BHMS के लिए NEET में कितने नंबर चाहिए? | BHMS Ke Liye NEET Me Kitne Number Chahiye

4.7/5 - (3 votes)

आप सभी को बता दें कि डॉक्टर बनने के लिए नीट की परीक्षा देना आवश्यक होता है तभी जाकर आप मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन ले पाते हैं तो आइए इस लेख में बताने वाले हैं कि BHMS के लिए NEET में कितने नंबर चाहिए?– BHMS Ke Liye NEET Me Kitne Number Chahiye.

आपके मन में भी सवाल होंगे कि BHMS कोर्स करने के लिए नीट में कितने नंबर लाने होते हैं या कितने रैंक लाने होंगे इसी के बारे में पूरी जानकारी देंगे। काफी सारे विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं कि सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए हमें कितने नंबर बीएचएमएस में लाने होंगे।

BHMS के लिए NEET में कितने नंबर चाहिए?– BHMS Ke Liye NEET Me Kitne Number Chahiye

दोस्तों आप सभी को मैं बता दूं कि नीट प्रवेश परीक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करें ताकि आपको किसी भी अच्छे सरकारी कॉलेजों में एडमिशन मिल पाएं। यदि आप नीट की परीक्षा में अच्छे नंबर लाते हैं तो आपको गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन आसानी से मिल जाएंगे। अच्छे नंबर ना आने पर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। 

MBBS जिस प्रकार एक पॉपुलर कोर्स है, उसी प्रकार BHMS भी एक पॉपुलर कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद आप एक होम्योपैथिक डॉक्टर बन सकते हैं। किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब कर सकते हैं। असल में कहा जाए तो BHMS कोर्स करने के बाद आप एक एक्सपर्ट डॉक्टर बन सकते हैं ‌

BHMS के लिए NEET में कितने नंबर चाहिए? (BHMS Ke Liye NEET Me Kitne Number Chahiye)

BHMS के लिए NEET की परीक्षा में सामान्य वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 550+, ओबीसी (OBC) के लिए 520+, एससी (SC) के लिए 425+, एसटी (ST) वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 400+ नंबर लाने चाहिए तभी जाकर आपको सरकारी कॉलेजों में एडमिशन मिल सकते हैं।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

प्रत्येक साल नीट की परीक्षा में लाखों विद्यार्थियों शामिल होते हैं लेकिन उनमें से कुछ हजार विद्यार्थियां ही मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन ले पाते हैं। 

NEET प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद MBBS, BHMS, BAMS, BDS, BUMS, BSC Nursing इत्यादि जैसी Courses में Admission प्राप्त कर सकते हैं। उसके बाद आप एक Doctor की डिग्री हासिल कर सकते हैं।

BHMS के लिए नीट की परीक्षा में प्रत्येक साल अलग-अलग नंबर निर्धारित होते हैं अलग-अलग वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग नंबर रहते हैं। हम जो बताने जा रहे हैं वह ऑल इंडिया कोटा का कट अप एवं स्टेट का कट अप बताने वाले हैं जिससे कि आप भारत के बेस्ट कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं।

सामान्य वर्ग के लिए पासिंग मार्क्स (General Category Passing Marks)

BHMS कोर्स में भर्ती लेने के लिए NEET की परीक्षा में सामान्य वर्गों के उम्मीदवारों को 550+ अंक लाने चाहिए तभी जाकर आप एक सरकारी कॉलेजों में दाखिला ले पाएंगे यदि आप इस से कम नंबर लाते हैं तो आप प्राइवेट कॉलेजों से BHMS कोर्स कर सकते हैं।

ओबीसी वर्ग के लिए नंबर (OBC Category Passing Number)

ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 520+ नंबर लाने होंगे। यदि आप सरकारी कॉलेजों से बीएचएमएस कोर्स करना चाहते हैं तो कम से कम 520+ नंबर लाना आवश्यक है। 

इससे कम नंबर आते हैं तो आप सरकारी कॉलेजों से BHMS कोर्स नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको प्राइवेट कॉलेजों से करना होगा।

एससी वर्गों को BHMS के लिए NEET में पास अंक (SC Category Passing Number)

यदि आप भी बीएचएमएस कोर्स में एडमिशन प्राप्त करना चाहते हैं और एससी कैटेगरी के अंदर आते हैं तो आपको नीट की परीक्षा में न्यूनतम 450 से 500 अंक के बीच में नंबर लाने होंगे। तभी जाकर आपको एक अच्छे मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल पाएंगे।

