यदि आपने कला स्ट्रीम (Arts Stream) से 12वीं की पढ़ाई पूरी किए हैं और आप नर्सिंग के फील्ड में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल 12 वीं कला के बाद बीएससी नर्सिंग | 12th Arts Ke Baad B Sc Nursing में बने रहिए क्योंकि इसी के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
जब भी मेडिकल की बात आती है तब हमारे दिमाग में एक ही चीज आता है कि साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट से मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यदि आप कला (Arts Stream) या कॉमर्स (Commerce) क्षेत्र से 12वीं की पढ़ाई पूरी की है तो आप भी नर्सिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर को बना सकते हैं।
जो स्टूडेंट्स कला स्ट्रीम (Arts Stream) मैं रुचि रखते हैं या तो आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण आर स्ट्रीम का चुनाव करना पड़ रहा है और आपका सपना है कि चिकित्सा के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना तो आप बिल्कुल भी टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं क्योंकि इस आर्टिकल में हम यही चर्चा करने वाले हैं कि 12 वीं कला के बाद बीएससी नर्सिंग (12th Arts Ke Baad B Sc Nursing).
12 वीं कला के बाद बीएससी नर्सिंग (12th Arts Ke Baad B.Sc. Nursing)
12 वीं कला (Arts) के बाद नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं, बल्कि साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों के अलावा भी आर्ट्स एवं कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स भी 12वीं कक्षा के बाद बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं। इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी) के द्वारा इसका फॉर्मेट भी जारी कर दिया गया है। लेकिन लागू नहीं किया गया है।
जिससे कि 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स, या साइंस में यदि न्यूनतम 45% अंक प्राप्त करते हैं तो वह स्टूडेंट बीएससी नर्सिंग, एएनएम तथा जीएनएम कोर्स में दाखिला मिलने का मौका अब मिलने वाले हैं।
आर्ट्स वाले जीएनएम कोर्स कर सकते हैं क्या (Arts Wale GNM Kar Sakte Hain Kya)
जी हां साथियों, आर्ट्स वाले GNM कोर्स कर सकते हैं। जीएनएम कोर्स को करने के लिए 12वीं कक्षा में 45% अंक होने चाहिए इसके साथ ही आपकी आयु सीमा की बात किया जाए तो 17 से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए तभी जाकर आप जीएनएम का कोर्स कर सकते हैं जीएनएम का कोर्स एक ऐसा कोर्स है जो कि लड़के और लड़कियां दोनों ही कर सकते हैं।
FAQ’S:–
प्रश्न : 12वीं कला के बाद बीएससी नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं क्या?
उत्तर– जी नहीं, 12वीं कला के बाद बीएससी नर्सिंग का कोर्स फिलहाल नहीं कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए इसकी क्राइटेरिया 12वीं कक्षा पास साइंस के पीसीबीई (PCBE- Physics, Chemistry, Biology, English) विषय से पास होना चाहिए तभी जाकर B.Sc. Nursing का कोर्स कर सकते हैं।
प्रश्न : आर्ट्स वाले जीएनएम नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं क्या?
उत्तर– जी हां, आर्ट्स वाले जीएनएम नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं 12वीं कक्षा में अंग्रेजी एवं बायोलॉजी विषय होना आवश्यक है। इस कोर्स को करने के लिए 3.4 साल का अवधी होता है, जिसमें की 3 वर्ष प्रशिक्षण दिए जाते हैं एवं छह महीने इंटर्नशिप करने होते हैं।
प्रश्न : आर्ट्स वालों को GNM कोर्स में प्रवेश मिलने में कितनी मुश्किल होती है?
उत्तर– आर्ट्स वालों को GNM कोर्स में प्रवेश मिलने में मुश्किल होती है क्योंकि साइंस वालों को पहले प्राथमिकता दी जाती है उसके बाद Arts वालों को जीएनएम प्रवेश परीक्षा में ज्यादा अंक लाने होते हैं।
प्रश्न : आर्ट्स वाले एनएम नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं क्या?
उत्तर– जी हां, Arts वाले ANM कोर्स कर सकते हैं। अगर 10वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय के साथ पास किए हैं तो एएनएम का कोर्स करने के लिए योग्य होते हैं।
FINAL WORDS:– “12 वीं कला के बाद बीएससी नर्सिंग | 12th Arts Ke Baad B Sc Nursing”
तो दोस्तों आशा करता हूं कि यह आर्टिकल “12 वीं कला के बाद बीएससी नर्सिंग / 12th Arts Ke Baad B Sc Nursing” आप सभी को हेल्पफुल हुआ होगा क्योंकि हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह जानने को मिला कि अर्थ एवं कॉमर्स वाले नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं या नहीं?
ऐसे ही और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप मैं शामिल हो जाएं जिससे कि आपको लेटेस्ट पोस्ट की जानकारियां समय-समय पर मिलती रहेगी। यदि हमारे इस आर्टिकल ‘‘12 वीं कला के बाद बीएससी नर्सिंग– 12th Arts Ke Baad B Sc Nursing’’से आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।
धन्यवाद।
KHAB Team
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।