अगर आप कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करते हैं और जल्दी कामयाब होना चाहते हैं तो इन 6 कोर्सों को कर सकते हैं इस पोस्ट के द्वारा हम बताने वाले हैं कि बीकॉम के साथ कौन सा कोर्स करें (B Com Ke Sath Konsa Course Kare) इसी के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।
वर्तमान समय में ज्यादातर लोग खुद का बिजनेस करना पसंद करते हैं अधिकांश स्टूडेंट्स बीकॉम इसलिए करते हैं क्योंकि इसमें अकाउंटिंग, बिजनेस मार्केटिंग इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारियां दिया जाता है जिससे कि बीकॉम करने के बाद बिजनेस के क्षेत्र में कोई भी बिजनेस आसानी से कर सकते हैं।
बीकॉम के साथ कौन सा कोर्स करें (B Com Ke Sath Konsa Course Kare)
बीकॉम के साथ यदि इन कोर्सों को करते हैं तो जल्दी कामयाब होने की संभावनाएं होती हैं:–
- ADFA (Advanced Diploma in Financial Accounting)
- Diploma in Banking & Finance
- Diploma in Investment Banking
- Computer Accounting (Tally, Merge, Zoho Book etc.)
- CCC (Course On Computer Concept)
- O Level (O Level Computer Course) इत्यादि।
बीकॉम के बाद बेस्ट कैरियर का विकल्प
यदि आप कॉमर्स के स्टूडेंट हैं तो बिल्कुल घबराने का आवश्यकता नहीं है, क्योंकि कॉमर्स वालों के लिए कई सारे रास्ते होते हैं आइए जानेंगे कि बीकॉम के बाद बेस्ट कैरियर का विकल्प कौन कौन से हैं:–
ADFA (Advanced Diploma in Financial Accounting)
जो स्टूडेंट्स चाहते हैं कि बीकॉम कंप्लीट करने के बाद तुरंत Jobs मिल जाए तो उनके लिए ADFA (Advanced Diploma in Financial Accounting) का कोर्स बेस्ट साबित हो सकते हैं। या बीकॉम के साथ-साथ जॉब कर सके तो उसे कोर्स का नाम ADFA है।
इस कोर्स को करने के बाद आप नौकरियां कर सकते हैं। इस कोर्स में कंप्यूटर एकाउंटिंग तथा मैन्युअल अकाउंटिंग सिखाई जाती है।
इसके अलावा टैक्स एवं जीएसटी तथा कंपनी के ट्रांजैक्शन अर्थात लेनदेन के बारे में भी सिखाया जाता है। ADFA का कोर्स करने के बाद प्रेक्टिस करना होता है इसके बाद आप एक अकाउंटेंट बन जाते हैं और अकाउंटेंट के तौर पर जॉब कर सकते हैं।
एडीएफए कोर्स आज के समय पर काफी डिमांड में है इस कोर्स को अलग-अलग जगह पर अलग-अलग नाम से भी जाना जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आपकी नौकरी पक्की हो जाती है।
इस कोर्स को आप लोगों को जरूर करना चाहिए इस कोर्स की फीस लगभग 5,000 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक फीस हो सकती है यह अलग-अलग इंस्टीट्यूट पर फीस अलग-अलग निर्धारित की जाती है।
Diploma in Banking & Finance
Diploma in Banking & Finance कोर्स यह एक ऐसा कोर्स है, जोकि कुछ जगहों पर 12वीं कक्षा के बाद कर सकते हैं एवं कुछ जगहों पर बीकॉम के बाद कर सकते हैं।
बीकॉम करते-करते यदि आप बैंकिंग एंड फाइनेंस में जब पाना चाहते हैं तो यह कोर्स 12वीं कक्षा के बाद कर सकते हैं।
यह कोर्स 1 साल के होंगे जो कि साल में दो बार परीक्षा ले जाएगी इस कोर्स को पूरा करने के बाद प्राइवेट कंपनियों में आसानी से नौकरियां मिल जाएंगे।
Muthoot, SBI Mutual Fund, Life Insurance, ICICI Bank जैसी कंपनियों में नौकरियां मिल जाएंगे यदि आप Diploma in Banking & Finance का कोर्स कर लेते हैं।
Diploma in Investment Banking
Diploma in Investment Banking के कोर्स में शेयर मार्केट के Sale या Purchase का जो काम करते हैं As a Agent उसका भी कोर्स होता है। शेयर मार्केट के बारे में सिखाया जाता है इस कोर्स में यदि आप शेयर मार्केट में अपना भविष्य को बदलना चाहते हैं तो Diploma in Investment Banking का कोर्स कर सकते हैं।
Computer Accounting (Tally, Busy, Merge, Zoho Book etc.)
