यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस कितनी है | Ukraine Mein MBBS Ki Fees Kitni Hai 

5/5 - (2 votes)

यदि आप यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस कितनी है तो इस लेख को पूरा पढ़ें।

विदेश से एमबीबीएस करने का मतलब यही है कि विदेशों में अच्छी गुणवत्ता वाली पढ़ाई के साथ कम फीस (Fees) में MBBS की पढ़ाई पूरी हो जाते हैं। 

भारत के तुलना में यूक्रेन (Ukraine) में एमबीबीएस (MBBS) कोर्स करने पर कम पैसा (Fees) खर्च होते हैं। इसी वजह से अधिकतर छात्र विदेशों से MBBS की पढ़ाई करना चाहते हैं जैसे कि यूक्रेन, रूस, नेपाल इत्यादि।

यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस कितनी है | Ukraine Mein MBBS Ki Fees Kitni Hai 

इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कि यूक्रेन में MBBS के लिए कौन-कौन सी कॉलेज है, यूक्रेन में एमबीबीएस की ट्यूशन फीस (Fees) तथा यूक्रेन में एमबीबीएस पढ़ाई के लिए छात्रावास फीस कितनी है?

इन सभी सवालों के बारे में एक-एक करके विस्तार से जानकारी देने वाले हैं हमारे इस पोस्ट यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस कितनी है– Ukraine Mein MBBS Ki Fees Kitni Hai बनें रहिए।

ज्यादातर विद्यार्थियां सवाल करते हैं कि एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए सबसे सस्ता कॉलेज (Sabse Sasta College) तथा कम फीस (Low Fees) वाले कौन-कौन से हैं?

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

यूक्रेन में MBBS की फीस कितनी है?

यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस (MBBS Fees In Ukraine) औसतन फीस की बात करें तो लगभग 20 लाख रुपए से 25 लाख रुपए Ukraine में MBBS की Fees होती है। इतने फीस में यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी हो जाती हैं।

यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस डॉलर (MBBS Fees in Dollar) में देखा जाए तो लगभग $ 25,000 से $ 30,000 तक इसकी फीस होती हैं।

यानी कि यूक्रेन में एमबीबीएस कोर्स की अवधि 6 वर्ष की होती है। यूक्रेन में एमबीबीएस कोर्स की फीस प्रति वर्ष बात किया जाए तो औसतन लगभग 3,20,000 रुपए से 5,00,000 रुपए लाख तक होते हैं।

साथियों में बताना चाहूंगा कि यूक्रेन की विश्वविद्यालयों में ट्यूशन फीस कम है, लेकिन यहां पर शिक्षा का स्तर उतना ही ऊंचा है। यूक्रेन के विश्वविद्यालय मैं सुविधाओं के अनुसार अलग-अलग कॉलेजों में MBBS की Fees अलग-अलग होती है।

यूक्रेन के एमबीबीएस कॉलेज में फीस (MBBS Fees In Ukraine)

यूनिवर्सिटी का नामट्यूशन फीस (लगभग)छात्रावास फीस (लगभग) 
Black Sea National UniversityUkraine में MBBS की फीस 8,90,56866,000 रुपए 
Bogomolets National Medical Universityयूक्रेन में एमबीबीएस की फीस 10,55,4881,00,000 रुपए 
Bukovinian State Medical Universityयूक्रेन में MBBS की फीस 9,40,000 रुपए 60,000 रुपए 
Dnipropetrovsk State Medical AcademyUkraine में एमबीबीएस की फीस 8,90,56883,000 रुपए 
Ivano Frankivsk National Medical Universityयूक्रेन में MBBS की फीस 9,49,00083,000 रुपए 
Kharkiv National Medical UniversityUkraine में MBBS की फीस 10,88,47566,000 रुपए 
Kyiv Medical Universityयूक्रेन में एमबीबीएस की फीस 8,66,00074,000 रुपए 
Lviv National Medical UniversityUkraine में MBBS की फीस 10,80,00083,000 रुपए 
Sumy State Universityयूक्रेन में MBBS की फीस 9,48,00083,000 रुपए 
Taras Shevchenko National Universityयूक्रेन में एमबीबीएस की फीस 10,72,0001,24,000 रुपए 
Ternopil State Medical UniversityUkraine में एमबीबीएस की फीस 9,65,00066,000 रुपए 
V.N. Karazin Kharkiv National Universityयूक्रेन में MBBS की फीस 10,31,00083,000 रुपए 
Zaporozhye State Medical Universityयूक्रेन में एमबीबीएस की फीस  9,73,00083,000 रुपए 

यूरोप में एमबीबीएस कोर्स की फीस कितनी है?

