जो विद्यार्थियाँ NEET की परीक्षा की तैयारी करते हैं या नीट की परीक्षा देना चाहते हैं तो उनके मन में सवाल होते हैं कि “नीट में कितने चांस मिलते है’’ (NEET Mein Kitne Chance Milte Hai) इसी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
यदि आपको लगता है कि फर्स्ट अटेम्प यानी कि पहली बार में नीट की एग्जाम पास ना कर पाए तो हम और कितनी बार नीट की परीक्षा दे सकते हैं। नीट में कितने चांस मिलते है – NEET Mein Kitne Chance Milte Hai या नीट एक्जाम कितनी बार दे सकते हैं इसी के बारे में सरलता पूर्वक जानकारी देने वाले हैं।
अक्सर विद्यार्थियों के मन में तरह-तरह के सवाल होते हैं जैसे कि नीचे में बताए गए हैं यदि इस तरह के सवाल आपके मन में भी हैं तो इन सारे सवालों के जवाब देने वाले हैं।
Sr. No. | Questions |
1. | नीट में कितने चांस मिलते है (NEET Mein Kitne Chance Milte Hai) |
2. | नीट एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं (NEET Exam Kitni Attempt De Sakte Hai) |
3. | नीट में सिलेक्शन के लिए कितने मार्क्स चाहिए? (NEET Mein Kitne Marks Chahiye) |
4. | नीट में कितनी सीट है? (Neet Mein Kitni Seet Hai) |
नीट एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद कई सारे विद्यार्थियों का सपना होते हैं कि मेडिकल के क्षेत्र में अपना भविष्य को उज्जवल बनाएं। जो विद्यार्थियों परेशान है कि हम कितने चांस दे सकते हैं तो मैं उनलोगों को बताना चाहूंगा कि चांस का बिल्कुल भी टेंशन ना ले।
क्योंकि आप अपनी पढ़ाई पर फोकस रखें क्योंकि यदि आप सही तरीके से तैयारी करते हैं तो एक चांस में निकाल सकते हैं यानी कि नीट (NEET) की एग्जाम को क्वालीफाई कर सकते हैं। NEET Mein Kitne Chance Milte Hai, नीट एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं, नीट में सिलेक्शन के लिए कितने मार्क्स चाहिए? इन सारे सवालों के बारे में चलिए बताने जा रहे हैं।
नीट में कितने चांस मिलते है (NEET Mein Kitne Chance Milte Hai)
नीट के एग्जाम में अभी तक कोई सीमित चांस (Limit Attempt) नहीं है। ऐसा कोई नियम नहीं बनाया गया है अभी तक नीट (NEET) परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों के पास कई चांस (Attempt) होते हैं नीट के परीक्षाओं में शामिल होने के लिए।
यदि कोई विद्यार्थी पहले चांस में पास नहीं हो पाते हैं तो वह विद्यार्थी अगले चांस (Attempt) में नीट की परीक्षा दे सकते हैं जो विद्यार्थियों नीट (NEET) की परीक्षा देना चाहते हैं। मैं उनलोगों को कहना चाहूंगा कि 10वीं कक्षा से ही नीट की तैयारी करने के लिए शुरू कर दें अगर सही तरीके से तैयारी करते हैं तो पहले चांस (Attempt) में ही नीट (NEET) एग्जाम को क्लियर कर लेंगे।
जैसे कि हमने पहले ही बता चुके हैं कि चांस (Attempt) पर ध्यान ना दें बल्कि आप अपना पढ़ाई तैयारी पर फोकस करें और अच्छे तरीके से तैयारी करें क्योंकि इसमें निश्चित Attempt नहीं दिए गए हैं, जोकि आपको कई चांस (Chance) मिलते हैं।
NEET की परीक्षाओं के लिए अच्छे कॉलेजों में प्रवेश लेना चाहते हैं तो इनके लिए आपको नीट (Neet) के एग्जाम में अच्छे अंक से पास करने होंगे तभी जाकर आपको अच्छे कॉलेजों में प्रवेश मिल पाएंगे।
नीट परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए?
