BPSC Ke Liye Qualification In Hindi | बीपीएससी के लिए क्या योग्यता चाहिए

4.5/5 - (2 votes)

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि BPSC Ke Liye Qualification In hindi- बीपीएससी के लिए क्या योग्यता चाहिए के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं क्या दोस्तों आप भी जानना चाहते हैं कि बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन एग्जाम के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए। 

तो एकदम सही जगह आए हैं मैं आपको यकीन के साथ बता सकता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको जानकारी मिल जाएंगे बीपीएससी के लिए क्वालिफिकेशन (BPSC ke liye qualification in hindi) क्या चाहिए।

BPSC ke liye qualification
BPSC के लिए क्या योग्यता चाहिए?

SPSC एक राज्य लोक सेवा आयोग है किसी एक राज्य द्वारा बनाई गई है। इस आयोग का काम होता है अपने राज्यों में प्रशासनिक सेवाओं के लिए परीक्षाओं को आयोजित कराना होता है सभी राज्यों के लिए अलग-अलग  राज्य लोक सेवा आयोग का नाम दिया गया जैसे कि नीचे में बताए गए हैं। 

  • बिहार लोक सेवा आयोग  (Bihar Public Service Commission)
  • झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission)
  • महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission)
  • पंजाब लोक सेवा आयोग (Punjab public service commission)
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission)
  • छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission)
  • पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (West Bengal Public Service Commission)
  • कर्नाटक लोक सेवा आयोग (Karnataka Public Service Commission)
  • तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (Tamil Nadu Public Service Commission)
  • मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission)
  • तेलंगाना लोक सेवा आयोग (Telangana Public Service Commission)
  • आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (Andhra Pradesh Public Service Commission)
  • नागालैंड लोक सेवा आयोग (Nagaland public service commission)

इसी प्रकार एपीपीएससी लोक सेवा आयोग भी बनाया गया है और हम इसी के ऊपर बात करने वाले हैं कि बिहार लोकसभा आयोग के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए। 

Bpsc के लिए क्या योग्यता चाहिए (BPSC ke liye qualification in hindi)

बिहार लोक सेवा आयोग  (Bihar Public Service Commission) के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात किया जाए तो न्यूनतम स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए। 

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

BPSC की परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम योग्यता स्नातक होना जरूरी होता है अगर कोई उम्मीदवार ग्रेजुएट में थर्ड ईयर के विद्यार्थी हैं तो इस फॉर्म को आवेदन कर सकते हैं। 

क्योंकि जब तक इनकी फॉर्म आवेदन करने से लेकर परीक्षा पूरा होने तक उम्मीदवारों की ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी हो जाती है। 

बीपीएससी के परीक्षाओं में बैठने के लिए किसी भी स्ट्रीम से या कोई भी डिग्री क्यों ना हो जैसे कि BA, B.Com, B.Sc, B.Tech इत्यादि कोई भी फर्क नहीं पड़ता है आपकी स्नातक की होनी चाहिए। 

READ MORE:- बीपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है?

बीपीएससी पात्रता मानदंड (BPSC Eligibility Criteria In Hindi)

बीपीएससी पात्रता मानदंड में निम्नलिखित शामिल हैं:–

  1. राष्ट्रीयता (Nationality)
  2. शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
  3. आयु सीमा (Age Limit)
  4. शारीरिक फिटनेस (Physical Fitness)

बीपीएससी परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को यह देखना जरूरी है कि वे इन निम्नलिखित पात्रता मापदंडों को पूरा करते हैं तभी जाकर आप इसे आवेदन कर सकते हैं। 

(1) राष्ट्रीयता 

भारतीय राष्ट्रीयता के पालन करने वाले कोई भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए योग्य होते हैं अगर बिहार राज्य के निवासी होने पर इनकी पात्रता मापदंडों में कुछ छूट मिलते है। 

(2) शैक्षिक योग्यता

बीपीएससी परीक्षा के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शैक्षणिक योग्यता स्नातक की डिग्री पूरी होनी चाहिए। 

(3) आयु सीमा

बीपीएससी के लिए आयु सीमा की बात किया जाए तो न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष

आयु सीमा होनी चाहिए। एवं अधिकतम आयु सीमा पोस्ट के अनुसार बदलते रहते हैं जानकारी प्राप्त करने के लिए बीपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

