क्या मैं 12 वीं के बाद बीएड कर सकते हैं– Mein 12vin Ke Baad B Ed Kar Sakte Hain यदि यह सवाल आपके मन में भी है तो इस पोस्ट में बने रहिए।
आज हम बात करने जा रहे हैं कि 12वीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों B.Ed कोर्स कर सकते हैं या नहीं किसी के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं।
काफी सारे स्टूडेंट ऐसे हैं जोकि टीचिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं अगर आप माध्यमिक स्कूल या उच्च माध्यमिक स्कूल का एक शिक्षक बनना चाहते हैं तो B.Ed कोर्स करना अनिवार्य है।
वैसे तो टीचर (Teacher) बनने का कई सारे कोर्स उपलब्ध है कौन सा टीचर बनना चाहते हैं यह निर्भर आपके ऊपर है उसी के अनुसार अलग-अलग टीचिंग कोर्सों को चुनाव कर सकते हैं।
यदि आप 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं या 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं और टीचिंग के क्षेत्र में आपका रुचि है तो एक शिक्षक बनकर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। जाहिर, सी बात है कि आपके मन में भी यह प्रश्न होंगे की क्या मैं 12 वीं के बाद बीएड कर सकते हैं? (Mein 12vin Ke Baad B.Ed Kar Sakte Hain).
वर्तमान समय में B.Ed कोर्स की बात किया जाए तो दो प्रकार के होते हैं एक होता है इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स दूसरा है साधारण B.Ed कोर्स जो उम्मीदवार बारहवीं कक्षा के बाद B.Ed करना चाहता है, उसे इंटीग्रेट B.Ed कोर्स कहा जाता है।
तो आइए बताने वाले हैं कि इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स के लिए 12वीं कक्षा में कितना मार्क्स होना चाहिए तथा बारहवीं कक्षा के बाद B.Ed कोर्स करने के लिए हमें क्या-क्या करना होता है संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं।
मैं 12 वीं के बाद बीएड कर सकते हैं (Mein 12vin Ke Baad B.Ed Kar Sakte Hain)
यदि आपके मन में भी सवाल है कि क्या मैं 12वीं के बाद B.Ed कर सकते हैं आपको बता दें कि जी हां, बारहवीं कक्षा के बाद B.Ed बिल्कुल कर सकते हैं, जिसे इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स के नाम से जाना जाता है।
इस कोर्स को करने के लिए आपको 10+2 कक्षा में 50% अंकों के साथ पास करना अनिवार्य है तभी जाकर इस कोर्स में एडमिशन मिल पाते हैं।
12वीं के बाद B.Ed कोर्स की अवधि होती है 4 वर्ष की इसमें कुल 8 सेमेस्टर के द्वारा पाठ्यक्रम को विभाजित किया गया प्रत्येक सेमेस्टर की पढ़ाई 6 महीने के अंतराल में होती है।
क्या 12वीं के बाद B.Ed कर सकते हैं? | जी हां, 12वीं के बाद B.Ed कर सकते हैं। |
B.Ed का फुल फॉर्म | Bachelor of Education होता है। |
बीएड कोर्स को हिंदी में | “शिक्षा में स्नातक” कहा जाता है। |
B.Ed कोर्स की अवधि | 4 वर्ष की होती है, जिसमें कि 8 सेमेस्टर होती है। |
B.Ed कोर्स की फीस | लगभग 5,000 से लेकर 2,00,000 तक फीस होती है। |
B.Ed कोर्स की योग्यता | 12वीं पास 50% अंकों के साथ अनिवार्य है। |
B.Ed करने के लिए सब्जेक्ट | Arts, Science, Commerce कोई भी सब्जेक्ट से कर सकते हैं। |
- बीटीसी कितने साल का कोर्स है?
- बीटीसी की फीस कितनी है?
- इंटर के बाद बीटीसी कर सकते हैं?
- बीटीसी करने के लिए कितना परसेंटेज चाहिए?
- टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?
