बीएससी नर्सिंग सैलरी | बीएससी नर्सिंग की सैलरी कितनी है?

Rate this post

बीएससी नर्सिंग सैलरी | B Sc Nursing Salary In Hindi | | बीएससी नर्सिंग की सैलरी कितनी है?  | B Sc Nursing Ki Salary Kitni Hoti Hai | B.Sc Nursing के बाद सैलरी कितनी होती है?

हम बताने जा रहे हैं कि बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है इसी के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं यदि आपके मन में भी सवाल हो रहे हैं कि बीएससी नर्सिंग की सैलेरी कितनी होती है– B Sc Nursing Ki Salary Kitni Hoti Hai.

बीएससी नर्सिंग सैलरी | बीएससी नर्सिंग की सैलरी कितनी है?

बीएससी नर्सिंग मेडिकल के क्षेत्र में एक स्नातक स्तर का कोर्स इस कोर्स की अवधि 4 वर्ष की होती है B.Sc. Nursing का फुल फॉर्म Form Bachelor of Science in Nursing होता है। 

बीएससी नर्सिंग के कोर्स में यह सिखाया जाता है कि एक मरीज को सेवा कैसे करना चाहिए तथा स्वस्थ क्षेत्र से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां भी दिया जाता है।  इसमें आपको डॉक्टर को मरीज का इलाज करते समय डॉक्टर का मदद करना इत्यादि जैसे कामों के बारे में बीएससी नर्सिंग के कोर्स में सिखाया जाता है। 

नर्सिंग के क्षेत्र में बीएससी नर्सिंग का कोर्स सबसे अच्छा कोर्स माना जाता है जीएनएम, एएनएम के तुलना में बेहतर  कोर्स बीएससी नर्सिंग का होता है। B.Sc Nursing का कोर्स करने के लिए बारहवीं कक्षा साइंस में बिषय Physics, Chemistry, Biology के साथ पास करना अनिवार्य है इसके साथ ही टोटल मार्क्स में न्यूनतम 50%  अंक होना जरूरी है।

बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए आयु सीमा की बात किया जाए तो न्यूनतम 17 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होने चाहिए तभी जाकर आप बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं अन्यथा आप इसके लिए योग्य नहीं होंगे

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

बीएससी नर्सिंग की बेसिक जानकारी आप सभी को मिल चुके हैं चलिए अब हम जानने वाले हैं कि बीएससी नर्सिंग की सैलेरी कितनी होती है– B Sc Nursing Ki Salary Kitni Hoti Hai.

Table of Contents

बीएससी नर्सिंग सैलरी (B Sc Nursing Salary In Hindi)

बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक फ्रेशर उम्मीदवार को शुरुआत तौर पर बीएससी नर्सिंग Salary  औसतन लगभग 7,000 से 15,000 रुपए तक मिलती है। B Sc Nursing की सैलरी कई बातों पर निर्भर करती है जैसे ही नौकरी करने के 2 से 3 वर्ष पश्चात अनुभव होने पर आपकी सैलरी 20,000 से 30,000 रुपए तक हो सकती है। 

नर्सिंग के क्षेत्र में 5 साल से अधिक एक्सपीरियंस होने वाले नर्सों को 50,000 से 70,000 रुपए के बीच में सैलरी मिल सकती है। बीएससी नर्सिंग की सैलरी कई चीजों पर निर्भर होती है। 

जैसे कि सरकारी एवं प्राइवेट विभाग में कौन से पोस्ट पर जॉब करते हैं और आप किस शहर में जॉब करते हैं यह भी बहुत मायने रखते हैं इन सभी चीजों को देखते हुए आपकी सैलरी में वृद्धि पाई जाती है।

बीएससी नर्सिंग की सैलरी कितनी है (B Sc Nursing Ki Salary Kitni Hoti Hai)

B Sc Nursing JobsB Sc Nursing Salary
Staff NurseINR 2.98 लाख सालाना
Military NurseINR 1.4 लाख सालाना
Department SupervisorINR 3.56 लाख सालाना
ProfessorINR 8.00 लाख सालाना
Nurse ExecutiveINR 3.00 लाख सालाना
Psychiatric NurseINR 6.13 लाख सालाना
Homecare NurseINR 3.20 लाख सालाना
Medical RepresentativeINR 5.96 लाख सालाना
Nurse EducatorINR 5 लाख सालाना
  1. बीएससी नर्सिंग के लिए कितना परसेंटेज चाहिए? 
  2. बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम कितने नंबर का होता है? 
  3. बीएससी नर्सिंग करने के बाद क्लीनिक खोल सकते हैं क्या? 
  4. बीएससी नर्सिंग के लिए नीट जरूरी है क्या? 
  5. बीएससी नर्सिंग के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? 