जो Students नीट की परीक्षा देना चाहते हैं उनके मन में अक्सर यह सवाल होते हैं कि नीट की परीक्षा में हमें शामिल होने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या होनी चाहिए तो आइए आपको बताते हैं:-
- NEET की परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं कक्षा पास 50% अंक के साथ होने चाहिए।
- 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम लेकर पढ़ाई करनी होगी जिसमें की फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी सब्जेक्ट होंगे।
- 12वीं कक्षा में बायो साइंस (Bio Science) लेकर पीसीबी ग्रुप (PCB Group) को चुनना होगा तभी जाकर नीट की परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं।
नीट एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं (NEET Exam Kitni Attempt De Sakte Hai)
जैसा की हमने ऊपर में जाना कि नीट में कितने चांस मिलते हैं? अब बताने वाले है कि नीट एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं (NEET Exam Kitni Attempt De Sakte Hai) आपके मन में भी सवाल है तो इस लेख में अंत बने रहें।
ज्यादातर विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं कि NEET Exam Attempt Limit In Hindi यानी कि नीट एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं तो आपलोगों को मैं बताना चाहूंगा कि नीट की परीक्षा में अभी तक कोई लिमिट नहीं किए गए हैं। यह आपके ऊपर निर्भर है कि आप नीट की परीक्षा कितनी बार देने के बाद क्लियर कर सकते हैं।
आप अच्छे से तैयारी करते हैं तो पहली बार में ही नीट एग्जाम को क्लियर कर पाएंगे यदि एक बार में नीट एग्जाम को क्लियर नहीं कर पाए तो फिर से दूसरे वर्ष जब नीट की फॉर्म निकलेगी उस समय फिर से आवेदन करना है और नीट की परीक्षा को फिर से देना है।
नीट की परीक्षा को एक बार में क्वालीफाई नहीं कर पाए तो चिंतित होने का कोई बात नहीं क्योंकि निश्चित रूप से आप एक से अधिक बार नीट की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। NEET Exam प्रत्येक वर्ष आयोजित किए जाते हैं, जिसका नाम NTA (National Testing Agency) द्वारा प्रति वर्ष आयोजित करवाते हैं नीट की परीक्षाओं में लाखों स्टूडेंट्स शामिल होते हैं।
लेकिन उनमें से कुछ स्टूडेंट ही सफल हो पाते हैं जिन विद्यार्थियों का अच्छे रैंक आते हैं वह Students प्रसिद्ध मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप MBBS Doctor बनना चाहते हैं तो NEET की परीक्षा में उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता हैं। तभी जाकर आप एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकते हैं।
नीट में सिलेक्शन के लिए कितने मार्क्स चाहिए?
यदि आप भी सोच रहे हैं या आपके मन में सवाल हो रहा है कि NEET में सिलेक्शन के लिए कितने मार्क्स चाहिए। नीट एग्जाम में सिलेक्शन होने के लिए कोई अंक निर्धारित नहीं किए गए हैं। नीट में सिलेक्शन के लिए कटऑफ पर निर्भर करता है। और कटऑफ की बात करें तो कटऑफ भी कोई सीमित नहीं है प्रति वर्ष कटऑफ घटता और बढ़ता रहता है।
MUST READS
- जीएनएम कोर्स कितने साल का होता है?
- बीएएमएस कितने साल का कोर्स है?
- पीएमटी कोर्स कितने साल का होता है?
- एमबीबीएस का कोर्स कितने साल का होता है?
- रसिया मेडिकल कॉलेज फीस कितनी है?
FAQ’S:–
प्रश्न 1. नीट में कितने चांस मिलते है?
उत्तर- अभी तक कोई सीमित चांस (Limit Attempt) नहीं है।
प्रश्न 2. नीट एग्जाम कितनी बार होता है?
उत्तर- NEET Exam एक साल में एक बार ही आयोजित होता है।
प्रश्न 3. नीट में सिलेक्शन के लिए कितने मार्क्स चाहिए?
उत्तर- नीट एग्जाम में सिलेक्शन के लिए Pass Marks की आंकड़ा नहीं लगा सकते हैं, क्योंकि यह कटऑफ पर निर्भर करते हैं जोकि प्रतिवर्ष घटता बढ़ता रहता है।
FINAL WORDS:–
दोस्तों यदि आपलोग नीट की परीक्षा देना चाहते हैं तो बेहिचक दे सकते हैं आशा करता हूं कि आपलोगों के मन में कुछ इस तरह के सवाल अब नहीं आएंगे नीट में कितने चांस मिलते है (NEET Mein Kitne Chance Milte Hai),नीट एग्जाम कितनी बार होता है, नीट में सिलेक्शन के लिए कितने मार्क्स चाहिए, नीट एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं (NEET Exam Kitni Attempt De Sakte Hai).
इन सारे सवालों के जवाब आपलोगों को मिल चुका है यदि साथियों यह पोस्ट आपलोगों को पसंद आया है तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें ताकि उन्हें भी इस सवालों के जवाब पता हो।
अगर दोस्तों आपलोगों के मन में इस लेख नीट में कितने चांस मिलते है, नीट एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं (NEET Exam Kitni Attempt De Sakte Hai)से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं।
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।
Neet rank se kaun kaun sa course kr sakte hain
🤔🤔
Rank Ke anusar kafi sare course kar sakte hai