BCA Kitne Saal Ka Hota Hai | बीसीए कितने साल की होती है?

5/5 - (1 vote)

इस लेख में बताने वाले हैं कि BCA कोर्स की अवधि के बारे में यानि की BCA Kitne Saal Ka Hota Hai– बीसीए कितने साल की होती है? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले है।

अगर साथियों आपको बीसीए कोर्स के बारे में जानकारी नहीं है तो घबराने की कोई बात नहीं क्योंकि इस लेख को पढ़ने के बाद मैं आपको वादा करता हूं कि BCA Course के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल जाएंगे। 

बीसीए कोर्स क्या है, बीसीए कितने साल की होती है (BCA Kitne Saal Ka Hota Hai), बीसीए की फीस कितनी होती है इत्यादि जैसे सवालों के बारे में इस आर्टिकल में हम चर्चा करने वाले हैं। 

BCA Kitne Saal Ka Hota Hai | बीसीए कितने साल की होती है?
BCA Kitne Saal Ka Hota Hai | बीसीए कितने साल की होती है?

जिन Students को Computer के क्षेत्र में कैरियर बनाने का इच्छुक है तो उनके लिए बीसीए का कोर्स करना अति आवश्यक है,  क्योंकि बीसीए के कोर्स करने के बाद अच्छी-अच्छी कंपनियों में जॉब मिलते हैं। 

काफी सारे विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं कि बीसीए कोर्स की अवधि (BCA Course Duration) यानी कि यदि हम बीसीए कोर्स करें तो बीसीए कितने साल की होती है तो आइए इन सवालों के बारे में शुरू करते हैं।

बीसीए कितने साल की होती है? (BCA Kitne Saal Ka Hota Hai)

बीसीए कोर्स की अवधि 3 साल की होती है यह कोर्स 3 वर्षीय कंप्यूटर एप्लीकेशन अंडर ग्रैजुएट कोर्स है, जिसमें की कुल 6 सेमेस्टर होते हैं। यानी कि कहने का तात्पर्य यह है कि बीसीए कोर्स को पूरा करने में कुल 3 वर्ष का समय लगता है, इसमें कंप्यूटर से संबंधित बहुत कुछ सिखाए जाते हैं। 

बीसीए कम्प्यूटर एक कंप्यूटर आधारित कोर्स है इसमें कंप्यूटर से संबंधित काफी सारी जानकारियां दी जाती है। जो स्टूडेंट्स कंप्यूटर साइंस या आईटी सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए Career का बेहतर विकल्प माना जाता है। 

बीसीए क्या है? (What is BCA Course in hindi)

 BCA Course का फुल फॉर्म Bachelors in Computer Application होता है, एक कंप्यूटर आधारित कोर्स है। यदि आप 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं तो बीसीए कोर्स कर सकते हैं इस कोर्स में कई सारे चीजें सिखाई जाती है जैसे कि Programming Languages, Networking, Data Structures इत्यादि।

कंप्यूटर के क्षेत्र में एक ग्रेजुएशन की डिग्री होती है इसे पूरा करने के लिए 3 वर्ष का समय लगता है इस अवधि के दौरान कोर्स 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है प्रत्येक सेमेस्टर 6-6 महीना का होता है।

जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि आज के समय पर डिजिटल के दौर में सभी लोग ज्यादातर कंप्यूटर के क्षेत्र में जॉब पाना अधिक पसंद करते हैं, क्योंकि कंप्यूटर के कोई भी स्किल सीख लेने के बाद आप घर बैठे भी ऑनलाइन काम कर सकते हैं और महीने के अपना खर्चा निकाल सकते हैं।

बीसीए कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को ज्यादातर आईटी सेक्टर में जॉब मिलने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं इसके अलावा भी कई सारे क्षेत्र में आपको जॉब मिल ही जाते हैं।

  1. ऑफिस वर्क के लिए कंप्यूटर कोर्स
  2. कंप्यूटर कोर्स कितने महीने का होता है?
  3. बैंकिंग कोर्स कितने साल का होता है?
  4. बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्स 
  5. बीटीसी कितने साल का कोर्स है? 
  6. पायलट का कोर्स कितने साल का होता है? 