12वीं के बाद B Ed कितने साल की होती है? (12vin Ke Baad B.Ed Kitne Saal Ki Hoti Hai)
12वीं के बाद B.Ed कोर्स 4 साल की होती है, जिसे 8 सेमेस्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेमेस्टर 6-6 महीने का होता है तथा ग्रेजुएशन के बाद B.Ed कोर्स करने पर 2 साल का कोर्स होता है।
पहले ग्रेजुएशन करने के बाद B.Ed कोर्स को कर सकते थे, लेकिन वर्तमान समय में 12वीं कक्षा पास करने के बाद भी B.Ed कोर्स कर सकते हैं, जिसे इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स कहा जाता है।
वर्तमान समय में सरकार के द्वारा 12वीं के बाद इंटीग्रेटेड B.Ed कोर्स की मान्यता दे दी गई है।
B Ed की फीस कितनी है? (B Ed Ki Fees Kitni Hoti Hai)
B.Ed कोर्स की फीस लगभग औसतन 5,000 रुपए से 2,00,000 रुपए तक प्रति वर्ष B.Ed कोर्स की फीस होती है। B.Ed कोर्स की कोई निर्धारित नहीं होती है जिसके कारण सभी B.Ed कॉलेजों में अलग-अलग फीस होती है।
प्रतिवर्ष इसको अपडेट भी किया जाता है कॉलेज के द्वारा आपको बता दें कि सरकारी कॉलेजों के तुलना में प्राइवेट कॉलेजों में काफी ज्यादा पैसे खर्च होते हैं।
यदि आप सरकारी से B.Ed कोर्स करते हैं तो बहुत ही कम पैसों में B.Ed की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। आप जिस भी कॉलेज से B.Ed की पढ़ाई करना चाहते हैं उस कॉलेज में जाकर या उस कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर B.Ed कोर्स की फीस के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।
12वीं के बाद बीएड कैसे करें? (12th Ke Baad B.Ed Kaise Kare)
12वीं के बाद B.Ed कोर्स यानी कि इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स करने के लिए क्या क्या करना पड़ता है आइए जानने वाले हैं:–
- इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स को करने के लिए सबसे पहले 10वीं पास करें।
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण करें।
- बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इन ट्रेन एग्जाम के लिए आवेदन करें।
- एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंकों के साथ पास करें ताकि आपको अच्छी कॉलेज मिल सके।
- प्रवेश-परीक्षा पास करने के बाद Integrated B.Ed Course में एडमिशन ले।
- किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेजों में नामांकन कराएं।
- B.Ed की पढ़ाई 4 वर्षों तक अच्छे से करनी होगी।
- B.Ed की पढ़ाई में अच्छे अंकों के साथ पास करें।
बीएड करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? (B Ed Ke Liye Qualification)
B.Ed कोर्स करने के लिए योग्यता 12वीं पास होने चाहिए इंटरमीडिएट की पढ़ाई में न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास करना अनिवार्य है तभी जाकर 12वीं के बाद B.Ed के लिए एडमिशन मिलेंगे।
Integrated B.Ed Ke Liye Qualification
- B.Ed करने के लिए योग्यता सबसे पहले दसवीं पास अच्छे अंकों के साथ होनी चाहिए।
- इसके बाद 12वीं कक्षा पास करें न्यूनतम 50% अंकों के साथ होनी चाहिए।
- किसी भी स्ट्रीम (Science/Commerce/Arts) में 12वीं कक्षा (10+2) अच्छे अंकों में उत्तीर्ण होनी चाहिए।
- यह सभी योग्यताओं को पूरा करने के बाद इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।
FAQ’S:–
प्रश्न: मैं 12 वीं के बाद बीएड कर सकते हैं?
उत्तर– जी हां दोस्तों, 12वीं के बाद B.Ed कोर्स कर सकते हैं। आपको 12वीं कक्षा 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं कक्षा पास होने चाहिए।
प्रश्न: B Ed की 1 साल की फीस कितनी होती है?
उत्तर– B.Ed की 1 साल की फीस की बात किया जाए तो लगभग औसतन 3000 रुपए से 100000 रुपए तक प्रति वर्ष फीस हो सकती है।
प्रश्न: बी एड करने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?
उत्तर– B.Ed कोर्स करने के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष होने चाहिए।
FINAL WORDS:–
साथियों उम्मीद करता हूं कि आप सभी को इस प्रश्न क्या मैं 12 वीं के बाद बीएड कर सकते हैं (Mein 12vin Ke Baad B Ed Kar Sakte Hain) का जवाब भली-भांति मिल चुके हैं। यदि इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में और कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं।
शिक्षक का पोस्ट मान सम्मान वाले एक अच्छी प्रतिष्ठित पदों में से एक है। शिक्षक हमेशा अपने शिष्य को आगे बढ़ाने का मदद करता है एवं रास्ता भी दिखाते हैं बहुत सारे ऐसे युवा है जो आगे चलकर एक शिक्षक बनना चाहता है ताकि अपने समाज के बच्चों का सेवा कर सके।
जैसे कि हमने ऊपर में जाना एक टीचर बनने के लिए टीचर ट्रेनिंग कोर्स करने की आवश्यकता होती है तभी जाकर आप एक टीचर बन सकते हैं अन्यथा आप टीचर बनने के लिए योग्य नहीं माने जाते हैं।
एक शिक्षक बनने के लिए डीएलएड, बीएड तथा एम एड डिग्रियां मांगी जाती है उसके बाद जब सरकार के द्वारा भर्तियां निकाली जाती है तब फॉर्म को आवेदन करना होता है।
हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको जानकारी दी की इंटीग्रेटेड B.Ed कोर्स कर सकते हैं या नहीं यानी कि मैं 12 वीं के बाद बीएड कर सकते हैं (Mein 12vin Ke Baad B Ed Kar Sakte Hain) इसी के बारे में हमने पूरी जानकारी दी है।
हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे दिए गए टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन कर लें, क्योंकि समय-समय पर आप सभी को नए नए चीजों के बारे में जानकारियां मिलती रहेगी।
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।
Hlo l am raushni
Hello