लड़कियों के लिए सबसे अच्छी जॉब कौन सी है | महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब

4.6/5 - (10 votes)

लड़कियों के लिए सबसे अच्छी जॉब कौन सी है (Ladkiyon ke liye kaun kaun si job hoti hai) | महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब | गर्ल्स के लिए गवर्नमेंट जॉब (girls ke liye best job) | b.a. पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी | गर्ल्स के लिए कौन-कौन सी जॉब है | गर्ल्स के लिए बेस्ट गवर्नमेंट जॉब | Girls Ke Liye Best Government Job.

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि गर्ल्स के लिए बेस्ट गवर्नमेंट जॉब | Girls Ke Liye Best Government Job यदि आप लोग जानना चाहते हैं और अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

गर्ल्स के लिए बेस्ट गवर्नमेंट जॉब | Girls Ke Liye Best Government Job
गर्ल्स के लिए बेस्ट गवर्नमेंट जॉब | Girls Ke Liye Best Government Job

लड़कियों के लिए सबसे अच्छी जॉब कौन-कौन सी है भारत में लड़कियों के लिए बहुत सारे नौकरियों के अवसर उपलब्ध होते हैं। आप जिस क्षेत्र में नौकरियां करना चाहते हैं उस क्षेत्र के लिए आपको योग्य होना है।

गर्ल्स के लिए गवर्नमेंट एंड प्राइवेट सेक्टर में काफी सारे जॉब होते हैं उन जॉब को करके अपना कैरियर बना सकते हैं आज के समय पर ज्यादातर जॉब से ज्यादा खुद का बिजनेस(Business) या डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) करना पसंद करते हैं।

क्योंकि लड़कियों के लिए अच्छी साबित होती है घर बैठे काम कर सकते हैं और लाखों रुपए कमा सकते हैं, जबकि नौकरियों (Jobs) में इतनी ज्यादा सैलरी कम योग्यता में नहीं कमा सकते हैं। 

लड़कियों के लिए सबसे अच्छी जॉब कौन सी है (Ladkiyon ke liye kaun kaun si job hoti hai) आइए अब विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Table of Contents

लड़कियों के लिए सबसे अच्छी जॉब कौन सी है?

  • लड़कियों के लिए Railway Jobs
  • लड़कियों के लिए Banking (PO and Clerk) Jobs
  • गर्ल्स के लिए Teaching Jobs 
  • लड़कियों के लिए SSC की नौकरियां 
  • लड़कियों के लिए Police की नौकरियां 
  • गर्ल्स के लिए UPSC Jobs
  • गर्ल्स के लिए Youtube Creator 
  • महिलाओं के लिए Blogging में कैरियर
  • महिलाओं के लिए Makeup Artist 
  • Defence Jobs
  • Digital Marketing में कैरियर
  • महिलाओं के लिएFashion Designer
  • Air Hostess Jobs
  • HR (एचआर)
  • Career in Teaching
  • Career in Writing (राइटर के रूप में करियर) etc…..
  • Work From Home Jobs  (Content Writer jobs, Software Developer Jobs, Graphic Designing Jobs, etc.)

महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब (Mahilaon Ke Liye Private Job)

महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब निम्नलिखित हैं:–

  1. HR (Human Resource)
  2. Software Developer 
  3. Fashion Designer 
  4. Interior Designer
  5. Journalist
  6. Makeup Artist
  7. Beautician
  8. Air Hostess
  9. Teacher
  10. Nurse
  11. Doctor 
  12. Psychologist
  13. Management
  14. Businessman etc……..

गर्ल्स के लिए बेस्ट गवर्नमेंट जॉब (Girls Ke Liye Best Government Job)

 गर्ल्स के लिए बेस्ट गवर्नमेंट जॉब (Girls Ke Liye Best Government Job) निम्नलिखित हैं जैसे कि:–

  • Railway 
  • Banking (PO and Clerk)
  • Defence (CISF, CRPF, ITBP, ARMY, BSF)
  • Teaching job
  • SSC jobs
  • Police jobs
  • UPSC (IAS, IPS, IFS)
  • Etc………….