बीसीए के बाद शॉर्ट टर्म कोर्स (BCA Ke Baad Short-Term Courses)

जो स्टूडेंट्स उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं एवं कम समय में उनके लिए BCA के बाद शॉर्ट टर्म कोर्स (Short Term Courses) कई सारे उपलब्ध है, जिन्हें करके बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरियां कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कि बीसीए कोर्स करने के बाद शॉर्ट टर्म कौन-कौन सी कोर्स उपलब्ध है:–

  • Coding Certificate
  • Graphic Designing and Animation
  • IT Certificate
  • Network Security Course
  • Online Machine Learning Course
  • Online Software Designing Program
  • PG Diploma in Digital Marketing
  • PG Diploma in Business Analyst (PGDBA)
  • PG Diploma in Computer Application (PGDCA)

BCA करने के बाद शॉर्ट टर्म कोर्स की अवधि की बात करें तो यह सभी कोर्स की अवधि 3 महीने से लेकर 1 साल तक होती है इन कोर्सों को करने के बाद आप एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते हैं। 

बीसीए के बाद लोंग टर्म कोर्स (BCA ke Baad Long -Term Courses)

जो स्टूडेंट्स बीसीए कोर्स करने के बाद लॉन्ग टर्म कोर्स ( Long Term Courses) करना चाहते हैं उनके लिए सारी कोर्स उपलब्ध है, जोकि नीचे बताए गए हैं:–

  • ISM – Information Security Management
  • MCA – Masters in Computer Application
  • MIM – Masters in Information Management
  • MCM – Masters in Computer Management
  • MBA – Master of Business Administration
  • PGPCS – Post Graduate Diploma in Computer Application 

1. MCA – Masters in Computer Application

यदि आप कंप्यूटर के क्षेत्र में ग्रेजुएट यानी कि BCA कोर्स करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएट करना चाहते हैं तो इसके लिए MCA का कोर्स आता है, जिसका फुल फॉर्म Master in Computer Application होता है। 

इस कोर्स को करने के लिए बीसीए की पढ़ाई पूरी करनी पड़ती है इसके बाद ही आप MCA का कोर्स कर सकते हैं। एमसीए कोर्स की पढ़ाई पूरी करने के लिए 2 वर्ष का समय लगता है। 

तभी जाकर आप MCA पूरा कर सकते हैं। MCA Course को करने की योग्यता की बात किया जाए तो बीसीए की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए यानी कि कंप्यूटर के क्षेत्र में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए। 

यदि आप सरकारी कॉलेजों से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देनी पड़ती है तभी जाकर आपको एमसी के लिए दाखिला मिल पाते हैं।

2. MIM – Masters in Information Management

MIM Course का फुल फॉर्म Master in Information Management होता है। यह कोर्स बीसीए (BCA) करने के बाद आप कर सकते हैं। 

इस कोर्स की अवधि की बात करें तो 2 वर्ष की होती है एमआईएम कोर्स (MIM Course)में टेक्निकल विषयों तथा बिजनेस एनालिटिक्स डाटा वेयरहाउसिंग के बारे में जानकारी दी जाती है। 

जिससे कि इसकी जानकारी करने के बाद एक अच्छी करियर बना सकते हैं। MIM कोर्स में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है इसी के माध्यम से हमारे देश भारत में एम आई एम कोर्स कर सकते हैं।

3. MCM – Masters in Computer Management

MCM फुल फॉर्म Master in Computer Management होता है। एमसीएम कोर्स में Software Programming, Database Applications, E-Commerce Fundamentals इत्यादि जैसे चीजों के बारे में एकदम विस्तृत से जानकारी दी जाती है।

एमसीएम (MCM– Master In Computer Management) एक पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई होती है कंप्यूटर के क्षेत्र में इसमें प्रोग्रामिंग एवं सॉफ्टवेयर  को मैनेज करने सिखाया जाता है इस कोर्स के अंदर जो कि आज के समय पर काफी पॉपुलर कोर्सों की सूची में इसका भी नाम आता है।

MCM कोर्स की योग्यता की बात किया जाए तो बेसन की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए इस कोर्स को करने के बाद आईटी सेक्टर में स्टूडेंट्स को आसानी से जॉब मिल जाते हैं एमसीएम कोर्स में दाखिला प्राप्त करने के लिए कुछ   संस्थानों में एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है तभी जाकर आप को दाखिला मिल पाते हैं।

4. MBA – Master of Business Administration

MBA का फुल फॉर्म Master Of Business Administration होता है। बीसीए कोर्स करने के बाद एमबीए का कोर्स कर सकते हैं यह कोर्स खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो लोग बिजनेस के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो बना सकते हैं।

बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब करना चाहते हैं जैसे कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजॉन इत्यादि जैसे कंपनियों में नौकरियां मिल सकते हैं अच्छी पैकेज के साथ यदि आप एमबीए का कोर्स कर लेते हैं तो आपके कैरियर के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं।

एमबीए के कोर्स में बिजनेस से संबंधित जानकारियां दी जाती है यदि आप किसी बड़ी कंपनियों में जॉब करना पसंद करते हैं तो कर सकते हैं या तो आप खुद का बिजनेस कर सकते हैं। 

यदि आप किसी अच्छे कॉलेजों से MBA का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है, तभी जाकर आपको कोई अच्छी सरकारी कॉलेजों में एडमिशन मिल पाते हैं। 

