं है। यदि आप विदेश से MBBS का कोर्स करते हैं तो पर भी नीट परीक्षा को उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। बिना नीट की परीक्षा पास किए बिना भारत में प्रैक्टिस करने की अनुमति नहीं दी जाती है।
बिना नीट के एमबीबीएस में प्रवेश कैसे मिलेगा?
बिना नीट के एमबीबीएस में प्रवेश पाना बिल्कुल असंभव है, क्योंकि उम्मीदवारों को NEET परीक्षा में शामिल होना अति आवश्यक है तभी जाकर MBBS में प्रवेश मिलेगा।
बिना NEET के मेडिकल कोर्स क्या हैं?
बिना NEET के मेडिकल कोर्स निम्नलिखित उपलब्ध हैं जैसे कि बीएससी नर्सिंग, बीएससी ऑडियोलॉजी, बैचलर इन प्रोस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटिक्स, बीएससी एमएलटी, बीएससी ब्लड बैंकिंग टेक्नोलॉजी, बी.एससी साइकोलॉजी, बी.एससी न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स, बी.एससी डायलिसिस टेक्नोलॉजी इत्यादि।
FINAL WORDS:–
तो दोस्तों आशा करता हूं कि आप सभी को जानकारी मिल चुके हैं कि नीट के बिना एमबीबीएस कोर्स करना संभव है या नहीं? आज के हमारे इस लेख में NEET बिना एमबीबीएस में दाखिला | NEET Ke Bina MBBS Mein Admission संपूर्ण जानकारी दी गई है। ताकि आपको किसी प्रकार की संदेह ना रहें।
यदि हमारे इस आर्टिकल से आपको कुछ सीखने को मिला है और आपके लिए लगता कि फायदा हुआ है तो अपने साथियों को भी जरूर शेयर कर दें।
अगर आप सभी लोग सरकारी नौकरी के अपडेट पाना चाहते हैं एवं हमारे वेबसाइट के द्वारा नए-नए आर्टिकल को पढ़ना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप को जरूर ज्वाइन कर ले ताकि आप सभी को समय-समय पर अपडेट मिल सके।