बीपीएससी 2022 के लिए अधिकतम आयु सीमा

वर्गअधिकतम आयु सीमा
General – पुरुष37 साल
General – महिला40 साल
BC/OBC  – पुरुष, महिला40 साल
SC/ST (पुरुष, महिला)42 साल
BPSC ke liye qualification
आयु सीमा में छूट का प्रावधान (Age Relaxation)

अक्सर विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं कि बिहार लोक सेवा आयोग में कितने अटेम्प हम दे सकते हैं तो मैं उन  स्टूडेंट को बता दूं कि जब तक उम्मीदवारों की आयु सीमा की मापदंड पार नहीं की जाती तब तक वह प्रयास कर सकते हैं इसमें कोई बाधा नहीं है।

  • सरकारी कर्मचारियों के लिए आयु सीमा में 5 वर्षों की छूट दी जाती है।
  • भूतपूर्व सैनिक (स्थायी आयोग) के लिए आयु सीमा में 3 वर्षों की छूट दी जाती है।
  • भूतपूर्व सैनिक (लघु सेवा आयोग आदि) के लिए आयु सीमा में 5 वर्षों की छूट दी जाती है।
  • दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा में अधिकतम 10 वर्षों की छूट दी जाती है।

(4) शारीरिक स्वास्थ्य

BPSC के लिए फिजिकल योग्यता की बात किया जाए तो शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट होना चाहिए जो  उम्मीदवार बिहार पुलिस सेवा में नौकरी करना चाहते हैं उनलोगों के लिए नीचे सारणी में दिए गए हैं:-

शारीरिक मापसामान्य उम्मीदवारों के लिए (पुरुष)एससी / एसटी उम्मीदवारमहिला उम्मीदवारों के लिए
छाती (बिना विस्तार के)32 इंच31 इंचलागू नहीं
ऊंचाई5 फीट 5 इंच5 फीट 3 इंच5 फीट 2 इंच
Bpsc के लिए क्या योग्यता चाहिए

बीपीएससी का मतलब क्या होता है (BPSC Full Form In Hindi)

BPSC का मतलब Bihar Public Service Commission  होता है, जिसे हिंदी में बिहार लोक सेवा आयोग कहा जाता है। यह एक संस्था है, जोकि राज्य लोक सेवा आयोग के नाम से जाने जाते हैं प्रत्येक राज्यों के लिए अलग-अलग नाम दिए गए हैं जैसे कि हमलोगों ऊपर में जानें। बिहार लोक सेवा आयोग कई प्रकार की परीक्षाऐं आयोजित करवाता है। जिनमें 

  • एक स्तरीय ( साक्षात्कार अथवा केवल चयन परीक्षा आधारित), 
  • द्विस्तरीय (चयन परीक्षा+ साक्षात्कार आधारित), तथा 
  • त्रिस्तरीय (प्रारंभिक परीक्षा+ मुख्य परीक्षा+ साक्षात्कार आधारित ) परीक्षाऐं सम्मिलित हैं।

 बीपीएससी से क्या-क्या बनता? (BPSC Se Kya Banta Hai)

बिहार राज्य लोक सेवा आयोग के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति की जाती है जैसे कि:-

  1. Jail Super-Intendent
  2. District Minority Welfare Officer
  3. Assistant Commission
  4. Deputy Collector
  5. Assistant Police Officer
  6. Block Development Officer
  7. Regional Traffic Officer
  8. Etc……………………
FAQ’S :- बीपीएससी के लिए क्या योग्यता चाहिए?

Q.1 BPSC के लिए क्या योग्यता चाहिए?

Ans- बीपीएससी के लिए स्नातक यानी कि ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

Q.2 BPSC के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए?

Ans-  BPSC के लिए न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष आयु सीमा होनी चाहिए।

Q.3 BPSC का मतलब क्या होता है?

Ans- BPSC का मतलब Bihar Public Service Commission  होता है, जिसे हिंदी में बिहार लोक सेवा आयोग कहा जाता है।

MUST READS:-

FINAL WORDS:- Bpsc के लिए क्या योग्यता चाहिए | BPSC ke liye qualification

इस आर्टिकल में BPSC के लिए क्या योग्यता चाहिए (BPSC ke liye qualification)  इसी के बारे में एकदम सरल भाषा में विस्तार से बताए गए हैं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप लोगों के मन में कोई सवाल है तो आपलोग कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं इसका जवाब जल्दी से जल्दी देने का कोशिश करूंगा।

BPSC ke liye qualification | Bpsc के लिए क्या योग्यता चाहिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now