नीट एग्जाम के बाद क्या करें | NEET Ke Baad Kya Kare

5/5 - (6 votes)

क्या आप NEET की परीक्षा देना चाहते हैं या तो आप भी नीट की परीक्षा पूरी कर लिए हैं और सोच रहे हैं कि नीट एग्जाम के बाद क्या करें (NEET Ke Baad Kya Kare) तो इस पोस्ट में बने रहिए।

इस लेख में हम बताने जा रहे हैं कि नीट एग्जाम के बाद क्या करें – NEET Ke Baad Kya Kare आपलोग इस सवाल का जवाब प्राप्त करना चाहते हैं।

हम नीट एग्जाम के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं नीट एग्जाम पास करने के बाद कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं  तथा NEET Exam के बाद हम क्या कर सकते हैं इन सब के बारे में बताने वाले हैं।

नीट एग्जाम के बाद क्या करें | NEET Ke Baad Kya Kare
NEET Ke Baad Kya Kare

NEET की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है जो विद्यार्थीयाँ मेडिकल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं वे लोग नीट की परीक्षा को देते हैं ताकि अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल सके।

जो विद्यार्थीयाँ Doctor बनना चाहते हैं तथा सबसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में पढ़ना चाहते हैं उनके लिए नीट की परीक्षा पास करना अति आवश्यक है, क्योंकि तभी अपने सपनों को साकार करने का एकमात्र तरीका है।

अब हम बताने जा रहे हैं कि नीट की परीक्षा पास करने के बाद क्या करें यानी कि नीट एग्जाम के बाद क्या करें (neet clear karne ke baad kya kare) चलिए बताने वाले हैं।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

नीट एग्जाम के बाद क्या करें (NEET Ke Baad Kya Kare)

नीट परीक्षा यदि आप अच्छे अंकों के साथ पास कर लेते हैं तो आपके पास कई सारे विकल्प मिल जाएंगे Medical के क्षेत्र में जाने का आप जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं उस क्षेत्र में जाकर अपनी पढ़ाई को पूरी करने के बाद Doctor बन सकते हैं। NEET Exam क्लियर करने के बाद आगे बढ़ने के लिए करियर के कई सारे विकल्प है जोकि नीट एग्जाम के बाद कर सकते हैं।

  • Doctor (MBBS)
  • BHMS
  • BUMS
  • BSMS
  • BAMS
  • Dentist (BDS)
  • MSc
  • MBA
  • Pharmacy
  • Anthropologist
  • Nutritionist
  • MD/MS/Diploma
  • Medicine Teaching
  • Legal Medical Advisor
  • Food Science/Technology
  • Clinical Researcher/ Life Science Researcher

नीट के बाद करियर विकल्प (NEET Exam Pass Hone Ke Baad Kya Kare)

1. एमबीबीएस डॉक्टर (MBBS)

MBBS डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहले दसवीं कक्षा पास करने होंगे इसके बाद 12वीं कक्षा में बायो साइंस यानी कि पीसीबी ग्रुप लेने होंगे इसके बाद 12वीं कक्षा पास करने के बाद आप नीट की परीक्षा पास कर सकते हैं। 

पास करने के बाद यानी कि अच्छे रैंक लाने के बाद एमबीबीएस कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं जोकि 5 वर्ष 6 महीने का कोर्स होता है। MBBS के कोर्स में 4 वर्ष 6 महीने एकेडमी की पढ़ाई करनी पड़ती है तथा 1 वर्ष इंटर्नशिप करनी होती है जैसे ही पूरा कर लेते हैं आप एक MBBS Doctor बन जाते हैं। 

2. एमडी (MD)

एमडी जिसका फुल फॉर्म डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन (Doctor of Medicine) है डॉक्टर ऑफ मेडिसिन एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री है जो मेडिसिन के क्षेत्र में एक पाठ्यक्रम या कार्यक्रम के लिए सम्मानित किया जाता है. 

 डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन को हम एमबी के रूप में भी इसे जानते हैं जो कि एक लैटिन भाषा का शब्द है मेडिसिन डॉक्टर जिसका मतलब कि चिकित्सा का शिक्षक होता है। एमडी कोर्स को डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री के नाम से भी जाने जाते हैं एमडी कोर्स को करने की अवधि की बात किया जाए तो 3 साल का समय लगते हैं तथा 6 महीने की इंटर्नशिप भी होती है।

एमडी का कोर्स तभी आप लोग कर सकते हैं जब आप एमबीबीएस तथा बीएचएमएस जैसे कोर्स को पूरा करते हैं उसके बाद ही आप एमडी का कोर्स कर सकते हैं।

3. दंत चिकित्सक (BDS)

यदि आपलोग दंत चिकित्सक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो इसके लिए बीडीएस का कोर्स करना पड़ता है और BDS करने के लिए सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करने होंगे। 