एसटी वर्गों को BHMS के लिए NEET में पास अंक (ST Category Passing Number)

अगर आप एसटी कैटेगरी के अंदर आते हैं तो आपको बता दें कि बीएचएमएस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए NEET की परीक्षा में न्यूनतम 450 से 500 के बीच में नंबर आने चाहिए यदि रैंक की बात किया जाए तो 1,75,000 के अंदर रैंक आने पर सरकारी कॉलेजों में बीएचएमएस के लिए एडमिशन मिल जाएंगे।

MUST READS:–

नीट क्या होता है? (NEET Exam Kya Hota Hai)

यह एक मेडिकल के क्षेत्र में प्रवेश परीक्षा होता है। NEET का फुल फॉर्म National Eligibility Cum Entrance Test होता है। नीट परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर एकमात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा होती है इस प्रवेश परीक्षा को NTA (National Test Agency) के द्वारा आयोजित करवाए जाते हैं।

यदि आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो नीट की परीक्षा देने के बाद ही मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं नीट प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद MBBS (Medical & Bachelor of Surgery), BDS (Bachelor of Dental Surgery), Ayush (Ayurveda) जैसे कोर्सों में एडमिशन ले सकते हैं।

नीट करने के फायदे क्या क्या है?

नीट परीक्षा पास करने के फायदे निम्नलिखित है:–

  1. यदि आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो नीट की परीक्षा अनिवार्य है।
  2. नीट की परीक्षा पास करने के बाद ही आप मेडिकल कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं। ‌
  3. नीट की परीक्षा पास करने के बाद आप MBBS, BDS, BHMS आदि जैसे कोर्सों में प्रवेश पा सकते हैं।
  4. अगर आप नीट की परीक्षा में अच्छे नंबर लाते हैं तो सरकारी कॉलेजों में प्रवेश मिल सकते हैं।

BHMS क्या है?

बीएचएमएस मेडिकल के क्षेत्र में एक अंडरग्रैजुएट कोर्स है। BHMS का फुल फॉर्म Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery होता है, जिसे हिंदी में होम्योपैथिक चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा में स्नातक आ जाता है। इस कोर्स को करने के लिए 5.5 साल का समय लगता है।

जिसमें की 4.5 साल कॉलेज होती हैं तथा 1 साल इंटर्नशिप करनी पड़ती है तो कुल मिलाकर BHMS कोर्स की अवधि 5.5 साल होते हैं।

FAQ’S

प्रश्न 1.) 2023 में BHMS के लिए NEET में कितने अंक चाहिए?

उत्तर– 2023 में BHMS कोर्स में भर्ती होने के लिए NEET की परीक्षा में General Category के लिए 550, OBC Category के लिए 520, SC Category के लिए 425 तथा ST Category के लिए 400 अंक चाहिए। तभी आपको गवर्नमेंट कॉलेज मिल सकते हैं।

प्रश्न 2.) क्या BHMS के लिए नीट अनिवार्य है?

उत्तर– जी हां, BHMS के लिए नीट अनिवार्य है। बीएचएमएस डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए आपको नीट की परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है तभी जाकर आप मेडिकल कॉलेज में बीएचएमएस के लिए प्रवेश पाते हैं।

प्रश्न 3.) NEET कितने साल की होती है?

उत्तर– नीट कोई कोर्स नहीं बल्कि यह एक Entrance Exam है, जोकि National Level पर होती है। NEET के बाद MBBS, BHMS, BSMS, BAMS, BYNS कोर्स की अवधि 5.5 वर्ष यानी कि साढ़े 5 साल होती है।

FINAL WORDS:– BHMS के लिए NEET में कितने नंबर चाहिए? (BHMS Ke Liye NEET Me Kitne Number Chahiye)

तो साथियों आज का यह लेख BHMS के लिए NEET में कितने नंबर चाहिए? कैसे लगा Comments कर जरूर बताएं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम पूरी जानकारी देने का प्रयास किया।

इसी प्रकार हमारे वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करने के लिए ऊपर में दिए गए Telegram एवं WhatsApp Group को जरूर Join करें ताकि आपको समय समय अपडेट मिल सके। 

अगर साथियों इस लेख BHMS के लिए NEET में कितने नंबर चाहिए? से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न है तो बेहिचक पूछ सकते हैं।

BHMS के लिए NEET में कितने नंबर चाहिए? (BHMS Ke Liye NEET Me Kitne Number Chahiye)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now