न्यूनतम अंक एमबीबीएस में दाखिला पाने के लिए क्या है?

5/5 - (1 vote)
न्यूनतम अंक एमबीबीएस में दाखिला पाने के लिए क्या है? (Minimum Marks MBBS Mein Admission Pane Ke Liye)

हम चर्चा करने वाले हैं कि न्यूनतम अंक एमबीबीएस में दाखिला पाने के लिए क्या है? यदि आप डॉक्टर बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं एमबीबीएस कोर्स करने के लिए न्यूनतम अंक क्या है?

अधिकांश विद्यार्थियों को मालूम होगा कि MBBS, BDS, BHMS, BAMS जैसे कोर्सों को करने के लिए नीट परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है, काफी सारे विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं कि कम से कम कितने नंबर लाने होंगे MBBS कोर्स में एडमिशन पाने के लिए इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

अगर आप एक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो इसके लिए एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष, बीयूएमएस, जैसे कोर्स करना अनिवार्य होता है आप जिस चीजों का स्पेशलीट डॉक्टर बनना चाहते हैं उस हिसाब से ये कोर्स को चुनना होता है। 

इसके लिए नीट की परीक्षा देना आवश्यक होता है, तभी जाकर मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिल पाते हैं। नीट एक राष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल की एंट्रेंस परीक्षा होती है यह परीक्षा काफी कठिन होते हैं इस परीक्षा को पास करने के लिए पूरे मेहनत एवं लगन के साथ पढ़ाई करने होते हैं तभी जाकर आप पास कर सकते हैं।

डॉक्टर बनने के लिए प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में नीट की परीक्षा आवेदन करते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही स्टूडेंट्स क्वालीफाई कर पाते हैं जो उम्मीदवार अच्छे अंकों के साथ पास करते हैं उन्हें भारत के अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल जाते हैं। 

तथा जिन विद्यार्थियों के अंक कम होते हैं उन्हें प्राइवेट कॉलेजों में दाखिला मिल पाते हैं जिन्हें की एमबीबीएस जैसे कोर्स करने के लिए काफी ज्यादा फीस देने होते हैं सरकारी कॉलेजों की तुलना में और एक मिडिल क्लास परिवार के लिए काफी दिक्कत होते हैं।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

तो आइए अब बताने जा रहे हैं कि न्यूनतम अंक एमबीबीएस में दाखिला पाने के लिए क्या है– Minimum Marks MBBS Mein Admission Pane Ke Liye.

न्यूनतम अंक MBBS में दाखिला पाने के लिए क्या है? (Nyuntam Marks MBBS Me Admission Ke Liye Kya Hai)

न्यूनतम अंक एमबीबीएस में दाखिला पाने के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 50 परसेंटाइल आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 40 परसेंटाइल तथा अनारक्षित या पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 45 परसेंटाइल है।

एमबीबीएस (MBBS) के लिए नीट 2023 में आवश्यक न्यूनतम अंक General कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 715-117 के बीच, SC/ST/OBC के लिए 116-93, PH/EWS उम्मीदवारों के लिए 116-105 और SC/ST/OBC PH उम्मीदवारों के लिए 104-93 अंक होने चाहिए। 

कैटेगरीन्यूनतम अंक MBBS में दाखिला पाने के लिए
General715-117
SC/ST/OBC116-93
PH/EWS116-105
1.BHMS के लिए NEET में कितने नंबर चाहिए? 
2.BDS के लिए नीट में कितने अंक चाहिए? 
3.MBBS के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? 
4.नीट एग्जाम के बाद क्या करें? 
5.नीट की तैयारी के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए? 

न्यूनतम अंक MBBS में दाखिला पाने के लिए NEET कट ऑफ मार्क्स

वर्ष 2020 में नीट कटऑफ की बात की जाये तो कुछ इस तरह रहा है। हम पुराने कटऑफ मार्क्स अंदाजा लगा सकते हैं तो आइए एक नजर देखते हैं:–

  • जनरल 720 – 147 मार्क्स
  • जनरल पीएच 146 – 129 मार्क्स
  • एससी/एसटी/ओबीसी 146 – 113 मार्क्स
  • एससी/एसटी/ओबीसी/पीएच 128 – 113 मार्क्स

न्यूनतम अंक नीट परीक्षा में शामिल होने के लिए कितनी हैं?

न्यूनतम अंक नीट परीक्षा में शामिल होने के लिए 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम के पीसीबी ग्रुप में 50% अंकों के साथ पास करना अनिवार्य है। 10+2 में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान तथा अंग्रेजी विषय होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को नीट की परीक्षा आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 17 वर्ष होनी चाहिए।

MBBS के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए?

