इस लेख में हम चर्चा करने वाले हैं कि Ips में कौन कौन सी पोस्ट होती है (IPS Post List In Hindi) यदि आप लोग इसी का जवाब प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख में अंत बने रहिए।
क्योंकि इस लेख में हम बताने वाले हैं कि Ips में कौन कौन सी पोस्ट होती है (IPS Mein Kaun Kaun Si Post Hoti Hai) मैं आपलोगों को यकीन दिला सकता हूं कि आज का यह लेख पढ़ने के बाद आपलोगों के मन में ये सवाल दोबारा नहीं होंगे।
यदि आपका भी ड्रीम है कि आईपीएस ऑफिसर बनने का तो इस लेख में पूरी जानकारी देने वाले हैं आईपीएस से संबंधित कई सारे सवालों के बारे में विस्तार से जवाब देने वाले हैं। अक्सर विद्यार्थियों के मन में तरह-तरह के सवाल होते हैं जैसे कि:–
1◆ | आईपीएस में कौन-कौन सी पद होती हैं? |
2◆ | IPS Post List In Hindi |
3◆ | IPS Post Details In Hindi |
4◆ | IPS Mein Kaun Kaun Si Post Hoti Hai |
5◆ | आईपीएस में कितने पोस्ट होते हैं? |
यदि आपलोग आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो बता दूं कि आईपीएस ऑफिसर बनना इतना आसान नहीं होता है क्योंकि आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए कठिन परिश्रम करनी पड़ती है।
तभी जाकर आईपीएस के परीक्षाओं को यूपीएससी के द्वारा आयोजित किए जाते हैं यूपीएससी हमारे देश में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है।
इस परीक्षा में क्वालीफाई करने के लिए धैर्य के साथ मेहनत और पूरे लगन के साथ पढ़ाई करनी पड़ती है तभी जाकर भारतीय पुलिस सेवा में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
चलिए हम जानने वाले हैं कि आईपीएस में कितने पोस्ट होते हैं? तथा Ips में कौन कौन सी पोस्ट होती है (IPS Post List In Hindi) बताने जा रहे हैं।
Ips में कौन कौन सी पोस्ट होती है (IPS Post List In Hindi)
जब UPSC की परीक्षा पास करने के बाद Rank के आधार पर आईपीएस का पोस्ट मिलते हैं IPS का पद मिलने के बाद इसके अंदर का कई सारे नौकरियां होती है:-
- Additional Superintendent of Police(Addl. SP)
- Assistant Superintendent of Police (ASP)
- Assistant Inspector General of Police / Senior Superintendent of Police (AIG/SSP)
- Deputy Superintendent of Police (DSP)
- Director General of Police (DGP)
- Deputy Inspector General of Police (DIG)
- Superintendent of Police (SP)
- Inspector General of Police (IGP)
- Additional Director General of Police (ADGP)
आईपीएस ऑफिसर क्या होता है (IPS Officer Kya Hota Hai)
IPS का पूरा नाम Indian Police Service होता है, जिसे हिंदी में भारतीय पुलिस सेवा कहा जाता है। IPS ऑफिसर का पद भारतीय पुलिस का सर्वोच्च पद होता है।
इसकी स्थापना वर्ष 1948 में किया गया था। आईपीएस अधिकारी गृह मंत्रालय के अधीन होते हैं इसका नियंत्रण गृह मंत्रालय ही करते हैं। IPS का Post भारत सरकार की अखिल सेवाओं में से एक है।
IPS Officer के लिए प्रति वर्ष परीक्षा का आयोजन करती है यूपीएससी के द्वारा सिविल सेवा परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी करते हैं।
आईपीएस के लिए योग्यता (IPS Ke Liye Qualification)
आईपीएस के लिए योग्यता (IPS Ke Liye Qualification) क्या होती है आइए जानते हैं:-
- आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए योग्यताएं की बात किया जाए तो न्यूनतम स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
- यदि कोई उम्मीदवार ग्रेजुएशन के अंतिम सेमेस्टर में है तो वह आईपीएस के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होने चाहिए इससे अधिक होने पर आईपीएस के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में छुट दी जाती है।
आईपीएस ऑफिसर की हाइट कितनी होनी चाहिए (IPS Ke Liye Height Kitni Honi Chahiye)
आईपीएस ऑफिसर की हाइट (IPS Ke Liye Height) महिला एवं पुरुषों के लिए कितनी मांगी जाती है इनके बारे में जानेंगे:-
- पुरुष उम्मीदवारों की हाइट कि बात किया जाए तो 165 सेंटीमीटर होने चाहिए।
- महिला उम्मीदवारों की हाइट 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए
- आरक्षित वर्ग (SC/ ST) के पुरुषों कि हाइट 150 cm सेंटीमीटर होना चाहिए।
- आरक्षित वर्ग (SC/ ST) के महिलाओं की हाइट 145 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
आईपीएस बनने के लिए क्या करें (IPS Banne Ke Liye Kya Kare)
यदि आप भी आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि एक आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए हमें क्या करना पड़ता है:-
- सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करने के बाद यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दें।
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक की पढ़ाई पूरी करनी होगी।
- प्रत्येक वर्ष सरकार के द्वारा यूपीएससी की वैकेंसी निकाली जाती है उस वैकेंसी को आवेदन करना है।
- इसके बाद तीनों एक्जाम को क्लियर करना होगा। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा इंटरव्यू।
- इंटरव्यू क्लियर करने के बाद आईपीएस ऑफिसर को ट्रेनिंग के लिए लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकैडमी आफ एडमिनिस्ट्रेशन मसूरी, उत्तराखंड भेज दिया जाता है।
- ट्रेनिंग को पूरी करने के बाद ips ऑफिसर के बाद पर नियुक्त किया जाते हैं।
MUST READS:-
- Ifs में कौन कौन सी पोस्ट होती है?
- Ias में कौन कौन सी पोस्ट होती है?
- लोअर पीसीएस में कौन कौन सी पोस्ट होती है?
- सीजीपीएससी में कितने पोस्ट होते हैं?
- बीपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है?
FAQ’S–
Q.1 Ips में कौन कौन सी पोस्ट होती है?
ANS- SP, DGP, DSP, DIG, IGP इत्यादि।
Q.2 आईपीएस के लिए योग्यताएं क्या होती है?
ANS- IPS Officer के लिए स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
Q.3 IPS का फुल फॉर्म क्या होता हैं?
ANS- IPS का फुल फॉर्म Indian Police Service होता है, जिसे हिंदी में भारतीय पुलिस सेवा कहा जाता है।
FINAL WORDS:–
हमलोग इस पोस्ट के माध्यम से जानें कि Ips में कौन कौन सी पोस्ट होती है (IPS Mein Kaun Kaun Si Post Hoti Hai) इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई हैं।
इसके साथ ही ये भी जानें कि आईपीएस ऑफिसर क्या होता है (IPS Officer Kya Hota Hai), आईपीएस के लिए योग्यता (IPS Ke Liye Qualification),
आईपीएस ऑफिसर की हाइट कितनी होनी चाहिए (IPS Ke Liye Height), आईपीएस बनने के लिए क्या करें (IPS Kaise Bane) इन सभी के बारे में विस्तार से चर्चा किया
Ips में कौन कौन सी पोस्ट होती है / IPS Post List In Hindi इस पोस्ट से संबंधित आप लोगों के मन में कोई भी सवाल यह सुझाव होता मैं कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं इसका जवाब जल्दी से जल्दी देने का कोशिश करूंगा।
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।