उसके बाद नीट एग्जाम क्वालीफाई करना पड़ता है यदि आप अच्छे अंक लाते हैं तो सरकारी कॉलेजों में बीडीएस कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 5 वर्ष की होती है, जोकि 4 साल आपको कॉलेज में स्टडी करना पड़ता है तथा 1 साल आपको डेंटल हॉस्पिटल में इंटर्नशिप करनी होती है। 

4. एमबीए (MBA)

एमबीए का फुल फॉर्म Master of Business Administration होता है। इसको हिंदी में व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर होता है। इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है। एमबीए कोर्स व्यवसाय प्रबंध से संबंधित एक ग्रैजुएट डिग्री की कोर्स है।

NEET के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स (NEET Ke Bina 12th Ke Baad Medical Course)

NEET के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स कई सारी उपलब्ध है क्योंकि हमने नीचे बताया है:–

  • बीएनवाईएस (BNYS)
  • बीएससी नर्सिंग (B.Sc. Nursing)
  • बीएससी जैव प्रौद्योगिकी
  • बीएससी कृषि विज्ञान
  • बीएससी साइबर फोरेंसिक
  • बैचलर ऑफ फार्मेसी (बीफार्मा)
  • बीटेक बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
  • बीएससी मत्स्य पालन
  • बीएससी पशुपालन और डेयरी
  • व्यावसायिक चिकित्सा स्नातक
  • बीएससी कार्डियोवास्कुलर टेक्नोलॉजी
  • बीएससी पोषण और आहार विज्ञान / मानव पोषण / खाद्य प्रौद्योगिकी 

NEET के बिना मेडिकल कोर्सेज (NEET Ke Bina Medical Courses)

NEET के बिना Medical कोर्स कौन-कौन से हैं आइए इसके बारे में हम जानेंगे:–

  • BSc Microbiology
  • BSc Agricultural Science
  • B.Sc in Paramedical Technology
  • Bachelor of Occupational Therapy
  • BSc in Medical Imaging Technology
  • Medical Transcription Course
  • Bachelor of Science in Cardiac Technology
  • BSc Cardiology/BSc Cardiac Technology
  • BSc Audiology/Bachelor in Audiology or Speech Therapy
  • Bachelor of Science in Cardiovascular Technology
  • Bachelor of Science in Genetics
  • Bachelor of Respiratory Therapy
  • Bachelor of Perfusion Technology
  • Bachelor of Science in Biotechnology
  • Bachelor of Science in Biochemistry
  • Bachelor of Science in Nutrition and Dietetics
  • Bachelor of Naturopathy and Yogic Sciences (BNYS)
  • Bachelor of Technology in Biomedical Engineering
  • Bachelor of Science in Microbiology (Non-Clinical)
  • Bachelor of Science in Cardio-Pulmonary Perfusion Technology
1.नीट में कितने चांस मिलते है?
2.नर्स की सैलरी कितनी होती है?
3.12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स
4.जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें?
5.एयरपोर्ट में कौन-कौन सी नौकरियां होती है?

FAQ’S:नीट एग्जाम के बाद क्या करें (NEET Ke Baad Kya Kare)

Q 1. नीट एग्जाम के बाद क्या करें?

Ans- Doctor (MBBS), MD/MS/Diploma, Dentist (BDS), BAMS, BHMS, BSMS इत्यादि।

Q 2. NEET का फुल फॉर्म क्या होता है?

Ans- NEET का फुल फॉर्म “National Eligibility Cum Entrance Test” होता है, हिंदी में इसका अर्थ “राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा” होता है। 

Q 3. क्या नीट परीक्षा कठिन है?

Ans- जी हां, नीट परीक्षा एक कठिन परीक्षाओं में से एक है।

MUST READS-

FINAL WORDS:–

नीट एग्जाम पास करने के बाद क्या करें उम्मीद करता हूं कि इस सवालों का जवाब आप लोगों को मिल चुका है यदि आपलोगों के मन में इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

नीट एग्जाम देने वाले विद्यार्थियों के मन में तरह-तरह के सवाल होते हैं जैसे कि neet ke baad kya kare in hindi, neet exam pass karne ke baad kya kare, neet exam crack karne ke baad kya kare, neet, dene ke baad kya kare, neet exam ke baad kya kare, neet pg ke baad kya kare

अगर आपलोग मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और एक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो बारहवीं कक्षा के बाद नीट की परीक्षाओं को देना अनिवार्य होता है तभी जाकर आप एक एमबीबीएस डॉक्टर बन सकते हैं। 

यदि साथियों नीट की परीक्षाओं को देना चाहते हैं और प्रथम चांस में क्लियर करना चाहते हैं तो आपलोगों को मैं बताना चाहूंगा कि दसवीं कक्षा से ही नीट परीक्षाओं की तैयारी भी करना शुरू कर दें। 

आप एक अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला प्राप्त करना चाहते हैं तो आप लोगों को नीट की परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ पास करने होंगे तभी जाकर आपको एक अच्छे कॉलेजों में एडमिशन मिल सकते हैं।

KHAB TEAM

NEET Ke Baad Kya Kare

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now