गर्ल्स के लिए कौन-कौन सी जॉब है (Girls Ke Liye Kaun Kaun Si Job Hai)

वर्तमान समय में कई सारे ऐसे नौकरियां है जिसमें की लड़कियां अपने भविष्य बना सकते हैं यदि कोई गर्ल्स या महिला चाहते हैं कि अपने घर को संभालने के साथ-साथ नौकरियां अभी करें तो कर सकते हैं जोकि घर बैठे काम कर सकते हैं।

जैसे कि Blogging, Digital Marketing, Teaching, Content Writer Jobs, Software Developer Jobs, Graphic Designing Jobs, Website Development इत्यादि जैसे जॉब होते हैं।

यह जॉब Work From Home (वर्क फ्रॉम होम) होते हैं जोकि Girls एवं महिलाएं घर बैठे आराम से Part Time या Full Time जॉब कर सकते हैं।

बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्स 
बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब 
जीएनएम के बाद गवर्नमेंट जॉब
एयरपोर्ट में कौन-कौन सी जॉब होती है?

गर्ल्स के लिए सबसे अच्छी नौकरियां कौन कौन सी है?

गर्ल्स के लिए सबसे अच्छी जॉब निम्नलिखित है, जो कि हमने विस्तार से नीचे चर्चा किया है:–

1. नर्सिंग (Nursing)

लड़कियां और महिलाएं जो नर्सिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उन लोगों के लिए नर्सिंग का विकल्प सबसे बेहतर माना जाता है क्योंकि अस्पतालों में मरीजों का सेवा करने का मौका मिलता है। 

नर्सिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए नर्सिंग का कोई कोर्स करना पड़ता है जैसे कि नर्सिंग में कई सारे कोर्स उपलब्ध है ANM Nursing, GNM Nursing, B.Sc. Nursing इत्यादि हैं।

2. वकील (Lawyer)

यदि आप कानून के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो लॉयर का जॉब अच्छा है अगर आपके अंदर लोगों की मदद करने का जज्बा है गर्ल्स एवं महिलाओं के लिए सबसे अच्छा कैरियर का विकल्प माना जाता है।

लॉयर बनने के लिए Law की पढ़ाई करना पड़ता है जैसे कि LLB, LLM जैसे डिग्रियों को कर सकते हैं और कानून के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं।

3. सिविल सर्विस (Civil Service)

गर्ल्स एवं महिलाएं यदि आप सिविल सर्विस में कैरियर बनाना चाहते हैं और हमारे देश का सेवा करना चाहते हैं तो के लिए स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल सर्विस के फॉर्म आवेदन करने के लिए योग्य हो जाएंगे।

भारत के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है यूपीएससी की परीक्षा जो कि प्रत्येक साल लाखों स्टूडेंट्स यूपीएससी के फॉर्म को आवेदन करते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही छात्र सफल हो पाते हैं ।

सिविल सेवा की नौकरी गर्व महसूस करने वाले नौकरियों में से एक है कई सारे लड़कियों का सपना होता है कि सिविल सर्विस में नौकरी करने का लेकिन वह अपने सपनों को साकार नहीं कर पाते हैं कई सारे कारण होते हैं। 

यदि कोई गर्ल्स सिविल सर्विस में जॉब करना चाहते हैं तो उनको मैं सलाह देना चाहूंगा कि न्यूनतम दसवीं कक्षा पास करने के बाद ही यूपीएससी का तैयारी करना शुरू कर दें क्योंकि यूपीएससी की तैयारी करने के लिए कम से कम 2 से 3 साल का समय लग जाते हैं।

4. टीचिंग के रूप में करियर (Career in Teaching)

Teaching एक ऐसा प्रोफेशन है जो कि महिलाएं और House Wife टीचिंग में करियर बना सकते हैं क्योंकि मुख्य कारण यह है कि समय इसमें निर्धारित होता है Girls के लिए टीचिंग में जॉब करने के लिए एक अच्छा विकल्प माना जाता है।  