फ्रेशर को बीएससी नर्सिंग की फीस

JobsB.Sc. Nursing Salary
Staff NurseINR 2.49 LPA
Registered NurseINR 2.69 LPA
Nurse EducatorINR 4.72 LPA
Quality AnalystINR 6.01 LPA
Medical RepresentativeINR 5.96 LPA
Military NurseINR 1.40 LPA
Nurse ExecutiveINR 3.00 LPA

नर्सिंग के पदों एवं अनुभव के आधार पर सैलरी

जॉब प्रोफाइलअनुभव (वर्षों में)बीएससी नर्सिंग की वेतन
BSC Nurse0-5 साल 1,81,875 रुपए
BSC Staff Nurse0-2 साल 1,25,000 रुपए
Clinical Instructor2-3 साल 1,30,000 रुपए
Emergency Nurse2 साल 3,15,000 रुपए
Female Staff Nurse2-5 साल 2,37,500 रुपए
GNM Staff Nurse0-2 साल 5,40,000 रुपए
Healthcare Manager13 साल 4,00,000 रुपए
ICU Staff Nurse1-3 साल 2,15,000 रुपए
Male Staff Nurse1-7 साल 3,94,286 रुपए
Nursing Staff0-2 साल 2,06,667 रुपए
Nursing Tutor1-10 साल 1,60,000 रुपए
OT Staff2 साल 2,60,000 रुपए
Physician Assistant7 साल 5,00,000 रुपए
Staff Nurse        0-4 साल 1,95,444 रुपए 

प्राइवेट विभागों में बीएससी नर्सिंग की वेतन (B Sc Nursing Salary: Private Sector)

JobsB.Sc. Nursing Salary
Nurse2.6 लाख सालाना
Nursing Assistant1.7 लाख सालाना
Junior Psychiatric Nurse1.55 लाख सालाना
Nurse (ICU)- Intensive Care Unit.2.97 लाख सालाना

सरकारी विभागों में बीएससी नर्सिंग की वेतन (B Sc Nursing Salary: Government Sector)

JobsBSc Nursing Salary
Staff Nurse2.1 लाख सालाना
Military Nurse1.4 लाख सालाना
Supervisor2.7 लाख सालाना

नर्सिंग कितने साल का होता है? (Nursing Course Kitne Saal Ka Hota Hai)

Sr.No.नर्सिंग कोर्स के नामनर्सिंग कोर्स की अवधि
1.Post Basic BSc Nursing2 Years
2.BSc Nursing (Hons)4 Years
3.ANM2 Years
4.GNM2 Years
5.Diploma in Home Nursing1 Year
6.Certificate in Home Nursing3 Years
7.Diploma in Neuro Nursing1 Year
8.Certificate course in Ayurvedic Nursing1 Year
9.Diploma in Nursing Administration1 Year

नर्सिंग कोर्स की फीस कितनी होती है? (Nursing Course Ki Fees Kitni Hoti Hai)

S. No.नर्सिंग कोर्स के नामनर्सिंग कोर्स फीस
1.ANM15,000 – 75,000 रुपए
2.GNM10,000 – 3,00,000 रुपए
3.BSc Nursing (Hons)3,000 – 5,00,000 रुपए
4.Post Basic BSc Nursing20,000 – 1,00,000 रुपए
5.Diploma in Home Nursing25,000 – 95,000 रुपए
6.Certificate in Home Nursing7,500 – 30,000 रुपए
7.Diploma in Neuro Nursing70,000 – 90,000 रुपए
8.Diploma in Nursing Administration10,800 – 30,000 रुपए
9.Certificate course in Ayurvedic Nursing27,000 – 50,000 रुपए

विदेश में बीएससी नर्सिंग की सैलरी कितनी होती है?

Job ProfileB.Sc Nursing Salary abrod
Clinical Nurse ManagerUSD 88,097 डॉलर 
Family Nurse PractitionerUSD 97,777 डॉलर 
Nurse Case ManagerUSD 77,884 डॉलर 
Nursing DirectorUSD 96,119 डॉलर 
Nursing ManagerUSD 88,611 डॉलर 
Registered NurseUSD 64,383 डॉलर 

FAQ’S:– 

प्रश्न : बीएससी नर्सिंग की सैलरी कितनी है?

उत्तर– शुरुआत तौर पर बीएससी नर्सिंग की सैलरी औसतन लगभग 7,000 से 15,000 रुपए तक मिलती है। जब आपका  2 से 3 वर्ष का अनुभव होने पर सैलरी 20,000 से 30,000 रुपए तक होती है। 

प्रश्न : नर्सिंग कितने साल का होता है?

उत्तर– नर्सिंग कोर्स की अवधि 1-4 वर्ष का होता है। नर्सिंग के क्षेत्र में कई सरे पद होते है जैसे की ANM, GNM, Basic B. Sc Nursing इत्यादि इन सभी कोर्सों के अवधी अलग अलग होती है।

प्रश्न : नर्सिंग कोर्स की फीस कितनी होती है?

उत्तर– नर्सिंग कोर्स की फीस औसतन लगभग 10,000 रुपए से 5,00,000 तक नर्सिंग कोर्स की फीस होती है। नर्सिंग में अलग-अलग कई सारे कोर्स उपलब्ध है उन सभी कोर्सों की फीस अलग-अलग होती है।

FINAL WORDS:– बीएससी नर्सिंग सैलरी | बीएससी नर्सिंग की सैलरी कितनी है?

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि यह लेख बीएससी नर्सिंग सैलरी | बीएससी नर्सिंग की सैलरी कितनी है– B Sc Nursing Ki Salary Kitni Hoti Hai काफी पसंद आए होंगे यदि वाकई में पसंद आए हैं, तो अपने साथियों को भी जरूर शेयर कर दें ताकि उन्हें भी बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद सैलरी की जानकारी प्राप्त हो। 

बीएससी नर्सिंग की सैलरी से संबंधित आपके मन में किसी प्रकार की कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे सकते हैं कोशिश करूंगा कि आपकी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का और भी ऐसे जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Telegram एवं Whatsapp ग्रुप को Join कर ले।

बीएससी नर्सिंग सैलरी | बीएससी नर्सिंग की सैलरी कितनी है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now