और कम खर्चों में पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। आज के समय पर सबसे पॉपुलर कोर्सों की सूची में एमबीए का नाम आता है, क्योंकि आज के समय पर स्टूडेंट जॉब से ज्यादा खुद का बिजनेस करना पसंद करते हैं। 

BCA की फीस कितनी होती है? (BCA Ki Fees Kitni Hoti Hai)

बीसीए करने वाले अक्सर विद्यार्थियों के मन में यह सवाल होते हैं कि बीसीए की फीस कितनी होती है तो आइए जानते हैं कि बीसीए कोर्स करने के लिए खर्चा लगभग ₹20,000 से लेकर ₹3,00,000 तक फीस हो सकते हैं।

साथियों आप सभी को मैं बता दूं कि बीसीए की फीस हर संस्थानों में फिक्स नहीं है, अलग-अलग कॉलेजों में बीसीए कोर्स की फीस अलग-अलग हो सकती है।

बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) की फीस सभी संस्थानों में थोड़ी कम या ज्यादा हो सकती है।

BCA की डिग्री लेने के बाद सरकारी नौकरी

बीसीए की डिग्री लेने के बाद कई सारे नौकरियों के अवसर मिलते हैं सरकारी और प्राइवेट दोनों विभागों में हमने इस लेख में सिर्फ सरकारी विभागों के बारे में बताया है कि बीसीए कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी जॉब मिल सकती है?

Govt. Job NameGovt. Job Name
कलेक्टर (DC)रेंज वन अधिकारी
सीएसडी (CSD)उप अधीक्षक
सीबीआई (CBI)सहायक संरक्षक
एमडीएन (MDN)जिला मजिस्ट्रेट
आईएएस (IAS)आंतरिक मामलों के मंत्रालय
आईपीएस अधिकारी (IPS)अधीक्षण अभियंता
आईएफएस (IFS)आयकर विभाग में इंस्पेक्टर (Income Tax Inspector)
आईआरएस (IRS)बैंक चिकित्सा सलाहकार
नवी अधिकारीसीबीआई में सब इंस्पेक्टर
डिवीजन क्लर्कडाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)
भारतीय बैंक प्रबंधन संस्थान में निदेशक  ——

BCA की डिग्री के लिए बेहतरीन कॉलेज

  1. मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज, चेन्नई
  2. गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  3. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
  4. रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
  5. लखनऊ यूनिवर्सिटी
  6. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
  7. MS यूनिवर्सिटी, बड़ोदरा
  8. DAV कॉलेज, चंडीगड़
  9. जामिया हमदर्द, नई दिल्ली
  10. गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी, छत्तीसगढ़
  11. गुरुकुल कांगिणी यूनिवर्सिटी, हरिद्वार
  12. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर
  13. जेवियर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन, अहमदाबाद
  14. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, मुम्बई
  15. छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर
  16. बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
  17. जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, दिल्ली
  18. द आक्सफोर्ड कॉलेज ऑफ साइंस, बैंगलोर
  19. माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल
  20. गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर
  21. प्रेसिडेंसी कॉलेज, बैंगलोर
  22. टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी, कोलकाता
  23. यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एनर्जी एंड स्टडीज, देहरादून

FAQ’S

Q 1. BCA Kitne Saal Ka Hota Hai

Ans– BCA Course 3 साल का होता है, यह कोर्स 3 वर्षीय कंप्यूटर एप्लीकेशन Under Graduate Course है, जिसमें की कुल 6 Semester होते हैं, प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है। 

Q 2. BCA की फीस कितनी होती है?

Ans– बीसीए कोर्स की फीस लगभग 20 हज़ार से लेकर 3,00,000 रुपए हो सकती है। किसी अच्छे सरकारी कॉलेजों में या प्राइवेट कॉलेजों में बीसीए कोर्स करने के लिए इतना अधिक खर्चा हो सकते हैं।

Q 3. बीसीए की फुल फॉर्म क्या होता है? 

Ans– BCA का फुल फॉर्म Bachelors in Computer Application होता है।

FINAL WORDS:–

तो साथियों आज का ही आर्टिकल आपलोगों को कैसा लगा कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं यदि साथियों इस लेख से संबंधित आपलोगों के मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो बेहिचक Comment Box में कमेंट कर बता सकते हैं।

उम्मीद करता हूं कि आज का यह लेख बीसीए कितने साल की होती है? (BCA Kitne Saal Ka Hota Hai) आप सभी को पसंद आया होगा यदि वाकई में पसंद आया है तो अपने साथियों को भी शेयर कर दें ताकि उन्हें भी बीसीए कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त हो और आगे चलकर अपना भविष्य बना सके। 

BCA Kitne Saal Ka Hota Hai | बीसीए कितने साल की होती है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now