पैरामेडिकल कोर्स कितने साल का होता है? | Paramedical Course Kitne Saal Ka Hota Hai

5/5 - (1 vote)

हम आपको बताने वाले Paramedical कोर्स की अवधि के बारे में यानी कि पैरामेडिकल कोर्स कितने साल का होता है अगर आप भी करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Paramedical कोर्स करने के लिए कितने दिनों या वर्षों का समय लगता है तो इस आर्टिकल में बने रहिए क्योंकि हम पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

यदि आप जल्दी Career बनाना चाहते हैं तो मेडिकल का क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है, जहां पर आप लोग 10वीं या 12वीं कक्षा पास करने के बाद Paramedical कोर्स पूरी करने के पश्चात आपको जॉब मिल जाएंगे।

पैरामेडिकल के क्षेत्र में आपको हेल्थ केयर से संबंधित जानकारियां दी जाती है। पैरामेडिकल के अंतर्गत व्यक्तियों की चिकित्सा से संबंधित कार्य को करने होते हैं जैसे कि एक्स रे करना, सोनोग्राफी, फिजियोथेरेपी तथा आपातकालीन स्थितियों में रोगियों को देखभाल करना इनका काम होता है।

Paramedical की Courses को करने के बाद कई सारे जगहों में आपको नौकरियां मिल जाते हैं जैसे कि नर्सिंग होम (Nursing Home), हॉस्पिटल (Hospital) तथा क्लीनिक (Clinic) इत्यादि जैसे स्थानों पर आसानी से जॉब मिल जाते हैं। 

पैरामेडिकल कोर्स कितने साल का होता है? | Paramedical Course Kitne Saal Ka Hota Hai

जब भी कोई इमरजेंसी केस आता है तब सबसे पहले पैरामेडिकल (Paramedical) वालों ने ही जांच करने का काम करते हैं। पैरामेडिकल का कोर्स बेहतर कोर्सों के सूची में इनका नाम आता है।

तो आइए अब बिना समय गंवाते हुए शुरू करते हैं कि पैरामेडिकल कोर्स कितने साल का होता है (Paramedical Course Kitne Saal Ka Hota Hai) इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Table of Contents

पैरामेडिकल कोर्स कितने साल का होता है? (Paramedical Course Kitne Saal Ka Hota Hai)

पैरामेडिकल कोर्स की अवधि 1 साल से लेकर 4 साल तक पैरामेडिकल कोर्स की अवधि होता है। पैरामेडिकल कोर्स मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं। डिग्री पैरामेडिकल कोर्स जिसकी अवधि 1.5 साल से लेकर 4 साल तक होती है।

डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स इस कोर्स को करने के लिए समय 1 वर्ष से लेकर 2 तक का समय लगता है तथा सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स इसकी अवधि 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष के बीच में होते हैं।

पैरामेडिकल कोर्स कितने प्रकार के होते हैं?

पैरामेडिकल कोर्स तीन प्रकार के होते हैं आइए विस्तार से इन तीनों पैरामेडिकल कोर्सों की अवधि के बारे में जानेंगे।

  1. सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स
  2. डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स
  3. डिग्री पैरामेडिकल कोर्स

सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स की अवधि (Certificate Paramedical Course Duration)

सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स की अवधि 1 वर्ष से 2 वर्ष के तक होती है।

डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स (Diploma Paramedical Course Duration)

डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स की अवधि 1 वर्ष से 2 वर्ष के तक होती है।

डिग्री पैरामेडिकल कोर्स (Degree Paramedical Course Duration)

डिग्री पैरामेडिकल कोर्स की अवधि 1.5 साल से 4 साल के तक होती है।

  1. एएनएम कोर्स कितने साल का होता है?
  2. बीएससी नर्सिंग कोर्स कितने साल का होता है?
  3. बीसीए कोर्स कितने साल की होती है?
  4. एमबीबीएस का कोर्स कितने साल का होता है?
  5. पायलट का कोर्स कितने साल का होता है?
  6. बीटीसी कितने साल का कोर्स है?

10वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स की सूची एवं उनकी अवधि 

पैरामेडिकल कोर्सेसअवधि
Certificate in Home Based Health Care6 महीने से 2 साल
MRI Technician Certificate3 महीने से 1 साल
Home Health Aide Certificate4 महीने
Diploma in Rural Health Care1 साल
Diploma in Ayurvedic Nursing1 साल
Diploma in Medical Record Technology2 साल
Diploma in X-Ray Technology2 साल
Diploma in Nursing Care Assistant1 – 2 साल
Diploma in Dialysis Techniques2 साल

12वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्सेज की लिस्ट एवं उनकी अवधि 

कोर्स का नामअवधि
BOT – Bachelor of Occupational Therapy3-5 साल
BPT – Bachelor of Physio / Physical Therapy3-5 साल
B.Sc (Audiology and Speech Therapy)3 वर्ष
B.Sc (Ophthalmic Technology)3 वर्ष
B.Sc (Radiography)3 वर्ष
B.Sc (Nuclear Medicine)3 वर्ष
B.Sc (Medical Lab Technology)3 वर्ष
B.Sc in Operation Theatre Technology3 वर्ष
B.Sc (Respiratory Therapy Technology)3 वर्ष
B.Sc (Radio Therapy)3 वर्ष
B.Sc (Allied Health Services)4 वर्ष
Bachelor of Naturopathy & Yogic Science5 साल
B.Sc in Dialysis Therapy3 वर्ष
B.Sc in Critical Care Technology3 वर्ष
Bachelor of Physiotherapy4 वर्ष
B.Sc Nursing4 वर्ष
Diploma in Physiotherapy2 साल
Diploma in Medical Laboratory Technology3 वर्ष
Diploma in Dialysis Technology2 साल
Diploma in Medical Imaging Technology2 साल
Diploma in Anaesthesia2 साल
Diploma in OT Technician2 साल
Diploma in Nursing Care Assistant2 साल
Diploma in Hear Language and Speech2 साल
Diploma in Rural Health Care1 साल
Diploma in Ophthalmic Technology2 साल
Diploma in Dental Hygienist2 साल
Diploma in Medical Record Technology2 साल
Diploma in X-Ray Technology2 साल

पैरामेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स सूची एवं उनकी अवधि 

कोर्स का नामअवधि
MD in Pathology3 वर्ष
MD in Radiodiagnosis3 वर्ष
MD in Anaesthesia3 वर्ष
Master in Physiotherapy (MPT)2 साल
PG Diploma in Anesthesiology2 साल
Post Graduate Diploma in Child Health2 साल
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियो-डायग्नोसिस (DMRD)2 साल
M.Sc. Medical Lab Technology2 साल
Master of Physiotherapy (Neurology)2 साल
M.Sc. in Community Health Nursing3 वर्ष
Master in Physiotherapy – Sports Physiotherapy2 साल
M.Sc. in Obstetrics & Gynecology Nursing2 साल
M.Sc. in Psychiatric Nursing2 साल
M.Sc. in Pediatric Nursing3 वर्ष
M.Sc. in Child Health Nursing2 साल
Post Graduate Diploma in Anaesthesiology2 साल

मास्टर स्तर के पैरामेडिकल कोर्स (MBBS/BSc/BDS/BHMS के बाद) एवं उनकी अवधि 

पैरामेडिकल कोर्स का नामअवधि (वर्षों में)
एनेस्थीसिया में एमडी3
चाइल्ड हेल्थ में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा2
पैथोलॉजी में एमडी3
फिजियोथेरेपी में मास्टर (एमपीटी)2
फिजियोथेरेपी में मास्टर (स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी)2
सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग में एम.एससी3

12वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स

  • B.Sc Radiography 
  • B.Sc Nuclear Medicine
  • B.Sc Medical Lab Technician 
  • B.Sc रेडियो थेरेपी
  • B.Sc Allied Health Services
  • B.Sc OT- Operation Theatre Technology 
  • B.Sc श्वसन चिकित्सा प्रौद्योगिकी
  • BOT – बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी
  • BPT – बैचलर ऑफ फिजियो/फिजिकल थेरेपी
  • B.Sc ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी
  • B.Sc नेत्र प्रौद्योगिकी
  • हियरिंग लैंग्वेज एंड स्पीच में डिप्लोमा
  • ग्रामीण स्वास्थ्य देखभाल में डिप्लोमा 
  • नेत्र प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा
  • डेंटल हाइजीनिस्ट में डिप्लोमा
  • मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
  • एक्स-रे टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
  • बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस
  • डायलिसिस थेरेपी में बी.एससी
  • क्रिटिकल केयर टेक्नोलॉजी में बीएससी
  • बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी
  • B.Sc. Nursing
  • डायलिसिस टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
  • एनेस्थीसिया में डिप्लोमा
  • चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा
  • ओटी टैक्नीशियन में डिप्लोमा
  • नर्सिंग केयर असिस्टेंट में डिप्लोमा
  • मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा

FAQ’S:–

सवाल: पैरामेडिकल का कोर्स कितने साल का होता है?

उत्तर– पैरामेडिकल कोर्स की अवधि 1-1.5 साल से लेकर 4 साल तक Paramedical Course की अवधि होती है। पैरामेडिकल कोर्स तीन प्रकार के होते हैं सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स, डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स एवं डिग्री Paramedical कोर्स इनकी अवधि अलग-अलग होती है।

सवाल: पैरामेडिकल कोर्स कौन से होते हैं?

उत्तर– MRI Technician, Diploma in Medical Record Technology, BPT – Bachelor of Physio, B.Sc (Radiography), B.Sc. Nursing इत्यादि पैरामेडिकल कोर्स होते हैं।

सवाल: पैरामेडिकल कोर्स करने से क्या होता है?

उत्तर– पैरामेडिकल कोर्स करने से जॉब मिलता है जैसे कि नर्सिंग होम (Nursing Home), हॉस्पिटल (Hospital) तथा क्लीनिक (Clinic) इत्यादि तथा इसके अलावा मेडिकल के क्षेत्र में काफी कुछ जानकारियां सीखने को मिलता है।

FINAL WORDS:–

आशा करता हूं कि आपके सवालों पैरामेडिकल कोर्स कितने साल का होता है? (Paramedical Course Kitne Saal Ka Hota Hai) का जवाब बेहतर तरीके से एकदम विस्तार पूर्वक जानकारियां मिल चुके हैं। अगर साथियों हमारे इस आर्टिकल से जुड़े आपके मन में कोई प्रश्न या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बेहिचक बता सकते हैं।

ऐसे ही और भी इंटरेस्टिंग जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं हमारे वेबसाइट के द्वारा तो दिए गए टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर जॉइन कर ले ताकि आप सभी को टाइमली अपडेट मिल सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now