विदेशों में एमबीबीएसवर्ष की अवधिविदेशों में एमबीबीएस की फीस
MBBS Fees in Armenia6 years22 लाख से 30 लाख
MBBS Fees in China6 years25 लाख से 30 लाख
MBBS Fees in Georgia6 Years22 लाख से 35 लाख
MBBS Fees in Kazakhstan5 Years18.5 लाख से  25 लाख
MBBS Fees in Kyrgyzstan5 Years13 लाख से 20 लाख
MBBS Fees in Philippines5.8 Years20 लाख से 25 लाख
MBBS Fees in Poland6 Years60 लाख से 70 लाख
MBBS Fees in Russia6 Years15 लाख से 60 लाख
MBBS Fees in Ukraine6 Years20 लाख से 30 लाख

यूक्रेन में एमबीबीएस करने के लिए योग्यताएं

यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए इनके बारे में हम विस्तार से जानेंगे:–

  1. यूक्रेन में एमबीबीएस करने के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं कक्षा  पास होना चाहिए।
  2. साइंस स्ट्रीम में PCB ग्रुप यानी Physics, Chemistry, Biology Subject को लेकर पढ़ाई करनी होगी।
  3. साधारण वर्ग के छात्रों को पास होने के लिए कम से कम 50% या अधिक  अंक होने चाहिए। 
  4. एससी/एसटी/ओबीसी के लिए 40-45%  अंक होने चाहिए। 
  5. यूक्रेन में चिकित्सा विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  6. यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए आप योग्य तभी होंगे जब नीट प्रवेश परीक्षा पास करेंगे। 
  7. यूक्रेन में पढ़ाई करने के लिए बारहवीं कक्षा किसी ओपन स्कूल से पास नहीं होना चाहिए। 

ALSO READS

यूक्रेन में एमबीबीएस कोर्स कितने साल का होता है?

यूक्रेन में एमबीबीएस कोर्स की अवधि (MBBS Course Duration In Ukraine ) 6 साल की होती है, इसमें 5 वर्ष शैक्षणिक अध्ययन होते हैं तथा यूक्रेन में प्रसिद्ध हॉस्पिटलों से 1 साल की इंटर्नशिप होती है। 

यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ कॉलेजों में 3 साल की इंटर्नशिप प्रदान की जाती है। विदेशों में एमबीबीएस की पढ़ाई में 5 वर्ष सही ढंग से पढ़ाया जाता है। 

FAQ’S:–

Q 1. यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस कितनी है?

ANS– यूक्रेन में MBBS की औसतन फीस लगभग 20 लाख रुपए से 25 लाख रुपए MBBS की Fees होती है। 

Q 2. यूक्रेन में एमबीबीएस करने के लिए योग्यताएं?

ANS–  Ukraine में MBBS की पढ़ाई करने के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से PCB ग्रुप में 50% अंक के साथ पास होना अनिवार्य है।

Q 3. यूक्रेन में एमबीबीएस कोर्स कितने साल का होता है? 

ANS– Ukraine में MBBS Course की अवधि 6 साल की होती है, जिसमें कि 5 वर्ष पढ़ाई करनी पड़ती है एवं 1 वर्ष इंटर्नशिप करनी पड़ती है। 

FINAL WORDS:

उम्मीद करता हूं कि आपके सवाल यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस कितनी है (Ukraine Mein MBBS Ki Fees Kitni Hai) या यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए पैसा कितने लगते हैं? का जवाब इस पोस्ट में मिल चुके है।

यदि आप डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं तो यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करके एक एमबीबीएस डॉक्टर बन सकते हैं और अपने भारत देश में या विदेशों में मरीजों का सेवा कर सकते हैं।

यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई करने का खास बात यह है कि यहां पर हमारे भारत देश की तुलना में एमबीबीएस की फीस काफी का लगती है।

अगर साथियों इस आर्टिकल यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस कितनी है– Ukraine Mein MBBS Ki Fees Kitni Hai)से संबंधित आपलोगों के मन में किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं।

यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस कितनी है | Ukraine Mein MBBS Ki Fees Kitni Hai 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now