एयरफोर्स में कितनी हाइट चाहिए | Air Force Mein Kitni Height Chahiye

4.7/5 - (3 votes)

क्या दोस्तों आप भी एयरफोर्स में जाना चाहते हैं और आपको पता नहीं है कि एयरफोर्स में कितनी ऊंचाई मांगी जाती है तो घबराने का कोई बात नहीं क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम बताने वाले हैं कि एयरफोर्स में कितनी हाइट चाहिए पूरी जानकारी देने वाले हैं।

काफी सारे विद्यार्थियों को तरह-तरह के तमाम सवाल होते हैं जैसे कि एयरफोर्स में कितनी हाइट चाहिए, भारतीय वायु सेना में ज्वाइन होने के लिए ऊंचाई कितनी होनी चाहिए, एयरफोर्स के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए इत्यादि प्रकार के सवाल होते हैं।

एयरफोर्स में कितनी हाइट चाहिए | Air Force Mein Kitni Height Chahiye

जिन विद्यार्थियों के मन में प्रश्न है कि 10 वीं के बाद भारतीय वायु सेना की नौकरी या 12 वीं के बाद भारतीय वायु सेना की नौकर कैसे करें तो उन लोगों को मैं बताना चाहूंगा कि सबसे पहले दसवीं कक्षा पास करें इसके बाद बारहवीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में पीसीएम ग्रुप के साथ 60% अंक से पास करें।

इसके बाद जब एयरफोर्स के लिए वैकेंसी निकाली जाएगी उस समय उस वैकेंसी को जरूर आवेदन करें। प्रत्येक साल यूपीएससी के द्वारा एनडीए परीक्षा सालों में दो बार आयोजित करवाते हैं।

एनडीए द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं को क्वालीफाई करने के बाद मेडिकल टेस्ट में पूर्ण रूप से फिट होना चाहिए। इसके बाद आप एयरफोर्स बन सकते हैं।

Air Force में कितनी हाइट चाहिए (Air Force Mein Kitni Height Chahiye)

एयरफोर्स में पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम हाइट 157.5 cm एवं महिला उम्मीदवारों के लिए 152 cm हाइट होनी चाहिए तभी जाकर आप एयरफोर्स में भर्ती होने के लिए योग्य होंगे अन्यथा ऊंचाई (Height) इतनी ना होने पर एयरफोर्स में आप नहीं जा सकते हैं।

Indian Air Force Height एवं Weight चार्ट कहते हैं कि आप अपने जीवन को रेखाएं खींचकर बर्बाद कर सकते हैं या तो आप चाहे तो उन्हें पार कर सकते हैं अपना जीवन व्यतीत कर सकते हैं। यदि आप ऊंची उड़ान भरने का सपना देखते हैं तो एयर फोर्स में नौकरी (Jobs) कर सकते हैं।

MUST READS:–

एयरफोर्स में अधिकारियों के लिए की ऊंचाई (Height)

फ्लाइंग ब्रांच के लिए एवं ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी / गैर तकनीकी) शाखा के लिए हाइट अलग-अलग होती है।

फ्लाइंग ब्रांच के लिए ऊंचाई (Height)

  • फ्लाइंग ब्रांच में पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 162.5 सेमी, 
  • पैर की लंबाई: न्यूनतम – 99 सेमी, अधिकतम -120 सेमी होनी चाहिए।
  • जांघ की लंबाई: अधिकतम – 64 सेमी, 
  • बैठने की ऊंचाई: न्यूनतम – 81.5 सेमी, अधिकतम – 96 सेमी 

ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी / गैर तकनीकी) शाखा के लिए ऊंचाई (Height)

ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी / गैर तकनीकी) शाखा में पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई (Height) 157.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। 

एयरफोर्स में पुरुषों के लिए ऊंचाई और वजन 

Air Force में पुरुषों के लिए ऊंचाई एवं वजन उम्र के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित की गई है:–

आयु सीमा (वर्षों में) / वजन (किलोग्राम में)

15-1718-2223-2728-3233-37  
1524647505454
1534747515555
1544748515656
1554849525656
1564849535757
1574950545858
1584950545858
1595051555959
1605152565960

एयरफोर्स में महिला के लिए ऊंचाई और वजन

Air Force में महिलाओं के लिए भी ऊंचाई और वजन अलग-अलग निर्धारित किया गया है:–

आयु सीमा (वर्षों में) / वजन (किलोग्राम में)

20-25 वर्ष26-30 वर्ष  
1484346
1494447
1504548
1514548
1524649
1534750
1544750
1554851
1564952

FAQ’S:–

भारतीय वायु सेना के लिए ऊंचाई क्या होनी चाहिए?

भारतीय वायुसेना के लिए महिला उम्मीदवारों के लिए 152 सेंटीमीटर की ऊंचाई मांगी जाती है जबकि पुरुष उम्मीदवारों के लिए 157.5 सेंटीमीटर हाइट (Height) मांगी जाती है।

एयरफोर्स की दौड़ कितनी होती है?

एयरफोर्स की दौड़ 1600 मीटर की दौड़ होती है, जबकि 6 मिनट 30 सेकंड का समय दिया जाता इसी के दौरान इस दूरी को तय करना होता हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को 10 बार पुश-अप्स, 10 सिट-अप्स और 20 स्क्वैट्स करने होते हैं।

एयर फोर्स की उम्र कितनी होनी चाहिए?

इंडियन एयर फोर्स में भर्ती होने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17.5 साल एवं ज्यादा से ज्यादा 21 साल होनी चाहिए।

एयर फोर्स के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए?

एयरफोर्स के लिए 12वीं की पढ़ाई होनी चाहिए जबकि 12वीं कक्षा में Science Stream से PCM यानी कि Physics, Chemistry, Mathematics Subjects लेकर पढ़ाई करनी चाहिए।

एयरफोर्स में 12 में कितने मार्क्स चाहिए?

एयरफोर्स में 12वीं कक्षा में 60% मार्क्स चाहिए तभी जाकर आप एयरफोर्स के लिए योग्य होंगे। 12वीं कक्षा में में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स होना चाहिए और प्रत्येक विषयों पर 50% अंक होना अनिवार्य हैं। 

वायु सेना की सैलरी कितनी होती है?

भारतीय वायु सेना की सैलरी लगभग ₹26900 से लेकर लगभग ₹45000 तक सैलरी दी जाती है, जबकि ऑफिसर के पद पर सैलरी 56100 से लेकर 177500 रुपये तक प्रति महीने सैलरी दी जाती है।

FINAL WORD

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप सभी के मन में जो सवाल थे कि एयरफोर्स में कितनी हाइट चाहिए (Air Force Mein Kitni Height Chahiye) इसका जवाब मिल चुका है। यदि इस आर्टिकल से जुड़ी आपके मन में किसी प्रकार के कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं इसका जवाब जल्द से जल्द दिया जाएगा।

एयरफोर्स में कितनी हाइट चाहिए | Air Force Mein Kitni Height Chahiye

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now