अगला कोर्स आता है कंप्यूटर एकाउंटिंग जोकि वर्तमान समय में काफी पॉपुलर कोर्सों की सूची में इनका भी नाम आता है, आज के समय पर अधिकांश बिजनेसमैन अपने कंपनियों के हिसाब किताब कंप्यूटर एकाउंटिंग के द्वारा रखते हैं। पहले क्या होता था कि सारा हिसाब किताब मैन्युअल रजिस्टर के द्वारा रखा जाता था।
CCC (Course On Computer Concept)
यदि आप सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के समय पर यह कोर्स काफी प्रचलित है अधिकतर गवर्नमेंट जॉब में CCC (Course On Computer Concept) का कोर्स मांगा जाता है। यह कोर्स 15,00 से 3,000 रुपए का कोर्स होता हैं।
O Level (O Level Computer Course)
जॉब के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए यदि आप भी ढूंढ रहे हैं तो आपको बता दें कि गवर्नमेंट जॉब के लिए O Level (O Level Computer Course), CCC (Course On Computer Concept), Programming Language का कोर्स कर सकते हैं। और सरकारी नौकरी पा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:
✴️ | बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब कौन कौन से हैं? |
✴️ | बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्स कौन से हैं? |
✴️ | सीए बनने के लिए क्या करें? |
✴️ | CA बनने के लिए क्या पढ़े? |
✴️ | कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करें? |
FAQ’S:–
प्रश्न : B Com Ke Sath Konsa Course Kare?
उत्तर– ADFA (Advanced Diploma in Financial Accounting), Diploma in Banking & Finance, Diploma in Investment Banking, Computer Accounting (Tally, Merge, Zoho Book etc.), CCC (Course On Computer Concept), O Level (O Level Computer Course) etc.
प्रश्न : बैंक में नौकरी के लिए कंप्यूटर कोर्स कौन कौन से हैं?
उत्तर– बैंक के लिए कंप्यूटर कोर्स निम्नलिखित हैं जैसे कि CCC, ADCA, DCA, ADFA, TALLY, DATA ENTRY OPERATOR, O LEVEL, MS OFFICE AND TYPING COURSE, CYBER SECURITY, HARDWARE AND NETWORKING इत्यादि।
प्रश्न : जॉब के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करे?
उत्तर– ग्राफिक्स डिजाइन, कंप्यूटर में आई टी आई, डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस, कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट, बेसिक कंप्यूटर कोर्स, वेब, सॉफ्टवेयर व एप्पलीकेशन डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, फोटोशॉप, डेस्कटॉप पब्लिशिंग इत्यादि।
आज आपने क्या सीखा:–
हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया कि B Com Ke Sath Konsa Course Kare– बीकॉम के साथ कौन सा कोर्स करें? इसी के बारे में विस्तार से संपूर्ण जानकारियां दी हैं।
यदि हमारे इस लेख बीकॉम के साथ कौन सा कोर्स करें (B Com Ke Sath Konsa Course Kare) से संबंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो बेहिचक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते हैं। और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर जॉइन कर लें ताकि समय-समय पर अपडेट मिलती रहेगी।
आज कि इस पोस्ट में आपने जाना की बीकॉम के साथ कौन सा कोर्स करें (B Com Ke Sath Konsa Course Kare) इसी के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है। यदि हमारे इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे सकते हैं।
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।