StateUROBCSCST
Andhra Pradesh580-590535-545480-485450-460
Assam500-520480-490400-4450380-400
Bihar585-600580-585440-445455-460
Chhattisgarh540-545525-530400-410335-340
Delhi623-627570-575500-510405-415
Gujarat480-500400-405535-545
Haryana590-605575-580480-490
Himachal P.560-565535-555490-500470-480
Jharkhand580-585575-580440-450375-390
Kerala625-630455-460340-350
Maharashtra555-565535-540400-470340-350
MP535-545526-532440-455335-345
Odisha550-580455-460340-345
Punjab590-595535-545440-445
RAJASTHAN595-610580-585480485460-465
Tamil Nadu440-445390-395300-370280-300
Telangana530-540470-475450-455480-490
UP585-595505-570465-470340-350
Uttrakhand540-545506-510370-380400-470

FAQ’S:– 

न्यूनतम अंक एमबीबीएस में दाखिला पाने के लिए क्या है?

आवश्यक न्यूनतम अंक सामान्य श्रेणी के लिए 715-117, एससी/एसटी/ओबीसी के लिए 116-93, पीएच/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 116-105 और एससी/एसटी/ओबीसी पीएच के लिए 104-93 न्यूनतम अंक होने चाहिए।

नीट में सिलेक्शन के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

नीट में सिलेक्शन के लिए पासिंग कटऑफ स्कोर 2023 सामान्य वर्ग के लिए नीट कट ऑफ पासिंग मार्क्स 715-117 है एवं एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 116-93 मार्क्स होने चाहिए।

एमबीबीएस करने के लिए क्या करना पड़ता है?

एमबीबीएस करने के लिए सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करना होता है साइंस स्ट्रीम में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है इसके बाद नीट की परीक्षा आवेदन पड़ता हैं नीट परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ पास करना जरूरी है तभी जाकर एमबीबीएस कोर्स के लिए एडमिशन होता हैं।

एमबीबीएस के लिए सबसे अच्छा देश

जर्मनी एमबीबीएस के लिए सबसे अच्छा देश, रूस एमबीबीएस के लिए सबसे अच्छा देश, फिलीपींस एमबीबीएस के लिए सबसे अच्छा देश, किर्गिज़स्तान एमबीबीएस के लिए  सबसे अच्छा देश, चीन एमबीबीएस के लिए सबसे अच्छा देश इत्यादि।

एमबीबीएस करने में कितना खर्च आता है?

एमबीबीएस करने के लिए खर्चा की बात किया जाए तो औसतन लगभग 15,000,00 से ₹20,000,00 तक खर्चा आता है। किसी बड़े या अच्छे मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस की पढ़ाई करने पर लगभग 30 लाख से 40 लाख रुपए खर्च हो जाते हैं। सभी कॉलेजों में MBBS की फीस अलग-अलग हो सकती है।

नीट में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा?

यदि आप सरकारी कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं तो सामान्य एवं ओबीसी वर्गों के लिए नीट परीक्षा में लगभग 600+ नंबर लाना होता है तथा एससी एवं एसटी वालों के लिए 570+ नंबर लाने होते हैं तभी जाकर सरकारी कॉलेजों में प्रवेश मिलता है।

Join on Telegram ChannelClick Here
Join on Telegram GroupClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here
Join Whatsapp CommunityClick Here
Home PageClick Here

FINAL WORDS:–

न्यूनतम अंक एमबीबीएस में दाखिला पाने के लिए क्या है? (Minimum Marks MBBS Mein Admission Pane Ke Liye) आशा करता हूं कि इसके बारे में आप सभी को संपूर्ण जानकारी मिल चुके हैं। साथियों हमारे इस आर्टिकल से संबंधित आप सभी के मन में किसी भी प्रकार की कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं।

यदि साथियों अगर आप लोग ऐसे ही इंटरेस्टिंग एवं नॉलेजेबल आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं एवं नए-नए सरकारी नौकरियों तथा नए नए न्यूजओं के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर जॉइन करें ताकि आप सभी को समय-समय पर जानकारी मिल सके।

उम्मीद करता हूं कि आप सभी को जानकारी मिल चुके हैं कि एमबीबीएस करने के लिए न्यूनतम अंक क्या होने चाहिए। जैसे कि हमने ऊपर में बताया कि एक डॉक्टर बनने के लिए आज के समय पर नीट की परीक्षा देना अनिवार्य कर दिया गया है तभी जाकर आप मेडिकल कोर्सों में दाखिला ले पाते हैं।

न्यूनतम अंक एमबीबीएस में दाखिला पाने के लिए क्या है? (Minimum Marks MBBS Mein Admission Pane Ke Liye)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now