टीचिंग के क्षेत्र में कई सारे पोस्ट होते हैं जैसे कि प्राइमरी टीचर, टीजीटी, पीजीटी, प्रोफेसर इत्यादि जैसे पद होते हैं इन सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी जाती है। आप जिस पद में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उस पद के हिसाब से सबसे पहले आप डिग्रियां हासिल करें।

5. राइटर के रूप में करियर (Career in Writing)

जो गर्ल्स वर्क फ्रॉम होम करना चाहते हैं उनके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन हैं क्योंकि आज के समय पर डिजिटल मार्केटिंग के युग में घर बैठे काम कर सकते हैं और लाखों रुपए कमा सकते हैं। 

कई सारे डिजिटल मार्केटर, कंटेंट राइटर हैं जोकि वो लोग अभी के समय पर काफी पैसा बना रहे हैं। कंटेंट राइटर को आर्टिकल लिखना पड़ता है। 

Content Writer कई प्रकार के होते हैं लेकिन उनमें से ज्यादातर आज के समय पर Blogging के लिए Content Writer की आवश्यकता होती है। 

यदि आप कंटेंट राइटर सीख लेते हैं तो Freelancer, Upwork, Fiverr इत्यादि जैसे प्लेटफार्म में काम कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Content Writer की Jobs एक ऐसा है, जोकि आप पार्ट टाइम एवं फुल टाइम काम कर सकते हैं कांटेक्ट राइटर के लिए सबसे जरूरी स्किल हिंदी एवं इंग्लिश भाषा की पकड़ अच्छी होनी चाहिए।

आप जिस भाषा के कंटेंट राइटर बनना चाहते हैं खासकर उस भाषा में तो पकड़ अच्छी होनी ही चाहिए। 

6. मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist)

मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कोई डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं या तो किसी मेकअप आर्टिस्ट के पास रहकर ट्रेनिंग कर सकते हैं। मेकअप आर्टिस्ट का मांग आज के समय पर काफी ज्यादा हो रही है। 

चाहे कोई शादी हो या किसी पार्टी हो या कोई छोटे-बड़े फंक्शन हो इन जगहों पर जाने के लिए हर कोई आज के समय पर स्टाइलिश एवं सुंदर देखना चाहते हैं।

जैसे कि वर्तमान समय में हर कोई शादी में मेकअप आर्टिस्ट को बुलाते हैं और मेकअप करवाते हैं। जो मेकअप आर्टिस्ट क्लाइंट के घर जाकर काम करते हैं उसके पास ज्यादा पैसे लेते हैं।

जो लोग मेकअप आर्टिस्ट दुकान में जाकर करवाते हैं वहां पर कम पैसे लेते हैं क्योंकि खुद का दुकान खोल कर अपनी दुकान में सर्विस दे सकते हैं।

6. यूट्यूब क्रिएटर (Youtube Creator)

यदि आपके अंदर कुछ करने की कला है और चाहते हैं कि आप कुछ क्रिएटिविटी करना चाहते हैं। यूट्यूब चैनल आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है आपको जिस क्षेत्र में ज्ञान है। 

जैसे कि टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, फाइनेंस, इंटरटेनमेंट, किड्स, ब्लॉग, कुकिंग इत्यादि जैसे कैटेगरी में अपना चैनल बनाकर वीडियो बना सकते हैं और आप एक युटुब क्रिएटर बन सकते हैं। 

यूट्यूब के माध्यम से वर्तमान समय में फेमस होने के साथ-साथ अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं वह भी घर बैठे आज के समय पर काफी सारे ऐसे गर्ल्स यूट्यूब पर है, जोकि अपने डेली लाइफ स्टाइल का वीडियो बनाकर महीने में लाखों रुपया कमा रहे हैं।

लड़कियों के लिए सबसे अच्छी नौकरी यूट्यूब है युटुब क्रिएटर बनने का खास बात यह है कि अब घर में रहकर, अपने परिवार के साथ रहकर अच्छे खासे महीने में रुपए कमा सकते हैं।

आपका रुचि जिस क्षेत्र में हो चाहे मोटिवेशनल, फनी एंड कॉमेडी, शायरी, कुकिंग, पेंटिंग, शिक्षा इत्यादि जैसे चैनल बनाकर काम कर सकते हैं। 

7. ब्लॉगिंग (Blogging)

गर्ल्स एवं महिलाएं जो लोग छुपकर काम करना पसंद करते हैं यानी कि अंडरग्राउंड रहकर पैसा कमाना चाहते हैं उन लोगों के लिए ब्लॉगिंग कैरियर का एक अच्छा स्कोप है। ब्लॉगिंग में आप खुद का एक वेबसाइट बनाकर अच्छे खासे महीने के कमा सकते हैं।

जिस प्रकार हम आपके लिए जानकारियां प्रदान कर रहे हैं उसी प्रकार आप भी दूसरों को जानकारियां दे सकते हैं आपका रुचि जिस क्षेत्र में हो उस क्षेत्र से जुड़े आप खुद का एक वेबसाइट बना सकते हैं और महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। 

यदि खुद का वेबसाइट बनाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि वेबसाइट कैसे बनाएं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते हैं इसके ऊपर भी पूरी गाइड लेकर आऊंगा जिसमें की स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दी हुई होंगे।

महिलाओं के लिए सबसे अच्छी जॉब कौन सी है?

गर्ल्स एवं महिला उम्मीदवारों के लिए कई सारे जॉब्स हैं गवर्नमेंट जॉब तथा प्राइवेट जॉब अब जिस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं जैसे कि Railway, SSC, Banks, Defence, Teaching, UPSC, Digital Marketing, Graphics Designing, Blogging, YouTube, Affiliate Marketing.

FAQ’S: गर्ल्स के लिए बेस्ट गवर्नमेंट जॉब | Girls Ke Liye Best Government Job

प्रश्न 1. 10वीं के बाद लड़कियों के लिए कौन सी नौकरी सबसे अच्छी है?

उत्तर– State Police, SSC GD, MTS, DRDO, GROUP D, RPF, INDIAN ARMY ETC…..

प्रश्न 2. 12वीं के बाद लड़कियों के लिए कौन सी नौकरी सबसे अच्छी है?

उत्तर– State Police, SSC CHSL, GD, MTS, DRDO, GROUP D, RPF, INDIAN ARMY ETC…..

प्रश्न 3. सबसे आसान नौकरी कौन सा है?

उत्तर– लड़कियों के लिए सबसे आसान नौकरी की बात किया जाए तो सबसे आसान नौकरी रेलवे की नौकरी होती है।

FINAL WORDS:– महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब

ऊपर में बताए गए इस आर्टिकल में हमने बात की है कि गर्ल्स के लिए बेस्ट गवर्नमेंट जॉब | Girls Ke Liye Best Government Job, गवर्नमेंट जॉब्स कौन कौन से हैं, लड़कियों या महिलाओं के लिए सबसे अच्छी सरकारी नौकरियां कौन-कौन सी हैं?

इस आर्टिकल से संबंधित आप लोगों के मन में किसी प्रकार के सवाल हो तो बेहिचक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं इसका जवाब जल्द से जल्द देने का कोशिश करूंगा। इस आर्टिकल के अलावा अगर आप लोगों को किसी और टॉपिक पर जानकारी जानना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते हैं।

Your Query: गर्ल्स के लिए बेस्ट गवर्नमेंट जॉब | Girls Ke Liye Best Government Job | लड़कियों के लिए सबसे अच्छी जॉब कौन सी है (Ladkiyon ke liye kaun kaun si job hoti hai) | गर्ल्स के लिए गवर्नमेंट जॉब (girls ke liye best job) | b.a. पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी | गर्ल्स के लिए कौन-कौन सी जॉब है | महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब.

b.a. पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी

6 thoughts on “लड़कियों के लिए सबसे अच्छी जॉब कौन सी है | महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now